सिंगल विण्डो सिस्टम से मिली 14 अनुमति

गोण्डा । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत राजनैतिक दलों को जनसभा, बैठक, रैली आदि की अनुमति सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से प्रदान की जा रही है। प्रभारी अधिकारी परमीशन ने बताया कि गुरुवार तक सिंगल विडों सिस्टम के माध्यम से अब तक कुल 14 अनुमति प्रदान की गयी है। इसमें सपा के द्वारा 02, बसपा के द्वारा 02 व भाजपा के द्वारा 10 अनुमति ली गयी है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोई भी राजनैतिक दल बिना अनुमति के रैली, जुलूस जनसभा कतई न करें, अन्यथा आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन में मुकदमा दर्ज किया जायेगा। एमसीएमसी कक्ष में अलग से बने सिंगल विडों सिस्टम से परमीशन लेकर ही कार्यक्रम का आयोजन करें।

गांव मे दो जगहो पर इंटर लाकिंग सड़क बन जाने से ग्रामीणो मे हर्ष व्याप्त

मनकापुर(गोंडा) । गांव मे दो जगहो पर इंटर लाकिंग सड़क बन जाने से ग्रामीणो मे हर्ष व्याप्त है सडक बन जाने से ग्रामीण सुचार रुप से आवागमन कर सकेंगें।

विकास खंड के ग्राम पेरीपोखर के मजरा बैरागपुर में लगभग पांच सौ लोग निवास करते है और मनकापुर-मसकनवा मार्ग गोहन्ना नरायनपुर बल्लीपुर अशरफपुर पचपुती जगतापुर आदि गांव के सम्पर्क मार्ग तक सीधे अब आसानी से लोग आवागमन कर सकते है पूर्व मे उक्त गांव के रहने वाले लोग टूटी-फूटी पखडंडी से आवागमन करते थे ।

समस्या तब होती जब थोडी सी बरसात हो जाने पर लोगों को कई बार सोचने पर मजबूर होना पडता था ।बहुत जरुरी होने पर आवागमन करते थे ग्राम निधि से सुरेन्द्र के घर से शीतला प्रसाद के घर तक और राम अजोर के घर से सुरेन्द्र के घर तक इंटर लाकिंग सड़क निर्माण हो जाने पर गाव के शीतला प्रसाद सरिता रामदीन राम अजोर शांती देवी राम गोपाल विमला देवी आदि ग्राम वासियो में हर्ष व्याप्त करते हुए सामूहिक रूप से कहा कि कई वर्षो के बाद सड़क मिली है।

वही ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव व वीडीसी चंद मणि ने कहा कि बैठक मे प्रस्ताव करके ग्राम निधि से जनहित में इंटर लाकिंग का कार्य कराया गया है।

दबंगों ने घर में घुसकर महिला व उसके पति की पिटाई कर छीने रुपये, दो गिरफ्तार

कर्नलगंज , गोंडा। घर में घुसकर महिला व उसके पति की पिटाई करके गले से चैन व जेब से रूपये छीनने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।

घटना जनपद गोंडा के नगर कर्नलगंज अंतर्गत मोहल्ला गुड़ाही बाजार से जुडी है। यहां की निवासी संध्या सोनी ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमे कहा गया है कि मोहल्ला सदर बाजार निवासी एक युवक कई दिन से रात्रि के समय बदनीयती से उसका दरवाजा पीटकर गाली देते हुए चला जाता था। गुरुवार दिन में युवक उसके पहुंचा, जिस पर विरोध करते हुए उसने घर से भगा दिया। कुछ ही देर में वह अपने परिवार के आधा दर्जन सदस्यों के साथ लौटकर आया और उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगा।

महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसके पति को मारकर शर्ट फाड़ दिया और 700 रूपये छीन लिया। यही नहीं उसके गले से चैन छीनकर उसकी भी पिटाई करने लगे। हल्ला गुहार पर आस पास के लोग दौड़े जिस पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए सभी लोग चले गए। कोतवाली कर्नलगंज के प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह ने बताया की प्रकरण संज्ञान में है। चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दो की गिरफ्तारी भी कर ली गई हैl

जनपद में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में एक और नोटिस जारी

गोण्डा। जनपद गोण्डा में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मामला दर्ज किया गया है। उपजिलाधिकारी करनैलगंज की ओर से सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को नोटिस जारी किया गया। पूर्वानुमति के बिना एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते यह कार्यवाही की गई है। उनसे जवाब तलब किया गया है।

वहीं, इस प्रकरण में थानाध्यक्ष कटरा, परसपुर, करनैलगंज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें स्पष्ट करना होगा कि उनके क्षेत्रों में धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना उपजिलाधिकारी करनैलगंज के कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई। साथ ही, उन्हें इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही कर सूचित करने के भी आदेश दिए गए हैं।

उपजिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव ने बताया कि मीडिया और स्थानीय लोगों के द्वारा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिला का भ्रमण किए जाने एवं उक्त स्थानों पर भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त कार्यक्रमों के लिए प्रशासन के द्वारा कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। जबकि, यह संज्ञानित है कि चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत क्षेत्र में धारा 144 लागू है एवं आयोजन के लिए पूर्वानुमति की आवश्यकता है। इस प्रकरण में एफएसटी टीम को भी जांच कर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का यह तीसरा बड़ा मामला दर्ज किया गया है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन गोण्डा आदर्श चुनाव आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा ईद-उल-फितर के अवसर पर नमाज़ को सकुशल संपन्न कराया

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व पर्याप्त पुलिस बल के साथ ईद-उल-फितर त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील/पैदल गस्त कर नमाज़ को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न गया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद शहर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदो/इदगाहों आदि स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्ण त्योहारों को मनाने की अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया तथा ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया की ड्यूटी पर सतर्क दृष्टि रखते हुए ईद की त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायी जाए।

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल का समुचित व्यवस्थापन, डॉग स्कॉयड, स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा नजर रखी जा रही है, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस के मार्गो पर सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही साथ सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है।

किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक को.नगर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

छात्राओं ने मेंहदी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश,स्वीप चौपाल लगाकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति किया जागरूक

गोण्डा । गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंटर कॉलेज में एकत्रित होकर छात्राओं ने मतदान करने का संदेश हाथों में मेंहदी लगाकर दिया। 20 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रशासनिक अमला मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित कर रहा है।

इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्राओं हाथों में मेंहदी लगाकर वोट करने का संदेश दिया एवं सभी ने मतदाता शपथ भी ली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन, पोस्टर, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा राजकीय हाई स्कूल मुंडेरवा माफी, यमुना प्रसाद कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय, सदाशिव इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल गिलौली आदि में भी छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर 20 मई को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता हेतु हलधरमऊ व लक्ष्मणपुर ग्राम में स्वीप चौपाल का आयोजन भी किया गया जिसमें ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 20 मई को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। सभी ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

सभी को मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जनपद के सभी मतदाता 20 मई को मतदान अवश्य करे।

जनपद में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ,बालू गिट्टी से लदे 15 ट्रक पकड़े गए, 5.69 लाख का जुर्माना

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कर रही खनन विभाग की टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। टीम ने धानेपुर और नवाबगंज अयोध्या सीमा पर कुल 15 ट्रकों को पकड़ा।

इन ट्रकों में अवैध बालू, गिट्टी पाई गई है। सभी 15 ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया गया है।

खान अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि गत 9 अप्रैल के साथ से बुधवार सुबह तक खनन विभाग की टीम ने गोण्डा से धानेपुर तक व गोण्डा से नवाबगंज अयोध्या सीमा इस्माइलपुर तक कुल 42 ट्रकों की जांच की थी। इसमें, 08 ट्रक प्रपत्र एमएम-11 में अंकित मात्रा से अधिक खनिज (बालू, गिट्टी) का परिवहन करते हुए पाए गए हैं। इनके अतिरिक्त 07 अन्य ट्रक बिना अभिवहन पास के अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने के दोषी पाए गए।

कुल 15 ट्रक पर 5,69,310 रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया है। इनमें से दो ट्रक के स्वामियों द्वारा चालान में निहित धनराशि 1,02,800 रुपये जमा करा दी गई है।

हेट स्पीच फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराये एमसीएमसी - डीएम

गोण्डा । बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने एमसीएमसी कक्ष पहुंचकर मीडिया निगरानी में लगी टीमों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी प्रभारी उप कृषि निदेशक से एमसीएमसी कक्ष में लगे कर्मचारियों द्वारा की जा रही मीडिया निगरानी के संबंध में जानकारी ली जिस पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि मीडिया निगरानी टीम द्वारा लगातार प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है अभी तक जो भी मामले सामने आए उनपर पर उचित कार्रवाई की गई है। सभी कर्मचारी को एमसीएमसी के दायित्वों के बारे में बताया गया है।

मीडिया में आने वाली पेड न्यूज पर सघन निगरानी की जा रही है साथ ही हेट स्पीच, फेक न्यूज़, भ्रामक जनकारी आदि को भी संज्ञान में लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों की पूर्व अनुमति एमसीएमसी कमेटी द्वारा लेना समस्त राजनीतिक दल व उम्मीदवार को अनिवार्य है। एमसीएमसी कक्ष में विज्ञापन की अनुमति लेने से संबंधित प्रारूप उपलब्ध है जिसको भरकर कोई भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन हेतु आवेदन कर सकता है। दो दिन पूर्व आवेदन करने पर संबंधित को विज्ञापन हेतु अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। विज्ञापन प्रमाणित करते समय कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।

इश मौके पर जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी संभावित प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रतिदिन मॉनिटर किया जाए, उस पर जो भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाए तो संबंधित के संज्ञान में लाकर उचित कार्रवाई कराई जाए। साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर जाति, धर्म, जाति, लिंग, भाषा को लेकर हेट स्पीच फैलाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है अतः इस पर आने वाले सभी समाचारों, मामलों को मॉनिटर करना एमसीएमसी का प्रमुख दायित्व है। एमसीएमसी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में बनी एक बहुत ही महत्वपूर्ण कमेटी है। इस कमेटी का काम आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के साथ ही अभ्यर्थी द्वारा किए जा रहे व्यय को भी मॉनिटर करना है उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी सोशल मीडिया पर 24 घंटे एक्टिव रहे।

विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व ली जाए सहमति

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की एमसीएमसी कमेटी के माध्यम से प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों को ये सूचना दे दी जाए की प्रिंट मीडिया में किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल का विज्ञापन प्रकाशित करने से पहले उस सम्बन्धित उम्मीदवार या राजनीतिक दल से सहमति पत्र अवश्य ले लिया जाए। सहमति पत्र न लेने पर संबंधित समाचार पत्र के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। साथ ही विज्ञापन से सम्बन्धित भुगतान चेक किया डिमांड ड्राफ्ट द्वारा ही किया जाए।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया निगरानी में लगे सभी कर्मचारी ई-पेपर को अवश्य देखें। साथ ही जिस कर्मचारी द्वारा जो भी न्यूज़ पेपर, टीवी चैनल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म देखा जाए उसके संबंध में प्रतिदिन निगरानी रिपोर्ट भी बनायी जाए। साथ ही साथ अभी तक की गई सभी कार्यवाही को अभिलेखित किया जाए जिससे कि प्रेक्षकगण के आने पर उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में अवगत कराया जा सके। इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी सहायक प्रभारी एमसीएमसी व अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहै।

कांग्रेस ने अरून को बनाया लोकसभा कोआर्डिनेटर

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र रेहली गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अरून गौतम को कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग ने गोंडा लोकसभा का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इस मौके पर अरून गौतम ने कहा कि वह पार्टी के हर फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वो पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। अरून गौतम को कोआर्डिनेटर बनाये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, बृजेश पाठक, अभय शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं हैं।

अपराध गोष्ठी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी ।

जनपद में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं का तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर सफल अनावरण/खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एसओजी/सर्विलांस टीम तथा विगत माह में साइबर सेल द्वारा साइबर फ्राॅड के शिकार 12 पीड़ितों के 5,79,344/- रूपए वापस दिलाने एवं एन0सी0आर0बी0 पोर्टल पर 10,79,940/- रूपये होल्ड कराने पर पीड़ित द्वारा उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।

जनपद के विभिन्न पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों/दायित्वों का भलीभाति निर्वहन करने एवं पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिनका विवरण निम्नवत है-

01. प्र0नि0 करनैलगंज निर्भय नारायण सिंह।

02. अ0प्र0नि0 शम्भू सिंह थाना कर्नलगंज

02. प्रभारी एस0ओ0जी0 सर्वजीत गुप्ता।

03. प्रभारी सर्विलांस सुनील सिंह।

04. प्रभारी साइबर सेल शादाब आलम

05. उ0नि0 आलोक राय।

06. उ0नि0 आशीष वर्मा।

07. उ0नि0 श्री रामप्रकाश चन्द्र।

08. उ0नि0 भानू प्रताप।

09. उ0नि0 शम्भू सिंह।

10. उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा।

11. उ0नि0 सरफराज खान।

12. हे0का0 अमित पाठक।

13. हे0का0 राजू सिंह।

14. हे0का0 हृदय नारायण दीक्षित।

15. हे0का0 अरूण कुमार।

16. हे0का0 रणधीर सिंह।

17. हे0का0 रवि कुमार।

18. का0 आदित्य पाल।

19. का0 अमितेश सिंह।

20. का0 अशुमन पाण्डेय।

21. का0 हरिओम टण्डन।