पुलिस अधीक्षक द्वारा ईद-उल-फितर के अवसर पर नमाज़ को सकुशल संपन्न कराया

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत व पर्याप्त पुलिस बल के साथ ईद-उल-फितर त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहर क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील/पैदल गस्त कर नमाज़ को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न गया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद शहर क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदो/इदगाहों आदि स्थानों पर पैदल गश्त/भ्रमण कर धर्मगुरूओं, नमाजियों, आमजन एवं राहगीरों से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया और आपसी भाई-चारा के साथ सौहार्दपूर्ण त्योहारों को मनाने की अपील की गयी । पुलिस अधीक्षक गोण्डा के निर्देशन में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा थाना क्षेत्रों में पड़ने वाली मस्जिदों व ईदगाहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर ईद की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराया गया तथा ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया की ड्यूटी पर सतर्क दृष्टि रखते हुए ईद की त्योहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायी जाए।

यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया । संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल का समुचित व्यवस्थापन, डॉग स्कॉयड, स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा नजर रखी जा रही है, सादे वस्त्रों में भी पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस की संयुक्त टीमों को लगाया गया है।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस के मार्गो पर सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही साथ सभी से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार के आपसी सौहार्द खराब करने वाले वीडियो पोस्ट/शेयर करने से बचे, सोशल मीडिया मानिटरिंग सेन्टर की स्पेशल टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म (ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि) की निगरानी की जा रही है।

किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध गोंडा पुलिस द्वारा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक को.नगर सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

छात्राओं ने मेंहदी लगाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश,स्वीप चौपाल लगाकर ग्रामीणों को मतदान के प्रति किया जागरूक

गोण्डा । गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंटर कॉलेज में एकत्रित होकर छात्राओं ने मतदान करने का संदेश हाथों में मेंहदी लगाकर दिया। 20 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के लिए प्रशासनिक अमला मतदाताओं को वोट डालने हेतु प्रेरित कर रहा है।

इसी क्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। छात्राओं हाथों में मेंहदी लगाकर वोट करने का संदेश दिया एवं सभी ने मतदाता शपथ भी ली। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्लोगन, पोस्टर, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा राजकीय हाई स्कूल मुंडेरवा माफी, यमुना प्रसाद कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय, सदाशिव इंटर कॉलेज, राजकीय हाई स्कूल गिलौली आदि में भी छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर 20 मई को होने वाले मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा मतदाता जागरूकता हेतु हलधरमऊ व लक्ष्मणपुर ग्राम में स्वीप चौपाल का आयोजन भी किया गया जिसमें ग्रामीणों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 20 मई को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। सभी ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।

सभी को मतदान की महत्ता के बारे में बताया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि जनपद में स्वीप अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जनपद के सभी मतदाता 20 मई को मतदान अवश्य करे।

जनपद में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ,बालू गिट्टी से लदे 15 ट्रक पकड़े गए, 5.69 लाख का जुर्माना

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के आदेश पर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही कर रही खनन विभाग की टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हासिल हुई। टीम ने धानेपुर और नवाबगंज अयोध्या सीमा पर कुल 15 ट्रकों को पकड़ा।

इन ट्रकों में अवैध बालू, गिट्टी पाई गई है। सभी 15 ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया गया है।

खान अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि गत 9 अप्रैल के साथ से बुधवार सुबह तक खनन विभाग की टीम ने गोण्डा से धानेपुर तक व गोण्डा से नवाबगंज अयोध्या सीमा इस्माइलपुर तक कुल 42 ट्रकों की जांच की थी। इसमें, 08 ट्रक प्रपत्र एमएम-11 में अंकित मात्रा से अधिक खनिज (बालू, गिट्टी) का परिवहन करते हुए पाए गए हैं। इनके अतिरिक्त 07 अन्य ट्रक बिना अभिवहन पास के अवैध रूप से खनिज का परिवहन करने के दोषी पाए गए।

कुल 15 ट्रक पर 5,69,310 रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया है। इनमें से दो ट्रक के स्वामियों द्वारा चालान में निहित धनराशि 1,02,800 रुपये जमा करा दी गई है।

हेट स्पीच फैलाने वालों पर मुकदमा दर्ज कराये एमसीएमसी - डीएम

गोण्डा । बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने एमसीएमसी कक्ष पहुंचकर मीडिया निगरानी में लगी टीमों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने एमसीएमसी प्रभारी उप कृषि निदेशक से एमसीएमसी कक्ष में लगे कर्मचारियों द्वारा की जा रही मीडिया निगरानी के संबंध में जानकारी ली जिस पर उप कृषि निदेशक ने बताया कि मीडिया निगरानी टीम द्वारा लगातार प्रिंट, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है अभी तक जो भी मामले सामने आए उनपर पर उचित कार्रवाई की गई है। सभी कर्मचारी को एमसीएमसी के दायित्वों के बारे में बताया गया है।

मीडिया में आने वाली पेड न्यूज पर सघन निगरानी की जा रही है साथ ही हेट स्पीच, फेक न्यूज़, भ्रामक जनकारी आदि को भी संज्ञान में लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों की पूर्व अनुमति एमसीएमसी कमेटी द्वारा लेना समस्त राजनीतिक दल व उम्मीदवार को अनिवार्य है। एमसीएमसी कक्ष में विज्ञापन की अनुमति लेने से संबंधित प्रारूप उपलब्ध है जिसको भरकर कोई भी उम्मीदवार या राजनैतिक दल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन हेतु आवेदन कर सकता है। दो दिन पूर्व आवेदन करने पर संबंधित को विज्ञापन हेतु अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। विज्ञापन प्रमाणित करते समय कई पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।

इश मौके पर जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी संभावित प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रतिदिन मॉनिटर किया जाए, उस पर जो भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया जाए तो संबंधित के संज्ञान में लाकर उचित कार्रवाई कराई जाए। साथ उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर जाति, धर्म, जाति, लिंग, भाषा को लेकर हेट स्पीच फैलाता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए। उन्होंने कहा कि आज का युग सोशल मीडिया का युग है अतः इस पर आने वाले सभी समाचारों, मामलों को मॉनिटर करना एमसीएमसी का प्रमुख दायित्व है। एमसीएमसी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में बनी एक बहुत ही महत्वपूर्ण कमेटी है। इस कमेटी का काम आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के साथ ही अभ्यर्थी द्वारा किए जा रहे व्यय को भी मॉनिटर करना है उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी सोशल मीडिया पर 24 घंटे एक्टिव रहे।

विज्ञापन प्रकाशित करने से पूर्व ली जाए सहमति

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की एमसीएमसी कमेटी के माध्यम से प्रेस मीडिया के प्रतिनिधियों को ये सूचना दे दी जाए की प्रिंट मीडिया में किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल का विज्ञापन प्रकाशित करने से पहले उस सम्बन्धित उम्मीदवार या राजनीतिक दल से सहमति पत्र अवश्य ले लिया जाए। सहमति पत्र न लेने पर संबंधित समाचार पत्र के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। साथ ही विज्ञापन से सम्बन्धित भुगतान चेक किया डिमांड ड्राफ्ट द्वारा ही किया जाए।

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया निगरानी में लगे सभी कर्मचारी ई-पेपर को अवश्य देखें। साथ ही जिस कर्मचारी द्वारा जो भी न्यूज़ पेपर, टीवी चैनल या सोशल मीडिया प्लेटफार्म देखा जाए उसके संबंध में प्रतिदिन निगरानी रिपोर्ट भी बनायी जाए। साथ ही साथ अभी तक की गई सभी कार्यवाही को अभिलेखित किया जाए जिससे कि प्रेक्षकगण के आने पर उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में अवगत कराया जा सके। इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी सहायक प्रभारी एमसीएमसी व अन्य सभी संबंधित उपस्थित रहै।

कांग्रेस ने अरून को बनाया लोकसभा कोआर्डिनेटर

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र रेहली गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अरून गौतम को कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति विभाग ने गोंडा लोकसभा का कोआर्डिनेटर नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।

इस मौके पर अरून गौतम ने कहा कि वह पार्टी के हर फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वो पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। अरून गौतम को कोआर्डिनेटर बनाये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम त्रिपाठी, आशीष त्रिपाठी, बृजेश पाठक, अभय शुक्ला सहित तमाम कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं हैं।

अपराध गोष्ठी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी ।

जनपद में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं का तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर सफल अनावरण/खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एसओजी/सर्विलांस टीम तथा विगत माह में साइबर सेल द्वारा साइबर फ्राॅड के शिकार 12 पीड़ितों के 5,79,344/- रूपए वापस दिलाने एवं एन0सी0आर0बी0 पोर्टल पर 10,79,940/- रूपये होल्ड कराने पर पीड़ित द्वारा उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।

जनपद के विभिन्न पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों/दायित्वों का भलीभाति निर्वहन करने एवं पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिनका विवरण निम्नवत है-

01. प्र0नि0 करनैलगंज निर्भय नारायण सिंह।

02. अ0प्र0नि0 शम्भू सिंह थाना कर्नलगंज

02. प्रभारी एस0ओ0जी0 सर्वजीत गुप्ता।

03. प्रभारी सर्विलांस सुनील सिंह।

04. प्रभारी साइबर सेल शादाब आलम

05. उ0नि0 आलोक राय।

06. उ0नि0 आशीष वर्मा।

07. उ0नि0 श्री रामप्रकाश चन्द्र।

08. उ0नि0 भानू प्रताप।

09. उ0नि0 शम्भू सिंह।

10. उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा।

11. उ0नि0 सरफराज खान।

12. हे0का0 अमित पाठक।

13. हे0का0 राजू सिंह।

14. हे0का0 हृदय नारायण दीक्षित।

15. हे0का0 अरूण कुमार।

16. हे0का0 रणधीर सिंह।

17. हे0का0 रवि कुमार।

18. का0 आदित्य पाल।

19. का0 अमितेश सिंह।

20. का0 अशुमन पाण्डेय।

21. का0 हरिओम टण्डन।

सराहनीय कार्य के लिए जनपद की दो महिला आरक्षियों को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र

गोण्डा। जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली नगर में तैनात महिला आरक्षी सीमा वर्मा द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए चार अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया गया तथा महिला हेल्पडेस्क में कार्यरत रहकर महिला फरियादियों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण कराया गया तथा थाना छपिया में तैनात महिला आरक्षी ममता राज द्वारा मिशन शक्ति के तहत थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया ।

जगह जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 द्वारा उक्त दोनों महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । तदोपरांत 09.04.2024 को हुई पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उक्त दोनों महिला आरक्षियों को उत्साहर्द्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर, फैजाबाद रेफर

गोण्डा।मसकनवां-चौरी सिकंदरपुर मार्ग पर प्रेमधन इन्टर कालेज मसकनवां के सामने दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर फैजाबाद के लिए भेजा गया है।

बताते चले थाना छपिया अन्तर्गत मसकनवां-चौरी सिकंदरपुर मार्ग पर प्रेमधन इन्टर कालेज मसकनवां के सामने दो मंगलवार देर रात दो बाइक सवार युवक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमे गौरव वर्मा 22निवासी पटखौली गांव जो मसकनवा बाजार किसी कार्य बस आ रहा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

दूसरा बाइक सवार युवक बृजेन्द्र पुत्र रामचन्द्र 23, जो मसकनवां से गांव सुकरौली थाना परशुरामपुर बस्ती अपने घर जा रहा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए फैजाबाद भेजा गया है।दुर्घटना की खबर फैलते ही बगल गांव पटखौली से मृतक के परिजन सहित तमाम लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंची थाना छपिया पुलिस भारी जमा भीड को हटाने के प्रयास मे जुटी हुई है। परिजन पुलिस को शव ले जाने का विरोध कर रहे पुलिस परिजनो को समझाने में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल राय ने बताया है की दो बाइक सवार की आमने-सामाने की टक्कर मे एक युवक की मौत हो गई दूसरा बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने पर फैजाबाद रेफर किया गया है मृतक युवक का शव कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने वितरित की पुस्तकें

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को पुस्तकें वितरित की गयी। इस मौके खण्ड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।

नए शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ पठन पाठन भी प्रारम्भ हो गया। छात्रों को नए पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी शाशन द्वारा समय से उपलब्ध करा दी गयी हैं। मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रभूषण पाण्डेय ने क्षेत्र के इंदरपुर के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को नवीन पुस्तकें वितरित की।

उन्होंने बच्चों की उपस्थिति अच्छी हो इसके लिए शिक्षकों को बेहतर प्रयास के लिए निर्देशित किया। सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आयी सीडीओ ने भी तुलसीपुर, विश्नोहरपुर व चौखड़िया में छात्रों को पुस्तकें वितरित की थी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, सोनी सिंह, बसंत पाण्डेय, प्रीति चतुर्वेदी, रागिनी सिंह, धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हुआ अभिनंदन, कार्यकर्ताओं ने रगड़गंज चौराहे पर किया स्वागत

तरबगंज (गोंडा) । कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हुआ जोरदार अभिनंदन

कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का रगड़गंज चौराहे पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता ने माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत से अभिभूत होकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मोदी - योगी की डबल इंजन सरकार सभी क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने सड़कों बिजली, आवास, पेयजल तथा स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाकर लोगों का विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के बदौलत संसद में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे भी मिलता रहेगा।

इस अवसर पर सांसद मीडिया प्रभारी शान कश्यप पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह, नगर पंचायत बेलसर प्रतिनिधि गोलू सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, संतोष सिंह, विनय सिंह, मनीष सिंह लिटिल, राघव राम तिवारी, पप्पू सिंह सिधौटी, शैलेंद्र सिंह, रविंद्र पांडेय जिला पंचायत सदस्य, संतोष दुबे, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद सलीम, यशवंत सिंह, अतुल सिंह विक्की, संतोष मिश्रा, पिंटू सिंह, सौरभ सिंह, अनिल चौरसिया, अशोक कुमार, पवन कौशल, विजय बहादुर तिवारी आदि उपस्थित रहे।