हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना रणदीप सुरजेवाला को पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने बेजा नोटिस

#randeepsurjewalanoticebyeciagainstcommentsbjpleaderhemamalin

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने उन्हें बीजेपी की नेता हेमा मालिनी के खिलाफ बयान देने के मामले में मंगलवार (नौ अप्रैल) को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग ने उनसे 11 अप्रैल शाम 5 बजे तक जवाब मांगा है।निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी जवाब मांगा है।

चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से इस मामले में एक्शन की मांग की है और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके नेता महिलाओं के प्रति सम्मान से पेश आएं. मल्लिकार्जुन खरगे को इस मामले में 11 अप्रैल, 2024 तक जवाब देना होगा कि उन्होंने इस बाबत क्या कदम उठाए।ECI ने कांग्रेस अध्यक्ष से पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मानजनक सार्वजनिक चर्चा सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की मांग की। ECI ने दोहराया कि चुनाव अभियान को महिलाओं के प्रति किसी भी प्रकार के अपमान का मंच नहीं बनने दिया जा सकता।

क्या है हेमा मालिनी से जुड़ा मामला

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक अप्रैल को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुशील गुप्ता के समर्थन में जनसभा की थी। इस दौरान उन्होंने मथुरा की भाजपा सांसद और एक्ट्रेस हेमा मालिनी के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इसके बाद उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लेकर भाजपा ने पटलवार किया।

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने जताई थी आपत्ति

हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से इस बार के चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं। रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें लेकर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कांग्रेस नेता पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, रणदीप सुरजेवाला ने ऐसा कहकर मानसिकता दिखाई है। ऐसा कहकर उन्‍होंने यह बताया कि उनकी मां ने उन्हें महिलाओं के लिए किस तरह की परवरिश दी है। मुझे इस बात से हैरानी होती है कि दिखने में इतने अच्‍छे लोग मन के काले कैसे हो सकते हैं। ऐसे तो रणदीप सुरजेवाला महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे।

सुरजेवाला ने दी थी सफाई

हालांकि, चौतरफा घिरने के बाद रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हेमा मालिनी का अपमान करना मेरा इरादा नहीं था। हम महिलाओं को सम्मान करते हैं। सुरजेवाला ने एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वह कह रहे हैं कि हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की, वह हमारी बहू हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।

सऊदी अरब ने पाक पीएम शहबाज की उम्मीदों पर फेरा पानी, कश्मीर पर दिया बड़ा झटका

#saudiarabiareiteratesindiastandonkashmirinjointstatementwith_pak

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बड़े अरमान लेकर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (एमबीएस) से मिलने पहुंचे थे। हालांकि, उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। सऊदी अरब ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने कश्मीर को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा बताया है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि इस मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को बातचीत के जरिए सुलझाना होगा।

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने साझा बयान में कश्मीर समेत अन्य लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बातचीत के महत्व पर जोर दिया।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सऊदी शासक प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच मक्का के अल-सफा पैलेस में हुई एक आधिकारिक बैठक के एक दिन बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया।बयान के मुताबिक, उनकी चर्चा सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच भाईचारे वाले संबंधों को मजबूत करने तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर केंद्रित रही।

सऊदी ने भारत-पाक में बातचीत का किया आह्वान

बयान में कश्मीर सहित क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की बात कही गई है। सऊदी अरब ने संयुक्त बयान में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए दोनों देशों के बीच लंबित मुद्दों, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर विवाद को हल करने के लिए पाकिस्तान और भारत के बीच बातचीत के महत्व पर जोर दिया।

सऊदी अरब का बयान पाक के लिए बड़ा झटका

सऊदी अरब के कश्मीर को लेकर दिए गए बयान को पाकिस्तान के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है, दरअसल पाकिस्तान यूएन सहित अन्य वैश्विक मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाता रहा है। वह यूएन के तत्वाधान में जनमत संग्रह का राग भी अलापता रहा है, हालांकि भारत ने हमेशा से ही इसका विरोध किया है और इसे द्विपक्षीय मुद्दा बताया है। नई दिल्ली का लंबे समय से रुख रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच मुद्दा हम दो देशों का है और किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता या हस्तक्षेप का कोई सवाल ही नहीं है।

मिशन 2024 के लिए बीजेपी का मास्टर प्लान, विदेशी निभाएंगे अहम भूमिका

#bjpplanstomakeloksabhaelection2024_international

मदर ऑफ डेमोक्रेसी यानी भारत में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है। लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी प्रचार प्रसार में जुटी हैं। 19 अप्रैल से शुरू होने वाली वोटिंग को इस बार देश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित करने वाली बनाने की प्लानिंग कर रही है। इसके लिए इस बार लोकसभा चुनावों में बीजेपी कई देशों की राजनीतिक पार्टियों को भारत बुलाकर यहां कैसे चुनाव होता है और किस तरह से बीजेपी प्रचार अभियान चलाती है, उसको दिखाने का प्लान कर रही है।इसको लेकर बीजेपी विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाला ने कई देशों के राजनीतिक दलों से संपर्क किया है और उनको भारत आने का निमंत्रण दिया है।

इन देशों को किया आमंत्रित

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ी पहल की है। दुनिया के कई देशों को भारतीय लोकतंत्र के उत्सव साक्षी बनाएगी बीजेपी। बीजेपी ने अमेरिका ,ब्रिटेन, यूरोपियन देशों और नेपाल समेत इन देशों की करीब दो दर्जन पार्टियों को भारत आकर लोकसभा चुनाव देखने के लिए आमंत्रित किया है। ब्रिटेन की कंजरवेटिव और लेबर पार्टी, जर्मनी की क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स और द सोशल डेमोक्रेट्स और अमेरिका की डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन जैसी सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियों को भारत के लोकतंत्र का उत्सव देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। पड़ोसी देश नेपाल की सत्ता में शामिल पांचों दलों को बुलावा भेजा गया है।

अब तक 13 विदेशी राजनीतिक दलों न स्वीकार किया न्योता

फिलहाल इजरायल, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपालमॉरीशस, तंजानिया और युगांडा के कुछ दलों की तरफ से शामिल होने का कन्फर्मेशन भी मिल चुका है। बीजेपी के विदेश विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाला ने बताया की भारत में किस तरह से चुनाव होता है उसको जानने के लिए विदेशों की कई पार्टियां इच्छुक हैं। इसलिए हम पहली बार कई विदेशी पार्टियों को भारत में कैसे चुनाव होता है वो दिखाने का काम करेंगे. बीजेपी किस तरह से प्रचार करती है उसको दिखाएंगे। अब तक 13 राजनीतिक दलों की तरफ से हमको कन्फर्मेशन आया है। पक्ष और विपक्ष दोनों दल शामिल हैं। इन सभी लोगों को पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा की रैलियां में ले जाया जाएगा।

तीसरे और चौथे चरण के दौरान दिखेंगे विदेशी मेहमान

विजय चौथाईवाला ने बताया की इन पार्टियों को तीसरे और चौथे चरण के मतदान के समय इस डेलीगेशन को भारत में ले जाया जाएगा। इस डेलीगेशन को 3-4 लोकसभाओं में घुमाया जायेगा और अपना कैंपेन दिखाया जायेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री, अध्यक्ष और गृहमंत्री की रैलियों में ले जाया जाएगा।

मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ, मेहनत करता है, क्योंकि लक्ष्य बड़ा है...मध्यप्रदेश में बोले PM मोदी, जानिए और क्या-क्या कहा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आए है। आज वे बालाघाट में जनसभा को संबोधित कर रहे है। इससे पहले बीते रविवार को उन्होंने जबलपुर में रोड शो किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में रैली की उसके बाद जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज जनता जनार्दन का जनसैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं।

उन्होंने मंच से कहा, जय श्री कोटेश्वर महादेव, जय मां काली, जय मां गढ़कालिका, आज देश के विभिन्न हिस्सों में नववर्ष मनाया जाता है। आज नवरात्रि का भी आरंभ हुआ है। मैं आप सभी को नववर्ष की और नवरात्रि की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं। बालाघाट की धरती भारत की नारी शक्ति के पराक्रम की साक्षी है। मैं रानी दुर्गावती और रानी अवंतीबाई की इस धरती को प्रणाम करता हूं। आज जनता जनार्दन का जन सैलाब, ऐसा लग रहा है जैसे केसरिया सागर नजर आ रहा है। इतनी बड़ी माताओं और बहनों का आशीर्वाद साफ दिखा रहा है कि चार जून को मध्यप्रदेश में क्या परिणाम आने वाले हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव नए भारत का मिशन है। विधानसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को साफ कर दिया। कांग्रेस चुनाव नहीं आपस में लड़ रही है। कांग्रेस सरकार अपनी शिकायत लेकर दूसरों के पास जाती थी, अब जो देश आपस में लड़ रहे हैं, हल खोजने भारत आते हैं। कांग्रेस के मन में आजादी के आंदोलन का अहंकार भरा पड़ा था। कांग्रेस कहती थी हम तो गरीब देश हैं कि देश को आधुनिक सड़कों की एयरपोर्ट की आखिर क्या जरूरत है? कांग्रेस केवल कुछ शहरों, जहां उनके बड़े नेता रहते थे वहां का विकास करती थी। बीजेपी सरकार हम जगह को प्राथमिकता दे रही है, बीजेपी सरकार एमपी का कायाकल्प कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि जो काम अभी हुए हैं, वह सारे केवल ट्रेलर हैं। अभी बहुत कुछ करना है। देश को बहुत आगे लेकर जाना है। आप यानी जनता मेरी जिंदगी को बहुत अच्छे से जानती है। मोदी मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ है, मोदी मेहनत करता है, क्योंकि उसके लक्ष्य बहुत बड़े हैं। ये देश के लिए है, देश की जनता के उज्जवल भविष्य के लिए है। मोदी ने अभी तक जो काम किया है वो केवल फुलझड़ी है। बीजेपी सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है। एमपी में 5.50 करोड़ जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दे रहे हैं। एमपी में 70 लाख घरों में नल से जल की व्यवस्था कर दी है।

उनसे पहले बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंच से जनता को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश में चार करोड़ पीएम आवास दिए हैं। दो करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का फैसला पीएम मोदी ने लिया है। उन्होंने किसानों का सम्मान बढ़ाया। सीएम मोहन यादव ने भी किसानों का सम्मान किया।

RCB की लगातार हार के बीच दिग्गज क्रिकेटर ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा- यह मेरा लास्ट IPL है, क्रिकेटर जगत में मची खलबली!


आईपीएल 2024 का आगाज आरसीबी के लिए काफी खराब रहा है। विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस आईपीएल सीजन अभी तक कुल 5 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज कर पाई है। ऐसे में एक बार फिर से बेंगलुरु का पत्ता प्लेऑफ से कटता दिख रहा है। बेंगलुरु फिलहाल 5 में से एक जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। अगर ऐसा ही चलता रहा, तो अगले एक-दो मैचों में ही बेंगलुरु को बाहर का रास्ता देखना पड़ जाएगा।

आरसीबी के करोड़ों फैंस 16 साल से इंतजार कर रहे हैं कि वह अपनी फेवरेट टीम को आईपीएल ट्रॉफी उठाते देख सके, लेकिन फैंस को आज तक सिर्फ निराशा ही हाथ लगी है। फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल 2024 आरसीबी के लिए कुछ तो बेहतर होगा, लेकिन बेंगलुरु के लिए यह आईपीएल सीजन भी अभी तक काफी खराब रहा है। इस कड़ी में बेंगलुरु के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने फैंस को दोहरा झटका दे दिया है। खिलाड़ी ने ऐलान कर दिया है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया है। अभी भी जब बेंगलुरु को रनों की जरूरत पड़ती है, तो फैंस को इस दिग्गज की याद आती है। लेकिन अब दिग्गज ने आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला किया है। इससे फ्रेंचाइजी को तो झटका लगा ही है, इसके साथ उनके करोड़ों फैंस भी सदमे में पड़ गए हैं।

बता दें कि दिग्गज खिलाड़ी ने यह बयान स्टार स्पोर्ट्स पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से बात करते हुए दिया है। यह बयान आरसीबी के लिए खेलने वाले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दिया है। खिलाड़ी ने अपने बयान से आरसीबी फैंस में हलचल मचा दी है। आरसीबी की टीम जब भी मुश्किल में पड़ती है, दिनेश कार्तिक बतौर फिनिशर मैदान पर आते हैं और बल्ले तूफानी पारी खेलते हैं, इस कारण से दिनेश कार्तिक के बयान पर फैंस में हलचल मची हुई है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन आईपीएल का ओपनिंग मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था। साल 2024 में आरसीबी की टीम डब्ल्यूपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है, ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि आरसीबी की मेंस टीम भी इस साल आईपीएल ट्रॉफी जरूर जीतेगी, लेकिन अभी तक खेले गए कुल 5 मुकाबलों में आरसीबी का लक्षण जीतने वाला नहीं लग रहा है। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगेगी। आरसीबी की टीम सिर्फ एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत पाई है, इस मैच में दिनेश कार्तिक का अहम योगदान रहा था। बेंगलुरु की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।

हमारी जमीन में घुसकर आतंकियों को मार रहा भारत..', पाकिस्तान के आरोप पर अमेरिका बोला- हम बीच में नहीं पड़ेंगे

पाकिस्तान के इस आरोप पर कि भारत सरकार ने उसके देश में घुसकर कई लोगों की हत्या की है, अमेरिका ने कहा है कि वह स्थिति के बीच में नहीं आएगा। हालांकि, अमेरिका ने यह भी कहा कि दोनों पक्षों को तनाव बढ़ने से बचना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर की प्रतिक्रिया तब आई जब उनसे द गार्जियन की उस रिपोर्ट पर वाशिंगटन के रुख के बारे में पूछा गया, जिसमें पाकिस्तानी अधिकारियों का हवाला देते हुए आरोप लगाया गया था कि भारत ने पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद और उग्रवाद से जुड़े कई लोगों को मार डाला है। मिलर ने कहा कि, "इसलिए, हम इस मुद्दे के बारे में मीडिया रिपोर्टों का अनुसरण कर रहे हैं। अंतर्निहित आरोपों पर हमारी कोई टिप्पणी नहीं है, लेकिन निश्चित रूप से, हम इस स्थिति के बीच में नहीं आएंगे।" उन्होंने कहा, "हम दोनों पक्षों को तनाव से बचने और बातचीत के जरिए समाधान निकालने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।" उल्लेखनीय है कि, इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट में भारत और पाकिस्तान के खुफिया कार्यकर्ताओं के हवाले से दावा किया गया था कि भारत का कदम विदेशी धरती पर रहने वाले आतंकवादियों को खत्म करने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा था। रिपोर्ट को कनाडा के हालिया दावों द्वारा समर्थित किया गया था, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता का आरोप लगाया गया था, जिनकी 18 जून, 2023 को सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में रिपोर्ट के जवाब में विदेश मंत्रालय ने ऐसे सभी आरोपों का खंडन किया और इन्हें "झूठा और दुर्भावनापूर्ण प्रचार" बताया. विदेश मंत्रालय ने द गार्जियन को बताया कि ये आरोप "झूठे और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार" हैं। इसने विदेश मंत्री एस जयशंकर के पिछले बयान को भी रेखांकित किया जिसमें उन्होंने कहा था कि अन्य देशों में लक्षित हत्याएं "भारत सरकार की नीति नहीं" थीं।
शराब घोटाला: 23 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगी BRS नेता कविता, कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत, पढ़िए, इडी ने कोर्ट में क्या दी दलील

राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आज मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) एमएलसी के कविता की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल, 2024 तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका स्वीकार कर ली, जिसमें कहा गया कि उसने गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास किया है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है और इसलिए उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई जानी चाहिए। वकील नितेश राणा के कविता की ओर से पेश हुए और EDडी की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी के बाद से कुछ भी नया नहीं है, कोई नया आधार नहीं है। एप्लिकेशन में कुछ भी उल्लेख नहीं है। इस बीच, अदालत ने के कविता को व्यक्तिगत/मौखिक रूप से संबोधित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था और कहा था कि वह अपनी दलीलें लिखित रूप में दे सकती हैं। नवीन कुमार मट्टा और साइमन बेंजामिन के साथ अधिवक्ता ज़ोहेब हुसैन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पेश हुए, जबकि अधिवक्ता नितेश राणा, दीपक राणा और मोहित राव आरोपी के कविता की ओर से पेश हुए। हाल ही में, उसी अदालत ने आने वाले सप्ताह के किसी भी दिन तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान के कविता से पूछताछ करने की सीबीआई की याचिका को अनुमति दे दी थी। आवेदन के माध्यम से, सीबीआई ने बुच्ची बाबू के फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट और भूमि सौदे के दस्तावेजों के बारे में बीआरएस नेता के कविता से पूछताछ करने, पूछताछ करने और बयान दर्ज करने की अदालत से अनुमति मांगी, जिसमें कथित तौर पर आम आदमी पार्टी को किकबैक में 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में 15 मार्च 2024 को तेलंगाना विधान परिषद की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार कर लिया था। 15 मार्च, 2024 को हैदराबाद में के. कविता के आवास पर भी तलाशी ली गई। ईडी ने एक बयान के माध्यम से कहा, तलाशी कार्यवाही के दौरान, ईडी अधिकारियों को के. कविता के रिश्तेदारों और सहयोगियों द्वारा बाधित किया गया था। ईडी की जांच से पता चला है कि के कविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में लाभ पाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित AAP के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची थी। इन एहसानों के बदले में वह आप के नेताओं को 100 करोड़ रुपये देने में शामिल थी। ईडी ने कहा था कि, दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में भ्रष्टाचार और साजिश के कृत्यों के माध्यम से, AAP के लिए थोक विक्रेताओं से रिश्वत के रूप में अवैध धन का एक निरंतर प्रवाह उत्पन्न किया गया था। इसके अलावा, के. कविता और उसके सहयोगियों को आप को अग्रिम भुगतान की गई अपराध की आय की वसूली करनी थी और इस पूरी साजिश से लाभ या अपराध की आय उत्पन्न करनी थी। आज तक, ईडी ने दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई और अन्य स्थानों सहित देश भर में 245 स्थानों पर तलाशी ली है। मामले में अब तक आप के मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ईडी ने मामले में अब तक 1 अभियोजन शिकायत और 5 पूरक शिकायतें दर्ज की हैं। इसके अलावा, अपराध से प्राप्त आय में से, अब तक 128.79 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता लगाया गया है और 24 जनवरी, 2023 और 3 जुलाई, 2023 के अनंतिम कुर्की आदेशों के माध्यम से संलग्न किया गया है। ईडी ने मामले में अपनी पहली चार्जशीट दाखिल कर दी है. एजेंसी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर दर्ज किए गए सीबीआई मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसने अब तक इस मामले में लगभग 200 तलाशी अभियान चलाए हैं।
अभी तिहाड़ जेल में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी को बताया सही*
#delhi_liquor_scam_case_high_court_decision_on_plea_against_arvind_kejriwal_arrest दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से राहत नहीं मिली है। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी और हिरासत को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि याचिका जमानत के लिए नहीं है। याचिका में याचिकाकर्ता ने हिरासत को गलत बताया है। फैसला सुनाते हुए जस्टिस स्वर्ण कांत शर्मा ने याचिका को खारिज कर दिया। जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने केजरीवाल की याचिका पर अपना फैसला सुनाते हुए केजरीवाल के खिलाफ ईडी के आरोपों को अदालत ने दोहराया। कोर्ट ने कहा की ईडी ने जो तथ्य कोर्ट के सामने रखे हैं उससे लगता है कि कथित घोटाले में सीएम की संलिप्तता भी लग रही है।ईडी ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल व्यक्तिगत और ‘आप’ संयोजक दोनों तौर पर शराब घोटाले की साजिश में शामिल थे। अदालत ने कहा कि मैंने अपने फैसले में पीएमएलए की धारा 50 के तहत दर्ज बयानों और सीआरपीसी के तहत 164 के दर्ज अप्रूवर के बयानों में अंतर बताया है। स्वर्ण कांता शर्मा ने यह भी कहा कि केजरीवाल गवाह के बयानों को खारिज नहीं कर सकते है, लेकिन उसे क्रॉस एग्जामिन जरूर कर सकते हैं। उन्होंने अपने फैसले में कहा कि ईडी ने पर्याप्त सुबूत के आधार पर केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। बहस के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठाया था। केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया था कि बीजेपी उन्हें जेल में डालकर चुनाव को फिक्सड मैच की तरह खेलना चाहती है। जिसपर जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने कहा कि कोर्ट नहीं मानता कि केजरीवाल को चुनाव प्रचार रोकने के लिए गिरफ्तार किया गया है। कानून सीएम और आम आदमी के लिए बराबर हैं।अदालत ने कहा कि कानून पर किसी सरकार का और न ही किसी जांच एजेंसी का नियंत्रण होता है।
क्या संजय दत्त रखेंगे राजनीति में कदम! इस पार्टी से लड़ने वाले हैं लोकसभा चुनाव, जानिए, क्या है सच्चाई

लोकसभा चुनाव में कई नए चेहरे देखने को मिल रहे है. राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में बॉलीवुड कलाकारों से लेकर स्पोर्ट्स मेन तक सभी को टिकट दिया है. बता दें कि, इस लिस्ट में कंगना रनौत और अरुण गोविल जैस बड़े एक्टर्स शामिल हैं. इसी लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी जुड़ने की बात कही जा रही थी. ऐसी खबरें थीं कि वो कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं. पर ऐसा नहीं हो रहा है. संजय दत्त ने इन सभी बातों को अफवाह करार दिया है. उनके अनुसार वो राजनीति में नहीं आ रहे हैं. उनकी कोई इच्छा होगी, तो खुद इसका अनाउंसमेंट करेंगे. संजय दत्त ने X पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, मैं अपने राजनीति में शामिल होने की सभी अफवाहों पर ब्रेक लगाना चाहता हूं. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं, न ही चुनाव लड़ रहा हूं. अगर मुझे पॉलिटिकल फील्ड में उतरना होगा, तो इसकी घोषणा करने वाला मैं सबसे पहला व्यक्ति होऊंगा. इसलिए मेरे बारे में अभी तक जो भी खबरें चल रही हैं, उन पर कतई भरोसा न करें. गौरतलब है कि, संजय दत्त 2009 में भी समाजवादी पार्टी का हिस्सा थे. पर उन्हें लग रहा था कि वो कुछ खास कर नहीं पा रहे, इसलिए जनरल सेक्रेटरी के पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
अरुणचल भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा..', चीन को पीएम मोदी ने दिया दो टूक जवाब

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों पर चीन के क्षेत्रीय दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि पूर्वोत्तर राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा है। एक इंटरव्यू में चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों पर दावा करने के संबंध में, पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से जोर दिया, "अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा"। इन क्षेत्रों पर अपना दावा जताने के लिए "अरुणाचल प्रदेश में कई क्षेत्रों का नाम बदलने" के लिए चीन के खिलाफ बड़े पैमाने पर आक्रोश के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। साक्षात्कार के दौरान, पीएम मोदी से चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों पर दावा करने और भारत सरकार द्वारा राज्य की क्षेत्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में पूछा गया था। "क्या अरुणाचल प्रदेश सुरक्षित है?" के संदेह को खारिज करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल की क्षेत्रीय संप्रभुता और सुरक्षा के बारे में किसी भारतीय को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है, प्रधान मंत्री ने कहा, “आज, विकास कार्य अरुणाचल और पूर्वोत्तर तक सूरज की पहली किरण की तरह, पहले से कहीं अधिक तेजी से पहुंच रहे हैं।”