बिहार के 40 लोकसभा सीट पर एनडीए की होगी जीत, एक बार फिर च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को मतदाताओं का मिल रहा समर्थन : भगवान सिंह कुशवाहा

जहानाबाद : जिले के लोकसभा जदयू प्रभारी भगवान सिंह कुशवाहा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होने बिहार में 40 के 40 सीट पर एनडीए की जीत होने का दावा किया है। 

आज जहानाबाद में मिडिया से बात करते हुए बताया कि पूरे बिहार एनडीए की हवा है। बिहार में 40की40 सीटों पर एनडीए की जीत पक्की है। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी की अगुवाई में तीब्र गति से आगे बढ़ रहा है। वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास, शिक्षा, तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है। वही आज लड़कियां बेहिचक साइकिल से विद्यालय आ जा रही है। 

वही उन्होंने कहा कि जहानाबाद की महान जनता भी जदयू प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी को आशीर्वाद देने को आतुर है।

वही सांसद सह प्रत्याशी च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी ने कहा कि यदि जहानाबाद के मालिकों का आशीर्वाद मिला तो शेष बचे हुए अधूरा कार्य को पूरा करने काम करुंगा।

 जहानाबाद से बरूण कुमार

डीएम ने घोषी विधानसभा क्षेत्र स्थित इन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण की, दीं कई जरूरी निर्देश

जहानाबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा आज जहानाबाद जिले के 217 घोषी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेरामसराय (उत्तर भाग) मतदान केन्द्र संख्या 169 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बेरामसराय (दक्षिण भाग) मतदान केन्द्र संख्या 170 का निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 217 घोषी विधानसभा क्षेत्र के लिए त्क्रमित मध्य विद्यालय, बेरामसराय (उत्तर भाग) मतदान केन्द्र संख्या 169 को मॉडल मतदान केन्द्र बनाने हेतु चिन्हित किया गया। 

उन्होंने निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, 217 घोषी विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता श्रीमती चांदनी कुमारी को निर्देश दिया कि मॉडल मतदान केन्द्र के रूप में इसे विकसित करने हेतु मतदान केन्द्र पर सभी ए.एम.एम. (न्यूनतम आधारभूत सुविधा) सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। 

साथ ही चिन्हित मॉडल मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक सामग्री का आकलन कर जिला निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करायेंगे। 

 

उक्त निरीक्षण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, 217 घोषी विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता चांदनी कुमारी, नोडल पदाधिकारी, ए.एम.एफ. सह जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी झा, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, 217 घोषी विधानसभा सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी सरिता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

मतदान के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई प्रभात फेरी, डीएम ने की यह अपील

जहानाबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के नेतृत्व में आज जिले के 217-घोषी विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मतदाता जागरूकता प्रभातफेरी विभिन्न मतदाता जागरूकता नारों के साथ प्रखंड कार्यालय परिसर, घोषी से शहिद चैक, बरामसराय तक निकाला गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पूरे जोश में 01 जून, 2024 को मतदान करने हेतु पूरे जहानाबाद जिलावासियों को तैयार रहने का अपील किया गया है। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रभातफेरी में उपस्थित आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकत्र्ता, नेहरू युवा केन्द्र, पंचायत पर्यवेक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, जीविका दीदी, स्वच्छतग्राहियों सहित सभी प्रखंड तथा पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अपील किया कि जिले के मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक-से- अधिक मतदाताओं को जागरूक कर मतदान दिवस के दिन मतदान प्रक्रिया में शामिल करें। 

आप सभी जिला प्रशासन का एक महत्वपूर्ण अंग है, आप सभी के सहयोग से हीं जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। 

उन्होंने बताया कि 36-जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए 01 जून, 2024 को मतदान किया जाएगा, इतना समय जिले के समस्त मतदाताओं को जागरूक करने हेतु काफी है। मुझे आशा है कि आप सभी के सहयोग से जिले के मतदान प्रतिशत में अच्छी वृद्धि हो सकती है। आप अपने-अपने कार्यो को निष्पादित कर डोर-टू-डोर अभियान चलाकर मतदाताओं को अधिक-से-अधिक जागरूक करें। 

उन्होंने सभी आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जीविका दीदी, आशा कार्यकत्र्ता, ए.एन.एम., स्वच्छता पर्यवेक्षक सहित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि आप प्रत्येक महिला, पुरूष, दिव्यांगजन, बुद्धिजीवियों, विद्यालयों के छात्रों को अपने-अपने माता-पिता को मतदान में शामिल होने के लिए जागरूक करें। 

उन्होंने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, गर्मी से बचाव हेतु शेड, वृद्ध, दिव्यांगजन एवं बिमार मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सी, बिजली इत्यादि मुलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। 

साथ हीं जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा भी भयमुक्त वातावरण में मतदान करने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ हीं संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है तथा वहाॅ अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। आप भयमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में अपना मतदाधिकार का उपयोग कर सकते है। 

अपर समाहत्र्ता -सह- वरीय पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग ब्रजेश कुमार द्वारा 217-घोषी विधान सभी के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों, आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकत्र्ता, नेहरू युवा केन्द्र, पंचायत पर्यवेक्षक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, जीविका दीदी, स्वच्छतग्राहियों द्वारा निर्देश दिया गया कि 01 जून, 2024 (शनिवार) को मतदान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। साथ हीं मतदाताओं से अपील करें कि जिस प्रकार वे अपने परिजनों को पंचायत/वार्ड के निर्वाचन में अपने घर बुलाते है, उसी प्रकार लोक सभा निर्वाचन के अवसर भी घर बुलाकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल करें तथा मतदान दिवस को एक त्योहार के रूप में मनायें। 

निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी, घोषी विधान सभा क्षेत्र -सह- भूमि सुधार उप समाहत्र्ता चांदनी कुमारी, नोडल पदाधिकारी, जिला स्वीप कोषांग -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कंचन कुमारी झा, सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी -सह- प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी सरिता कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा भी सभी आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकत्र्ता, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एण्ड गाईड, जीविका दीदी, स्वच्छतग्राहियों सहित सभी प्रखंड तथा पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों से अपील किया कि आप सभी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों को आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करें। 

कहा कि कई मतदान केन्द्रों के क्षेत्रों में महिलाओं की सहभागिता मतदान में कम ही, इसके लिए आप डोर-टू-डोर अभियान चलाकर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करें। साथ हीं समय-समय पर प्रभातफेरी, संध्या चैपाल, विद्यालयों के छात्रों के साथ साईकिल रैली, मतदान पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता सहित अन्य रचनात्मक कार्यक्रम को आयोजित करें। साथ हीं आपस में समन्वय स्थापित कर मतदाताओं को जागरूक करें। 

बताया कि जहाॅ कहीं भी हमारी आवश्यकता हो उसमें हमें इसकी सूचना दे और हम सभी भी कार्यक्रम में भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक करेंगे। 

निर्वाचन आईकाॅन अमित कुमार ने मतदाताओं को मतदान में शामिल होने के लिए जागरूक किया गया। साथ हीं बताया गया कि जहानाबाद जिले में मतदान 01 जून, 2024 को है। इस अवसर पर आप सभी युवा, महिला, पुरूष, बुद्धिजीवि, दिव्यांगजन से अपील है कि भयमुक्त होकर मतदान करें एवं अपने समाज तथा घर के आस-पास के मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सुप्रसिद्ध चित्रकार कुमार राजू की तीसरी पुण्य तिथि पर लोगो ने किया नमन

 

जहानाबाद : सुप्रसिद्ध चित्रकार कुमार राजू की तीसरी पुण्य-तिथि पर जिले के कलाकारों, साहित्यकारों तथा कवियों ने दिया श्रद्धांजलि अर्पित किया। नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य सम्मेलन में बहुत याद आए कुमार राजू। 

जहानाबाद के को-आँपरेटिव बैक  परिसर में मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव आवास पर आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य गोष्ठी में  जुटे कवि शायरों ने  कुमार राजू के कलात्मक कृति के बारे में चर्चा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. एस के सुनील ने किया। मुख्य अतिथि हम पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी श्रद्धांजलि दिया। जबकि मंच के सचिव संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया।

उपस्थित  लोगों ने दिवंगत साहित्यकार ,कवि तथा शायर  को श्रद्धांजलि  दिया गया। जिन लोंगों को श्रद्धांजलि दिया गया ,जिनका जन्म या पुण्य तिथि 1मार्च से 7 अप्रैल  के बीच है। इस तिथि के बीच जिन प्रमुख लोगो को श्रद्धांजलि दिया गया। 

आज के पाक्षिक काव्य गोष्ठी में प्रसिद्व गायक एवम नाटककार विश्वजीत अलबेला ,मगही कवि चितरंजन चैनपुरा , डा रविशंकर शर्मा ,  कलाकार अजय विश्वकर्मा, महेश कुमार मधुकर , स समाज सेवी सत्येंद्र सिंह,रेडक्रॉस के सचिव राजकिशोर कुमार राजू के सहयोगी एस के मिर्जा एंव शिष्य प्रेम कुमार अपनी प्रस्तुति तथा विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन युवा कवि गौतम परासर ने किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

रामनवमी, छठ तथा ईद पर्व को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में शांती समिति की हुई बैठक, थानाध्यक्ष ने कहा-बिना आदेश के जूलुस निकालने पर होगी कार्रवाई

जहानाबाद : पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी छठ पर्व, रामनवमी तथा ईद पर्व को लेकर शकूराबाद थाना परिसर में शा॑ती समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों समाजिक कार्यकर्ताओं तथा बुद्धिजीवी लोगों से अपील किया कि मुस्लिम भाईयों का महत्वपूर्ण पर्व ईद, तथा हिन्दू समाज के लोगों के लिए धार्मिक पर्व छठ तथा रामनवमी पर आपसी भाईचारा कायम रखने तथा शा॑तीपूर्ण ढ॑ग से सम्पन्न कराने का दायित्व आप सभी को है। पुलिस प्रशासन आप लोगों को सहायता हेतु सदैव तत्पर है। पुलिस शकूराबाद थाना क्षेत्र में गस्ती तथा जहां कही भी आवश्यकता है वहां पर हमेशा मुस्तैदी के साथ आपके साथ रहेगा। 

वही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, वैसे में आदर्श आचार संहिता भी लागू हैं। यदि कोई भी इसका उल॑घन करने का प्रयास करेंगे, उनके बिरुध कारवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कही भी रामनवमी को लेकर जूलुस निकालने के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी से आदेश अति आवश्यक है। वही उन्होंने कहा कि यदि कोई भी बिना आदेश के जूलुस निकालते हैं उनपर कारवाई किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप लोग आपसी भाईचारा कायम रखते हुए शा॑ती पूर्ण ढंग से पर्व को मनाए, पुलिस प्रशासन आपके साथ है।

बैठक में अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार, मुखिया नवीन कुमार, सुबेलाल यादव,न॑दकिशोर दास, मुखिया प्रतिनिधि रामलगन ठाकुर, सरपंच प्रियरंजन कुमार,नोआवां सरपंच प्रतिनिधि, समाजसेवी सुनील कुमार, सहित दर्जनों लोग एवं थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जरासंध भवन में स्व रामानंद बाबू की 5 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन

जहानाबाद : जिले के काको रोड मे बस स्टैंड के पास जरासंध भवन में स्व रामानंद सिंह च॑द्रव॑शी की 5 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। 

स्व रामानंद बाबू समाजिक न्याय प्रिय तथा विद्वान शिक्षक के रूप में काफी चर्चित रहे। उन्होंने न्याय के लिए हमेशा स॑घर्ष किया। वे उच्च बिधालय अरवल के प्राचार्य के पद से सेवा निवृत्त होने पर भी समाजिक कार्यों में रहकर हमेशा लोगों को सहायता करते रहे। 

वही पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करने के उपरांत स्व सिंह के पुत्र पूर्व एम एल सी रामबली सिंह च॑द्रव॑शी ने उनके जिवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वे शिक्षक के साथ साथ गरीबों को शिक्षित करने का प्रयास किया करते थे। वही अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ स॑घर्ष मोर्चा के नेता अजय का॑दू ने कहा कि स्व सिंह की पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का अध्यक्षता बिरेंद्र च॑द्रव॑शी ने किया। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुखिया श्रवन कुमार च॑द्रव॑शी,र॑जन कुमार,राजदेव बि॑द, अधिवक्ता मोती लाल, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार,लखनदेव सिंह, सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर अपना बिचार रखा। वही कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद एस. एस. कॉलेज में मतदान जागरूकता के लिए मार्च पास्ट का हुआ आयोजन

जहानाबाद : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्थानीय एस. एस. कॉलेज, जहानाबाद में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता आभियान के तहत मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। 

मार्च पास्ट के दरम्यान छात्र-छात्राएं अपने हाथों में मतदान जागरूकता संबंधित तख्तियां लेकर चल रहे थे। इन तख्तियों पर मतदान संबंधित उत्साहवर्धक नारे लिखे हुए थे। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं अन्य छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। मार्च पास्ट का नेतृत्व कैंपस एंबेसडर बिट्टू कुमार एवं सुरभि पटेल ने किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. विनोद कुमार रॉय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो० प्रवीण दीपक ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

द राइजिंग एकैडमी स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रधानाध्यपक ने कहा-ऐसी प्रतियोगिता से होता है मानसिक विकास

जहानाबाद : "द राइजिंग अकैडमी स्कूल ने वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह में प्रधानाध्यापक ने कहा की छात्रों को खेलकूद से उन्हें उनकी शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने का मौका मिलता है। 

इस समारोह ने विद्यालय की खेलकूद साक्षरता को बढ़ावा दिया और छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली की प्रोत्साहना दी। प्रतियोगिता में उन्नति और सहयोग की भावना को बढ़ावा दिया गया। समारोह में आर्म्स रैसलिंग संघ के सचिव विक्रम कुमार ने छात्रों को सामूहिक खेलने की महत्वपूर्णता को समझाया और टीमवर्क क्षमता को बढ़ावा दिया। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता का महत्व समझाने के साथ-साथ, उन्हें अपने कौशलों को सुधारने का ज्ञान दिया। इसके अलावा, समारोह ने छात्रों को खेलकूद में सामर्थ्य और अनुशासन की महत्वपूर्णता को सिखाया गया।

"इस आयोजन में कई तरह का खेल का कराए गए जिसमें क्रिकेट के 50 मीटर रेसिंग, म्यूजिकल, चेयर बैलून गेम्स, पंजा कुश्ती,अन्य गेम शामिल थे इस आयोजन में बिहार रंग की टीम के दो महिला नेहा कुमारी और चांदनी कुमारी तथा विद्यालय के अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया जाएगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद पैरामाउंट क्लासेस ने सफल मैट्रिक और इंटर छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का किया आयोजन

इस समारोह में डायरेक्टर बिरेंदर कुमार ने छात्रों की मेहनत, परिश्रम, और उत्कृष्टता को सराहा। छात्रों को विभिन्न प्रतियोगिताओं और अच्छे अंकों के लिए प्रशंसा और प्रोत्साहित किया गया।

 यह समारोह छात्रों को अग्रसर और उन्नति के मार्ग पर प्रेरित करने का महत्वपूर्ण माध्यम बना। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं, पुरस्कारों, और सम्मानित करने का उत्साह था, जो छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया। इसके अलावा, समारोह ने छात्रों के बीच सामाजिक साथीत्व और एकजुटता को भी बढ़ावा दिया।

 मौके पर जिला परिषद सोनू राधे, विश्राम कुमार ,शिक्षाविद नरोत्तम मिश्रा एवं प्रवीण कुमार उपस्थित हुए। मैट्रिक इंटर में सफल छात्र छात्रा सूरज कुमार गौरव कुमार प्रेम कुमार मिंटू कुमार रंजन कुमार उषा कुमारी,संगम कुमारी धर्मांति कुमारी,राजकुमारी को मेडल और मोमेंटो से सम्मान किया गया!

वही छात्रों ने अच्छे अंक लाकर अपने शिक्षक ,शिक्षण संस्थान का नाम रौशन किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

एसडीओ और यातायात एडिशनल डीएसपी से मिला फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रतिनिधि मंडल, अतिक्रमण की समस्याओं का समाधान हेतु की चर्चा

जहानाबाद : नेशनल एसोसिएशन स्ट्रीट वेंडर का नस्वी ऑफ़ इंडिया के द्वारा फुटपाथ दुकानदार संघ का प्रतिनिधि अरविंद कुमार चोपड़ा के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर अतिक्रमण की समस्याओं का समाधान हेतु समाधान निकालने के लिए यातायात एडिशनल डीएसपी के संयुक्त रूप से एक बैठक की गई। 

शहर में जाम की समस्याएं एवं यातायात बाधित न हो इसकी समस्याओं का निराकरण निकालने के लिए यह बैठक अनिवार्य रूप से किया गया। वहीं बैठक के उपरांत फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा एडिशनल डीसीपी यातायात के द्वारा किए गए कार्य को काफी सराहनीय कहा। 

कहा कि इनके द्वारा किए गए कार्य से शहर जाम की समस्याओं से निजात पा सकता है। वहीं फुटपाथ दुकानदारों का जीविका पार्जन के लिए भी पहल करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। वहीं टेंपो यूनियन के लोगों के द्वारा सड़क के बीचों बीच नाजायज तरीके से रसीद काट कर ले भी लेने का आरोप लगाया। जिससे जाम की समस्याएं लगातार बढ़ता रहता है। वही नजराना देकर टेंपो वाले लगातार सड़क के किनारे भी ही पैसेंजर को उठाते और चढ़ाते हैं। चुकि लोगों को उतारना जहां तक सही है मगर वही पर सवारी देना यह काफी गलत काम है। बस स्टैंड के अंदर टेंपो वालों को रोक कर सवारी चढ़ता उतरता है और वहीं पर ठेकेदार के द्वारा रसीद काटने की व्यवस्था व्यवस्थित रूप से करनी चाहिए। परंतु सड़क के बीचो-बीच आकर वह नजराना वसूल के जिससे लंबे-लंबे जाम लगती है। वहीं फुटपाथ दुकानदार अपनी जीवन अपार्जन करने के लिए सड़क के किनारे अपनी रोजगार चलते हैं। 

नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन में अस्थाई रूप से वेडिंग जॉन की अब तक व्यवस्था नहीं कर पाई जिसके कारण फुटकर कानून एक्ट का खुल्लम-खुल्ला उलाला जब भी कोई जाम की समस्याएं होती है या सड़क दुर्घटनाएं होती है तो इसका इसका खामियाजा गरीब फुटपाथ की दुकानदार को उठाना पड़ता है। 

विगत वर्षों से फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन की मांग फुटपाथ दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग करते रहे परंतु यह लोग कुंभकरण के दिन में सोए रहे। 

आज यही का परिणाम है इस सड़क के किनारे रोग अपनी रोजी रोजगार चलाने के लिए इन सब बातों को अनुमंडल पदाधिकारी ने एवं एडिशनल यातायात पुलिस अधिकारी ने गंभीरता पूर्वक से सुन वही एक हफ्ते का डेमो चलकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में फुटपाथ दुकानदारों से सहयोग मांगा है। 

इस बैठक में मीट मुर्गा मछली मंडी के अध्यक्ष राजेश कुमार पंडित उपाध्यक्ष अनिल चौधरी एवं कृषि सब्जी मंडी के प्रतिनिधि के तौर पर दीपक कुमार खत्री एवं उल्टा सब्जी मंडी से संतोष कुमार चंद्रवंशी भी उपस्थित थे इनमें अपनी बातों को दीपक कुमार खतरे ने काफी गंभीरता पूर्वक रखा। 

जहानाबाद से बरुण कुमार