उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में प्रशासनिक अमला रामनवमी के जुलूस मार्गों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।
उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक अमला रामनवमी पर्व के मद्देनजर रामनवमी जुलूस मार्गों का निरीक्षण किया।
जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ हजारीबाग के तमाम जुलूस मार्गों का मुआयना किया।
इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क मार्ग में पड़ने वाले पेड़ों के डालियों,अव्यवस्थित बिजली के तारों आदि को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया साथ ही जुलूस मार्गों पर बैरिकेटिंग का आकलन करते हुए रुट लाइन के सड़क किनारे रखे ईट,बालू व पत्थर को हटाने का निर्देश दिया।
रुट का निरीक्षण पुलिस कंट्रोल रूम, इंद्रपुरी चौक, सदर अस्पताल, पैगोडा चौक, झंडा चौक,महावीर स्थान, ग्वाल टोली चौक, जामा मस्जिद रोड, बुच्चर टोली चौक तथा पेलावल चौक तक किया गया।
जुलूस मार्ग इंस्पेक्शन से पूर्व उपायुक्त ने पुलिस कंट्रोल रूम में सभी संबंधित अधिकारीयों के साथ वार्ता कर रूट मार्ग संबंधी विभिन्न अवयवों की जानकारी दी तथा इस दौरान किए जाने वाले कार्यों व सावधानियों से अवगत कराया।
इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित,अपर समाहर्ता संतोष सिंह, सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा, एसडीपीओ शिवाशिष कुमार,एसडीओ सदर शैलेश कुमार, सदर सीओ मयंक भूषण कुमार, एनडीसी प्रदीप कुमार व अन्य मौजूद रहे।
Apr 08 2024, 10:24