पटनासिटी में देशी कट्टा औऱ कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

पटनासिटी: लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश मे चुनाव आचार संहिता लागू है।जगह जगह पुलिस सतर्कता के साथ बाहन चेकिंग भी कर रही है।बही गुप्त सूचना के आधार पर पटनासिटी में एक अपराधी को पुलिस देशी कट्टा औऱ कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयावी हासिल की है।

मामला मालसलामी थाना की है जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जिसका नाम पंकज कुमार है बो देशी कट्टा औऱ कारतूस के साथ नगला इलाके में मौजूद है तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।पंकज के पास से एक देशी कट्टा औऱ दो कारतूस बरामद किया गया है ।फिलहाल पुलिस गिरफ़्तार युवक से पूछताछ में लगी हुई है।

कबाड़ी गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

पटना सिटी: के मेहंदी थाना क्षेत्र के शिवलोक नगर इलाके में स्थित एक कबाड़ी गोदाम में भीषण आग लग गई।

 वही आगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। वही आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की दर्जनों गाड़िया घटना स्थल पर पहुंची। जहां फायर बिग्रेड के जवानो ने आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए । 

वही कागज और प्लास्टिक का बंडल ज्वलन शील होने के कारण आग की लपटे तेज हो गईं और देखते ही देखते बिकराल रूप धारण कर लिया। जिसके कारण आस पास के घर भी आग के चपेट में आ गए। हालाकि घर रह रहे लोग किसी तरह सुरक्षित घर से बाहर निकल आए।  

आग को बुझाने में फायर बिग्रेड के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। तब तक कबाड़ी का गोदाम पूरी तरह जल कर खाक हो गया। वही आगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस आग लगी में पांच लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।

पटनासिटी में प्लीजेंट स्कूल का दूसरे शाखा की हुई शुरुआत/गरीब मेधावी बच्चो के लिए विशेष व्यवस्था।

पटनासिटी, शिक्षा समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।कहते है शिक्षा समाज का दर्पण होता है और इसी शिक्षा से नए राष्ट का निर्माण होता है।इसी कड़ी में आज पटनासिटी के कमलदह में प्लीजेंट स्कूल के दूसरे शाखा का उद्घाटन रंगारंग कार्यक्रम के बीच हुआ।

स्कूल के संचालक नंद जी ने बताया कि प्लीजेंट स्कूल का पटना में यह दूसरा शाखा होगा जब्कि पूरे पटना में छह स्कूल का चैनल है ।

उन्होंने कहा कि बिहार में हमारा दर्जनों स्कूल की शाखाएं है जहां हज़ारों बच्चे उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर रहे है।उन्होंने कहां की विशेषकर बैसे बच्चे जो गरीब और लाचार है उन्हें स्टापेन्ड भी दिया जाता है ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके।संचालक नंद जी ने कहा कि स्कूल को अत्याधुनिक तरीके से निर्माण किया गया है औऱ बो सारी व्यबस्थाये दी गयी है जो आज के समय मे एक स्कूल में होना चाहिए।

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के स्वास्थ्य लाभ के लिए दधीचि देहदान समिति की पटना सिटी इकाई की ओर से श्री पटनदेवी मंदिर में किया गया पूजा-हवन

पटना : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे है। उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना को लेकर उनके चाहने वालों की ओर से पूजा-हवन भी किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में दधीचि देहदान समिति की पटना सिटी इकाई की ओर से आज शुक्रवार को शक्तिपीठ छोटी पटन देवी मंदिर में पूजा-पाठ-हवन का आयोजन किया गया और भगवती से प्रार्थना की गई पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर कृपा कर उन्हें कैसर से मुक्ति प्रदान करें व दीर्घायु रहें। 

शक्तिपीठ के आचार्य विवेक द्विवेदी एवं तीन भूदेवो ने वैदिक मंत्रपाठ के साथ हवन कराया। देहदान समिति के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव इस हवन-यज्ञ के यजमान थे। 

हवन के बाद श्री संजीव यादव ने बताया कि बिहार और विशेषकर पटना नगर श्री सुशील मोदी की सेवाओं का सदा आभारी रहेगा। 

उन्होंने कहा कि सुशील मोदी की विधायक और सांसद निधियों से कई विकास कार्य हुए, जिनमें पाटलिपुत्र खेल एवं संस्कृति परिसर , व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता भवन,रेड क्रॉस ,सामुदायिक भवन,सहित अन्य नया भवन भी शामिल है। 

संजीव यादव ने कहा कि हम सब की प्रार्थना है कि सुशील मोदी जी स्वस्थ होकर शीघ्र पुन: सक्रिय सामाजिक जीवन में लौटें। 

इस अवसर पर रेड क्रॉस पटना सिटी शाखा चेयरमैन गोविंद कानोडिया, पत्रकार कुमार दिनेश, कृष्ण कांत ओझा, विनय प्रसाद, दयानंद यादव, मनीष यादव, भगवती मोदी,बलराम मथुरी , मो. नैयर इक़बाल,आचार्य मनोज दिवेद्दी,श्रीपति दिवेद्दी, पशुपति जी, सहित अन्य लोगो ने हवन में आहुति देकर उनकी मंगल कामना की ।

राजधानी पटना में भीषण सड़क दुर्घटना : तीन की मौत, आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में  बीती रात भीषण सड़क दुर्घटना तीन लोगो की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। जिन्हें पुलिस द्वारा इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।  

मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना एक टोटो और निगम के कचरा ढोने वाले वाहन में हुई टक्कर की है। जिसमे टोटो पर सवार करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। जिन्हें पुलिस ने तत्काल इलाज़ के लिए सभी को एनएमसीएच भेज दिया है। वही इस घटना में निगम का ड्राइवर भी घायल है। इस घटना में एनएमसीएच में इलाज़ के क्रम में दो लोगो की मौत की खबरे भी आ गयी।

वहीं दूसरी घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के शरीफागंज के पास की है। जिसमे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया। जिसमें उस युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। हालांकि जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुँचती उससे पहले ही ट्रक सहित चालक भागने में कामयाब रहा। 

मृत युवक की पहचान मालसलामी के रहनेबाले अमित साव उर्फ गुड्डू के रूप में हुई है।फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुँच शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया है।।                  

मृतकों की पहचान अमन कुमार मंगल तालाब आदर्श कॉलोनी, काजल कुमारी नगरनौसा नालंदा के रुप में हुई है।

राजधानी पटना में एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, बाजार में तकरीबन 40 लाख बताई जा रही कीमत

पटना : पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब की तस्करी की जा रही है। ताजा मामला पटना के बेउर जेल के पास का है। जहां गुप्त सूचना के अनुसार मध्य निषेध विभाग की टीम ने शराब से भरा हुआ ट्रक को पकड़ा है। 

वही मध्य निषेध के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी एक ट्रक हुंडई शोरूम के पास खड़ी है और उसमें शराब है। उक्त सूचना पर टीम के साथ पहुंचकर जब उस ट्रक को सर्च किया तो उसमें विदेशी शराब मिला।  

वही मध्य निषेध के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि शराब की कार्टून कि गिनती चल रही है। लेकिन शराब का जो कार्टून है वह लगभग 500 के आसपास होगा है। जिसकी कीमत₹40 लाख रुपए अनुमान लगाया जा रहा है। 

वही अधिकारी ने एक बड़ी बात कही कि जहां ट्रक खड़ी थी वहां शायद ड्राइवर की अदला बदली करनी थी और ऐसा हो ना पाया और ट्रक को हमने पकड़ लिया। फिलहाल शराब की गिनती चल रही है।

पटना के सबलपुर में नाबालिग छात्रा के साथ मकान मालिक ने की छेड़छाड़, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना ; राजधानी पटना सबलपुर से एक पांच वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है।छेड़खानी का यह आरोप किराए के मकान में रह रहे नीलू देवी ने अपने मकान मालिक के ऊपर लगाया है।मामला नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर पंचायत के सबलपुर बार्ड नम्बर 5 का है। बीते रविवार को नालंदा जिले के नूरसराय की रहनेबाली नीलू देवी जो कि अपने पति के साथ चन्दर सिंह के मकान में किराएदार के रूप में रहती है। मकान मालिक जिसकी उम्र 75 वर्ष है पर नीलू देवी ने अपनी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाईं है।

नीलू देवी ने इसकी सूचना स्थानीय नदी थाना को दी। जिसके बाद पुलिस ने चन्दर सिंह के मकान पर दविश दी, लेकिन पुलिस के पहुँचने से पहले ही मकान मालिक चन्दर सिंह फरार हो गया था। नदी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है और पीड़ित बेटी( छात्रा) की माँ का बयान पुलिस ने कलमबद्ध कर किया है। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया है।

बताया जा रहा है कि नीलू देवी यहां करीब तीन महीने से किराए के मकान में रह रही है औऱ पास के ही किसी प्लाई फैक्ट्री में रहकर अपना जीवन यापन करती है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों के भीड़ इकट्ठा हो गई। फिलहाल पुलिस पीड़िता, उसकी माँ औऱ पिता को रात में ही थाने ले गयी है और मामले के छानबीन में लग गई है। 

मामले में नदी थाना के थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एक पांच वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। जिसमे किराए के मकान में रह रही नीलू देवी ने अपने मकान मालिक चन्दर सिंह के ऊपर अपनी बच्ची के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाईं हैं। उनका कहना है कि जब घर वापस लौटी तब देखा कि चन्दर सिंह उसकी बेटी के साथ बेड पर बैठ गन्दी हरकते कर रहा है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जिनके ऊपर आरोप लगा है उनके तरफ से यह बताया गया कि तीन महीने का किराया बकाया था। जो मांगने पर इस तरह का आरोप लगाया गया है।

पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा में विकास न होने से क्षेत्र की जनता सांसद से है नाराज़, मतदान का करेंगे वहिष्कार

पटना ; चुनाव आयोग ने जैसे ही देश मे लोकसभा चुनाव की घोषणा की बैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई।जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने पार्टी के नेताओं को टिकट देकर अपने अपने क्षेत्रों में भेज रहे है। किसी का टिकट कट रहा है तो कोई अपनी टिकट को बचाने में कामयाब भी हो रहे है।

चलिए बात करते है पटना साहिब लोकसभा की जहां से पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद एक बार फिर से भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में है। रविशंकर प्रसाद इस बार टिकट लेने में कामयाब तो हो गए है लेकिन जैसे ही उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई वैसे ही क्षेत्र में उनका विरोध भी होना शुरू हो गया है।

पटना साहिब लोकसभा के भाजपा उम्मीदवार व इसी लोकसभा से वर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद के खिलाफ क्षेत्र के मतदाता अब मुखर होने लगे है। क्षेत्र का समुचित विकास ना होने पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।पटना साहिव लोकसभा के फतुहा प्रखंड के पिताम्बरपुर पंचायत के सैदपुर गांव बार्ड नम्बर 8 में यहां के नागरीको ने अपने मुहल्ले में क्षेत्र का सम्पूर्ण विकास ना होने पर वोट बहिष्कार का बैनर टांग दिया है। यहां के वोटरों में रविशंकर प्रसाद के खिलाफ गहरी नाराजगी देखने को मिल रही है।

फतुहा प्रखंड के प्रमुख रजनीश कुमार का कहना है कि बड़े ही उम्मीदों से रविशंकर प्रसाद जी को जीता कर भेजा गया था कि बो जनता की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे लेकिन यह उम्मीद ना उम्मीद में बदल गईं।इन्हें शायद ही फतुहा की जनता से मतलब होगा। पिछले पांच बर्षो में कोई भी बिकास का काम हुआ ही नही है जिनका खामियाजा इस बार उन्हें भुगतना होगा। वही ग्रामीणों ने यह भी कहा है को हमारे गांव में स्कूल जर्जर स्थिति में है ,नाला,सड़क तक नही है तो ऐसे में हम वोट का बहिष्कार करेंगे। 

वही शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले पांच वर्षो में कोई काम तो सांसद महोदय गिना दे,कोई काम ही नही किया है तो वोट कैसा। किसी भी कीमत पर उन्हें वोट नही दिया जाएगा।

अब देखना यह होगा कि रविशंकर प्रसाद के खिलाफ क्षेत्र की जनता की यह नाराजगी कही उन्हें और भाजपा को महंगा न पर जाए।

पटना पुलिस ने किया कमाल, महज 6 घंटे के अंदर कपड़ा दुकान में चोरी करने वाले चोरों को दबोचा

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी इलाके में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है।लेकिन इस बीच अपराधियो पर नकेल कसने के लिए पुलिस की लगातार दविश भी जारी है।

चोरी का एक ऐसा ही मामला पटनासिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली से आई जहां बीती रात दो चोरों ने बबलू वस्त्रालय नामक कपड़े के दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें करीब लाख रुपए के कपड़ो की चोरी कर ली गयी। इन चोरों को सीसीटीवी में चोरी का सामान ले जाते देखा जा सकता है। 

चोरी की घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की एक टीम का गठन हुआ और महज 6 घण्टे में ही इस चोरी के मामले का उद्भदेन कर दिया गया।

मीडिया को सम्बोधित करते हुए सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि दो चोरों ने लाख रुपये के आसपास के कपड़ो की चोरी एक दुकान से कर लिया था। जिस मामले में महज कुछ घण्टे बाद ही इन दोनो चोरों को पकड़ लिए गया।

पकड़े गए दोनो चोर मालसलामी के दमराही घाट के है जिसका नाम छोटू कुमार उर्फ ठेठा औऱ अभिमन्यु कुमार उर्फ गोलू है।इन चोरों में से एक का आपराधिक इतिहास भी रहा है।

सती माता शोभा यात्रा का बिहंगम दृश्य, हज़ारों लोग रहे मौजूद

पटना : राजधानी पटना के दिदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह पंचायत से श्री सती पूजा समिति पुनाडीह पटना के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l यह शोभायात्रा पुनाडीह गांव से गुलामहियाबाग, कच्चीदरगाह, आलमपुर, फतेहजामपुर एवं सबलपुर होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई l 

इस सती शोभा यात्रा को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं l सती माता की शोभा यात्रा को कई जगह पर स्वागत भी किया जाता है l 

ग्रामीणों का मानना है कि हजारों वर्ष पूर्व लाला परिवार में पति के मृत्यु के बाद पति के वियोग में सती हो गई थी, उसी समय से होली के दूसरे दिन उनकी याद में यह भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है l 

ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह शोभा यात्रा नहीं निकल जाती है तो इस इलाके में अकाल मृत्यु एवं आपदा का संकट व्याप्त रहता है। इसी कारण हजारों वर्षों से सती की याद में शोभा यात्रा निकाली जाती है l 

इस जुलूस में 7 नागा की टोली के साथ हाथी घोड़ा बैंड बाजा एवं होली गायन के साथ नगर भ्रमण करते हुए संबलपुर सती घाट पर शोभायात्रा का समापन किया जाता है l 

निजामपुर से राम सीता , राधे श्याम एवं शंकर पार्वती की आकर्षक झांकियां निकाली जाती है l वही माता सती की स्वागत में पटना सदर प्रमुख नीलम देवी एवम अन्य महिलाएं हाथों में फूल माला लेकर उनका स्वागत करती हुई देखी गयी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माया देवी उप प्रमुख पटना सदर, पटना सदर प्रमुख नीलम देवी, समाजसेवी नरेश यादव ,पूर्व मुखिया शंकर यादव, किशोर कुमार लहेरी, समाजसेवी रौशन राजा ,समाजसेवी रामस्वरूप सिंह, हरिनंदन सिंह , राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार ,अनिल कुमार, अनिल पांडे ,मदन पांडे, लगन साव एवं जितेंद्र शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।