स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मतदान कर्मियों के विमुक्ति के आवेदन पर उपायुक्त ने जांच हेतु पांच सदस्यीय मेडिकल टीम का किया गठन।
हज़ारीबाग: लोकसभा आम चुनाव 2024 के अंतर्गत कतिपय नियुक्त मतदान कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर चुनाव कार्य से विमुक्ति हेतु आवेदन पत्र समर्पित किया गया है। उक्त क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय के द्वारा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर मतदान कार्य से विमुक्ति पर संबंधित आवेदनों की जांच हेतु जिला स्तर पर चिकित्सा समिति का गठन किया गया है।
इस टीम में डॉ संजय कुमार राजन, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, डॉ सुभाष प्रसाद चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड, डॉ राहुल कुमार चिकित्सा पदाधिकारी अनुमंडल अस्पताल बरही,संप्रति केंद्रीय कारा, डॉ मयंक प्रताप चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल सह उत्क्रमित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं डॉ ज्योति कुमारी चिकित्सा पदाधिकारी परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग को शामिल किया गया है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार वैसे आवेदनों पर जांच हेतु चिकित्सा समिति के सभी सदस्य दिनांक 8 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक 11:00 बजे पूर्वाह्न से 5:00 से अपराह्न तक नए समाहरणालय भवन हजारीबाग के ग्राउंड फ्लोर कमरा संख्या बी 008 में उपस्थित होकर संबंधित कार्य को निष्पादित करने के निर्देश दिए है। चिकित्सा समिति के प्रस्ताव के आधार पर ही संबंधित मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य से मुक्त किया जाएगा।
इस कार्य में सुनीता कुमारी कार्यपालक दंडाधिकारी सह सहायक नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग हजारीबाग के द्वारा चिकित्सा समिति के साथ को समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए है।
Apr 04 2024, 18:50