मंगलसी प्रधान रामचेत यादव का ढेमवाघाट मंगलसी पर हो रहा है अंतिम संस्कार,हजारों लोग मौजूद
सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के मंगलसी ग्राम प्रधान रामचेत यादव का लखनऊ में निधन होने के बाद इस समय ढेमवाघट मंगलसी पर हो रहा है ।
इस अवसर पर अयोध्या जिला के लोकप्रिय सर्वसुलभ मिलनसार और हर वर्ग और सभी राजनीतिक दलों , पत्रकारों , अधिवक्ताओं , व्यापारियों समेत सभी लोगो में लोकप्रिय प्रधान और बेहतरीन हंसमुख मंगल्सी प्रधान रामचेत यादव के बीमारी के दौरान मौत होने की खबर मिलते ही श्री यादव के आवास पर आज सुबह ही शव आते ही हजारों लोगो ने नम आंखों से अंतिम विदाई दिया ।
यही स्थिति ढेमवाघाट पर भी देखी गई ।
ढेमवाघाट पर भी हजारों की संख्या में लोगो ने जाकर लोकप्रिय ग्राम प्रधान रामचेत यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अंतिम विदाई दिया ।
जब जब इलाके में आपसी एकता भाईचारा त्योहारों दुर्गापूजा विसर्जन होता था और अयोध्या जिला के किसी भी प्रधान पर किसी भी प्रकार का संकट आता था तो प्रधान रामचेत यादव बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे और कमिश्नर डी आई जी जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी थानाध्यक्ष आदि समेत सभी अधिकारियो से समय समय पर मिल कर हर संभव सहयोग लोगो को और प्रशासन का भी सहयोग करते थे ।
रामचेत यादव के निधन से अब यह कमी लोगो को खलेगी ।
इस अवसर पर फैज़ाबाद अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष पारस नाथ पांडेय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव स्यूश जिलाध्यक्ष जय सिंह यादव राणा पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह विंदेश्वरी सिंह अनिल सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अजय रावत वरिष्ठ सपा नेता नान्हू यादव सपा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव प्रधान राजकिशोर यादव पूर्व प्रधान हरि करन सिंह पूर्व प्रधान राजेश यादव वरिष्ठ पत्रकार अमित कुमार यादव धर्मपाल सिंह अरुण पांडेय राम कल्प पांडेय समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
Apr 03 2024, 18:21