हजारीबाग यूथ विंग द्वारा लगातार तीसरी वर्ष,रामनवमी के दिन 251 किलो लड्डू महाभोग का किया जाएगा वितरण
हज़ारीबाग: जिले के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रविवार को उपाध्यक्ष विकास केसरी के निवास स्थान पर उपाध्यक्ष जयप्रकाश खण्डेलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में मुख्य रूप से आगामी विभिन्न कार्यक्रमों पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा तीसरी वर्ष रामनवमी के पावन पर्व पर 17 अप्रैल को शहर के बड़ा बाजार डिश टीवी ऑफिस के समीप 251 किलो लड्डू महाभोग का वितरण किया जाएगा।
बैठक के दौरान सदस्य बीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी ने प्रस्ताव लिया की कार्यक्रम स्थल पर अलौकिक राम दरबार बनाया जाए, सभी ने इस बात पर अपनी सहमति दी, महावीर स्थान मंदिर में सवा पांच किलो के बने एक लड्डू से भोग लगाया जाएगा इसके पश्चात सभी राम भक्तों एवं आम जनमानस के बीच लड्डू का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान बुद्धिजीवी लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
लड्डू महाभोग कार्यक्रम मे बीते दो वर्षों से हजारीबाग के राम भक्तों सहित कई समाजसेवियों का विशेष सहयोग प्राप्त होता आ रहा है इस वर्ष भी सभी के सहयोग से कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से संपन्न होगा।
लड्डू महाभोग के भव्य आयोजन के लिए संरक्षक एवं अध्यक्ष के निर्देशानुसार कार्यक्रम संयोजक अभिषेक पांडे एवं कार्यक्रम प्रभारी गुंजन मद्धेशिया को दायित्व सोपा गया है।
बैठक में मुख्य रूप से सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, जयप्रकाश खंडेलवाल,कोषाध्यक्ष रितेश खंडेलवाल, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक पांडे,कार्यक्रम प्रभारी गुंजन मद्धेशिया, वीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी एवं प्रिंस कसेरा सहित कई लोग मौजूद थे।
Apr 01 2024, 19:33