रामगढ़ में भाजपा का मिलन समारोह का आयोजन
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के रामगढ़ शहर के थाना चौक स्थित गणक मैरेज हॉल में भाजपा द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया।मिलन समारोह में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सह लोकसभा कलस्टर प्रभारी आदित्य साहू की उपस्थिति में रामगढ़ छावनी के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों सिख परिवार एवं स्थानीय व्यवसाइयों सहित सैकड़ो महिला पुरुषों ने हजारीबाग लोकसभा प्रत्यासी सह सदर विधायक माननीय मनीष जायसवाल के हाथों माला पहन एवं अंग- वस्त्र धारण कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
मिलन समारोह के मुख्य अतिथि आदित्य साहू ने कहा कि आजादी के बाद देश की सत्ता पर काबिज हुए कांग्रेसी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार से लंबी लड़ाई लड़ कर हमारी भाजपा सरकार सत्ता पर आई है जो विकसित भारत हेतु संकल्पित है।
साहू ने कहा की आज सभी देशवासियों को याद कर मन सिहर उठता है की पूर्व की कांग्रेसी सरकार के वक्त देश में कहीं भी और कभी भी बम धमाके हुआ करते थे,देश की सीमाएं सुरक्षित नही थीlगरीबों को कोई सुनने वाला नहीं था हर जगह भ्रष्टाचार व्याप्त था।
वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में न सिर्फ बम धमाके रुके हैl बल्कि देश की सीमाएं भी सुरक्षित हुई है। न सिर्फ सीमा पार से घुसपैठ रुकी हैl बल्कि पाकिस्तान सहित चीन जैसे शक्तिशाली देश में अपनी हदों में रहना सीख गया है। ये सिर्फ आप सब के एक वोट से संभव हुआ है। कांग्रेसी काल से अगर तुलना करें तो पिछले सरकारों में हर दिन देश के अन्य राज्यों में भूख से मौत होने की खबरें अखबारों में छपा करती थी।
माताएं बहनों को चूल्हा फूंक कर खाना बनाना पड़ता था,शौचालय जाने के लिए शाम ढलने का इंतजार करना पड़ता था। वहीं आज मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आज पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सपनों को साकार करते हुए मुफ्त अनाज, शौचालय,प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सड़क योजना,गैस चूल्हा जैसी मूलभूत सुविधाओं से गरीबों का जीवन स्तर को सुधारा जा रहा है। इतना हीं नहीं आज नल जल योजना लाकर प्रधानमंत्री जी द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली पानी की समस्याओं को भी दूर किया गया।
उन्होंने कांग्रेस की पूर्व सरकारों से सवाल पूछते हुए कहा की ये काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था पर सत्तर सालों तक देश की जनता को इन मूलभूत सुविधाओं से क्यों वंचित रहना पड़ा वो ये बताएं ?
सभागार में उपस्थित हिलाओं से उन्होंने पूछा की आपको मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से लाभ मिला या नही तो सभी ने एक स्वर में कहा हां मिला है ।
राममंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा की 500 वर्ष से देश के लोगों अपने आराध्य प्रभु श्रीराम को स्थापित करने का बाट जोहते रहे और वो सपना भी
नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बने के बाद पूरा किया।
Apr 01 2024, 16:45