होली मिलन समारोह में गणमान्य ब्राह्मण हुए एकत्र
बीकापुर अयोध्या। नंदीग्राम भारत कुंड के राम जानकी मंदिर में राम सुमन उर्फ गब्बर मिश्रा द्वारा पूर्व आयोजित होली मिलन समारोह में जिले के गणमान्य सैकड़ो ब्राह्मण एकत्र हुए जिसमें सभी लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए एक दूसरे से गले मिलते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया है।
विश्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधिका पांडे की अध्यक्षता में होली मिलन की सभा हुई जिसमें अयोध्या जनपद से लोकसभा के प्रत्याशी सच्चिदानंद पांडे की उपस्थिति में राधिका पांडे द्वारा सभी ब्राह्मण को संकल्प दिलाते हुए समाज के अगुआ कहे जाने वाले ब्राह्मणों का प्रतिनिधित्व करने वाला ना होने पर सच्चिदानंद पांडे को मतदान के साथ समर्थन करने पर बल देते हुए श्री पांडे ने कहा अयोध्या जनपद में चार लाख से अधिक ब्राह्मण मतदाता है जो लोकसभा के दिशा और दशा को परिवर्तन करने की क्षमता रखते हैं। तथा राधिका प्रसाद पांडे अपने सहयोगियो के साथ सचिदान्द पांडे का माला पहनकर स्वागत किया है।
उक्त होली मिलन समारोह में शीतल पाठक ने अपने विचार व्यक्त करने पर युवाओं में एक ऊर्जा का संचार हुआ उपस्थित ब्राह्मणों को सभी में जाति का समर्थन करने पर लोकसभा में अपनी जाति के प्रत्याशी के समर्थन मैं बड़ी देवकालीन के महंत सुनील पाठक ने होलिका दहन और प्रहलाद के विषय पर विचार व्यक्त करते हुए ब्राह्मणों को आपस में ईर्ष्या द्वेश को दूर करके जिस तरह गले मिल रहे है। इस तरह अपने लोगों को मतदान देने का निवेदन किया है।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शेषमणि पांडे महेश शुक्ला भोले शंकर शुक्ला मालेन्द्र तिवारी कप्तान तिवारी आनंद शुक्ला आदि लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते समय सच्चिदानंद पांडे को सभी लोगों द्वारा समर्थन करने पर बल देते हुए जिले में अपनी जाति की उपस्थिति दर्ज करवाने का निवेदन किया है।
Apr 01 2024, 15:26