काको नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजित

जहानाबाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, काको के नेतृत्व में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर शत् प्रतिशत मतदान हेतु काको नगर पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित किया गया। 

 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, काको ने बताया कि काको परियोजना के सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा काको नगर पंचायत क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली में भाग लिया गया।

साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर कैम्पिंयन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को बताया गया कि अपने -अपने पोषक क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों आयोजित करने के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही बताया गया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अपने पोषक क्षेत्र के जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, स्वच्छता ग्राहियों, विकास मित्रों, टोला सेवकों इत्यादि का सहयोग लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाएं, ताकि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि किस प्रकार मतदाताओं को अपने मताधिकार के बारे में जागरूक किया जा सकता है और मतदान करने से क्या-क्या लाभ होते हैं।

साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार का कोई भी सहयोग की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन अपने लिए तत्पर हैं। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाने का आह्वान किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी की हुई बैठक, विकास के मुद्दों पर जारी रहेगा संघर्ष

जहानाबाद जिले में पिछले एक दशक से विकास के मुद्दों पर सतत संघर्षशील गैर राजनीतिक दबाव समूह जहानाबाद डेवेलपमेंट कमिटी की बैठक रविवार को अम्बेडकर चौक स्थित मानस इंटरनेशनल स्कूल के परिसर में आयोजित की गई।

जेडीसी अध्यक्ष देवांशु दीपक की अध्यक्षता में नवगठित कार्य समिति की बैठक में जिले और शहर के विकास के मुद्दों पर बारी बारी से चर्चा की गई। सदस्यों ने इस बात पर चिंता जताई कि एक दो विकास कार्यों को छोड़ दिया जाय तो कोरोना काल के बीत जाने के दो साल बाद भी पेंडिंग पड़े विकास कार्यों में कोई उल्लेखनीय प्रगति देखने को नही मिली है।

 कई मुद्दों को जिला प्रशासन एवं सरकार द्वारा ठंडे वस्ते में डाल दिया गया है। वहीं कई सदस्यों ने इस बात को भी उठाया कि जेडीसी ने पिछले दो तीन सालों में खुद को सिर्फ सेवा कार्यों में केंद्रित कर लिया है। इससे विकास के मुद्दों पर कोई आवाज उठाने वाला नही बचा है। पुनः जेडीसी को डेवेलपमेंट के लिये संघर्ष को तेज करना होगा।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आम सदस्यों एवं जनता की राय लेकर मुद्दों को प्राथमिकता सूची तय कर संघर्ष एवं दबाब बनाने का कार्य तेज किया जायेगा। बैठक में उपाध्यक्ष अमित कैप्टन, रजनीश कुमार बिकु, सचिव पंकज कुमार , संयुक्त सचिव अमित कुमार, महासचिव चंद्रकेतु नारायण, सदस्य अमन कौशिक, दीपिक तिवारी समेत कई शामिल थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

देशी शराब तस्कर को पाँच वर्ष कारावास, एक लाख जुर्माना

जहानाबाद: व्यवहार न्यायालय अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने बि.म.नि. एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (a) के तहत मामले में सुनवाई करते हुए शराब कारोबारी सिपाही मांझी को पाँच वर्ष कारावास कि सजा सुनाई है और एक लाख रूपया जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर आरोपी को 6 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी । आरोपी सिपाही मांझी ग्राम किनारी कल्पा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है। 

इस संबंध में विशेष लोक अभियोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि 20 नवंबर 2021 को सुबह 8:30 बजे पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी भुई टोली कब्रिस्तान के पास महुआ शराब का बिक्री कर रहा है।

 पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि आरोपी व्यक्ति हाथ में एक गैलन लिए पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेडकर पकड़ा गया। आरोपी व्यक्ति के पास से चार लीटर देशी महुआ शराब बरामद करके जप्त किया गया।

 आरोपी को गिरफ्तार कर जहानाबाद थाना द्वारा प्राथमिकि 728/21 दर्ज किया गया। वहीं दूसरी बार शराब सेवन के मामले में उत्पाद न्यायाधीश प्रथम पुष्पम कुमार झा की अदालत ने आरोपी भरत मांझी को एक वर्ष कारावास की सजा सुनाई है ।

 भरत मांझी मुसहरी टोला काको थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता है, जिसे पूर्व में भी काको थाना के द्वारा नशे की हालत में पकड़ा गया था, आरोपी ने प्रथम बार न्यायालय में अपना दोष स्वीकार किया था।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना बिहार के लिए गर्व की बात- दिलीप

जहानाबाद: बिहार प्रदेश जनता दल (यू०) प्रदेश सचिव डॉ सागर कुमार उर्फ दिलीप कुशवाहा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे विभूति के लिए यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन सामाजिक न्याय और समानता के लिए समर्पित कर दिया। 

कर्पूरी ठाकुर जी ने बिहार की धरती से पिछडों के सशक्तिकरण की जो शुरुआत की उसी आज नीतीश कुमार के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आगे बढ़ा रहे हैं । 

आज महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी ने बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित कर पिछड़ों- अतिपिछड़ों के अधिकारों के संघर्ष को सम्मान दिया है। शोषित, वंचित के संघर्ष के इतिहास में आज के दिन को युगों युगों तक याद किया जाएगा। 

        

जहानाबाद से बरुण कुमार

फुसनुमा मकान में आग ने बरसाई कहर, तीन बकरी समेत सारा समान जलकर हुआ खाक।

रतनी गर्मी की मौसम के आगमन के साथ ही आग ने भी अपना रुप दिखाना प्रारंभ कर दिया है।

इसी कड़ी में शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प॑डित पुर में बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे आग ने ता॑डव मचाते हुए तीन बकरी समेत घर का सारा समान जलाकर राख कर दिया।

बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प॑डित पुर निवासी जिबू बि॑द के फूसनुमा मकान में बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे अचानक आग लग गई।घर में ही सारा परिवार सोया हुआ था, कि अचानक घर से अचानक धु॑आ की ग॑ध से व्याकुलता होकर परिवार की नि॑द खुली।जिबू बि॑द के परिजनों ने घर में आग लगा देख शोर मचाया तो शोर की आवाज सुनते ही लोग दौड़कर आये और आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

वही पुलिस को भी सुचित किया गया,तो मौके पर ही अग्नि शमन की गाड़ी भी पहुंची पर॑तु आवागमन के अभाव के कारण घटना स्थल पर नहीं पहुंच सका। वही ग्रामीणों ने बताया कि नजदिकी प॑प सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।पर॑तु जबतक आग पर काबू पाया जाता,तब तक काफी देर हो चुकी थी। फूसनुमा मकान सहित घर में रखा खाने का अनाज, कपड़ा बर्तन सहित तीन बकरी भी आग में झुलस गई।

वही अग्नि शमन कर्मी सन्नी राज ने बताया कि चुकी पिड़ित परिवार का घर गांव (प॑डित पुर) से दुर बाध बलदैया नदी के पास बना होने के फलस्वरूप अग्नि शमन गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुंच सका।

वही पिड़ित जिबू बि॑द ने बताया कि हमलोग सारा परिवार खाना खाने के उपरांत सो गया था। अचानक रात्रि में धुआं के ग॑ध से नि॑द खुला तो देखा कि मेरा फूसनुमा मकान में आग लगा हुआ है।आग कैसे लगी हमलोग नहीं बता सकते हैं। वही उन्होंने बताया कि आग से घर का सारा समान सहित तीन बकरी की आग में झुलस जाने से मौत हो गई है।

जहानाबाद से बरुण कुमार

निर्वाचन आइकॉन अमित का आह्वान, कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में स्वीप गतिविधि में तेजी लाएं युवा

जहानाबाद : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जहानाबाद के निर्देशानुसार जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार के द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में और भी बेहतर तरीके से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर एवं स्वीप गतिविधि में तेजी लाने को लेकर नेहरू युवा केंद्र जहानाबाद के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह के साथ बैठk कर सभी प्रखंडों के एन.वाई.वी.के साथ साथ युवा क्लब तथा युवती क्लबों के माध्यम से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया। 

साथ ही साथ जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने सभी को निर्देशित किया कि जो जिला प्रशासन का जो दिशा निर्देश जारी किया गया है। उसपर हम सभी लोग काम करें। 

जिले के निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार ने उपस्थित सभी सातों प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को बताया कि आप सभी अपने-अपने प्रखंड के जो प्रखंड जो विधानसभा में आता है उसे प्रखंड में कम मतदान प्रतिशत वाले इलाकों में जीविका आईसीडीएस शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी जिनके द्वारा बोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधि आयोजित किए जा रहे हैं एवं जिला से स्वीप कैलेंडर के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं उसे कार्यक्रम में भी आप लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मेरा पहला बोट देश के लिए अभियान से जोड़कर मतदाताओं को अपने मताधिकार के लिए आगे आने के लिए अपील करें।  

जबकि अमित ने उपस्थित सभी प्रखंडों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि आप सभी राजनीतिक दलों से हटकर लोगों को वोट करने के लिए प्रेरित करें आप सरकार के अंग हैं इसके लिए आप सभी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं। 216 विधानसभा क्षेत्र जहानाबाद बूथ नंबर 232 एवं 233 के माधव नगर गली में मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। 

इस जागरूकता अभियान में प्रखंड राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जहानाबाद प्रशांत सौरभ, विक्रम कुमार, शाक्य सुमन ज्योति कुमारी, संजय पासवान, नवीन कुमार सिद्धि मोची, राजेश कुमार सिंह, वरीय सामाजिक कार्यकर्ता , एवं युवा क्लब के सदस्य रणधीर कुमार,देवेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

महर्षि विद्या पीठ में परीक्षा परिणाम सह पीटीएम का हुआ आयोजन,सभी बच्चों ने प्राप्त किया शत-प्रतिशत नम्बर

जहानाबाद : स्थानीय उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा का परिणाम सह पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमे सभी बच्चों ने शत प्रतिशत नम्बर प्राप्त किया। 

इस अवसर पर शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी में आए सभी अभिभावक अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम देख कर काफ़ी खुश नजर आ रहे थे। 

इस दौरान विद्यालय निदेशक साकेत रौशन ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ दैनिक गतिविधियों पर भी नजर रखें। अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दो-तीन घंटे अवश्य निकालें। ऐसा करने से बच्चे शैक्षणिक गतिविधियों के प्रति जागरूक होंगे और प्रतिभावान व अनुशासित बनेंगे साथ ही साथ उनके बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार का भी समावेश होगा। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रचार्या सोनाली शर्मा ने कही कि यह विद्यालय सिर्फ बच्चों के अच्छे पढ़ाई ही नहीं बल्कि अनुशासन व संस्कार भी सिखाता है। यही कारण है कि यह विद्यालय अन्य सभी से अलग है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी सभी बच्चों को आगे बेहतर करने की शुभकामनाएं दीं। 

परीक्षा में पूरे विद्यालय में प्रिशा नारायण प्रथम शिवांश रंजन ने द्वितीय एवम् आन्या कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर विद्यालय निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्या सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी ब्यूटी कुमारी, सोनम कुमारी, आकृति कुमारी,पूजा कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक आशुतोष ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया एलान,कहा-जहानाबाद को पाटलिपुत्र, वैशाली और मुजफ्फरपुर नहीं बनने दूंगा

जहानाबाद : शहर के कृष्णा गार्डन होटल में भूमिहार ब्राम्हण एकता मंच के अध्यक्ष और राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक आशुतोष कुमार जी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जहानाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा किए। 

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने समाज के हक हकूक की लड़ाई लड़ते आए हैं और और यह आगे भी जारी रहेगा। जिस तरह जहानाबाद में एनडीए गठबंधन ने मेरे समाज को ठगने का काम किया है उससे क्षेत्र में लोगों के बीच काफी रोष है। जिस तरह बिहार के अन्य सीट जैसे- पाटलीपुत्र, वैशाली, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज और मोतिहारी से आज हमारे समाज की दावेदारी हीं खत्म कर दी गई है उस तरह जहानाबाद को बनने नहीं देगें।

आशुतोष ने कहा कि जब से एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा की है तब से मेरे पास क्षेत्र के हजारों लोगों ने चुनाव लड़ने को लेकर फोन किया है और तन मन धन से समर्थन करने का वादा किया है। वर्तमान सांसद से लोगों में काफी नाराजगी है और सामान्य वर्ग के साथ साथ पिछड़े, अल्पसंख्यक और दलित वर्ग के लोग भी काफी ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि हम किसी को हराने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं हम जनता के लिए लड़ रहे हैं। जहानाबाद के लोगों की आवाज संसद तक पहुंचाएंगे और इस क्षेत्र के विकास के लिए हर स्तर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कल से क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए उनके बीच जाऊंगा और जल्द हीं नामांकन की तारीख की आप सभी के बीच साझा करूँगा। 

इस मौके पर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश सिंह टुन्ना ने मीडिया को बताया की राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता आशुतोष कुमार जी को जहानाबाद चुनाव लड़ने में मदद करेंगे और इन्हें भारी बहुमत से चुनाव जीताकर संसद में भेजेंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मेनका रमण ने बताया की आशुतोष कुमार बिहार के युवाओं की आवाज़ हैं इनकी जीत बिहार के युवाओं की जीत होगी। 

इस मौके पर सोनू शंकर, गौतम कुमार, कलामुद्दीन, पुष्कर नारायण, बाल्मीकि शर्मा राहुल विनायक, दीप रंजन सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

सरयू ठाकुर हत्याकांड में आरोपित चार अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

 जहानाबाद व्यवहार न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश कुमार वर्मा की अदालत ने सरयू ठाकुर हत्याकांड में दोष सिद्ध चार अभियुक्त आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अभियुक्त दिलीप ठाकुर रामप्रवेश ठाकुर एवं जितेंद्र ठाकुर ग्राम क़ुतवनचक मखदुमपुर थाना क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं, वही एक अभियुक्त राजेंद्र ठाकुर नालंदा जिला का रहने वाला बताया जाता है। मामले में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक बुन्देल प्रसाद यादुवेंद्र ने बताया कि यह मामला मखदुमपुर थाना 187/12 से संबंधित है।

जिसमें मखदुमपुर निवासी पवन कुमार ने चार अभियुक्त ब्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए बताया था कि हमारे पिता सरयू ठाकुर 22 अगस्त 2012 को रात्रि दस बजे भोजन के लिए विशुनगंज स्थित अपने दुकान पर जा रहे थे ,

उसी क्रम में खेत को लेकर मामूली विवाद में चारों अभियुक्तों ने लाठी एवं खंथी से मारपीट कर जख्मी करके मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलने पर पवन कुमार मौके पर पहुंचा तो देखा कि सरयू ठाकुर लहूलुहान होकर गिरा पड़ा है, और दर्द से कराह रहा है , पूछने पर बताया गया की अभियुक्तों ने मारपीट कर जख्मी हालत में उसको छोड़कर मौके से फरार हो गए ! आनन फानन में गांव वालों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया।

जख्मी सरयू ठाकुर को पटना पीएमसीएच ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। लिहाजा मामला न्यायालय पहुंचा जहां अपर लोक अभियोजक बुंदेल प्रसाद यादुवेंद्र के द्वारा कुल आठ गवाहों की गवाही कराई गई !

न्यायालय के द्वारा मामले में सुनवाई करते हुए गवाहों के मद्देनजर रखते हुए भारतीय दंड विधि की धारा 302 के तहत चारों अभियुक्तों को सश्रम आजीवन कारावास एवं सभी अभियुक्तों को 10000 रूपए अर्थदंड कि सजा सुनाई गई है ! अर्थदंड की राशि ना भुगतान करने पर सभी अभियुक्तों को 6 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

जहानाबाद से बरुण कुमार

जहानाबाद में मटका फोड़ होली की रही धूम, महिलाओं ने भी खेली मटका फोड़ होली

जहानाबाद : जिले में शा॑ती व्यवस्था को लेकर सनातन धर्म का आपसी भाईचारा,प्रेम का प्रतीक होली पर्व शांति एवं सद्भावपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। पर्व को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई थी। पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी ने भी होलिका दहन के पूर्व शा॑ती को लेकर नगर थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में पैदल मार्च किया गया था। 

वही जिले में शा॑तीपूर्ण ढ॑ग से होली का पर्व सम्पन्न होने की खबर प्राप्त हुआ है। वही ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में झूमटा तथा मटका फोड़ होली का भी जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी कड़ी में जिले के मल्लहचक मोहल्ले में महिलाओं ने भी अपने अ॑दाज से झूमटा के साथ मटका फोड़ होली खेली। वही होली के धुन पर महिलाओं ने भी डा॑स कर आन॑द लिया, तथा पुरुषों को भी झुमने को मजबूर कर दिया। महिलाओं ने एक से बढ़कर एक होली के गीतों पर झुमते नजर आई। 

वही मल्लहचक निवासी लालपड़ी देवी ने बताई कि हमलोग यहां पर बीते दस वर्षों से मटका फोड़ होली खेलते आ रहे हैं।और पुरुष लोग का भी काफी सहयोग मिलता है।सब एक दुसरे को गुलाल अबीर लगाकर भाईचारा तथा प्रेम का संदेश देते हैं। होली पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है,और आपसी प्रेम, भाईचारा बनाने का स॑देश देता है।

जहानाबाद से बरुण कुमार