राधाकृष्णन स्कूल ऑफ़ लर्निंग में हेल्थ चेकअप का किया गया आयोजन।
Image 2Image 3




हज़ारीबाग: इचाक के बोंगा स्थित राधा कृष्ण स्कूल ऑफ़ लर्निंग के प्रांगण में आरोग्यम अस्पताल के सहयोग से मेगा हेल्थ चेकअप का कैंप का भव्य आयोजन किया गया इस शिविर में फिजिशियन डॉक्टर अनिल कुमार एवं आई स्पेशलिस्ट डॉ विवेक कुमार के द्वारा अभिभावकों एवं छात्रों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच किया गया इसके अलावा स्कूल क्षेत्र के आसपास की लोगों का भी जांच किया गया। जांच के दौरान निशुल्क दवा का विवरण किया गया शिविर में अभिभावक एवं छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तो वहीं आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी शिविर का लाभ लिया। इस शिविर में 200 से भी अधिक लोगों का जांच किया गया, और 100 से भी अधिक लोगों का आंख जांच किया गया।

शिविर के दौरान ब्लड, शुगर बीपी, पल्स एवं वजन की भी जांच किया गया। जांच शिविर में विद्यालय के अभिभावकों ने विद्यालय की सरहाना की। विद्यालय की निर्देशिका अंजू कुमारी ने अभिभावकों को बतलाया कि विद्यालय आने वाले समय में ऐसे शिविर का आयोजन हमेशा करते रहेगी जिस समाज को लाभ मिलता रहे इस सिविल में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, उपप्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों ने अपना पूर्ण योगदान दिया है। अस्पताल के निर्देशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से जनता की सेवा में समर्पित अस्पताल है।

लोगों की बेहतर स्वास्थ्य की चिंता हमेशा करता है आरोग्यम अस्पताल इसी दृष्टिकोण से गांव प्रखंड में हमेशा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है साथी गांव के लोगों के बीच निशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया जाता है।
भारत निर्वाचन आयोग के ऐप तथा पोर्टल के इस्तेमाल से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रबंधन हुआ सुगम

Image 2Image 3

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का रिफ्रेशर प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

हज़ारीबाग: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखण्ड में आईटी से संबंधित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर को आज रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय स्थित सभागार से ट्रेनर्स को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ऐप एवं पोर्टल से संबंधित ऑनलाइन प्रशिक्षण वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया। 

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड नेहा अरोड़ा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी ऐप तथा पोर्टल से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन में सुविधा होगी। 

उन्होंने कहा कि तकनीक के माध्यम से मतदाता को लक्षित करने एवं शहरी मतदाताओं को इसकी जानकारी देते हुए उनतक पहुंच बनाते हुए मतदान के लिए जागरूक किया जा सकता है। ऐप के माध्यम से घर बैठे निर्वाचक सूची में अपना नाम शामिल किए जाने से लेकर अपने मतदान केंद्र को जानने, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त करने जैसी सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है। चैटबोर्ड के माध्यम से प्रश्नों का उत्तर भी प्राप्त हो जाता है। 

नेशनल लेवल मास्टर ट्रैनर्स सैयद नासीर जमील द्वारा सभी को ऐप एवं पोर्टल की जानकारी देते हुए उसके महत्व एवं संचालन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने वोटर सर्विस पोर्टल, एनजीएसपी पोर्टल, एनकोर, सी-विजिल ऐप, ईआरओ नेट, सुविधा ऐप एवं पोर्टल, परमिशन, कैंडिडेट एफिडेविट मैनेजमेंट, वोटर टर्न आउट आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। आज के प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षित स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर्स अपने लोकसभा क्षेत्र के संबंधित कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के एप्लीकेशन एवं पोर्टल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

उक्त प्रशिक्षण सत्र में धनबाद, गिरीडीह, रांची, पलामू, साहेबगंज, हजारीबाग, सरायकेला, गुमला, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम के स्टेट लेबल मास्टर ट्रैनर उपस्थित थे।

चंदवारा के उरवां मोड़ में भाजपा सांसद प्रत्याशी का हुआ जबरदस्त स्वागत।


Image 2Image 3

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को बरही विधानसभा क्षेत्र के तुफानी जनसंपर्क जनसंपर्क अभियान की शुरूआत चंदवारा भाजपा मंडल के उरवां चौक से की।

 उरवां चौक पहुंचने पर भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल साथ चल रहे पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और आवाम द्वारा गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर नारे जयकारे के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया गया।

 यहां सभी ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया और भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल को भरोसा दिलाया की आपकी ऐतिहासिक जीत होगी। वहीं भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 62 साल तक इस देश में राज किया लेकिन देश और देशवासियों का कोई भला नहीं हुआ, जबकि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने जहां देश को विश्व के समक्ष हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया।

 वहीं देश की जनता के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाने का प्रयास किया। मोदी सरकार ने जो कहा उसे किया अब आपकी महत्वपूर्ण आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनाएं, निश्चित रूप से हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों का भरोसा कायम रहेगा। मनीष जायसवाल ने यह भी कहा की पर्यटन के क्षेत्र में हजारीबाग में असीम संभावनाएं हैं अगर आपके आशीर्वाद से सांसद बना तो इस दिशा में सकारात्मक पहल जरूर करूंगा। 

मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधी लक्ष्मण प्रसाद यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, महामंत्री नन्दकिशोर सोनी, विनोद राम, पूर्व मुखिया महेश मोदी, सुखदेव साव, आनन्द मोदी, मनोज मोदी, बालगोविंद सोनी, विनोद वर्णवाल, इन्द्रदेव ठाकुर, संदीप सोनी, युवा नेता संतोष यादव, प्रदीप पाण्डेय, झरी राणा, रामावतार यादव, संतोष वर्णवाल समेत सैकड़ो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

आज रांची में आजसू के संसदीय बोर्ड की बैठक, सर्वसम्मति से चंद्रप्रकाश चौधरी को बनाया गया लोकसभा में आजसू का उम्मीदवार
Image 2Image 3




रांची : आज आजसू के संसदीय बोर्ड की बैठक रांची स्थित केंद्रीय कार्यालय में हुआ। आजसू पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के अध्यक्षता में यह बैठक की गई। इसमें 15 सदस्यों का टीम शामिल किया गया है। आजसू पार्टी के द्वारा इस बैठक में सर्वसम्मति से चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम पर मुहर लगी। गिरिडीह से वर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी हैं। एक बार फिर पार्टी ने इन पर भरोसा जताया है और गिरिडीह से प्रत्याशी घोषित किया है। बता दे कि झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं। इनमें 13 लोकसभा सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। इन सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। आज आजसू पार्टी ने संसदीय बोर्ड की बैठक में चंद्र प्रकाश चौधरी पर मुहर लगाते हुए आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने उनके नाम की घोषणा की। वहीं चंद्रप्रकाश चौधरी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे है। वो रघुवर सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इसके बाद 2019 से चंद्र प्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा सीट से आजसू के सांसद हैं।
हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच किया गया तरबूज का वितरण।
Image 2Image 3





हज़ारीबाग: शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग शुक्रवार को देर शाम सरदार चौक रोड के मजार के समीप रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच तरबूज का वितरण किया। शहर में बढ़ते गर्मी के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पवित्र पर्व को काफी सादगी के साथ मना रहे हैं। उनके इस पवित्र पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने छोटा सा प्रयास करते हुए तरबूज का वितरण किया है। हजारीबाग यूथ विंग के उपाध्यक्ष जयप्रकाश खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। लगातार दूसरी वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि आपके द्वारा यह काफी सराहनीय सेवा की जा रही है। हम सभी संस्था के आभारी हैं। वही दूसरी और कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग लोगों का विशेष सहयोग मिला। संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान पर्व काफी महत्व रखता है और उनके इस पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने अपने माध्यम से एक छोटी सी प्रयास की है। साथ ही कहा की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है।
हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच किया गया तरबूज का वितरण।
Image 2Image 3



हज़ारीबाग: शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग शुक्रवार को देर शाम सरदार चौक रोड के मजार के समीप रमजान के अवसर पर रोजेदारों के बीच तरबूज का वितरण किया। शहर में बढ़ते गर्मी के बीच मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पवित्र पर्व को काफी सादगी के साथ मना रहे हैं। उनके इस पवित्र पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने छोटा सा प्रयास करते हुए तरबूज का वितरण किया है। हजारीबाग यूथ विंग के उपाध्यक्ष जयप्रकाश खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ। लगातार दूसरी वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि आपके द्वारा यह काफी सराहनीय सेवा की जा रही है। हम सभी संस्था के आभारी हैं। वही दूसरी और कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम समुदाय के बुजुर्ग लोगों का विशेष सहयोग मिला। संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लिए रमजान पर्व काफी महत्व रखता है और उनके इस पर्व में हजारीबाग यूथ विंग ने अपने माध्यम से एक छोटी सी प्रयास की है। साथ ही कहा की सेवा ही हमारा सबसे बड़ा लक्ष्य है।
हजारीबाग: बगोदर में फुटपाथ की दुकानों में लगी भीषण आग, दस दुकानें जल कर राख, लाखो की संपति का नुकसान

Image 2Image 3

हजारीबाग: बगोदर बाजार में फुटपाती दुकान में अचानक आगजनी की घटना घटी हैं. आगजनी की घटना सुबह पांच बजे की हैं. घटना के बाबत बताया जाता है कि बगोदर बाजार में पुरानी जीटी रोड़ पर कई फुटपाथ दुकान हैं. जिसमें कई तरह की दुकान है. जिनमें करीब दस दुकानों में अचनाक आग लग गयी।

आग की लपटे इतनी तेज थी. कि एक - एक करते हुए सभी की दुकानों को अपने चपेट में ले लिया. आग के कारण दुकानों में रखे समान भी ब्लास्ट कर रहे थे. बताया जाता है कि सभी दुकानों को मिलाकर करीब 30 लाख रुपये के समान जल गया है. इधर आग को बुझाने के लिए स्थानीय पुलिस और ग्रामीण भी जुट गए. बढ़ते आगजनी को लेकर अपनी- अपनी दुकानों को भी लोग हटा रहे है।आग कैसे लगी है इसका पता नही चल पाया हैं।

मौके पर बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनजय कुमार राम, थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी पहुँच कर आग जनी की जानकारी ली है. इधर काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब जा कर आग पर काबू पाया जा सका।

रामनवमी त्योहार के मद्देनजर सड़क के किनारे पड़े भवन निर्माण सामग्री व भवन मलबा को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश

Image 2Image 3

रामनवमी त्योहार के मद्देनजर सड़क के मुख्य मार्गों एवं रामनवमी रूट पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से भवन निर्माण एवं भवन मलबा जैसे ईट, पत्थर, स्टोन चिप्स आदि का भंडारण/रखना सख्त मना है।

इसके लिए ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन अधिनियम 2016 के अंतर्गत (ईट, पत्थर, स्टोन चिप्स आदि) पाये जाने पर एक हजार रूपये से पाँच हजार रूपये तक का प्रावधान है।

नगर निगम क्षेत्रांतर्गत सभी मार्गो पर दो दिनों के अन्दर अपने मकान एवं प्रतिष्ठान के सामने को स्वयं हटाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है,ऐसा नही करने पर नगर निगम,हजारीबाग टीम के द्वारा हटाने पर उसमें आई व्यय राशि की वसूली के साथ आर्थिक दण्ड लगाया जायेगा।

पोस्टल बैलट द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक।

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज दिनांक 28 मार्च 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन में आवश्यक सेवा में लगे अनुपस्थित मतदाता (अब्सेंटी वोटर्स) को डाक मतपत्र (पोस्टल बैलट) द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बैठक आयोजित की गयी।

इस बैठक में आवश्यक सेवाओं से जुड़े पुलिस, कारा, रेलवे, मीडिया, बिजली, बीएसएनएल, डाक, स्वास्थ्य एवं अग्निशमन सेवाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा डाक मतपत्र संबंधित सभी प्रक्रियाओं एवं तकनीकी बारीकियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होेंने बताया कि आवश्यक सेवाओं में तैनात व्यक्तियों/कर्मियों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। बैठक में सभी संबंधित विभागों द्वारा ऐसे कर्मचारियों की सूची बनाने को कहा है जो मतदान दिवस के दिन ड्यूटी में रहेगें और आवश्यक सेवा में होने के कारण उन्हें मतदान करने हेतु अवकाश नहीं मिल सकेगा ।

आवश्यक सेवा के ऐसे सभी पदाधिकारी और कर्मी डाक मतपत्र हेतु रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने विभाग/कार्यालय के नोडल पदाधिकारी के माध्यम से फॉर्म 12 डी प्रस्तुत करेंगे जिसके जांचोंपरांत निर्वाची पदाधिकारी द्वारा उन्हें मतदान हेतु डाक मतपत्र निर्गत किया जाएगा । उक्त डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में स्थापित पोस्टल वोटिंग सेंटर पर दी जाएगी।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों को इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियों, मतपत्र के पूर्व एवं मतपत्र के साथ दिए जाने वाले फॉर्म 12 (डी) की जानकारी दी गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों/प्रतिनिधियों से कहा कि वो ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार कर लें जो मतदान दिवस पर आवश्यक सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि सभी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को वोटिंग के लिए प्रेरित करें और अपने संस्थान/विभाग से एक ही दिन सभी अब्सेंटी वोटर्स को लेकर आयें ताकि डाक मतपत्र से मतदान की बारीकियों को समझने में आसानी हो।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मतदान दिवस के 6 दिन पूर्व से निर्धारित मतदान दिवस के 3 दिन पूर्व तक आवश्यक सेवा में लगे मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना महत्वपूर्ण वोट दे सकते हैं। उक्त 3 दिनों के दौरान पोस्टल बैलेट केन्द्र सुबह 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी, हजारीबाग के कार्यालय में कार्यरत रहेंगे। आपको बता दें कि पुलिस,बिजली,रेलवे,फायर फाइटर, चिकित्सा, बीएसएनएल,मीडिया, डाक, कारा सहित कुल 9 विभागों के कर्मी अब्सेंटी वोटर्स की श्रेणी में आते है।

इस लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रहे (No voters should be left behind)। कई मतदाता आवश्यक सेवाओं में रहते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते है वे अब इस प्रक्रिया के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया,नोडल पदाधिकारी डाक मतपत्र एवं ईटीपीबीएस कोषांग के नोडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार एवं उज्जवल चौरसिया , जिला जन सम्पर्क पदधिकारी रोहित कुमार, सिविल सर्जन एवं मतदान के दिन आवश्यक सेवाओं से जुडे़ विभाग/संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

महागठबंधन (Inc)कांग्रेस पार्टी के हजारीबाग भावी सांसद प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल का किया गया जोरदार स्वागत

Image 2Image 3

हजारीबाग लोकसभा महागठबंधन (inc) कांग्रेस पार्टीके भावी सांसद प्रत्याशी सह माण्डू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल का हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला गुलदस्ता एवं नारा बाजी के साथ जोरदार भाव्य तरीके से स्वागत किया गया।।

इस स्वागत कार्यक्रम मैं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हजारीबाग जिला के सभी वरिष्ठ नेता गण, विधायक प्रतिनिधि गण,प्रखंड अध्यक्ष गण,सभी मोर्चा के नेता गण,सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे।।