सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं एएसपी के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाया गए अभियान में कई गिरफ्तार*
सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देशन एवं एएसपी के पर्यवेक्षण में जनपद में रोकथाम जुर्म, वांछित/वारंटी तथा अवैध शस्त्रो,मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जनपद के थानो द्वारा की गयी कार्यवाही* *थाना गोसाईगंज* थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 119/2024 धारा 323/504/506/452/354ख भादवि व 3(1)(w)(2) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मोनू जायसवाल पुत्र लालजी जायसवाल नि0 कस्बा गोसाईगंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को माननीय न्यायालय रवाना किया गया । *गिरफ्तार अभि0-* 1.अभियुक्त मोनू जायसवाल पुत्र लालजी निषाद नि0 कस्बा गोसाईगंज थाना गोसाईगंज सुलतानपुर *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-* 1. उ0नि0 कैलाश सिंह 2. हे0का0 महेश पाण्डेय 3. का0 रोहित सिंह *थाना धनपतगंज* थाना धनपजगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 048/2024 धारा 392,504,411 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त 1.विकास यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी ग्राम पूरे दौलत सिंह का पुरवा मौजा मुड़कटनी बाजार थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर व 2.सुभाष यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी ग्राम पटना शंकरगढ थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर को ब्रहद ग्राम जज्जौर सिद्धिबीर बाबा पब्लिक स्कूल मोड़ के पास से लूट की गयी एक अदद मोबाइल REALME व 1500/-रूपये के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया। *गिरफ्तार अभि0-* 01.विकास यादव पुत्र उदयराज यादव निवासी ग्राम पूरे दौलत सिंह का पुरवा 02.सुभाष यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी ग्राम पटना शंकरगढ *बरामदगी-* एक अदद मोबाइल REALME व 1500/-रूपये - *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –* 1. निरीक्षक पण्डित त्रिपाठी थाना धनपतगंज सुलतानपुर 2. हे0का0 महेश कुमार थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर 3. का0 सुन्दर सिह थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर
*सामाजिक सेवा संघ द्वारा अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में साप्ताहिक निःशुल्क भोजन वितरण किया गया*
सुलतानपुर जिले की अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में बृहस्पतिवार देर शाम को साप्ताहिक निःशुल्क रसोई अंतर्गत भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन अनवरत जारी है। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवम सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन परिसर में मरीजों तीमारदारो और यात्रियों को निःशुल्क भोजन वितरण कार्य सम्पन्न । राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि संघ के कार्यकर्ताओं ने अरहर की दाल सब्जी रोटी चावल 410 थाली तैयार की गई थी। 268 थाली जिला चिकित्सालय में और 142 थाली रेलवे स्टेशन पर वितरण किया गया । समाज सेवी संजय कुमार गुप्ता ने जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन की थाली देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।उन्होंने पुनीत कार्य मे समाज के सम्पन्न लोगों से सहयोग करने की अपील किया। इस मौके पर प्रदीप श्रीवास्तव, नफीसा बानों,डॉ शादाब खान,सिंकन्दर वर्मा,राजमणि यादव,जितेंद्र मौर्य ,सरदार गुरुप्रीत सिंह ,दानिश खान,चुन्ने ,सत्यप्रकाश वर्मा ,सुल्तान महमूद कैफी, अबरार अहमद माता प्रसाद जायसवाल ,वैधनाथ प्रजापति इत्यादि का निःशुल्क भोजन वितरण कार्य मे प्रमुख सहयोग रहा।
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी का आयोजन बाबूगंज मस्जिद पर आयोजन किया गया ।
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी का आयोजन बाबूगंज मस्जिद पर आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के महामंत्री सूरज विश्वास ने किया । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया कि माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है। हमें मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारा का माहौल बनता है। इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं संस्था के द्वारा रमजान का महीना पाक महीना है। सब लोग आने वाले त्योहार ईद को मिल जुल के मनाएं । इस मौके पर शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार का इफ्तार पार्टी का आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है । इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ कटका क्लब अध्यक्ष नफीसा खातून, त्रिभुवन नारायण सिंह,वीर विक्रम सिंह, मोनू यादव, सुधीर यादव, सुमित दूबे, अभिषेक दुबे, आदि लोग उपस्थित रहें।
*मुकदमों का स्थानांतरण होने के कारण वकीलों ने भरी हुंकार,हड़ताल जारी*
सुल्तानपुर,दीवानी न्यायालय से कादीपुर व अखंड नगर थाने का मुकदमा कादीपुर स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में भेजे जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को आयोजित महासम्मेलन में वकीलों ने हुंकार भरी। वकीलों ने मामले को लेकर न्यायिक कार्य का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया है। शनिवार को दीवानी न्यायालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में होने वाली बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी। विगत 12 मार्च से कार्य बहिष्कार जारी है। मामले को लेकर वकीलों के कार्य बहिष्कार से अदालतों में मुकदमों की सुनवाई ठप रही। इससे मुकदमों की पैरवी करने आने वाले वादकारी है परेशान
*चुनावी बांड ने भाजपा के भ्रष्टाचार को किया उजागर : अभिषेक सिंह राणा*
*होली मिलन समारोह के दौरान गठबंधन प्रत्याशी ने कांग्रेसियों से किया परिचय प्राप्त दिया चुनावी मंत्र*

*गठबंधन के कार्यकर्ता व नेता भीम निषाद बनाकर लड़े चुनाव : भीम निषाद*

सुल्तानपुर,बृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में होली मिलन समारोह, नवगठित जिला व शहर कॉंग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक और इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद के साथ कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम अपरान्ह 12 बजे से जिला कार्यालय प्रांगण में शुरू हुआ,दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद सपा के दर्जनों कार्यकर्ता व नेताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जहां प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी, प्रदेश महासचिव एवं जोनल प्रभारी योगेंद्र मिश्र जिला कॉर्डिनेटर सुरेश सिंह मुन्ना,वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र की मौजूदगी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने गठबंधन प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया, तत्पश्चात अबीर गुलाल लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर गठबंधन प्रत्याशी को कांग्रेसियों ने होली की मुबारकबाद एवं बधाई दी। वही जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने कार्यालय के प्रांगण में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अथवा मिठाई खिलाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद ने जिला कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस कमेटी एवं अन्य फ्रंटल के नेताओं के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात चुनावी रणनीति की तैयारी में जुट गए। परिचात्मक बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने किया। बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद ने सभी जनपद वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता व नेता भीम निषाद बनाकर चुनाव लड़ेगा। गठबंधन के सभी साथी भीम निषाद बनाकर चुनाव मैदान में उतरेंगे तो निश्चित रूप से आने वाला समय आपका होगा। वही उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है इसे बचाना हम सबका कर्तव्य है। यह लड़ाई देश से संविधान बचाने की है, देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग महंगाई बेरोजगारी रोजगार के मुद्दे पर कोई बात करने को तैयार नहीं है इसलिए देश की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी का देश से सफाया करेगी और इंडिया गठबंधन की देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी,युवा कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस की विभिन्न प्रकोष्ठ की कमेटी अत्यधिक मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है। गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद को जिताने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता व नेता जी जान जुटा देगा, कांग्रेस का कार्यकर्ता व नेता क्षेत्र में जाकर जनता के सामने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को बताकर उनके भ्रष्टाचार उजागर करने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा की चुनावी बॉन्ड ने भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया जनता समझ चुकी है देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी में भारतीय जनता पार्टी शुमार है। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सलाउद्दी, पूर्व सांसद एवं इसौली विधायक मो ताहिर खान, प्रमोद मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा मुन्नू,लक्ष्मी कांत मिश्र, लाल पद्माकर सिंह, हौसिला भीम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फिरोज अहमद, निकलेश सरोज, विनय विक्रम सिंह, युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन कनौजिया, उपाध्यक्ष मानस तिवारी, सेवा दल जिलाध्यक्ष अरूण तिवारी,मिर्जा अकरम बेग,सुब्रत सिंह सनी आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता नफीस फारूकी ने किया। इस मौके पर राहुल त्रिपाठी, ओपी चौधरी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,अमोल बाजपेई,सुब्रत सिंह सनी, पवन मिश्रा कटांवा, अनवर अंसारी,योगेश सिंह, अशोक सिंह, नितिन मिश्रा, मानिकचंद श्रीवास्तव, सिराज अहमद भोला, ओमप्रकाश चौटाला, ममनून आलम, मनोज कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह, विजयपाल, मोहित तिवारी, ऋषभ पाठक, अनवर शाही, हाजी फिरोज अहमद, जुनूर अहमद, नंदलाल मोर्य, इमरान मोनू, विभू पांडे, अरशद पवार,, संतोष तिवारी, प्रदीप सिंह,उमाकांत त्रिपाठी कैप्टन, डीसी पाण्डेय, ओपी दूबे, बलराम तिवारी, योगेश पांडे, सोहेल खान,अमित सिंह, शाहबाज खान, प्रेम प्रकाश अग्रहरि, राहुल मिश्रा, महेश मिश्रा, रब्बान हाशमी, राम सुमेर, हौसला पांडे, गोलू सिंह, अजय सिंह, राजकुमार शर्मा, गुड्डू जायसवाल, अर्श खान लकी, असलम अंसारी, संतोष तिवारी, प्रदीप सिंह, हरिप्रसाद पाठक, विजय चतुर्वेदी, मोहम्मद अकील,राम कुमारी, रामफल, सर्वेंद्र बहादुर,मीनू यादव, शाहिद भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। बाइट अभिषेक सिंह राणा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाइट -मो ताहिर विधायक इसौली सपा बाइट -रघुवीर यादव सपा जिलाध्यक्ष
*होली मिलन समारोह के दौरान गठबंधन प्रत्याशी ने कांग्रेसियों से किया परिचय प्राप्त दिया चुनावी मंत्र*
*गठबंधन के कार्यकर्ता व नेता भीम निषाद बनाकर लड़े चुनाव : भीम निषाद*

*चुनावी बांड ने भाजपा के भ्रष्टाचार को किया उजागर : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर,बृहस्पतिवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण में होली मिलन समारोह, नवगठित जिला व शहर कॉंग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक और इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद के साथ कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम अपरान्ह 12 बजे से जिला कार्यालय प्रांगण में शुरू हुआ, दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद सपा के दर्जनों कार्यकर्ता व नेताओं के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी, प्रदेश महासचिव एवं जोनल प्रभारी योगेंद्र मिश्र जिला कॉर्डिनेटर सुरेश सिंह मुन्ना,वरिष्ठ नेता प्रमोद मिश्र की मौजूदगी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने गठबंधन प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया, तत्पश्चात अबीर गुलाल लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर गठबंधन प्रत्याशी को कांग्रेसियों ने होली की मुबारकबाद एवं बधाई दी। वही जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने कार्यालय के प्रांगण में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अथवा मिठाई खिलाकर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद इंडिया गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद ने जिला कांग्रेस कमेटी शहर कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस कमेटी एवं अन्य फ्रंटल के नेताओं के साथ बैठक कर उनका परिचय प्राप्त किया तत्पश्चात चुनावी रणनीति की तैयारी में जुट गए। परिचात्मक बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने किया। बैठक के दौरान इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी भीम निषाद ने सभी जनपद वासियों को होली की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गठबंधन का एक-एक कार्यकर्ता व नेता भीम निषाद बनाकर चुनाव लड़ेगा। गठबंधन के सभी साथी भीम निषाद बनाकर चुनाव मैदान में उतरेंगे तो निश्चित रूप से आने वाला समय आपका होगा। वही उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र और संविधान खतरे में है इसे बचाना हम सबका कर्तव्य है। यह लड़ाई देश से संविधान बचाने की है, देश में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर है लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग महंगाई बेरोजगारी रोजगार के मुद्दे पर कोई बात करने को तैयार नहीं है इसलिए देश की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी का देश से सफाया करेगी और इंडिया गठबंधन की देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी,युवा कांग्रेस कमेटी एवं कांग्रेस की विभिन्न प्रकोष्ठ की कमेटी अत्यधिक मजबूती के साथ चुनाव मैदान में है। गठबंधन प्रत्याशी भीम निषाद को जिताने के लिए कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता व नेता जी जान जुटा देगा, कांग्रेस का कार्यकर्ता व नेता क्षेत्र में जाकर जनता के सामने भाजपा की जन विरोधी नीतियों को बताकर उनके भ्रष्टाचार उजागर करने का काम करेंगे। वहीं उन्होंने कहा की चुनावी बॉन्ड ने भाजपा के भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया जनता समझ चुकी है देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी में भारतीय जनता पार्टी शुमार है। समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सलाउद्दी, पूर्व सांसद एवं इसौली विधायक मो ताहिर खान, प्रमोद मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा मुन्नू,लक्ष्मी कांत मिश्र, लाल पद्माकर सिंह, हौसिला भीम, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी फिरोज अहमद, निकलेश सरोज, विनय विक्रम सिंह, युवा कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन कनौजिया, उपाध्यक्ष मानस तिवारी, सेवा दल जिलाध्यक्ष अरूण तिवारी,मिर्जा अकरम बेग,सुब्रत सिंह सनी आदि लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता नफीस फारूकी ने किया। इस मौके पर राहुल त्रिपाठी, ओपी चौधरी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह,अमोल बाजपेई,सुब्रत सिंह सनी, पवन मिश्रा कटांवा, अनवर अंसारी,योगेश सिंह, अशोक सिंह, नितिन मिश्रा, मानिकचंद श्रीवास्तव, सिराज अहमद भोला, ओमप्रकाश चौटाला, ममनून आलम, मनोज कुमार तिवारी, अनिल कुमार सिंह, विजयपाल, मोहित तिवारी, ऋषभ पाठक, अनवर शाही, हाजी फिरोज अहमद, जुनूर अहमद, नंदलाल मोर्य, इमरान मोनू, विभू पांडे, अरशद पवार,, संतोष तिवारी, प्रदीप सिंह,उमाकांत त्रिपाठी कैप्टन, डीसी पाण्डेय, ओपी दूबे, बलराम तिवारी, योगेश पांडे, सोहेल खान,अमित सिंह, शाहबाज खान, प्रेम प्रकाश अग्रहरि, राहुल मिश्रा, महेश मिश्रा, रब्बान हाशमी, राम सुमेर, हौसला पांडे, गोलू सिंह, अजय सिंह, राजकुमार शर्मा, गुड्डू जायसवाल, अर्श खान लकी, असलम अंसारी, संतोष तिवारी, प्रदीप सिंह, हरिप्रसाद पाठक, विजय चतुर्वेदी, मोहम्मद अकील,राम कुमारी, रामफल, सर्वेंद्र बहादुर,मीनू यादव, शाहिद भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
*हेलो चैंप्स स्कूल सीताकुंड सुल्तानपुर के प्रांगड में स्नातकोत्तर दिवस की धूम धाम*
सुललतनपुर,हेलो चैंप्स स्कूल,सीताकुंड, सुल्तानपुर में आयोजित स्नातकोत्तर दिवस का आयोजन विद्यालय प्रबंधक श्री संदीप सिंह जी के मार्गदर्शन में हुआ।प्रधानाचार्या सुश्री साक्षी श्रीवास्तव शिक्षा छात्रों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहन करने के लिए मौजूद थीं। स्नातकोत्तर दिवस के अवसर पर छात्रों को प्रेरित करने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और उन्हें भविष्य की शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। शैक्षिक प्रमुख सुश्री अदिती पाण्डेय ने भी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थी, बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा के इस महान पयदान पर, हम सभी आशा करते हैं कि वे नए युग के लिए उत्साहित और तैयार हों। हमारे बच्चे न केवल पढ़ाई का संग्रह करते हैं, बल्कि एक नए युग की ओर अपने कदम बढ़ाते हैं।
*सांसद मेनका 1अप्रैल को आयेंगी संसदीय क्षेत्र,करेंगी जनता का आभार प्रकट*
सुल्तानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की लोकप्रिय सांसद मेनका संजय गांधी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने 1अप्रैल को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही हैं।सांसद मेनका गांधी को भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उनकी संसदीय क्षेत्र में सक्रियता और लोकप्रियता को देखते हुए उनको 38 लोकसभा क्षेत्र सुलतानपुर से दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है।सांसद श्रीमती गांधी 2019 में 8 वीं बार सुलतानपुर से सांसद निर्वाचित हुई थी।सांसद निर्वाचित होने के बाद श्रीमती गांधी लगातार संसदीय क्षेत्र में सक्रिय रहीं और लोगों की जनसमस्याओं का निस्तारण करती रही।वह महीने में दो बार तीन-तीन दिवसीय दौरे पर जनपद आती रही। हर दौरे पर उन्होंने अलग- अलग विधानसभा क्षेत्रों में जनचौपाल लगाकर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया।सबसे बड़ी बात यह रही कि उनके कोई भी वायदे हवा हवाई नहीं रहे।जो कहा और वादा किया उसको पूरा करके दिखाया।सांसद श्रीमती गांधी का पांच साल विकास कार्यों को लेकर भी अभूतपूर्व व उपलब्धियों भरा रहा। उन्होंने जनपदवासियों के हर सुख-दुख में भागीदारी की।मेनका संजय गांधी के सांसद बनने के बाद जनपद की जनता को सांसद का मतलब समझ में आया।वह जब भी संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आई जनता को हर बार विकास की सौगात दी।जनता का सीधे सरोकार ही मेनका गांधी की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण रहा।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 1अप्रैल को दिल्ली से सड़क मार्ग से संसदीय क्षेत्र पहुंचेगी।सांसद श्रीमती गांधी दोबारा भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं व जनता के बीच जाकर आभार प्रकट करेंगी।
*पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल,अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में बीती देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।पुलिस मुठभेड़ में पंद्रह हजार के इनमिया बदमाश मान सिंह के पैर में गोली लगी है।उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। मान सिंह व उसके एक अन्य साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।दोनों के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। दरअसल मोतिगरपुर थाने की पुलिस बीती देर रात अपने क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर से मिली जानकारी पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और बाइक से आते हुए दो संदिग्धों को रोका तो बाइक सवार संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। जिसपर पुलिस को भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करना पड़ा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 15 हजार रुपये के इनमिया बदमाश मान सिंह के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया। जबकि उसका साथी अखंड प्रताप अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। लेकिन आगे उसे जयसिंहपुर पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गोली लगने से घायल हुआ बदमाश मान सिंह जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है।उस पर 15 हजार का ईनाम पुलिस ने घोषित कर रखा था। मान सिंह व उसका साथी अखंड प्रताप दोनों जयसिंहपुर क्षेत्र में हुए पेट्रोल पंम्प लूट कांड में वांछित थे।जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है अब उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
*गोसाईगंज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान हेतु किया गया जागरूक।*
सुलतानपुर 27 मार्च/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम के तहत इण्टर कॉलेज गोसाईगंज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र/छात्राओं द्वारा देश के युवा मतदाताओं से मतदान हेतु जागरूक किया गया। देश के सभी मतदाताओं का कर्तव्य है कि वह अपना मतदान शत-प्रतिशत रूप से सरकार को बनाने में अवश्य दें। छात्र/छात्राओं द्वारा पोस्टर में स्लोगन के माध्यम से भी जागरूक किया गया। उक्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में सभी से अपील किया गया कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग के लिये प्रेरित करें, मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें।