एडीएम ने फीता काटकर किया राखपंचमपुर मेले का शुभारम्भ
ललितपुर। विकास खण्ड जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राखपंचमपुर में स्थित श्रीसिद्ध बाबा मन्दिर पर आयोजित मेले का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवासतव ने फीता काटकर किया। साथ में उपजिलाधिकारी चन्द्रभूषण प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र, नायब तहसीलदार भानुप्रताप, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर राजपाल सिंह यादव, प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इन्दपाल सिंह कम्पनी कमान्डर मौजूद रहे। इसके बाद अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, मेला प्रभारी तहसीलदार सदर, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर सिद्ध बाबा मन्दिर पर पहुंचे, जहां पर पं.पंकज तिवारी, पं.सुशील कुमार शुक्ला ने बड़े ही विधि विधान व मन्त्रोंच्चार के बीच पूजन अर्चन कराया। इसके बाद एडीएम ने श्री सिद्ध बाबा की आरती की एवं सिद्ध बाबा की चमत्कारी मडि?ा के दर्शन किये और माथा टेककर अपने मंगलमय जीवन की कामना की।
मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को मेले की सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिये, क्योंकि यह जिले का ऐतिहासिक मेला है और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने मेले में सुरक्षा के लिये भारी पुलिस बल तैनात किया है। महिला पुलिस बल व सादा वर्दी में भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। मेले में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, जिससे परिन्दा भी नहीं मार सकेगा। मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है और खोया पाया काउंटर बनाया गया है। सिद्ध बाबा मन्दिर परिसर व मेला में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगाये गये है। मेले में अग्निशमन के लिये फायर ब्रिगेड की गाड़ी लगी हुई है और मेले डीपी आरओ की तरफ से सफाई व्यवस्था के लिये पचास सफाई कर्मचारी लगे हुये है जो पच्चीस पच्चीस सफाई कर्मचारी दो सिफ्ट में साफ सफाई का काम करेंगे और श्रद्धालुओ को पानी पीने के लिये साठ मटका, पानी की चार मोटरे व जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकर लगे हुये है और पाइप लाइन वाले नल भी लगे हुये है। यह मेला 2 अप्रैल तक चलेगा। राखपंचमपुर मेला में बड़ी दूर दूर से लाखो श्रद्धालु सिद्ध बाबा की चमत्कारी मडि?ा के दर्शन करने के लिये अपने आप खिचे चले आते है।
श्रीसिद्ध बाबा के मन्दिर में आकर माथा टेककर अपनी हाजिरी दर्ज कराकर सीदा, प्रसाद चढ़ाते है। श्री सिद्ध बाबा मन्दिर की ऐसी मान्यता है कि श्री सिद्ध बाबा की पवित्र भभूति राख फोड़ा फुन्सी पर लगाने से ठीक हो जाती है और शरीर को असाध्य चर्म रोगो से भी छुटकारा मिलता है। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकाने सज गई हैं इनमें बच्चों के मनोरंजन के लिये झूले भी लगायें गये है और खिलौने की दुकान भी लगी हुई है और सबसे प्रसिद्ध मिट्टी के बर्तनों की भी दुकानें सज गई है। श्री सिद्ध बाबा मन्दिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सिद्ध बाबा मन्दिर पर श्रद्धालुओं ने सुन्दरकाण्ड पाठ किया मेले में महिलाओं ने मिट्टी के बर्तनों की खूब खरीददारी की मेले में मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र, नायब तहसीलदार भानुप्रताप, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर राजपाल सिंह यादव,प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इंद्रपाल सिंह कंपनी कमांडर, सुशील कुमार शुक्ला सेवा निवृत्त, लेखपाल ब्रजकिशोर गुप्ता, लेखपाल संतोष सेन, लेखपाल राकेश पटेरिया, लेखपाल जिनेंद्र कुमार ,लेखपाल अरविंद कुमार, लेखपाल मोहनलाल, लेखपाल विक्रम सिंह निरंजन, लेखपाल संजीव कुमार मिश्रा, संग्रह अमीन राजेश कुमार तिवारी, राम नारायण साहू, गुलाब सिंह, विश्वनाथ शर्मा, तिलक सिंह, जगदीश सिंह,वीरन यादव मुकददम, वीरनराजपूत,ईदल, राघवेन्द्र, खिलान सिंह, कृपाल सिंह,विक्रमराजपूत,अशोक शर्मा, शिवप्रसाद,सरमन, बलराम, सुरेश,भगत,सुम्मेर बाबा, श्रीलाल विश्वकर्मा, घनश्याम, प्रदीप, केहर, दीपचंद कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, देवेन्द्र राय मेले की व्यवस्थाओं में लगे हुये है।
Mar 29 2024, 19:35