अवैध शस्त्रों की फैक्ट्री के साथ पकड़ा गया अंतर्राज्जीय इनामिया बदमाश
![]()
ललितपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के ऐन पहले ललितपुर पुलिस ने अंतर्राज्जीय इनामिया बदमाश के साथ अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भाण्डा फोड़ किया है। पुलिस ने इनामिया बदमाश के पास से तीन देशी तमंचा 315 बोर व एक देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक देशी तमंचा 315 बोर अर्द्धनिर्मित व दो जिन्दा कारतूस बरामद किये हैं।
मामले को लेकर बताया गया है कि एडीजी कानपुर जोन, डीआईजी झांसी परिक्षेत्र के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में एएसपी अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना तालबेहट पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर 25 हजार रुपए के इनामिया बदमाश थाना तालबेहट के ग्राम खांदी के मजरा बंदेसरा निवासी लाखन सिंह पुत्र करतार सिंह यादव को पवागिरि जैन मन्दिर से सरखडी व पवागिरि के जंगल थाना तालबेहट से मय 3 अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद देशी रिवाल्वर 32 बोर व एक अदद देशी तमंचा 315 बोर अर्द्धनिर्मित व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व आस पास अर्धनिर्मित शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि पकड़े गये बदमाश लाखन सिंह के कब्जे से अवैध शस्त्र एवं शस्त्र बनाने के उपकरण, सामग्री की बरामदगी के आधार पर थाना तालबेहट में धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जानकारी देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि लाखन सिंह गंभीर धाराओं में वांछित अपराधी है। उसके खिलाफ तालबेहट पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, वहीं मध्य प्रदेश के थाना ओरछा जिला टीकमगढ़ में भी लूट के अभियोग में 11 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था एवं 5 हजार रुपये का इनामिया घोषित अपराधी है। इसके अलावा थाना तालबेहट का लिस्टेड सक्रिय अपराधी है।
पकड़े गये बदमाश लाखन सिंह ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि वह अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुये अलग-अलग राज्यों में ले जाकर इन्हें बेच देता था। बताया कि 29 मार्च की रात में वह देशी तमंचे तैयार कर रहा था। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जिसमें वह अन्य साथियों के साथ मिलकर इन्ही अवैध शस्त्रों का प्रयोग करके लूटपाट की घटनाये कारित करते हैं। लगभग 05 महीने पहले वह अपने साथी संतोष यादव पुत्र प्रकाश यादव ने लूट की योजना बनाते समय हमारी मुठभेड़ पुलिस से हो गयी थी जिसमें हम लोगो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया था, जिसमें मेरे साथी संतोष को पुलिस ने पकड़ लिया था और वह भाग गया था और तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि लाखन सिंह के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। शातिर बदमाश को पकड?े वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तालबेहट हरिशंकर चन्द, निरीक्षक हरिशंकर, उप निरीक्षक बलराम सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण, कां.शुभम तिवारी, कां.पुष्पेन्द्र सिंह, कां.योगेश सिंह, कां.महिपाल सिंह आदि शामिल रहे।
Mar 29 2024, 19:17