श्री कृष्ण विद्या मंदिर में आज खेला गया फूलों से होली, उपाधि से भी किया गया गण्यमान्य लोगो को सुशोभित
रामग़ढ़: होली के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण विद्या मंदिर प्रबंधन समिति एवं स्कूल के शिक्षक नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के बीच आज धूमधाम से होली महोत्सव का आयोजन किया गया .
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों द्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को महामूर्खधीरज की उपाधि से सुशोभित करते हुए उनको सब्जी का ताज बनाया गया एवं नींबू व मिर्च की माला पहनकर स्वागत किया गया इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सचिव विमल किशोर जाजू संयुक्त सचिव अशोक अग्रवाल, महावीर बोंदिया एवं अन्य का लोग उपस्थित थे.
उन सब को भी सब्जी की माला पहनकर स्वागत किया गया शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा रंगीली होली के गीत गाए गया एवं रंग अबीर लगाकर सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि होली एक भाईचारा का त्यौहार है जिसे खुशनुमा माहौल मे हम सभी को एक दूसरे के साथ रंग अबीर लगाकर खेलना चाहिए यह एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हम सभी छोटे-बड़े एक दूसरे के सभी भेदभाव भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं और होली मनाते हैं इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य द्विवेदी ने कहा कि रंग एक उत्सव का त्यौहार है जिसे सभी को उत्सव पूर्वक मानना चाहिए .
अंत में स्कूल कमेटी के प्रशासक एसपी सिंह ने धन्यवाद देकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई.
Mar 28 2024, 18:39