अपहरित 17 वर्षीय युवक मनोज कुमार की निर्मम हत्या
हज़ारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत घसकोडीह निवासी मेघी महतो का 17 वर्षीय पुत्र 22 मार्च से लापता था। आज सुबह लाश घर के बगल में ईटा भट्ठा के समीप निर्मित डोभा में पाया गया।उनके परिजनों ने बताया कि संदेह है की मेरा बेटा को साजिश के तहत अपहरण कर निर्मम हत्या कर डोभा में डाल गया है।
लापता होने की सुचना पुर्व में ही स्थानीय थाना में दिया गया। लेकिन मामला को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक नही लिया।हमलोगों ने कई तरह से अगल बगल के कुवाँ,डोभा में 23 मार्च को जांच किया तो उस समय किसी प्रकार का निशान नही पाया गया।लेकिन आज सुबह मेरा बेटा का शव उसी डोभा में पाया गया। अपहरण कर्ता मेरे बेटे को जान से मारकर डोभा में डाल दिया और बगल में चप्पल रख दिया।
मेरे बेटे के हत्यारों को जब तक फांसी की सजा नही हो जाती तब तक हम ग्रामीण शांत बैठने वालों में नही है। खबर सुनते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार मृत युवक के परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति जाना। गौतम कुमार का कहना है कि ये आकस्मित मौत नही बल्कि ये एक साजिशन हत्या है।पुलिस इस मामला को सीआईडी से जांच करवाएं।नही तो इस तरह का मामला दिन ब दिन और बढ़ते चला जायेगा।क्षेत्र में लोगो को डर का माहौल बना हुआ है।पुलिस मामला को गंभीरता पूर्वक जांच करे स्थिति को स्पस्ट करे।नही तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे। गौतम कुमार ने परिवार को 20 लाख रुपया मुवावजा व परिजन को सरकारी नौकरी देने का मांग करेंगे।पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान,बिनोद राणा, पिंटू बर्णवाल, सुजीत कुमार मोदी,सनोज प्रसाद,संजय कुमार,उमेश कुमार,जीवलाल प्रसाद,राजु प्रसाद इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।
Mar 27 2024, 18:33