*बालक की मनःस्थिति के साथ ही स्त्री हृदय की वेदना को भी बड़ी ही बखूबी वर्णन- डॉ सीमा सिंह*
(राणा प्रताप कॉलेज में रीडिंग एण्ड रिफ्लेक्शन के अंतर्गत विमर्श का आयोजन)

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कालेज के बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने मन्नू भंडारी कृत उपन्यास आपका बंटी का अध्ययन करने के उपरांत उस पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह, मैडम शांतिलता कुमारी, डॉ सीमा सिंह, डॉ संतोष अंश ने इस उपन्यास के पात्रो से संदर्भित विविध सवाल विद्यार्थियों से किये जिनके विद्यार्थियों ने तार्किक उत्तर दिए। डॉ भारती सिंह ने कहा कि यह उपन्यास एक नई बात, नए विचार, नई भाषा एवं नए भाव-बोध के साथ हिंदी का एक सशक्त उपन्यास है जो आज भी प्रासंगिक है। आपका बंटी उपन्यास बाल मनोविज्ञान पर लिखा एक बहुचर्चित और कालजयी उपन्यास है इसका प्रकाशन 1979 में हुआ। मैडम शांतिलता कुमारी ने बताया कि आपका बंटी' एक कालजयी उपन्यास है. इसे हिंदी साहित्य की एक मूल्यवान उपलब्धि के रूप में देखा जाता है। तलाक का निर्णय सिर्फ पति पत्नी का होता है परन्तु परिणाम निर्दोष बच्चे को झेलना पड़ता है। डॉ संतोष अंश ने कहा कि आपका बंटी उपन्यास एक ऐसी बच्चे की मनो गाथा है जो अपने मम्मी पापा के रिश्तो की डोर है, वह भी उलझा हुआ। मन्नू भंडारी ने जब या उपन्यास लिखा तब तलाक के उतने मामलें नहीं होंगे जितना आज होता है। आज बात-बात रिश्ते टूट जाया करते हैं ,और दूसरी बार हो या पहली बार फिर से रिश्ते जुड़ते भी हैं। लेकिन इन सबके बीच जिसकी जिंदगी सूनेपन की गठरी बन जाती है वह है बंटी यानि बंटी जैसे हमारे समाज मे अनेक बच्चों की। मन्नू जी ने बंटी के माध्यम से उन तमाम बच्चों की मनोदशा का अतुल्य वर्णन किया है जो माता पिता के विखराव के बीच एक मात्र डोर है। इस उपन्यास की खासियत यह है कि यह एक बच्चे की निगाहों से घायल होती संवेदना का बेहद मार्मिक चित्रण करता है। डॉ सीमा सिंह ने कहा कि मन्नू भंडारी द्वारा लिखित 'आपका बंटी' बेहद मर्मस्पर्शी, तलाक के बीच पिस रहे एक बच्चे की मनोदशा पर लिखा गया उपन्यास है। इसमें एक बालक की मनःस्थिति के साथ ही स्त्री हृदय की वेदना को भी बड़ी ही बखूबी से लिखा गया। जिन विद्यार्थियों ने इस उपन्यास के अंश का वाचन किया और विमर्श में शामिल हुए। बी.एड. प्रथम बर्ष की अंशिका सिंह ने कहा कि हम शपथ लें कि अपने आगामी जीवन में बंटी जैसी समस्याओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देंगे। माता-पिता को बच्चों को स्वाभाविक प्यार और दुलार देना चाहिए। रश्मि यादव, ने कहा शिक्षित की अपेक्षा अशिक्षित काफी सरल होते हैं। आस्था ने कहा इस उपन्यास में बिखरते दाम्पत्य में बाल मन के अंतर्द्वंद्व का प्रभावी चित्रण है। सौरभ निषाद ने कहा बालक के संतुलित विकास के लिए परिवार में। संतुलन बनाना आवश्यक है। आस्था भट् ने कहा, माता-पिता दोनों का समान प्यार दुलार न पाकर बच्चा असंतुलित हो जाता है। प्रतीक्षा ने कहा उपन्यास में दाम्पत्य जीवन के टकराव का बच्चों पर प्रभाव का ज़िक्र है। सेजल यादव ने कहा कि आपका बंटी से बाल मनोविज्ञान को समझने का अवसर मिलता है। शाहीन अंजुम ने कहा यह बाल मनोविज्ञान पर आधारित उपन्यास है। विवेक कुमार निषाद ने कहा इस उपन्यास से हमें बालकों के अन्तर्मन को समझने में मदद मिलती है। सुधाकर तिवारी ने कहा कि आज परिवार आत्म केंद्रित हो रहे हैं, अहम बढ़ता जा रहा है दाम्पत्य जीवन में अहम की कोई जगह नहीं है। इस अवसर पर बी.एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*मैन आफ द मैच अभिषेक दूबे को मिला*
सुल्तानपुर,गोसाई का पुरवा सरवन गांव में आयोजित क्रीड़ा प्रकोष्ठ टीम कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में दूबेपुर की टीम ने शंकरगढ़ को हराकर जीत दर्ज की। दूबेपुर के कप्तान ने टास जीत कर बल्लेबाजी का फैसला किया। प्रियांशु कुमार ने 32 रन की पारी की बदौलत विपक्षी टीम को छह ओवर में 65 रन का लक्ष्य दिया। बैटिंग करने उतरी टेहरा टीम की शुरुआत निराशाजनक रही। अभिषेक दूबे ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटककर 49 रनों के योग पर समेट दिया। इस मौके पर बेहतरीन खेल के लिए अभिषेक दूबे को मैन आफ द मैच के प्रबल दावेदार चुना गया। मुख्यअथिति शीतला प्रसाद पांडेय ने फीता काटकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मुख्य भूमिका में प्रधान शैलेंद्र सिंह, समाजसेवी श्याम मिश्र रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व सुमित दूबे कर रहे हैं। इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि खेल को खेलों की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए । इस मौके पर उपस्थित पंकज गुप्ता, अशीष तिवारी, तेजस दुबे, नितेश दुबे, त्रिभुवन नारायण सिंह, सूरज विश्वास, अच्युत दुबे, सौरभ दुबे, देव प्रसाद दुबे रहे।
*कटका क्लब क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा इनायतपुर और इरुल के बीच मैच,इनायतपुर विजयी हुईं*
सुल्तानपुर,कटका क्लब क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा गोसाईगंज क्षेत्र अंर्तगत गहिला गोसाई का पुरवा में पहला मैच इनायतपुर और इरुल के बीच हुआ जिसमे इनायतपुर विजयी हुईं। दूसरी मैच में दुबेपुर और महिलो टीम में मैच में दुबेपुर टीम विजयी हुई । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्याथिति जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा पंकज ने फीता काट कर कार्यक्रम शुभारंभ किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अवधेंद्र सिंह भोला प्रबंधक रहे। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, व उपाध्यक्ष अभिषेक दूबे ने किया। इस मौके पर उपस्थित जिला पंचायत सदस्य उदराज वर्मा पंकज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के आयोजनों से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है, क्योंकि गांव के युवाओं में प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है। संस्था उपध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, सुमित दूबे, अशीष तिवारी, सूरज विश्वास, सर्वेश कांत वर्मा, नफीसा खातून, मोनू यादव, सुधीर यादव, सिद्धनाथ दूबे, दुधनाथ दूबे, देव प्रसाद दुबे, संतोष दूबे आदि लोग रहे।
*पेट्रोल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा,पेट्रोल ले जाने वालों की लगी भीड़*
सुलतानपुर में आज लखनऊ वाराणसी हाईवे पर हवाई जहाज के लिए ले जाया जा रहा पेट्रोल से भरा टैंकर पलटने से बड़ा हादसा होने से बच गया। गनीमत रही की हादसे में केवल ड्राइवर घायल हुआ। वहीं टैंकर पलटने से पेट्रोल लूटने वालों में होड़ मच गई और वे गैलन ड्रम इत्यादि में पेट्रोल लूटते नजर आए। दरअसल मंगलवार की रात लखनऊ से हवाई जहाज के लिए पेट्रोल लेकर एक टैंकर निकला। सुल्तानपुर में बंधुआ कला थानाक्षेत्र के अलीगंज बाजार के पास ओवरटेकिंग के चलते ये टैंकर पलट गया। गनीमत रही की इस घटना केवल ड्राइवर मामूली रूप से घायल हुआ। वहीं पेट्रोल से भरा टैंकर पलटने की जानकारी लगते ही आस पास के लोगों में होड़ मच गई और वे गैलन और ड्रम में पेट्रोल लूटते नजर आए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल टैंकर चालक का प्राथमिक उपचार करवाया।
*भाजपा की हैट्रिक के साथ मेनका गांधी लिखेगी जीत का इतिहास : विजय सिंह रघुवंशी*
*जिलेवासियों को रंगों के त्यौहार होली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं:सांसद*

सुलतानपुर की लोकप्रिय सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी पर एक बार फिर से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अपना भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है।लगातार एक माह में दो बार वो भी तीन-तीन संसदीय क्षेत्र में रहने वाली और लोगों के दुःख-सुख में शामिल रहने वाली सांसद मेनका संजय गांधी के कामों को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने 38 लोकसभा सीट से भाजपा की जीत सुनिश्चित मानते हुए उन्हें दोबारा टिकट दिया है।लंबे कयासों के बाद रविवार देर शाम होलिका दहन से पहले जारी हुई भाजपा की लिस्ट में सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र से मेनका गांधी का नाम आते ही लोगों में खुशी, उमंग और होली के रंग दो गुना दिखाई पड़ा। सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी समेत दर्जनों लोगों ने संघ कार्यालय पर जाकर खुशी मनाई एक दूसरे को बधाई दी और गोला पटाखे दगा कर अभी से ही जीत का जस्न मनाया।सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार व मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने कहा कि इस बार मेनका गांधी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जीत के अंतर से इतिहास रचेंगी। जिले वासियों को होली की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। इस मौके पर शहर विधायक के प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
*लोकसभा चुनाव गतिविधियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी की सख्ती*
सुलतानपुर/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला व अन्य नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सौंपे गये उत्तरदायित्वों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में आदर्श आचार संहिता, सी-विजल एप/वेब व्यवस्था, निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ, प्रभारी अधिकारी यात्रा भत्ता, एम.सी.एम.सी. एवं प्रेस मीडिया सेल व्यवस्था आदि विषयों पर प्रगति समीक्षा की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा आगमाी त्यौहार के दृष्टिग्त आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना तत्काल मुख्य राजस्व अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि पोलिंग सेन्टरों का एक बार अवश्य भौतिक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि यदि कहीं वाल राईटिंग आदि है, तो उसे तत्काल मिटवाया जाय और आयोग के मंशानुरूप आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारी से सी-बिजिल एप के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं। सी-बिजिल एप का संचालन सभी सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सी-बिजिल एप शुरू किये जाने के सम्बन्ध में सभी आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गयी है तथा कार्मिकों की तैनाती कर उन्हें प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल सम्बन्धित को हस्तानान्तरित कर निस्तारण समय से कराया जा रहा है। मुख्य कोषाधिकारी/नोडल निर्वाचन व्यय लेखा अनुवीक्षण प्रकोष्ठ अरविन्द सिंह द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि व्यय प्रेक्षक रिपोर्ट, उड़दस्ते द्वारा नगदी अन्य मदों की जब्ती तथा सम्बन्धित शिकायतों पर दैनिक/गतिविधि रिपोर्ट, आदर्श आचार संहिता सम्बन्धित शिकायतों पर उड़दस्ते द्वारा दैनिक गतिविधि रिपोर्ट, स्थैतिक निगरानी द्वारा दैनिक रिपोर्ट, वीडियो निगरानी दलों के लिये क्यू शीट, प्रिन्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया में राजनैतिक दलों द्वारा दिये जाने वाले विज्ञापनों पर कड़ी नजर रखने, कॉल सेन्टर सूचना पर रिटर्निंग अधिकारी की दैनिक कार्यवाही रिपोर्ट भेजने आदि के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि व्यय से सम्बन्धित सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गयी हैं।उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारी अपने-अपने उत्तरदायित्वों को निर्वाहन निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कराना सुनिश्चि करें। उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एम.सी.एम.सी.) नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी समाचार पत्रों,प्रिन्ट मीडिया,इलेक्ट्रानिक मीडिया,केबल नेटवर्क,मोबाइल नेटवर्क और जन-संचार के अन्य माध्यमों जैसे बल्क एसएमएस आदि का नियमित अवलोकन कर मीडिया सेल के सदस्यों से पेड न्यूज आदि पर चर्चा कर कार्यवृत्ति करें।
**डाटा फीडिंग मामले में सैकड़ों प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगा ब्रेक,जानें पूरी वजह*
सुल्तानपुर,यू-डायस पोर्टल पर वर्ष 2023-24 के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों के 151 प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी मॉडयूल,टीचर मॉडयूल एवं स्टूडेंट मॉडयूल का डाटा फीड नहीं किया गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने ऑनलाइन डाटा फीडिंग में लापरवाही करने वाले 151 प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है।
*रोडवेज कर्मियों का माह मार्च अवकाश निरस्त*
सुल्तानपुर,रंगों के पर्व होली के मद्देनजर बसों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। इसे देखते हुए रोडवेज ने 22 मार्च से एक अप्रैल तक चालक-परिचालक के साथ ही स्टाफ के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है। होली की ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को इस योजना का वेतन के अलावा सीधा लाभ मिलेगा। कर्मचारियों के छुट्टी लेने पर रोक रहेगी। केवल आपातकालीन परिस्थिति में ही छुट्टी अनुमन्य होगी।
*तीन दिन होली पर्व पर नही होगा कापियों का मूल्यांकन*
सुल्तानपुर,यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले के चार केंद्रों पर जारी रहा। कल लगभग 38,000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ। 1247 परीक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया। जबकि 653 परीक्षक अनुपस्थित रहे। होली पर्व पर रविवार, सोमवार और मंगलवार तक अवकाश घोषित है। इस दौरान कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बंद रहेगा। बुधवार सुबह से मूल्यांकन कार्य दोबारा शुरू होगा।
*सूक्षम शिक्षण से प्रभावी शिक्षक तैयार किये जाते है- डॉ संतोष अंश*
सुल्तानपुर,(आरपीपीजी कॉलेज में सूक्ष्म शिक्षण का समापन हुआ) सुल्तानपुर। राणा प्रताप पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के बी. एड. विभाग द्वारा सूक्ष्म शिक्षण का आयोजन बी. एड. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु किया गया। सूक्ष्म शिक्षण समापन समारोह को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ भारती सिंह ने कहा कि माइक्रो टीचिंग एक ऐसी तकनीक है। जिसमें एक शिक्षक को शिक्षण कौशल सीखने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। इस तकनीक में,शिक्षक को वास्तविक जीवन की स्थिति में रखा जाता है, जिसमें उनके कौशल विकसित होते हैं और उन्हें विषय वस्तु की गहरी समझ प्राप्त होती है। विभाग द्वारा पाँच सूक्षम शिक्षण कौशल का अभ्यास कराया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलता कुमारी ने कहा कि सूक्षम शिक्षण एक शिक्षक प्रशिक्षण और संकाय विकास तकनीक है जिसके तहत शिक्षक एक शिक्षण सत्र की रिकॉर्डिंग की समीक्षा करता है, ताकि साथियों / छात्रों से रचनात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की जा सके कि क्या काम किया है और उनकी शिक्षण तकनीक में क्या सुधार किए जा सकते हैं। डॉ सीमा सिंह ने कहा कि माइक्रोटीचिंग, एक शिक्षक प्रशिक्षण तकनीक जो वर्तमान में दुनिया भर में प्रचलित है, शिक्षकों को शिक्षण कौशल कहे जाने वाले विभिन्न सरल कार्यों में सुधार करके अपने शिक्षण कौशल को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। डॉ संतोष अंश ने कहा कि सूक्ष्म-शिक्षण में शिक्षण-कौशल, पाठ्यवस्तु तथा कक्षा अनुशासन आदि कक्षा के हर पक्ष को सरल किया जा सकता है। इसमें व्यवहारों को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया जाता है। इसीलिये वांछित परिवर्तनों तक इस प्रविधि द्वारा शीघ्र पहुँचा जा सकता है। पाठ के तुरन्त बाद ही छात्राध्यापक को पृष्ठपोषण (फीडबैक) मिल जाता है। यह शिक्षकों में आत्मविश्वास बनाये रखता हैं। इसमें अधिक नियन्त्रण और नियंत्रित शिक्षण अभ्यास शामिल है। सूक्ष्म शिक्षण से प्रभावी शिक्षण अभ्यास तथा प्रभावी शिक्षक तैयार किये जाते हैं। यह कक्षा का समय, कक्षा का अनुशासन, कक्षा का आकार जैसे समस्याओं को कम करता है। यह विभिन्न प्रकार के कौशल आत्मसात करने में सहायक हैं। इस प्रकार सूक्ष्म शिक्षण एक शिक्षक प्रशिक्षु को बेहतर बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाता हैं. साथ-ही-साथ शिक्षण को प्रभावशाली बनाता हैं तथा शिक्षार्थियों में विशिष्ट कौशल को बढ़ाता हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सूक्षम शिक्षण को लेकर अपने अनुभव भी साझा किये। कार्यक्रम का संचालन कनक द्विवेदी, यशस्वी गुप्ता, राम प्रवेश कौशल, सौरभ निषाद ने किया।