अपहरित 17 वर्षीय युवक मनोज कुमार की निर्मम हत्या


हज़ारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के अंतर्गत घसकोडीह निवासी मेघी महतो का 17 वर्षीय पुत्र 22 मार्च से लापता था। आज सुबह लाश घर के बगल में ईटा भट्ठा के समीप निर्मित डोभा में पाया गया।उनके परिजनों ने बताया कि संदेह है की मेरा बेटा को साजिश के तहत अपहरण कर निर्मम हत्या कर डोभा में डाल गया है। 

लापता होने की सुचना पुर्व में ही स्थानीय थाना में दिया गया। लेकिन मामला को पुलिस ने गंभीरता पूर्वक नही लिया।हमलोगों ने कई तरह से अगल बगल के कुवाँ,डोभा में 23 मार्च को जांच किया तो उस समय किसी प्रकार का निशान नही पाया गया।लेकिन आज सुबह मेरा बेटा का शव उसी डोभा में पाया गया। अपहरण कर्ता मेरे बेटे को जान से मारकर डोभा में डाल दिया और बगल में चप्पल रख दिया।

 मेरे बेटे के हत्यारों को जब तक फांसी की सजा नही हो जाती तब तक हम ग्रामीण शांत बैठने वालों में नही है। खबर सुनते ही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार मृत युवक के परिजनों से मिलकर वस्तु स्थिति जाना। गौतम कुमार का कहना है कि ये आकस्मित मौत नही बल्कि ये एक साजिशन हत्या है।पुलिस इस मामला को सीआईडी से जांच करवाएं।नही तो इस तरह का मामला दिन ब दिन और बढ़ते चला जायेगा।क्षेत्र में लोगो को डर का माहौल बना हुआ है।पुलिस मामला को गंभीरता पूर्वक जांच करे स्थिति को स्पस्ट करे।नही तो हमलोग उग्र आंदोलन करेंगे। गौतम कुमार ने परिवार को 20 लाख रुपया मुवावजा व परिजन को सरकारी नौकरी देने का मांग करेंगे।पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान,बिनोद राणा, पिंटू बर्णवाल, सुजीत कुमार मोदी,सनोज प्रसाद,संजय कुमार,उमेश कुमार,जीवलाल प्रसाद,राजु प्रसाद इत्यादि दर्जनों लोग मौजुद थे।

भाजपा के हजारीबाग संसदीय चुनाव कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित, भ्रष्टाचार की मुद्दा लेकर जनता के बीच जाने का लिया गया निर्णय


भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग जिला द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह के नेतृत्व में भाजपा के हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के चुनाव कार्यालय में एक प्रेस- वार्ता का आयोजन हुआ। 

जिसमें राष्ट्रीय स्तर के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने प्रेस/मीडिया को संबोधित करते हुए बताया की कांग्रेस ने आयकर 

मामले में अपने खाते फ्रिज होने की तुलना देश में लोकतंत्र की हत्या से की है, जो की बेहद शर्मनाक है। कांग्रेस घोटालेबाज पार्टी है जो अपने घोटाले पकड़े जाने पर केंद्र सरकार आयकर विभाग और भाजपा को कटघरे में खड़ा करके झूठी बातें करती है लेकिन न्यायालय में अपने बचाव पक्ष के लिए दलील पेश नहीं कर पाती है। मनीष जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस मामले को लेकर जनता को बरगलाने में जुटे हैं लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आयकर विभाग ने डिफाल्टर होने के कारण कांग्रेस की बकाया टैक्स राशि 115 करोड रुपए के प्रयोग पर रोक लगाई है, न कि बैंक अकाउंट को फ्रिज किया है। एक और कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि उनके पास ट्रेन में आने जाने का पैसा नहीं है, जबकि उनके नेता राहुल गांधी स्वयं चार्टर्ड प्लेन में घूम रहे हैं। सारे प्रावधानों की जानकारी होने के बावजूद भी कांग्रेस ने 14 लख रुपए नगद चंदा लिया। 105 करोड रुपए का टैक्स बकाया होने के बावजूद मात्र 2.5 करोड़ रुपए जमा कराया। कांग्रेस ने उसे समय कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है। क्योंकि कांग्रेस इस बात से सहमत थी कि 105 करोड रुपए का आयकर वैध है। कांग्रेस ने आयकर मामले में हर न्यायालय और ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्हें हर जगह मुंह की खानी पड़ी। भाजपा सांसद प्रत्याशी सह विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि कांग्रेस के कई बैंक खाता संचालित हैं और कांग्रेस के पास एक से अधिक पैन कार्ड भी है। एक से अधिक पैन कार्ड होना स्वयं कांग्रेस के संविधान के विरुद्ध है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा की भारत के हर नागरिक और संस्था को सभी आयकर नियम मानने होते है फिर राहुल गांधी और सोनिया गांधी खुद को संविधान से ऊपर क्यों समझते हैं यह जनता को समझने की जरूरत है ।

भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने प्रेस- कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया की हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से भाजपा पार्टी ने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार दो बार विधायक रहें मनीष जायसवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है और उनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद ही उनका लगातार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा ताबड़तोड़ जारी है। भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता सिपाही की तरह चुनावी जंग के मैदान में कमर कस चुके हैं। विवेकानंद सिंह ने बताया की चुनाव में करीब 55 दिनों का समय बाकी है और भाजपा कार्यकर्ता जहां एक-एक दरवाजे तक दस्तक देंगे वहीं हमारे पार्टी के प्रत्याशी मनीष जायसवाल हर एक पंचायत के गांव गांव तक पहुंच कर जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। उन्होंने कहा कि अब तक के तूफानी दौरे में पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में लहर दिख रही है और हमें अपार जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल के नामांकन की संभावित तिथि 01 मई 2024 को बताते हुए कहा की नामांकन में पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर एक शक्ति केंद्र से कार्यकर्ता और मतदाता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। नामांकन के पश्चात पार्टी के स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय नेता भी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में दस्तक देंगे। उन्होंने यह भी कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल की एतिहासिक जीत होगी ।

प्रेस- वार्ता में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए हजारीबाग के भाजपा सांसद प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग लोक सभा क्षेत्र में करीब 25 से 30 वर्षों तक भाजपा के सांसद रहे हैं और सभी ने हजारीबाग को ऊपर उठाने का सकारात्मक कार्य और प्रयास किया है। 1980 के हजारीबाग और वर्तमान 2024 के हजारीबाग में कोई अंतर है तो उसमें भाजपा के सभी सांसदों का योगदान भी है। समस्या कभी भी खत्म नहीं होगी लेकिन हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के समस्याओं से पूर्व से ही मैं अवगत हूं और निश्चित रूप से लगातार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का दौरा करने के बाद यह बखूबी प्रतीत हो रहा है कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा या समस्या विस्थापन, पलायन, रेल परिचालन में कमी, प्रदूषण, ट्रैफिक जाम की समस्या की समस्या है। इसके अतिरिक्त अलग-अलग क्षेत्र के अलग-अलग मुद्दे हैं। मनीष जायसवाल ने बताया कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के बड़कागांव, मांडू, रामगढ़ और हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में विस्थापन का दर्द सबसे कठिन है। हजारीबाग और रामगढ़ क्षेत्र से पैसेंजर ट्रेन की कमी लोगों को खलती है। यहां से दक्षिण भारत, महाराष्ट्र, दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधे ट्रेन का परिचालन होना बेहद जरूरी है। चौपारण क्षेत्र में वर्षों से अधूरा पड़ा फ्लाई का निर्माण भी बेहद जरूरी है। रामगढ़ के कुजू क्षेत्र में प्रदूषण बड़ी समस्या है। बड़कागांव चौक पर जाम की समस्या आम है। टाटीझरिया और विष्णुगढ़ क्षेत्र में पलायन की समस्या विकराल है। रामगढ़ के कई ग्रामीण क्षेत्रों में रेलवे क्रॉसिंग की समस्या लोगों का जी का जंजाल बनी हुई है। इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी स्थानीय लोगों की अलग-अलग समस्याएं हैं और अगर सांसद बना तो इन सभी समस्याओं से निजात दिलाने के लिए सकारात्मक प्रयास अवश्य करूंगा ।

मतदाता जागरूकता के लिए तरंग ग्रुप को किया गया सम्मानित


हज़ारीबाग: आगामी चुनाव में हजारीबाग का वोट प्रतिशत बढ़ने के उद्देश्य से "चुनाव का पर्व देश का गर्व" संदेश को लेकर हजारीबाग निर्वाचन कार्यालय "स्वीप" के साथ जिला प्रशासन हजारीबाग के अपील पर इस जागरूकता अभियान में स्थानीय सामाजिक, सांस्कृतिक संस्थाओं के साथ व्यक्तिगत लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने तरीके से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अभियान चलाए ।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय स्वीप की ओर से स्थानीय कर्जन ग्राउंड में फूड फेस्टिवल सह रंगारंग सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मतदाता जागरुकता हेतु आयोजित इस विशेष आयोजन में मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए स्थानीय संस्था तरंग ग्रुप हजारीबाग के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता को विशेष तौर से हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

सम्मानित होते हुए अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उनकी संस्था ने नुक्कड़ नाटक एवं अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा सभी से इस चुनाव में जरूर से जरूर वोट करने की अपील की एवं बताया कि वोट जैसा कुछ नही हम वोट देने जायेगे चुनाव का पर्व मनाएंगे एवं वोटर हेल्पलाइन जैसा बेहतरीन ऐप आजतक नही बना है जहा से वोटर एवं वोटर कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं का हल है। इस कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि मुख्य निर्वाचन आयुक्त के. रवि कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था जिसमें फैशन शो, नुक्कड़ नाटक एवं मिमिक्री में तरंग ग्रुप के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता,आशु प्रिया एवं अमिताभ श्रीवास्तव ने निर्णायक की भूमिका निभाई । 

कार्यकम के दौरान शालिनी दुबे और शान सैय्यद की प्रस्तुति के साथ आर्ट गैलरी एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से सुसज्जित फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र थे। इस विशेष सम्मान के लिए संस्था के निर्देशक अमित कुमार गुप्ता ने मुख्य रूप से उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया , जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार सोशल मीडिया पदाधिकारी मोनिका कुमारी के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय की नोडल ऑफिसर सह प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए अपने सभी शुभचिंतकों एवं जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

उपायुक्त ने किया चलकुशा प्रखंड का दौरा,प्रखंड स्तरीय इलेक्शन फूड फेस्टिवल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुई शामिल

*

हज़ातीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज 23 मार्च को चलकुशा प्रखंड का दौरा किया। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने चलकुशा प्रखंड के बूथ संख्या 273, 274,275,277 एवं 279 का निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मतदान केंद्रों में एएमएफ (मूलभूत बुनियादी सुविधाओं) का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा मतदान के दिन किसी भी मतदाता को कोई असुविधा न हो यह सुनिश्चित करना आवश्यक है। 

चलकुशा में प्रखंड स्तरीय स्वीप गतिविधि के अंर्तगत आयोजित फूड फेस्टिवल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल।

प्रखंड स्तरीय स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत इलेक्शन फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन पदाधिकारी शामिल हुई। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चलकुशा प्रखंड में 44060 मतदाता है,जिसमें नए मतदाताओं की संख्या 1458 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 452 हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना छूट गया है, वें फॉर्म 6 भरकर अपना नाम जुड़वा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 85+ आयुवर्ग एवं दिव्यांग मतदाता जो चल फिर सकने में असमर्थ हैं उन्हें होम वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से मतदान तिथि को छुट्टी का दिन न मानते हुए अपने घरों से निकलकर मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई। वोटर ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम के अंर्तगत पौधा रोपण,हस्ताक्षर अभियान, कार्यालय का निरीक्षण।

इस दौरान एसडीओ बरही, बीडीओ चलकुशा व अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मी उपस्थित रहे।

सैनिक स्कूल में चयनित बच्चों को युवा नेता गौतम कुमार ने किया सम्मानित


हज़ारीबाग: इचाक प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने राधा आवासीय कोचिंग सेंटर में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सैनिक स्कूल में चयनित बच्चे को बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार के हाथों राजा कुमार,आदित्य कुमार,अमित कुमार व सन्नी कुमार को मैडल व पौधा देकर सम्मानित किया गया।

गौतम कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तमाम बच्चे व अभिभावक को होली की शुभकामनाये देते हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और बहुत खुशी की बात है कि एक छोटे से संस्थान में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सैनिक स्कूल में दाखिला ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ।

सम्मान समारोह के बाद बच्चे ,अभिवावक व शिक्षक शिक्षिकाएं के बीच होली मिलन समारोह में एक दुसरे को अबीर लगा कर बधाई दिए।इस सम्मान व होली मिलन समारोह में स्कूल के निर्देशक सिकेन्द्र कुमार मेहता,शिक्षक में मनोज कुमार,सुनील कुमार,निशा कुमारी,स्वेता कुमारी,बबिता कुमारी ,आदर्श युवा संगठन के कमल कुमार समेत सैकड़ो बच्चे व अभिभावक मौजुद थे।

रक्तदान शिविर एवं चिकित्सक स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन


41 लोगों से रक्त संग्रह किया गया वहीं 100 से भी अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लिया

जिले के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में से एक आरोग्यम अस्पताल के द्वारा विष्णुगढ़ के करागालो पंचायत में रक्तदान शिविर एवं जनरल फिजिशियन स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का पर्यवेक्षण रवीन्द्र कुमार महतो पूर्व मुखिया द्वारा किया गया। 

स्थानीय लोगों के प्रयास से शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, इस शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर में 41 रक्त संग्रह किया गया वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान 100 से भी अधिक मरीजो ने इसका लाभ लिया,वहीं जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया। जांच शिविर में पैथोलॉजिकल जांच में हीमोग्लोबिन,ब्लड ग्रुप, हेपेटाइटिस प्रोफाइल, एचआईवी, प्रोफाइल मलेरियाएम एवं वीडीआरएल का जांच किया गया। 

मौके पर अस्पताल के निर्देशक सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा की रक्तदान से बड़ा जीवन में कोई दान नहीं होता हर लोगों को रक्तदान अवश्य करनी चाहिए। साथ ही कहा की जांच शिविर में 100 से भी अधिक लोगो ने जांच करवाया आने वाले दिनों में और भी भव्य रूप से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हजारीबाग शहर के समाजसेवी मुन्ना सिंह ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन।


हज़ारीबाग : शहर के हरनगंज स्थित शिवम् बैंक्वेट में शनिवार को समाजसेवी व नेता मुन्ना सिंह द्वारा होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाए गए। इस दौरान जमकर रंग-गुलाल उड़े। इसमें शामिल लोगों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली की बधाई दी।

मुन्ना सिंह द्वारा शनिवार दिन के चानो रोड स्थित शिवम् होटल में होली मिलन समारोह और लोक गायन आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोगो का आगमन हुआ। मौक़े पर मुन्ना सिंह और हज़ारो की संख्या में उपस्थित लोगो ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाया एवम् गले मिल कर रंगउत्सव का का भरपूर आनंद उठाया।

 मुन्ना सिंह ने उपस्थित लोगो को होली की शुभकामनाएँ दी और कहा कि फाल्गुन मास की इस होली का महत्व काफ़ी ज़्यादा है, होली भारतीय जीवन-शैली का अभिन्न हिस्सा है। होली का त्योहार विविधता में एकता तथा भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन लोग गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं। मौके पर मुन्ना सिंह के अलावा शहर के कई वरिष्ठ लोगो के साथ हजारीबाग के विभिन्न ग्राम पंचायत के सदस्य एवं हज़ारो लोग उपस्थित थे!

रामगढ़ के 6 भाजपा मंडलों के कार्यकताओं के बीच पहुंचे हजारीबाग लोस प्रत्याशी मनीष जायसवाल, किया परिचात्मक बैठक


हज़ारीबाग: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने लोकसभा क्षेत्र के सभी 34 मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं संग अलग- अलग मंडलवार परिचयात्मक बैठक आयोजित कर उनसे सीधा संवाद कर रहें हैं। 

इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला भाजपा मंडल और बरलंगा भाजपा मंडल की संयुक्त बैठक गोला स्थित आर. एस. सेलिब्रेशन पैलेस सभागार में, चितरपुर एवं दुलमी भाजपा मंडल का संयुक्त बैठक लारी, बुधबाजार स्थित रजरप्पा होटल सभागार में और रामगढ़ ग्रामीण व रामगढ़ नगर परिषद भाजपा मंडल की संयुक्त बैठक जिला भाजपा कार्यालय, रामगढ़ सभागार में आयोजित बैठक में शामिल हुए और यहां के कुल 6 भाजपा मंडलों के कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे सीधा संवाद किया। 

इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल ने आगामी चुनाव को लेकर विशेष रणनीति पर भी मंत्रणा की। सभी मंडलों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का अपने- अपने 

मंडल क्षेत्र में अभूतपूर्व स्वागत किया और पूर्ण समर्थन के साथ चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंकने का भी आश्वासन दिया ।

जेसीटीटी, कुजू के होली मिलन समारोह में शामिल हुए मनीष जायसवाल, होलियाना मूड में आए नज़र। कार्यकर्ता हो जाएं तैयार, घर- घर पहुंचकर करें प्रचार ताकि तीसरी बार बनें मोदी सरकार- मनीष जायसवाल।

छबेलवा में होली महोत्सव धुम धाम से सम्पन्न।


हज़ारीबाग : इचाक प्रखंड के प्रकृति के गोद मे समाया छबेलवा वन में आदर्श युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें इचाक,बरकट्ठा, चलकुशा ,टाटीझरिया व दारू के लोगो ने होली का आनंद उठाया।वही बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता गौतम कुमार को भी सुबह रात्री तक जन्म दिन का बधाई का तांता सोशल मीडिया पर भी धुम मचाते नजर आया।होली मिलन समारोह में मोक्तमा की महिलाएं होली पर ताल व नाल पर एक से एक गीत पर समा बांधे बांधते नजर आए।

कोई खुशी से एक दुसरे को अबीर लगाए वही दूसरे तरफ जिला ग्रामीण विकास समिति के सचिव सुनील रजक भी होली व जन्म दिन की खुशी पर एक दुसरे को गमछा देकर सम्मानित किये।युवा नेता गौतम कुमार ने कहा कि यह पल मेरे लिए अद्भुत व अविश्वसनीय है।

मौके पर होलिमिलन समारोह में सैकड़ो लोगो ने लुप्त उठाये।कार्यक्रम में रंजु देवी , मंगुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामशरण शर्मा,पुर्व मुखिया मनोज मेहता,आदर्श युवा संगठन के जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार,कमल कुमार दास,बिक्की गिरी ,रंजीत कुमार,सिट्टू सिंह राजपुत,बोंगा पंचायत के मुखिया सुरेश प्रसाद मेहता,पुर्व मुखिया भागवत मेहता,मुरली प्रसाद मेहता ,समाजसेवी बालेश्वर मेहता,सीपीआई नेता,निरंजन कुशवाहा, ओमकार कुशवाहा,बबलु कुशवाहा,रंजीत कुमार,गुलस्वर प्रसाद,रामावतार स्वर्णकार,पारा शिक्षक संघ के राजकुमार मेहता,मोहन राम,ननकू रजक,लक्ष्मण कुशवाहा,इत्यादि सैकड़ो लोग थे।

हजारीबाग यूथ विंग ने वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ मनाया होली पर्व।



  


हज़ारीबाग: होली का त्यौहार आते ही क्या खास और क्या आम हर कोई अपने तरीके से त्यौहार की खुशियों को मनाने में जुट जाता है। ऐसे में शहर के दीपूगढ़ा स्थित ओल्ड ऐज होम के बुजुर्गों के बीच प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा फल, जूस, हॉरलिक्स, मिक्चर, बिस्कुट, दूध,कंघा, क्रीम,मिठाई, सनसिल्क शैंपू, लक्स साबुन, सर्फ,भुजिया सहित कई अन्य सामानों का वितरण कर होली का महापर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

 होली की गीत प्रस्तुत की गई। सभी आनंदित होकर बुजुर्गों की सेवा में समर्पित हो गए।

कार्यक्रम में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वैली क्युएटी कमांडो विवेक तिवारी मुख्य रूप से शामिल हुए, मंच संचालन कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल ने किया। सभी बुजुर्गों के बीच सामान का वितरण के पश्चात अबीर गुलाल से बुजुर्गों के संग होली खेली गई।

सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने बुजुर्गों को गुलाल लगाकर होली की बधाई देकर आशीर्वाद लिया, वही बुजुर्गों के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को अपने हाथों से गुलाल लगाकर होली पर्व की आशीर्वाद दिया गया। इस मौके पर बुजुर्गों ने आत्मीयता से खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी दीर्घायु हो, हमेशा सेवा का कार्य करते रहे, अपने क्षेत्र में सफलता हासिल करें, हम सभी ईश्वर से यही कामना करते है।

मौके पर अध्यक्ष करण जायसवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा होली,दिवाली जैसे महापर्व बुजुर्गों के साथ मनाया जाता है उनके चेहरे पर खुशी की झलक ही हमारे सदस्य के लिए महत्वकांक्षी रखती है। होली त्यौहार पर यहां आने से एक अलग ही आनंद आता है। साथ ही बुजुर्गों की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य है।यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इन सभी का आशीर्वाद हर त्योहारों में मिलता रहता है और इनके साथ बिताए एक-एक पल हमारे लिए बहुत ही कीमती होते हैं।