रामग़ढ़: अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय राजेंद्र नायक की प्रथम पुंयतिथि मनाई गई
रामग़ढ़:- अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के बैनर तले थाना चौक अंबेडकर पार्क में स्वर्गीय राजेंद्र नायक की प्रथम पुंयतिथि मनाई गई इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य और अन्य समाज के भी लोग इस पुण्यतिथि में शामिल हुए और सभी ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के फाउंडर मेंबर भुवनेश्वर राम ने कहा कि राजेंद्र नायक अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के संगठन को अपने खून से सींचा था और अपने समाज के लिए मर मिटने को हर पल तैयार रहते थे और अनुसूचित जाति ही नहीं सभी सर्व समाज के लोगों के साथ उनका अच्छा लगाव रहता था इसलिए आज सैकड़ो की संख्या में सभी समाज के लोग आज उनके पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित हुए ।
आज सभी लोग यहां से उनके विचार को लेकर जा रहे हैं कि उनके अधूरे सपने को सभी मिलकर पूरा करेंगे जिला सचिव उत्तम पासवान ने कहा कि राजेंद्र नायक सच में अनुसूचित जाति के नायक थे आज हम सभी नम आंखों से उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे और उनके जाने से अनुसूचित जाति को बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता है इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम उनकी धर्मपत्नी किरण देवी एवं पुत्र सोनू नायक ने पुष्प अर्पित किया और उसके बाद सभी समाज के लोगों ने नम आंखों से कतार बंद होकर के उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया जिसमें मुख्य रूप से भुवनेश्वर राम, राजेंद्र राम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, लोजपा नेता रणजीत राम, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसटी एससी सेल प्रदेश अध्यक्ष अनिल नायक, अनुसूचित जाति उत्थान परिषद जिला सचिव उत्तम पासवान, मनोज प्रसाद, धीरज राम, अजय पासवान, मुकेश नायक, बबलू राम, जिला महासचिव संतोष नायक,नगर अध्यक्ष अविनाश राम, नगर सचिव किशोर रजक,टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अमित सिन्हा, लखेन्द्र पासवान, महेंद्र मुंडा, राजू पासवान, विनोद नायक ,राजेश राम, कांग्रेस नेता बलजीत सिंह बेदी, भाजपा नेता राजेश ठाकुर, ज्ञान महिला समिति संस्थापक विनोद जायसवाल, मोहन पांडे, नागेश्वर नायक, दिलीप नायक, सागर नायक, प्रदीप नायक, सुनील नायक, सुमित नायक, सोनू नायक, सागर नायक, बबलू नायक, भोलाराम, रवि नायक, वीरेंद्र राम, पुन्नू राम नायक, टिंकू खान, प्रदीप कुमार शर्मा, राजन करमाली, जयकुमार राम, रिशु नायक, जगन रविदास, विकास नायक, किशोर नायक, प्रेम नायक, उमाशंकर नायक, शंभू यादव, सागर नायक, शंकर कालिंदी, नैना नायक, रेखा देवी,सीमा देवी, माधुरी देवी, सुमन देवी गगन मुंडा प्रदीप करमाली सूरज पासवान आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Mar 23 2024, 21:16