*मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुनवाई आज*
सुल्तानपुर राहुल गांधी द्वारा अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला। मानहानि के मामले में राहुल गांधी पर सुनवाई आज। करीब 5 वर्ष पूर्व कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल ने की थी अभद्र टिप्पणी। टिप्पणी से आहत बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दर्ज करवाया था केस। अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते फिर मिल सकती है इस मामले में तारीख। दीवानी के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा मामला।
*विपक्षियों के झूठ का जवाब तथ्यों के साथ देने की जरूरत : प्रेम शुक्ला*
*क्षेत्रीय कार्यशाला में मीडिया प्रमुखों को दिये गए मीडिया प्रबंधन के टिप्स*

*सुलतानपुर में जल्द ही मीडिया कार्यशाला होगी आयोजित: विजय सिंह रघुवंशी*

सुलतानपुर,भाजपा नेे लोकसभा चुनाव से पहले मीडिया विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने की कवायद आरंभ की है। इस संबंध में भाजपा ने वाराणसी में क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया।सुलतानपुर से मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी की अगुवाई में जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह,सुजीत सिंह व प्रणीत बौद्धिक ने कार्यशाला में हिस्सा लिया।

मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन सत्र को क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने संबोधित करते हुए मीडिया प्रभारियों से संगठन और सरकार की बातों को हर मोर्चे पर मजबूती से रखने का आह्वान किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा हमारे पास सरकार की उपलब्धियों की बड़ी श्रंखला है।उन्होंने इंडिया गठबंधन के 2004- 2014 तथा एनडीए के 2014 से 2024 के दस वर्षों की तुलना हर क्षेत्र में करते हुए तमाम आंकड़े रखें।उन्होंने दो टूक कहा विकास, बेरोजगारी, महंगाई समेत सभी मोर्चों पर भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है।उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में 2014 से 2024 तक जहां महंगाई दर डबल डिजिट में थी वही 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने यह दर 5.3 प्रतिशत‌ तथा बेरोजगारी दर 3.2 प्रतिशत तक सीमित रखी है।उन्होंने कहां भाजपा सरकार ने 10 वर्षों में हर मोर्चे पर सफलता का डंका बजाया है।विपक्षियों के झूठ का जवाब तथ्यों के साथ देनी की जरूरत है।राष्ट्रीय प्रवक्ता केके शर्मा ने भी मीडिया प्रमुखों को संगठनात्मक टिप्स दिए।उन्होंने कहा 2014 में 272 प्लस 2019 में 300 प्लस का नारा दिया था। दोनों बार भाजपा ने अपने टारगेट से ज्यादा सीटें पाई थी।उन्होंने कहा भाजपा ने 2024 में बीजेपी 370 पार व एनडीए 400 पार का नारा दिया है।हम 18 करोड़ कार्यकर्ता इस लक्ष्य को भेदकर इतिहास रचेंगे।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह व अशोक पाण्डे ने भी मीडिया प्रमुखों को लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत टिप्स दिए।प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजय राय एमएलसी व हिमांशु दूबे ने भी संबोधित किया। हिमांशु दूबे ने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ- साथ पोर्टल व यू-ट्यूब चैनलों का उपयोग बढ़ाने पर जोेर दिया।यहां संचालन संतोष शोलापुर व आभार क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने प्रकट किया।भाजपा मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यशाला में 16 जनपद के मीडिया प्रभारी शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य जिला मीडिया प्रमुखों को मीडिया प्रबंधन की बारीकियां अवगत कराना था।श्री रघुवंशी ने बताया कि जल्द ही सुलतानपुर में भी मीडिया कार्यशाला आयोजित होगी।जिसमें लोकसभा, विधानसभा, मोर्चों एवं मंडल स्तर के मीडिया प्रभारी शामिल होंगे।
*अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को मारी टक्कर,मौके पर एक की दर्दनाक मौत,एक गंभीर घायल*
सुल्तानपुर में आज अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी,इस हादसे में जहां बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाइक पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्यवाही शुरू कर दी गई है। दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली के अयोध्या प्रयागराज बाईपास पर स्थित प्यारेपट्टी चौराहे का। जहां देहात कोतवाली के सराय अचल गांव का रहने वाला विकास यादव अपने रिश्तेदार सुभाष यादव के साथ बाइक से कही जा रहा था। प्यारेपट्टी चौराहे पर इनकी बाइक को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस घटना में सुभाष यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विकास यादव घायल हो गया। आनन फानन स्थानीय लोगों को सहायता से घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुभाष का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक कब्जे में लेकर फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
*जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा निर्वाचन आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के सम्बन्ध में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई आयोजित*
सुलतानपुर 21 मार्च/जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र,निष्पक्ष,पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु समस्त कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला द्वारा आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन से सभी विभागाध्यक्षों व अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी विभागाध्यक्षों व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में जारी गाइड लाइन का सभी विभागाध्यक्ष अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु जागरूक करें तथा एक आवश्यक बैठक करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों हेतु एक उपस्थिति पंजिका अवश्य बना लें, जिसमें सभी का विवरण दर्ज करें। उन्होंने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने तहसीलों में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक कर लें।

पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा आगामी त्योहार होली व ईद के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन से अवगत कराया गया। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि चुनाव आदर्श आचार संहिता का अनुपालन हेतु अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को अवगत करा दें कि वे सोशल मीडिया आदि जैसे प्लेटफार्मों से सावधान रहें।

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट सम्पत्ति पर कोई भी राजनैतिक प्रचार सामग्री जैसे-पोस्टर बैनर, वाल राइटिंग नहीं होनी चाहिये। उन्होंने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि किसी भी सरकारी वाहन का किसी भी राजनैतिक/अभ्यर्थी अथवा कोई भी ऐसा व्यक्ति जो चुनाव प्रचार से जुड़ा है, के द्वारा प्रयोग नहीं चाहये, इसमें सरकारी ट्रक, बस, टैम्पों इत्यादि भी सम्मिलित है। इस अवसर पर समस्त कार्यालयाध्यक्ष/विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
आबकारी उपायुक्त सुधीर कुमार ने पयागीपुर स्थित सीएल-टू में जनपद के अनुज्ञापियों के साथ की बैठक*
लोकसभा चुनाव व होली के मद्देनजर अनुज्ञापियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश* सुल्तानपुर। जनपद के सभी अनुज्ञापियों के साथ आबकारी उपायुक्त अयोध्या सुधीर कुमार ने बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि सरकार की नई नीति 1 अप्रैल से लागू होती है। उसके संबंध में प्रस्तावित परिवर्तन से अनुज्ञापियों को अवगत कराया गया तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जो भी दिशा निर्देश विभाग को प्राप्त होता है उन सब निर्देशों को अनुज्ञापियों को अवगत करा दिया गया है। राजस्व सुरक्षा प्राप्त करने के लिए भी अनुज्ञापियों से सुझाव मांगा गया तथा कोई भी परेशानी यदि अनुज्ञापियों को हो रही है तो अनुज्ञापी अधिकारियों से शेयर करें जिससे कि उनकी समस्याओं का समाधान नियमानुसार हो सके। उप-आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की नीति का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें जैसा राज्य सरकार चाहती है। तथा जनता की भावनाओं के अनुरूप राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अनुज्ञापियों का संचालन हो जिससे कि राजस्व का पालन हो सके। उपायुक्त ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव व होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए अनुज्ञापियों को निर्देशित दिया गया कि किसी भी व्यक्ति को निर्धारित मात्रा से अधिक मदिरा की आपूर्ति/ बिक्री नहीं करेंगे तथा समय से दुकान खोले और समय से दुकान बंद करें। कहीं भी अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त होने पर मुझे या जिला आबकारी अधिकारी तथा संबंधित आबकारी निरीक्षक को सूचित करें। निर्वाचन आयोग से यदि इस दौरान कोई दिशा निर्देश प्राप्त होता है तो अनुज्ञापियों को तत्काल अवगत कराया जाएगा जिसके दिशा निर्देशन के अनुपालन में ही दुकान का संचालन कराया जाएगा। सीसीटीवी से संबंधित सवाल पर आबकारी उपायुक्त ने बताया कि सीसीटीवी से संबंधित सभी अनुज्ञापियों को पहले से निर्देशित किया गया है सभी अनुज्ञापी उसका हर हाल में मानक के अनुसार पालन करेंगे। पावर सप्लाई बाधित होने पर इनवर्टर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी व विभागीय अधिकारी द्वारा समय-समय पर कैमरे की जांच की जाएगी। ओवर रेटिंग के सवाल पर आबकारी उपायुक्त ने बताया कि यदि इस तरह की कोई शिकायत पाई जाती है तो नियमानुसार कार्रवाई होगी, और मौके पर आबकारी के अधिकारी पहुंचकर जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल, आबकारी निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप वर्मा, आबकारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सिंह, आबकारी निरीक्षक नेहा श्रीवास्तव, एवं आबकारी निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ-2 आबकारी विभाग के तमाम कर्मचारी व जनपद के सभी अनुज्ञापी रहे उपस्थितउपस्थित *बाइट: सुधीर कुमार उपायुक्त अयोध्या* *बाइट:प्रमोद गोयल जिला आबकारीअधिकारी* *nttv भारत न्यूज़ सुल्तानपुर*
*ओवरलोडिंग में दर्जनभर वाहन किया गया सीज,लगभग 4 लाख लगाया गया जुर्माना*
उत्तर प्रदेश के जनपद सुल्तानपुर में आदर्श आचार संहिता को देखते हुए स्थानीय थानाक्षेत्र में सड़क सुरक्षा और ओवरलोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 11 वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। यात्रीकर अधिकारी ने वाहनों को सीज करने के साथ ही 3.95 लाख का जुर्माना भी लगाया है। यात्रीकर अधिकारी अश्वनी उपाध्याय की ओर से थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। सीज किए गए वाहन बिना टैक्स,बिना फिटनेस,बिना प्रदूषण,बिना इंश्योरेंस व बिना नंबर प्लेट के ओवरलोडिंग करते मिले। अभियान के दौरान दो ट्रकों पर भारी जुर्माना लगाते हुए सीज किया गया।
*हम सबने ठाना है, 100% मतदान कराना है*
सुल्तानपुर,पीपर गांव मंडल की बैठक में मंडल के सभी पदाधिकारियों के साथ परिचय किया गया और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की फिर एक बार सरकार मोदी सरकार बनाने के लिए अबकी बार 400 के पार संकल्पित होकर कार्य करने निवेदन किया । घर घर संपर्क अभियान, लाभार्थी संपर्क अभियान, माइक्रो डोनेशन अभियान के अंतर्गत 11 लोगो का माइक्रो डोनेशन भी कराया। सभी से यह आवाहन किया की विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकतंत्र के महापर्व की घोषणा हो गई है। 18वीं लोकसभा के गठन के लिए सात चरणों में मतदान कराया जाएगा।हम सभी के लिए ऐतिहासिक अवसर है। आइए हम सब भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना वोट डाले। मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी बबिता अखिलेश तिवारी क्षेत्रीय महामंत्री महिला मोर्चा काशी पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुड़वार जी रही। अध्यक्षता लोकप्रिय मंडल अध्यक्ष अवधेश दुबे जी ने किया। बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पांडेय दादा जी,रामसुरेश तिवारी जी विधान सभा संयोजक बलराम मिश्रा जी,विधानसभा संयोजक विजय द्विवेदी जी मंच का संचालन शिवपाल अग्रहरी जी ने किया मंडल महामंत्री जग प्रसाद वर्मा जी,सौरभ तिवारी,वेद प्रकाश तिवारी,सुरेंद्र पांडेय जी,रामतिलक वर्मा, रामबरन,माधुरी मिश्रा,कविता अग्रवाल,गीता प्रजापति रीता तिवारी,युवा मोर्चा धर्मवीर मिश्रा,अरविंद सिंह,अनिल सिंह,शक्ति सिंह, बलराम मिश्र,अंकित पांडेय,सोशल मीडिया प्रमुख सुधांशु मिश्रा,पवन शुक्ला शेष कुमार अनसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष,रईस अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष समस्त पदाधिकरी उपस्थित रहे।
*मुजफ्फरनगर दलित शिक्षक को गोली मारकर हत्या,शिक्षकों में आक्रोश*
सुल्तानपुर,मुजफ्फरनगर में हुए शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को गोली मारकर हत्या को लेकर सुल्तानपुर में शिक्षक साथियों ने निकाला कैंडल मार्च,आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एसडी इंटर कॉलेज में शिक्षक की हत्या के विरोध में शिक्षकों ने सुल्तानपुर में कैंडल मार्च निकला और 2 मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें सुल्तानपुर जनपद के शिक्षकों के विभिन्न संगठन ने भाग लिया,सोम शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ओंकारनाथ भारती ने बताया कि पुलिस ने हत्या की और यह एक अपराध है,उन्होंने कहा कि मृतक को 2 करोड रुपए और ग्रुप बी की नौकरी उनकी पत्नी को दिया जाए,माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष,राज बहादुर पाठक पांडे गुट ने बताया कि तंबाकू मांगने को लेकर विवाद हुआ और वहां पर तैनात सिपाही कार्बाइन से गोली मार दिया,जिसको लेकर पूरे प्रदेश में शिक्षक आक्रोशीत हो गये है।
*नियमों को ताक पर रखकर पार्किंग के नाम पर हो रही लाखों की अवैध वसूली*
*आमजन के साथ "नगर पालिका" और "जीएसटी विभाग" को भी लगा रहे चपत*

*लाल और नीला का पुलिसिया रंग का बैनर लगाकर हो रही वसूली,क्षेत्राधिकारी नगर को एक अदद दरख़्वास्त की दरकार* सुल्तानपुर,शहर में पार्किंग के नाम पर लाखों की अवैध वसूली हो रही हैं। शॉपिंग मॉल के नीचे मनमाफिक नियम बनाकर दोपहिया वाहन से 20 ₹ और चार पाहिया से 50₹ रुपये पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है।उपभोक्तओं को जबरन रसीद दी जा रही। उस रसीद पर संबंधित फर्म का भी नाम नही है। भेद न खुले इसके लिए वाहन लेकर लौटने वाले ग्राहकों से उसके हिस्से की स्लिप ले ली जाती है। यहाँ बेसमेंट में काउंटर लगाकर ठेकेदार कर रहे मनमानी वसूली। प्रतिदिन हजारों लोग बस स्टेशन(एसबीआई बैंक के नीचे),गंदा नाला,दरियापुर तिराहा समेत विभिन्न पार्किंग स्थलों पर गाड़ी पार्क करते है। शहर में प्राइवेट और सरकारी मिलाकर डेढ़ दर्जन पार्किंग स्थल हैं।यह वसूली करोड़ो के करीब पहुँचती है।

*जीएसटी विभाग को लग रहा लाखो का चूना*
सुल्तानपुर,शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली से जीएसटी विभाग को लाखों का चूना लग रहा है। तकरीबन प्रतिदिन गाड़ियां बेसमेंट में खड़ी करके काउंटर पर बैठे ठेकेदार उनसे करते हैं वसूली!जिसके कारण जीएसटी विभाग को भी लाखों का चूना लग रहा है। यहाँ कौन सी फॉर्म वसूली कर रही है, स्लिप और पोस्टर पर उसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। *पुलिस विभाग का लाल और नीली पट्टिका लगाकर हो रही है वसूली*

सुलतानपुर,शहर में जितने भी अवैध पार्किंग बेसमेंट में चल रहे हैं उनपर लगे लाल नीली पट्टिका लगे बैनर से शुल्क का विवरण लिखा गया है ।मानो उसे वसूली पर पुलिस विभाग की मुहर यानी सहमति मिली हो!सीओ सिटी शिवम मिश्रा कहते हैं यदि कोई एप्लीकेशन उन्हें दी जाए तो वह जाँच कर अग्रिम कार्रवाई करेंगे! वहीं नगर पालिका ईओ लाल चन्द्र ने प्रकरण को न तो वैध बताया और न ही अवैध।अंत मे उन्होंने कहा मालूम करके बाद में बताते हैं।
*किशोरी को अगवाकर यौन शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल*
सुलतानपुर,किशोरी को गायब करके यौन शोषण करने वाले आरोपी को बंधुआकला पुलिस ने किया गिरफ्तार,किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज।बंधुआकला थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह बोले आरोपी को भेजा जा रहा है जेल।