बारिश की संभावना को देखते हुए आयोजन तिथि में हुए बदलाव,अब 22 मार्च को होगा आयोजन।


Image 2Image 3
StreetBuzz upload.php
uiwrap">
menuholder"> leftmenu">
"StreetBuzz""StreetBuzz"
nav mainsbmenu">
profile ">
!important; border-radius:0"> ""▼
Hazaribagh
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर प्रथम मतदान पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर आज 19 मार्च को इंटर साइंस कॉलेज,जबरा में प्रथम मतदान पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया।

 इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने सभी प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में होने वाली सावधानियों एवं विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही समय समय पर दी जाने वाली प्रशिक्षण को पूरी तरह से अवलोकन करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने पदाधिकारियों को चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटि रहित संपन्न कराने के लिए ईवीएम पर अच्छे से हैंड्स ऑन ट्रेनिंग लेने, मास्टर ट्रेनर द्वारा बताई गई हर बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करने एवं उसका पालन करने का निर्देश दिया। 

इसमें प्रशिक्षण प्रभारी निर्भय कुमार जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया एवं जिला मास्टर प्रशिक्षक के रूप में धीरज कुमार, अनिल कुमार पांडे, देवकांत शर्मा आदि उपस्थित थे।

बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल हुए युवा नेता गौतम

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: इचाक के फुरका गांव मे गोस्वामी समाज का उत्थान हेतु सामाजिक आकक्षन व पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे चंदवारा, टाटीझरिया, दारू, बरकट्ठा व इचाक के गोस्वामी समाज का बैठक किया गया. इस बैठक मे प्रमंडल स्तर का पदाधिकारिओं का चयन किया गया, जिसमे सैकड़ो लोग मौजुद थे।

 बरकट्ठा प्रखंड के कपका, पर्वत्ता, गंगपाचो, बंडासिंघा मे विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत होते हुए लोगो से मिले। 

लोगो से कहा की ज़ब भि जरुरत पड़े हमें याद कीजिये हम आपके लिए तैयार रहेंगे। चलकुशा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव बांका मे कई दिनों से ट्रांसफार्मर जल गया था,

 गौतम कुमार ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग के सहयोग से 100 kv का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाये। टाटीझरिया प्रखंड के खैरा मे दिलीप चन्द्रवंसी को पुत्र प्राप्त हुयी, उनके छठयारी मे शिरकत होकर पुरे परिवार को शुभकामनायें दिए.इस खुशी मे गौतम कुमार समेत कई गन्यमान लोग मौजूद थे.

लोकसभा-चुनाव घोषणा के बाद आचार संहिता प्रभावी,उपायुक्त नेराजनीतिक दलों के साथ की बैठक,चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन हेतु दिया निर्देश


Image 2Image 3

हज़ारीबाग: जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैन्सी सहाय ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ आज बैठक की। मौके पर उन्होंने कहा कि आसन्न लोकसभा आम चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं सुगम बनाने के निमित्त निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के उपरांत जिले के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रोें में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। 

अधिसूचना के 72 घंटे के अंदर राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दिया जाना आवश्यक है। 

मौके पर आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने के पश्चात राजनीतिक दलों/अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए विभिन्न अवयवों की जानकारी दी गई जिनमें सामान्य आचरण के तहत कोई भी व्यक्ति अथवा राजनैतिक दल या संगठन, उम्मीदवार/अभ्यर्थी किसी व्यक्ति विशेष के विरूद्व ऐसे किसी आपत्तिजनक टिप्पणी, विधि-विरूद्व संदेश, का प्रयोग व्हाटसएप/ फेसबुक/ एक्स/ इंस्टाग्राम/ अथवा सोशल मीडिया पर या किसी भी तंत्र पर नहीं करेंगे, जिससे किसी की व्यक्तिगत/मानसिक/धार्मिक/जातीय भावनाएँ आहत होती हो तथा जिससे चुनाव संबंधी आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन होता हो। उक्त का उल्लंधन करने की स्थिति में संबंधितों पर सुसंगत प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जायेगी। 

साथ ही किसी भी व्यक्ति/राजनैतिक दल/संगठन/उम्मीदवार/अभ्यर्थी के द्वारा राजनैतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, या किसी भी प्रकार का प्रदर्शन बिना सक्षम पदाधिकारी के पूर्वानुमति के आयोजित नहीं किया जाएगा। वहीं ध्वजदण्ड बनाने, टांगने, सूचनायें चिपकाने, नारे लिखने के लिए किसी भी व्यक्ति की भूमि, भवन अहाते, दीवार आदि की उनकी अनुमति के बिना उपयोग करने की अनुमति अपने कार्यकर्ताओं को नहीं देने चाहिए। 

मौके पर वहीं सभाओं के संदर्भ में बताया गया कि किसी भी प्रस्तावित चुनावी सभा, जुलूस मार्ग, कार्यक्रम आदि के संचालन हेतु सक्षम प्राधिकार के अनुमति लिया जाना अनिवार्य है। 

साथ ही चुनावी रैली में केवल दस वाहनों के प्रयोग किये जाने की अनुमति दी जाएगी। बताया गया कि कोई भी व्यक्ति/राजनैतिक दल/संगठन/उम्मीदवार/अभ्यर्थी किसी धार्मिक स्थल का प्रयोग राजनैतिक प्रचार के लिए नहीं करेंगें एवं साम्प्रदायिक भावना को भड़काने का कार्य नहीं करेंगें। उक्त प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों पर रिलीजियस इंस्टिटयूशन एक्ट-1988 के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायगी। साथ ही कोई भी व्यक्ति/राजनैतिक दल/संगठन/उम्मीदवार/अभ्यर्थी मतदाताओं को डराने, धमकाने का कार्य नहीं करेंगें और न ही किसी भी मतदाता को प्रलोभन में लाने का प्रयास करेंगें।

 वहीं सरकारी स्वामित्व वाले गेस्ट हाउस, किसी भी सरकारी भवन का कोई भी हिस्सा किसी भी राजनीतिक गतिविधियों/सभा/बैठक के लिए उपयोग नहीं किया जाऐगा। इस क्रम में झारखण्ड कंट्रोल ऑफ द यूज एण्ड प्ले ऑफ लाउडस्पीकर एक्ट-1955 अन्तर्गत ध्वनि विस्तारक यंत्र या किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक वर्जित रहेगा। प्रदुषण फैलाने वाले प्रचार सामाग्रियों यथा-प्लास्टिक/पॉलीथीन से बने पोस्टर, बैनर का इस्तेमाल राजनेैतिक प्रचार-प्रसार के लिए नहीं किया जाऐगा।

मौके पर उपायुक्त ने मौजूद दलों को निर्वाचन के मद्देनजर महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी देते हुए कहा कि अधिसूचना जारी होने की तिथि 26 अप्रैल, 2024 निर्धारित है। वहीं नामांकन की अंतिम तिथि 03 मई 2024, स्क्रूटनी की तिथि 04 मई, नाम वापसी की अंतिम तिथि 06 मई, मतदान की तिथि 20 मई, 2024 तथा मतगणना की तिथि 04 जून एवं चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने की तिथि 06 जून निर्धारित की गई है। 

बैठक में मौजूद राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के कुल 09 मतदान केन्द्रों के नाम बदले गये हैं, जो कि 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र से संबंधित हैं जिनमें बूथ सं. 258 का नाम परिवर्तित कर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खिरगांव पूर्वी भाग, 260 को शहरी प्राथमिक केन्द्र खिरगांव प.भाग, 256-राजकीय हिन्दी प्राथमिक विद्यालय, खीरगांव उ.भाग, 257- राजकीय हिन्दी प्राथमिक विद्यालय, खीरगांव दक्षिण भाग, 259- राजकीय हिन्दी प्राथमिक विद्यालय, खीरगांव मध्य भाग, 299-हजारीबाग स्कूल ऑफ नर्सिंग, मटवारी, 320-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एण्ड वेलनेस सेंटर शिवपुरी पूर्वी भाग, 321- आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एण्ड वेलनेस सेंटर शिवपुरी प.भाग एवं मतदान केन्द्र संख्या 322 को परिवर्तित कर आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एण्ड वेलनेस सेंटर शिवपुरी दक्षिण भाग किया गया है। 

मौके पर निर्देशित किया गया है कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी की ओर से भड़काऊ, गुमराह करने वाला अथवा नफरत फैलाने वाले विज्ञापनों को कतई जारी नहीं किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रिट/इलेकट्रॉनिक मीडिया, पम्पलेट, बैनर, पोस्टर, लिफलेट व अन्य प्रकाशित कराए जाने वाले सामग्री/विज्ञापन को मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिग कमेटी (एमसीएमसी) से प्रमाणित कराकर अनुमति प्राप्त करनी होगी। विज्ञापन पब्लिकेशन के 48 घंटे पहले संबंधित प्रत्याशी या दल को एमसीएमसी कमेटी के समक्ष प्रकाशित कराए जाने वाले विज्ञापन की सामग्री के साथ आवेदन प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने मीडिया से अपील की है कि किसी भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी के पक्ष या विपक्ष में पेड न्यूज प्रकाशित न करें अन्यथा संबंधित न्यूज को पेड मानते हुए संबंधित समाचार पत्र की डीएवीपी दर के अनुसार उसे उम्मीदवार के खाते में जोड़ा जाएगा तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।

उपायुक्त सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया,अपर समाहर्ता संतोष सिंह, एसडीओ सदर शैलेश कुमार व राजनीतिक दलों में आम आदमी पार्टी से देव कुमार चौहान, बीजेपी से नंदलाल प्रसाद मेहता, सीपीआई-एम से गणेश कुमार सिटू, कांग्रेस से निसार खान, आरजेडी से हिरामन यादव एवं प्रदीप कुमार मेहता, बीएसपी से शाला देवी सहित आजसू से विकास राणा सहित कई अन्य मौजूद थे।

हजारीबाग:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक


Image 2Image 3

हजारीबाग:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने समाहरणालय सभागार में आज 18 मार्च में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को बैठक की। 

इस दौरान उपायुक्त ने सम्बंधित बैंक के प्रतिनिधियों को कई आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा जारी वित्तीय ट्रांजेक्शन से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराए जाए।

उपायुक्त ने सभी बैंकों के प्रतिनिधि से कहा कि किसी भी खाते में 10 लाख या उससे अधिक के लेने देने वाले संदेहास्पद खातों पर विशेष नजर रखे तथा इसकी सूचना उपायुक्त कार्यालय को भी दे। 

वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र आदेश के अनुसार कई निर्देश दिए गए है। उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीन में नगद राशि जमा करने वाले एटीएम वैन में सभी संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज व आईडी कार्ड को वाहन में साथ रखें ताकि किसी प्रकार के जांच के क्रम में स्थिति स्पष्ट हो सके। 

संदेहास्पद वित्तीय ट्रांजेक्शन पर नजर रखने हेतु निर्देश

असामान्य और संदिग्ध नकद निकासी या बैंक खाते में अधिक नकद जमा करना। चुनाव की प्रक्रिया के दौरान एक लाख, पिछले दो महीनों के दौरान जमा या निकासी की ऐसी कोई घटना नहीं हो।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान एक बैंक खाते से एक जिला निर्वाचन क्षेत्र में कई व्यक्तियों के खातों में आरटीजीएस के जरिये राशि का असामान्य हस्तांतरण की जानकारी देने को कहा। एक लाख रुपये से अधिक नकद जमा करना या नकद निकालना पर भी नजर रखने को कहा।

कोई अन्य संदिग्ध नकद लेनदेन, जिसका उपयोग मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए किया जा सकता है।

बैंकों से अधिक निकासी होने की सूचना आयकर विभाग को देने को कहा गया।

बैंको में मतदाता जागरूकता हेतु वोटर अवरनेस फोरम को क्रियाशील करने का निर्देश

उपायुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों से अपने अपने बैंक शाखाओं में मतदाता जागरूकता के लिए वीएएफ (वोटर अवरनेस फोरम) का गठन कर बैंको में आने वाले लोगों को मतदाता जागरूकता संबंधी जानकारी देने को कहा। VAF हेतु हर बैंक को एक एक नोडल पदाधिकारी नामित करना इसकी सूचना देने को कहा।

इस बैठक में अपर समाहर्ता संतोष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देव प्रिया, सदर एसडीओ शैलेश कुमार एवं विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजुद रहे।

समाजसेवी हर्ष अजमेर ने की युवाओं के साथ बैठक,19 मार्च को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन

Image 2Image 3

हज़ारीबाग: होली को आओ त्यौहार हर तरफ उड़े अबीर और गुलाल इस दिन का सभी को खास इंतजार रहता है। इस दिन को और भी यादगार बनाने के लिए हजारीबाग शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा के द्वारा 19 मार्च को स्टेशन क्लब के प्रांगण में सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक भव्य होली मिलन समारोह 2024 का आयोजन किया गया है।

 इस भव्य आयोजन में मशहूर भोजपुरी और नागपुरी कलाकार के साथ रंगारंग होली कार्यक्रम होगा जिसमें राष्ट्रीय कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकार अपनी मनमोहक गीत से लोगों को अपनी और आकर्षित करेंगे। कलाकारों में निशा उपाध्याय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान स्थापित की है, इनके साथ सुधीर पांडे,मनिता श्री एवं सतीश दास शामिल है, इसके अलावा हजारीबाग के स्थानीय कलाकार भी अपनी कई प्रस्तुति देंगे। 

वृंदावन की होली के तर्ज पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर सामाजिक संस्था,कोचिंग, ग्रामीण क्षेत्र में निमंत्रण भेजा जा रहा है। भव्य होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में जनता जनार्दन पहुंचेंगे। खूब होगा धमाल और झारखंडी व्यंजनों का यहाँ ले सकेंगे पूरा आनंद।

भव्य कार्यक्रम से पूर्व हर्ष अजमेरा पहुंचे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के बीच

रविवार को ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करते हुए युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने युवाओं से मुलाकात की। 19 तारीख को आयोजित भव्य होली मिलन समारोह का निमंत्रण दिया। साथ ही युवाओं को हो रही विभिन्न परेशानियों से रूबरू हुए। युवाओं ने हर्ष अजमेरा का जोरदार स्वागत किया, हर्ष अजमेरा के साथ उनके परम मित्र सूरज दीक्षित, लखन खंडेलवाल सहित कई लोग मौजूद थे 

मौके पर हर्ष अजमेरा ने कहा कि आगामी 19 मार्च को भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है इस भव्य आयोजन में मशहूर भोजपुरी, नागपुरी कलाकारों के साथ हम और आप मिलकर मनाएंगे इस वर्ष होली समारोह, झारखंडी व्यंजन  का भरपूर आनंद,इस कार्यक्रम में समस्त हजारीबागवासी सादर आमंत्रित हैं।

भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने सदर और मांडू विस क्षेत्र के 15 पंचायतों के ढाई दर्जन गांवों का किया तुफानी दौरा


Image 2Image 3

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने टिकट मिलने के बाद रविवार को लगातर 15 वें दिन क्षेत्र में करीब 18 घंटे का अनवरत तुफानी दौरा किया। मनीष जायसवाल ने रविवार को हजारीबाग सदर विधानभा और मांडू विधानसभा क्षेत्र के करीब 15 पंचायतों के ढाई दर्जन से अधिक गांवों का तुफानी दौरा किया और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील किया। 

मनीष जायसवाल ने अपने दौरे की शुरूआत हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के सखिया पंचायत स्थित ग्राम चानो से किया। उन्होंने सदर प्रखंड स्थित सखिया पंचायत के ग्राम चानो, बहेरी, लालपुर चौक, कानी मुंडवार, सीतागढ़ा, पौता पंचायत स्थित मरहेता, चंदवार, गुरहेत पंचायत स्थित ग्राम बहरोनपुर, रेवार, चोरहेता में जनसंपर्क अभियान चलाया। 

तत्पश्चात मांडू विधनसभा क्षेत्र अंतर्गत चुरचू प्रखंड स्थित चुरचू पंचायत के लारा, चुरचू मुख्यालय चौक, बोदरा, बालि, चनारो पंचायत स्थित चिचीकला और चरही पंचायत स्थित चरही चौक में और मांडू प्रखंड स्थित तापीन नॉर्थ पंचायत स्थित तापी क्षेत्र के सभी चौक- चौराहे, बारूघुटू पंचायत स्थित परेज कॉलोनी, बंजी, बारूघुटू पूर्वी पंचायत के घाटो अमर नगर, केदला उत्तरी पंचायत स्थित हाउसिंग बोर्ड, आरा पंचायत के चार नंबर पेट्रोल पंप चौक, सारुबेड़ा पंचायत स्थित पिपरागढ़, अतना, सिरका और सोनडीहा, चैनपुर एवं बड़गांव पंचायत के कई गांवों में तुफानी जनसंपर्क अभियान चलाया और भाजपा एवं अपने पक्ष में आगामी लोकसभा चुनाव में कमल फूल छाप पर मतदान करने का अपील किया। 

इस दौरान भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल का हरेक जगहों पर गाजे- बाजे और ढोल- ताशे के साथ फूल माला पहनाकर गाजे- बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस क्षेत्र के लोगों ने उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा जताया ।

चुनाव आयोग नई दिल्ली ने प्रेस वार्ता कर लोक सभा निर्वाचन 2024 की घोषणा


Image 2Image 3

हजारीबाग::भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा आज 16 मार्च को प्रेस वार्ता आयोजित कर लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा की।

इसी क्रम में आज चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने प्रेस वार्ता कर लोक सभा निर्वाचन 2024 की आधिकारिक घोषणा की।

उन्होंने प्रेस को बताया की झारखंड राज्य में कुल पांच चरणों में चुनाव आयोजित किए जायेंगे। जिसमें 5 कोडरमा एवं 14 हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु पांचवें चरण में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है हजारीबाग में पांचवे चरण यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे। 

निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाता सूची को स्वच्छ बनाने के लिए 10758 मृत मतदाता, 13927 स्थानांतरित मतदाता एवं 4650 डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया है। कोई भी मतदाता छुटे नहीं की थीम पर कार्य करते हुए लगभग 96490 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। जिसमें 18-19 आयु वर्ग के 44904 नये मतदाता पहली बार मतदान में हिस्सा लेंगे। जिले भर में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या-21205 है।

80+ आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या-11483 है। जिले में महिला मतदाताओं की संख्या में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में जिले का जेंडर रेशियो 947 की तुलना में 938 है। अगले विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए 7863 नये मतदाताओं को मतदाता सूची में निबंधन करने हेतु प्रपत्र 6 अग्रिम रूप में भरा गया है। वैसे दिव्यांग एवं 85+ आयु वाले मतदाता जो घर पर मतदान करना चाहेंगे उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा का प्रावधान किया जा रहा है। 

मतदाताओं की संख्या(14-हजारीबाग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र) की संख्या 1904116 है।

21 बरही में पुरुष मतदाताओं की संख्या 169445 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 159548, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या एक एवं सर्विस वोटर की संख्या 498 सहित कुल मतदाता 329492 है।

22 बड़कागांव में पुरुष मतदाताओं की संख्या 179165 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 185210, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 12 एवं सर्विस वोटर की संख्या 582 सहित कुल मतदाता 364969 है।

23 रामगढ़ में पुरुष मतदाताओं की संख्या 179804 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 172354, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या शून्य एवं सर्विस वोटर की संख्या 314 सहित कुल मतदाता 352472है।

24 मांडू में पुरुष मतदाताओं की संख्या 220498 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 206721, तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 14 एवं सर्विस वोटर की संख्या 448 सहित कुल मतदाता 427681 है।

25 हजारीबाग में पुरुष मतदाताओं की संख्या 220079 है वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 207936 है,तृतीय लिंग मतदाता की संख्या 4 एवं सर्विस वोटर की संख्या 1483 सहित कुल मतदाता 429502 है। 

इस प्रकार पुरूष मतदाता 809323, महिला मतदाता 759273, तृतीय लिंग मतदाता 22, सेवा मतदाता की संख्या 3187 सहित कुल मतदाताओं की संख्या 1571805 है।

हजारीबाग जिला प्रशासनिक क्षेत्र में अवस्थित सभी 1668 मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है ताकि मतदान के समय किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो।

हजारीबाग जिला प्रशासनिक क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कुल 1668 मतदान केन्द्रों के लिए 268 सेक्टर बनाया गया है तथा उसके लिए सेक्टर दण्डाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति करते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। आदर्श आचार संहिता के तहत् निर्वाचन व्यय का अनुश्रवण हेतु स्वैतिक निगरानी दल,विडियो अवलोकन दल, उड़नदस्ता दल, विडियो निगरानी दल एवं लेखा दल का गठन करते हुए पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। साथ ही c-VIGIL को active कर दिया गया है।

हजारीबाग जिला से 20 बरका 21 बरही, 24-माण्डू एवं 25 हजारीबाग विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान पदाधिकारियों की नियुक्ति कर ली गई है। पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों का दिनांक 18.03.2024 से प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम निर्धारित है।

दिव्यांग एवं 85+ आयु वाले मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। वैसे दिव्यांग एवं 85+ आयु वाले मतदाता जो घर पर मतदान करना चाहेंगे, उनके लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा का प्रावधान किया जा रहा है।

कोई भी मतदाता या आम नागरिक Voter Helpline App एवं टोल फ्री नम्बर-1950 के माध्यम से अपने बी०एल०ओ० एवं मतदान केन्द्र के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

KYC App के माध्यम से अपने अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

धन बल का दुरुपयोग की रोकथाम हेतु प्रवर्तन एजेन्सियों के साथ बैठक कर ली गई है तथा उन्हें :-VIGIL में सक्रिय कर दिया गया है।

जिला स्तर पर Media Certification and Monitoring Committee (MCMC) का गठन कर लिया गया है, जिसके द्वारा प्रिन्ट मिडिया एवं इलेक्ट्रोनिक मिडिया के माध्यम से हो रहे प्रचार-प्रसार के संबंध में अनुश्रवण किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 के लिए आज दिनांक 16.03.2024 की प्रेस नोट जारी किया गया है, जिसके साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

05-कोडरमा एवं 14 हजारीबाग संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु पाँचवे चरण में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है, जिसकी सम्पूर्ण विवरणी इस प्रकार है।

डीएमएफटी मद के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान क्विज का किया गया आयोजन


Image 2Image 3

हजारीबाग: डीएमएफटी मद के अंतर्गत आज जिला स्तरीय विज्ञान क्विज का आयोजन किया गया. इसमें 15 विद्यालयों के 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इसमें पहला स्थान नमन विद्या स्कूल ने प्राप्त किया जिन्हे 25000 रु का इनाम दिया गया। दूसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय, बड़कगांव रहे,जिन्हे 15000 रु इनाम दिया गया. तीसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय,बरकठ्ठा रहे जिन्हे 10 हजार रु का इनाम दिया गया।

सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किया गया।उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित एवं सहायक समाहर्ता सुलोचना मीणा ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी l

प्रथम स्थान: नमन विद्या केंद्र,कटकमदाग के श्रीजा शुभम एवं लक्ष्य जैन।

द्वितीय स्थान + 2 हाई स्कूल, बड़कागांव के रिया कुमारी एवं लकी संगम।

तृतीय स्थान Govt. हाई स्कूल, बरकट्ठा के बिराज कुमार, टिंकू कुमार.

चतुर्थ स्थान केबीएसएस +2 हाई स्कूल चौपारण के अमन हुसैन.

पांचवा स्थान सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जिला स्कूल, सदर के तनवीर सिंह, सूरज कुमार रहे।

29 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 8 शिक्षकों की अगुवाई में इसरो श्री हरी कोटा जानें का अवसर दिया जा रहा है।

हजारीबाग यूथ विंग ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी से किया शिष्टाचार मुलाकात


Image 2Image 3

हजारीबाग: जिले में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अपनी अलग पहचान हजारीबाग यूथ विंग स्थापित कर रही है। इसी बीच शनिवार को हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिन्हा से फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शिष्टाचार मुलाकात किया गया। हजारीबाग यूथ विंग द्वारा किए गए सेवा कार्यों को विस्तार रूप से उनके बीच रखा गया। बताया गया कि यूथ विंग पिछले 2 वर्षों से सेवा का कार्य कर रही है। बीते दिनों रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमे वर्ष 2023–24 का सबसे बड़ा शिविर साबित हुआ जिसमें 130 रक्त संग्रह किया गया था,साथ ही बताया गया कि धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता पूरी सुनिश्चित करती हैं संस्था। गौशाला मे भी हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा सेवा प्रदान किया जाता है। बताया गया कि बीते दिनों महाशिवरात्रि के अवसर पर गौशाला परिसर स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर गौ माता की सेवा किया गया था।

सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत नवनियुक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा की आप लोगों की सेवा बहुत ही अच्छी है, आपकी जरूरत पर अवश्य याद किया जाएगा। 

मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में किए गए सेवा को विस्तार रूप से उन्हें बताया गया। हजारीबाग यूथ विंग पिछले 2 वर्षों से निरंतर रूप से कार्य कर रही है। हजारीबाग यूथ विंग लोगों की सेवा के लिए हर वक्त खड़ी है। शहर वासियों के प्रेम और आशीर्वाद से आगे भी करते रहेगी। 

मौके पर :– संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन,सचिव संजय कुमार,कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल,कार्यकारिणी सदस्य बीरेंद्र गर्ग उर्फ बिट्टू बिहारी,विकास तिवारी एवं राकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।