*जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर 15 मार्च/ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा एम.सी.एम.सी. के गठन एवं सौंपे गये। उत्तरदायित्वों के बारे में सभी सदस्यगणों को अवगत कराया गया। उन्होंने प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया, पेड न्यूज, व्यय अनुवीक्षण, पोस्टर, बैनर, पम्पलेट हैण्डबिल, मुद्रणालय आदि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। उन्होंने सभी सदस्यगणों को सौंपे गये उत्तरदायित्वों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी, सोशल मीडिया के सभी सदस्यगणों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करें तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हैण्डबुक का अध्ययन कर लें, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष सम्पन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन किया जाय। इस अवसर पर समस्त उप जिलाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
*आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने हेतु एरिया का लिया जायजा*
सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत की गयी रूट मार्च/फुट पेट्रोलिंग पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर सोमेन बर्मा के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर अरुणचन्द के पर्यवेक्षण मे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष,शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत आज थाना कोतवाली नगर पुलिस व अर्धसैनिक बल के साथ एरिया डोमिनेशन के तहत अमहट चौकी काशीराम कालोनी थाना कोतवाली नगर में आदि स्थानो पर रूट मार्च/फुट पेट्रोलिंग किया गया। जनता में शान्ति व सुरक्षा का अहसास कराने हेतु संवेदनशील स्थानों व मार्गों पर रूट मार्च/ फुट पेट्रोलिंग की गयी।
*काशी की तर्ज पर बनेगा वैदिक विधि से शोधित जलाशय होगा सुंदरीकरण*
सुल्तानपुर,काशी की तर्ज पर बनेगा वैदिक विधि से शोधित जलाशय होगा सुंदरीकरण नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने भूमि पूजन कर पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना की करी शुरुआत शास्त्री नगर पुलिस चौकी के समीप ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण को सीएम योगी आदित्यनाथ व एके शर्मा की हरी झंडी तालाब के साथ चारों ओर बनेगा पाथवे रंग बिरंगी रोशनी व हरे भरे फूल पौधों से होगी सजावट सुबह शाम घूमने टहलने के लिए चारों ओर बनेगा रास्ता बैठने के लिए लगेगी बेंच सभासद प्रतिनिधि अजय सिंह व दर्जनों प्रबुद्ध नागरिकों की मौजूदगी में आचार्य पंडित राम प्रसाद शर्मा ने विधिवत पूजन अर्चन कर संपन्न कराया भूमि पूजन कार्यक्रम कार्यक्रम मे अनिल द्विवेदी संजय सिंह सोमवंशी सुजीत सिंह अनूप मिश्रा मनोज चतुर्वेदी नितिन सिंह विजय सिंह हनुमान त्रिपाठी कौशल किशोर पांडेय जितेंद्र सिंह डॉक्टर एसएन त्रिपाठी डॉ वी पी सिंह बलराम तिवारी लेखराज पांडेय जितेंद्र कुमार तिवारी अजय विक्रम राम सिंह समेत दर्जनों लोग रहे मौजूद।
*युवा बीजेपी नेता ने अनोखी पहल शुरू की,निःशुल्क अयोध्या लेकर जायेगी वहां सरयू स्नान और दर्शन करवाएगी*
सुल्तानपुर में युवा बीजेपी नेता ने अनोखी पहल शुरू की है। इन्होंने जिलेवासियों के लिए एक बस खरीदी है जो प्रतिदिन लोगों को निःशुल्क अयोध्या लेकर जायेगी वहां सरयू स्नान और दर्शन करवाएगी और उसके बाद पुनः उन्हे सुल्तानपुर वापस छोड़ देगी। दरअसल धनपतगंज ब्लाक के टीकर गांव के रहने वाले धर्मेश मिश्रा ने अनोखी पहल शुरू की गई। इन्होंने अपने बाबा की प्रेरणा से जिलेवासियों को एक अनोखी सौगात देना शुरू कर दिया है। इसके तहत इन्होंने अपने रिसोर्स से एक बस खरीदी है,जो प्रतिदिन जिले के करीब तीन दर्जन राम भक्तों को निशुल्क अयोध्या धाम ले जायेगी और वहां पर उन्हें सरयू स्नान और दर्शन करवा कर वापस उन्हे घर छोड़ देगी। इसी के उद्घाटन के लिए सुल्तानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह,वरिष्ठ बीजेपी नेता रूपेश सिंह सहित तमाम लोग सीताकुंड घाट पहुंचे और बस को हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। वहीं बस रवाना करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए विधायक विनोद सिंह ने धर्मेश मिश्रा द्वारा लोगों को अयोध्या धाम दर्शन करवाने के इस कार्य की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा जो भी राम भक्त हैं और धर्मेश के इस प्रयास से अयोध्या धाम निशुल्क जा सकेंगे। वहीं इस बस से अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालु बेहद उत्साहित नजर आए। उन्होंने न सिर्फ धर्मेश का आभार व्यक्त किया बल्कि जय श्री राम के नारे भी लगाए।
*शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक व्यवसायी आलम इलेक्ट्रॉनिक के प्रतिष्ठान पर GST टीम का छापा*
सुल्तानपुर-शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक व्यवसायी आलम इलेक्ट्रॉनिक के प्रतिष्ठान पर GST टीम का छापा।घण्टे भर से चल रही मिलान रजिस्टर और स्टॉक की जाँच, डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार अयोध्या और असिस्टेंट कमिश्नर सारिका सिंह के नेतृत्व में चल रही कार्यवाही। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया की डेटा विश्लेषण और अन्य जाँच के आधार पर हो रही कार्यवाही, देर रात तक चल सकती है कार्यवाही। GST टीम की कार्यवाही से शहर भर के व्यवसाइयों में हड़कंप।
*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,बदमाश घायल अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर,पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। हादसे में बदमाश कृष्ण कुमार उर्फ टाइगर निषाद को लगी गोली। दूसरा बदमाश मौके से हुआ फरार। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया भर्ती। घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे दोनो बदमाश। लूट डकैती जैसी कई मामलों चल रहा था वांछित। कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मालापुर गड़ाना जाने वाली डबल नहर रोड पर हुई मुठभेड़।
*नवीन परती पर प्लाटिंग करना पड़ा महंगा, चार पर मुकदमा दर्ज*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर व इसौली विधायक के निजी आवास के पास शहर से सटे हुए पांचोंपीरन गांव में कुछ दबंगों ने गांव की नवीन परती की 0.051 हेक्टेयर जमीन को प्लाटिंग करके बेचना शुरू कर दिया। बाकायदा बेशकीमती जमीन की बाउंड्री भी कर डाली,अब लेखपाल ने चार लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले की शिकायत बरौसा निवासी व्यक्ति ने की तो तहसीलदार ने जांच करवाई। सूत्रों की माने तो जांच में शिकायत सही पाए जाने पर नौ मार्च को अवैध कब्जा करने वालों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
*मोदी की गारंटी बदल रही देश की तस्वीर और तकदीर :अमर पाल मौर्या, सांसद*
*प्रत्येक बूथ जीतना लक्ष्य, 370 वोट जोड़ें कार्यकर्ता : अमर पाल मौर्या*

*काशी क्षेत्र प्रभारी ने लोकसभा चुनाव के लिए 60 दिनों कों एजेंडा कराया तैयार*

*प्रदेश महामंत्री ने अभियानों की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं में भरा जोश,दिए जीत के टिप्स*

*सांसद व काशी क्षेत्र प्रभारी ने 400 से अधिक कार्यकर्ताओं से 6 घंटे तक किया मंथन*

*लोकसभा चुनाव को लेकर 11 बैठकें हुई आयोजित,एक सप्ताह में खुलेंगे वि.सभा चुनाव कार्यालय* सुलतानपुर,भाजपा ने जो कहा उसको पूरा किया है।पीएम मोदी हर गारंटी को पूरी करने की गारंटी हैं। प्रत्येक बूथ पर 370 वोट और अपने पक्ष में जोड़ना है। मोदी की गारंटी देश की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। यह बातें मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य,काशी क्षेत्र प्रभारी व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने भाजपा जिला कार्यालय पर विभिन्न बैठकों में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कही। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न बैठक कर अभियानों की समीक्षा की।उन्होंने कहा भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए धारा 370,राम मन्दिर निर्माण, सीएए,ट्रिपल तालाक समेत सभी वादों को पूरा किया है। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग स्टेशनों पर 22 /23 मार्च तथा होली बाद 1900 से अधिक बूथों पर होली मिलन समारोह आयोजित करने को कहा।प्रदेश महामंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को 50 से 60 दिनों के कार्य का एजेंडा तैयार कराया।उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा हर बूथ को जीतना लक्ष्य है।रणनीति बनाकर काम करे।समाज के हर वर्ग और हर बस्ती में जाए,सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करें।कार्यकर्ता चुनाव तक संपर्क व संवाद बनाए रखें।प्रदेश महामंत्री श्री मौर्या ने युवा,महिला, पिछड़ा, किसान,अनुसूचित व अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया।उन्होंने कहा प्रत्येक मोर्चा लोकसभा क्षेत्र में 100 -100 स्थानों पर संवाद कार्यक्रम स्थापित करें। उन्होंने युवाओं को युवा सम्मेलन, होली मिलन, हास्टल, कोचिंग सेंटर व कालेजों में युवाओं की सूची बनाकर संपर्क करने, महिला मोर्चा को महिला स्वयं सहायता समूह,आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं,ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, विद्युत व बैंक सखी,महिला कालेज,हास्टल, व्यूटी पार्लर, महिला डाक्टर व टीचरों की सूची बनाकर, अनुसूचित मोर्चा से दलित बस्तियों, पिछड़ा मोर्चा से विभिन्न समाज के की वोटर्स,किसान मोर्चा से किसान सम्मान निधि पाने वाले लाभार्थी,सब्जी,खाद व ट्रेक्टर बेचने वाले से एवं अल्पसंख्यक मोर्चा से सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों की सूची बनाकर संपर्क करने को कहा।इसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों,पूर्व पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्ष,प्रभारी व प्रवासियों, सोशल,आइटी, नमों एप,प्रकोष्ठ व विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।अंत में लोकसभा कोर कमेटी की बैठक की।उन्होंने एक सप्ताह में पांचो विधानसभाओं में चुनाव कार्यालय खोलने और अप्रैल के प्रथम सप्ताह में वोटर पर्ची वितरित करने कों कहा ।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी का आभार प्रकट किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि 6 घंटे चली मैराथन बैठकों में प्रदेश महामंत्री ने 400 से अधिक जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को जीत के टिप्स व आगामी कार्यक्रमों की व्यूह रचना को अमलीजामा पहनाने का मंत्र दिया।संचालन जिला महामंत्री संदीप सिंह एवं घनश्याम चौहान ने किया।अलग-अलग बैठकों में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,डॉ एमपी सिंह, लोकसभा प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी, लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,राजेश गौतम,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण सिंह, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, करुणा शंकर द्विवेदी,‌ ऋषिकेश ओझा, प्रवीन कुमार अग्रवाल, ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी,योगेंद्र प्रताप सिंह, सुमन सिंह,विजय त्रिपाठी, धर्मेन्द्र कुमार, डॉ प्रीति प्रकाश, आलोक आर्या,संजय त्रिलोकचंदी,विवेक सिंह विपिन, प्रदीप शुक्ला, राजेश सिंह, नरेन्द्र कुमार सिंह,जगदीश चौरसिया, पूजा कसौधन, मोहित सिंह,अर्जुन पटेल,बबिता तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरूण जायसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री दावर खान, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी, पूर्व जिला महामंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह,भोला नाथ अग्रवाल,कृपा शंकर मिश्रा,संजय सोमवंशी, श्याम बहादुर पाण्डे,राम नारायण उपाध्याय,विनोद पांडे, डॉ संतोष सिंह,रामेंद्र प्रताप सिंह, उपमा शर्मा,रवींद्र त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला, प्रात्येश सिंह बंटी,सर्वेश मिश्रा,डॉ कुंवर बहादुर सिंह,गांधी सिंह,बाबी सिंह, संजय सिंह बबलू,कृष्ण कुमार सिंह, संजय उपाध्याय,जेपी सिंह समेत मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी,सभी 6 मोर्चा के पदाधिकारी,‌ प्रकोष्ठ व विभागों के जिला संयोजक,सह संयोजक आदि मौजूद रहे।
*फागुन के रंग कविता के संग फगुनाहट कार्यक्रम सम्पन्न*
सुलतानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के साहित्यिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रामरती इंटर कालेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में कवि गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता डॉ बी पी सिंह विभागाध्यक्ष बीएड के. एन. आई. एम टी ने किया और मुख्य अतिथि डॉ आर पी सिंह प्रधानाचार्य इंटर कालेज गौरा , विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ राम जीत प्रधानाचार्य इं०का०रामरती,एवं भूपेन्द्र नाथ वर्मा प्रबंधक रामरती इं०कि० कालेज द्वारिकागंज मंचासीन रहे। कुशल संचालन कान्ति सिंह ने किया। संयोजन कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षा कान्ति सिंह प्रधानाचार्या माडल इंग्लिश प्राथमिक विद्यालय वैदहा सुलतानपुर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज बहादुर राना ने -कविता संवार दे हमार माई शारदे, वाणी वंदना से किया। फागुन के रंग बिषय पर हुई कवि गोष्ठी में सभी मनीषियों ने अपने विचार और कविताएं प्रस्तुत किया। शिक्षक संगमलाल मौर्या ने -तेरी आंचल की छांव तले, गुड्डू ने -हमें नेता जी की यादें दिल को तड़पाती , नफीसा खातून ने -रश्में वफा निभाना गैरत की बात है -मार्मिक कविता पढी। प्रधानाचार्य डॉ राम जीत ने -फगुनी बहे बयार, सुनाकर सबपे रंग चढ़ा दिया एवं शिक्षक सर्वेश कान्त वर्मा सरल ने -चले अइहा परदेशी हमरे गांव में, राज बहादुर राना ने - यादों की बारात सजाया। कमल नयन तिवारी ने -बलम रेलगाड़ी से आजा,बृजेन्द्र मिश्रा ने -रोड छाप सब रोमियो,वीर विक्रम सिंह ने-मुझे अपने पाप की किताब दीजिए, रमेश चंद्र नंदवंशी-मैं बोला कि मित्र लिखूं क्या,गुलफूल बेगम ने-आपने मुझे चाहा ही नहीं, कांति सिंह ने -मन भावना त्योहार ये आया,डॉ आर पी सिंह ने उत्साह बर्धन कर शुभकामनाएं दिया। अध्यक्षीय संबोधन डॉ बी पी सिंह ने कहा कि जीवन ही कविता है राग,बेराग गाना सुनना तो पड़ेगा ही।सौरभ मिश्रा ने सभी विद्वानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विकास, अंजनी शर्मा,अजय प्रजापति, बृजेश यादव,रंजीत चौहान चन्द्रभान तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक और गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति गौरवपूर्ण रही।
*जिलाध्यक्ष सुभासपा का पत्रकार बंधुओं ने किया जोरदार स्वागत*
सुलतानपुर,जिलाध्यक्ष अमेठी प्रभारी सुलतानपुर सतीश का नगर के पयागीपुर स्थित जन संदेश कार्यालय पर पत्रकार साथियों ने जोरदार स्वागत किया। पत्रकार बंधुओं ने अपने बीच के साथी को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही आचार संहिता लगने जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रात दिन एक कर दिया जाएगा। प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों को जिताकर प्रधानमंत्री को तीसरी बार शपथ दिलाने का काम किया जाएगा। अमेठी लोक सभा सीट की भाजपा से दूसरी बार केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाए जाने पर सुभासपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है। इस बार भी अमेठी की जनता केंद्रीय मंत्री को पुनः सांसद बनाने को बेताब है। स्वागत कार्यक्रम में अमेठी सुभासपा उपाध्यक्ष नारायण राय, महेश शर्मा आज तक, जन संदेश नगर संवाददाता अरविंद तिवारी,राहुल श्रीवास्तव' मोनू' व अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे।