*फागुन के रंग कविता के संग फगुनाहट कार्यक्रम सम्पन्न*
सुलतानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के साहित्यिक प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रामरती इंटर कालेज द्वारिकागंज सुलतानपुर में कवि गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता डॉ बी पी सिंह विभागाध्यक्ष बीएड के. एन. आई. एम टी ने किया और मुख्य अतिथि डॉ आर पी सिंह प्रधानाचार्य इंटर कालेज गौरा , विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ राम जीत प्रधानाचार्य इं०का०रामरती,एवं भूपेन्द्र नाथ वर्मा प्रबंधक रामरती इं०कि० कालेज द्वारिकागंज मंचासीन रहे। कुशल संचालन कान्ति सिंह ने किया। संयोजन कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा एवं साहित्यिक प्रकोष्ठ की अध्यक्षा कान्ति सिंह प्रधानाचार्या माडल इंग्लिश प्राथमिक विद्यालय वैदहा सुलतानपुर ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज बहादुर राना ने -कविता संवार दे हमार माई शारदे, वाणी वंदना से किया। फागुन के रंग बिषय पर हुई कवि गोष्ठी में सभी मनीषियों ने अपने विचार और कविताएं प्रस्तुत किया। शिक्षक संगमलाल मौर्या ने -तेरी आंचल की छांव तले, गुड्डू ने -हमें नेता जी की यादें दिल को तड़पाती , नफीसा खातून ने -रश्में वफा निभाना गैरत की बात है -मार्मिक कविता पढी। प्रधानाचार्य डॉ राम जीत ने -फगुनी बहे बयार, सुनाकर सबपे रंग चढ़ा दिया एवं शिक्षक सर्वेश कान्त वर्मा सरल ने -चले अइहा परदेशी हमरे गांव में, राज बहादुर राना ने - यादों की बारात सजाया। कमल नयन तिवारी ने -बलम रेलगाड़ी से आजा,बृजेन्द्र मिश्रा ने -रोड छाप सब रोमियो,वीर विक्रम सिंह ने-मुझे अपने पाप की किताब दीजिए, रमेश चंद्र नंदवंशी-मैं बोला कि मित्र लिखूं क्या,गुलफूल बेगम ने-आपने मुझे चाहा ही नहीं, कांति सिंह ने -मन भावना त्योहार ये आया,डॉ आर पी सिंह ने उत्साह बर्धन कर शुभकामनाएं दिया। अध्यक्षीय संबोधन डॉ बी पी सिंह ने कहा कि जीवन ही कविता है राग,बेराग गाना सुनना तो पड़ेगा ही।सौरभ मिश्रा ने सभी विद्वानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विकास, अंजनी शर्मा,अजय प्रजापति, बृजेश यादव,रंजीत चौहान चन्द्रभान तिवारी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक और गणमान्य विभूतियों की उपस्थिति गौरवपूर्ण रही।
*जिलाध्यक्ष सुभासपा का पत्रकार बंधुओं ने किया जोरदार स्वागत*
सुलतानपुर,जिलाध्यक्ष अमेठी प्रभारी सुलतानपुर सतीश का नगर के पयागीपुर स्थित जन संदेश कार्यालय पर पत्रकार साथियों ने जोरदार स्वागत किया। पत्रकार बंधुओं ने अपने बीच के साथी को मिठाई खिलाकर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष ने सभी से सहयोग की अपेक्षा की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही आचार संहिता लगने जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रात दिन एक कर दिया जाएगा। प्रदेश की 80 लोक सभा सीटों को जिताकर प्रधानमंत्री को तीसरी बार शपथ दिलाने का काम किया जाएगा। अमेठी लोक सभा सीट की भाजपा से दूसरी बार केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाए जाने पर सुभासपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है। इस बार भी अमेठी की जनता केंद्रीय मंत्री को पुनः सांसद बनाने को बेताब है। स्वागत कार्यक्रम में अमेठी सुभासपा उपाध्यक्ष नारायण राय, महेश शर्मा आज तक, जन संदेश नगर संवाददाता अरविंद तिवारी,राहुल श्रीवास्तव' मोनू' व अन्य पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
*छापेमारी करने पहुंची आबकारी विभाग टीम से स्थानीय महिला की हाथा-पाई,जाने फिर क्या हुआ*
सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र यूपी सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया,जब एक महिला को आबकारी इंस्पेक्टर ने चप्पल से मार दिया। तो फिर क्या बात इस मार से नाराज महिला ने आबकारी इंस्पेक्टर को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंची और महिला को दौड़ा कर पकड़ लिया और थाने ले आई। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र पूर्व सांसद वरुण गांधी के गोद लिए हुए बल्लीपुर गांव का। अक्सर इस गांव में कच्ची शराब बनाने का कार्य होता है लिहाजा आए दिन यहां आबकारी विभाग की टीम छापेमारी करती रहती है। इसी कड़ी में आज दोपहर में भी आबकारी विभाग की टीम बल्लीपुर गांव पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी करने लगी। आरोप है की इसी गांव की रहने वाली सुमित्रा के घर केपास से आबकारी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में लहन पकड़ा। लेकिन सुमित्रा ने इसे अपना लहन मानने से इंकार कर दिया। आरोप है की इसी से नाराज आबकारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह ने उसे चप्पल से पीट दिया। वहीं चप्पल की पिटाई से नाराज सुमित्रा तत्काल जवाब देते हुए आबकारी इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया और भागने लगी। इसके बाद महिला आगे आगे और आबकारी विभाग की टीम महिला के पीछे पीछे। थक हार कर जब महिला न पकड़ी गई तो पुलिस विभाग को सूचना दी गई। आनन फानन में भारी मात्रा में पुलिस बल महिला सिपाहियों के साथ गांव पहुंची और किसी तरह महिला को दौड़ा कर पकड़ लिया गया। वहीं पीड़ित महिला का आरोप है उसके घर से कोई लहन नही बरामद हुआ,लेकिन फिर भी आबकारी विभाग जबरन दबाव बना रही थी। सुमित्रा की माने तो बिना महिला सिपाही के आबकारी टीम पकड़ने आई थी और मोबाइल से वीडियो बनाते समय इन लोगों ने मोबाइल भी छीन लिया।  वहीं आबकारी इंस्पेक्टर मारपीट की घटना से इंकार कर रहे हैं। उनकी माने तो सुमित्रा के घर लहन मिला,लेकिन वो सिरे से खारिज कर रही है। आबकारी पुलिस की माने तो कई बार इस महिला को कच्ची शराब और लहन के साथ पकड़ा जा चुका है।
*किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय ज्वॉइंट कोऑर्डिनेटर बने दीपक त्रिपाठी:अभिषेक *
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के प्रकोष्ठ 'किसान कांग्रेस' का कादीपुर तहसील के सरायरानी गांव के निवासी युवा नेता दीपक त्रिपाठी को ऑल इंडिया नेशनल किसान कांग्रेस का जॉइन कोऑर्डिनेटर मनोनीत किया गया। दीपक त्रिपाठी को मिली नई जिम्मेदारी पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, तो वहीं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया। वही किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सिंह वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी शहर अध्यक्ष शकील अंसारी किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सुब्रत सिंह सनी पवन मिश्रा कटावा तेज बहादुर पाठक डीसी पांडे आदि ने दीपक त्रिपाठी को मिली नई जिम्मेदारी पर बधाई दी और कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वह अपनी जिम्मेदारियां को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे।
*जनपद की हर वर्ग की पहली नेता बन चुकी सांसद मेनका गांधी*
कहा जाता है कि जो सत्तर सालों में जो नही हुआ था वह 5 वर्ष में सबकुछ हो गया। इसलिए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व "पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी" के नाम पर टिकट के लिए मंथन किया जा रहा है। दो सूचियां आ चुकी और अबतक नेशनल स्तर की नेता के नाम पर मुहर नहीं लगी। इसकी वजह जो भी हो लेकिन सुल्तानपुर की जनता ने अपना सांसद और पहली नेता मेनका गांधी को मान रखा है। आपको बता दें कि आपने अक्सर मंच से देखा और सुना होगा कि हमने जाति-धर्म और बिरादरी नहीं देखी। हमने ये कभी नहीं सवाल किया कि वोट दिया था या नहीं। जो आया हमने उसकी हर मदद की। जिसका आज इफेक्ट देखने को मिल रहा है।भाजपा वोटरों के अलावा एक वर्ग विशेष वोटर मेनका गांधी को सांसद के रूप में चुनने के लिए आतुर और व्याकुल हैं। बस देर है तो केवल टिकट के रूप में हरी झंडी मिलने की। हां यदि अंतिम समय में भी उनके टिकट के साथ राजनीतिकरण हुआ और फिर किसी और जतन से वे चुनावी मैदान में निर्दल या अन्य किसी पार्टी से आ गई तो क्या भाजपा नाम रिकार्ड बना पाएगी या फिर सांसद मेनका की मुहर लग जाएगी।
*सुल्तानपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतें मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से नवाजी गई*
उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर जिले की पांच ग्राम पंचायतें नवाजी गई हैं। जिन्हे मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से सम्मानित किया गया। पुरस्कृत ग्राम पंचायताें को विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि के रूप में 10 से 35 लाख रुपये मिले हैं। योजना की राशि से ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे। पंचायतीराज निदेशक ने अच्छा कार्य करने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायतों की सूची जिला पंचायतराज अधिकारी से मांगी थी। जिसपर डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला ने जिले के दूबेपुर ब्लॉक के कटावा गांव, मोतिगरपुर के खरगपुर गांव, पीपीकमैचा के कोथरा खुर्द गांव व दरबरपुर गांव और कादीपुर के अमरेथू डड़िया गांव को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए प्रस्तावित किया था। प्रस्तावित ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री ने योजना के तहत पुरस्कृत किया।
*किशोरी से दुष्कर्म करना पड़ा भारी,दोषी आरोपी को 20 वर्ष की सजा,लगाया जुर्माना*
सुल्तानपुर,किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पॉक्सो एक्ट की विशेष कोर्ट के न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने आरोपी को दोषी मानते हुए 20 वर्ष की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 51 हजार रुपये का लगाया है जुर्माना। जुर्माने की आधी रकम पीड़िता को दिए जाने का दिया आदेश। अमेठी जिले के कमरौली थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी 18 अप्रैल 2022 को परिजनों के साथ गांव में हो रहे भंडारे में प्रसाद लेने गई थी। वहां गांव के ही आरोपी शर्मा ने किशोरी को बाग में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने किशोरी को घटना के बारे में किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। किशोरी के पिता ने आरोपी अतुल के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने के आरोप में केस दर्ज करवाया था।
*वाद विवाद प्रतियोगिता में अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है- प्रो निशा सिंह*
( वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में सृष्टि और विपक्ष में अंशिका सिंह विजयी)

सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय-कास्ट बेस रिजर्वेशन: ड्रीम डेस्ट्रॉयर रखा गया।
इस डिबेट के पक्ष में हरीश कुमार, शिवांगी मिश्रा,राम विशाल पाण्डेय,सृष्टि सिंह ने अपने दृष्टिकोण को व्यक्त किया। डिबेट के विपक्ष में रोहित मिश्रा,अमन सिंह,मनीष मिश्रा,फिरोज अहमद,छवि कसौधन,राम विशाल पाण्डेय, अंकित पाण्डेय,अंकित सिंह ने अपने विचार को प्रस्तुत किया। अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर निशा सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें वाद विवाद प्रतियोगिताओं में अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए क्योंकि इससे हमें गंभीर चिंतन के विषयों पर अपनी दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है। हमें विषय को अच्छे से समझना चाहिए और विविध पॉइंट्स पर अपने विषय को स्पष्ट करना चाहिए। वाद-विवाद में प्रतिभाग करने से ज्ञान में तो वृद्धि होती ही है साथ ही हमारा आत्मविश्वास भी विकसित होता है। अपने दृष्टिकोण को तार्किक ढंग से साबित करना चाहिये । वाद विवाद प्रतियोगिताओं से आपके अंदर समझने की शक्ति बढ़ेगी। हमें गहन अध्ययन पर फोकस करना चाहिए।
वाद विवाद प्रतियोगिता में अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए विषय की स्पष्टता आवश्यकता है। प्रो निशा सिंह ने डिबेट के विजयी प्रतिभाओं के नाम को घोषित किया । डिबेट के पक्ष में सृष्टि सिंह को प्रथम स्थान और विपक्ष में अंशिका सिंह को प्रथम स्थान मिला। अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रो ज्योति सक्सेना और प्रो निशा सिंह निर्णायक की भूमिका में रही। विजयी प्रतिभागियों को उप प्राचार्य प्रो निशा सिंह और बी.एड. विभाग के डॉ संतोष अंश ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बी. ए. अंग्रेजी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*स्वयं को सीखने व सिखाने का अवसर देता राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर-डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय*
सुलतानपुर,स्वयं को सीखने व सिखाने का अवसर देता राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर-डॉ.ओम प्रकाश पाण्डेय राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त पांचो इकाइयों का सात दिवसीय बिशेष शिविर का शुभारंभ आज दिनांक 13 मार्च 2024 को गनपत सहाय बालिका इन्टर कालेज पयागीपुर सुलतानपुर मे डॉ.ओमप्रकाश पान्डेय“बजरंगी”प्रबंधक के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर धूप-दीप माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाविद्यालय प्रभारी प्रो.मो. शाहिद ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अनुज कुमार पटेल ने राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता पर विधिवत प्रकाश डाला साथ ही स्वयंसेवकों को समझाते हुए सेवा ही परमो धर्म एवं मैं नहीं आप की विधिवत व्याख्या की।मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के मा.प्रबंधक डॉ.ओम प्रकाश पांडेय “बजरंगी”ने कहा सप्तदिवसीय शिविर खुद को सीखने और सिखाने का पर्व है। साथ ही महिला सशक्तिकरण,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, एडस नियंत्रण, एवं वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण से चयनित गांव के लोगों को जागरूक करना हमारी कसौटी है। जिसकी पूर्ण सफलता के लिए अपनी शुभकामना व्यक्त की।कार्यक्रम को मुख्य रूप से जिला नोडल अधिकारी डॉ.आलोक तिवारी कार्यक्रम अधिकारी गण डॉ. दीपा सिंह डॉ.शहनवाज आलम के साथ डॉ.देवेंद्र मिश्रा,डॉ आलोक रावत,डॉ सुभाष वर्मा,डॉ.आशीष द्विवेदी ने भी संबोधित किया साथ ही कार्यक्रम में प्रो. राजीव श्रीवास्तव, प्रो.शक्ति सिंह,प्रो. मनोज मिश्रा,डॉ अर्चना पांडे,डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,दीपेंद्र सिंह,उत्तम तिवारी ऋषभ सक्सेना अंश पांडे अर्चना शर्मा अनुष्का सिंह साक्षी सिंह खुशी यादव विभा शुक्ला ने भी स्वयंसेवकों का उत्साह वर्धन किया कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार मिश्रा ने किया।
*स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल/कॉलेजों में छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु जागरूक किया गया।*
सुलतानपुर 13 मार्च/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता हेतु स्कूल/कॉलेजों में 11 मार्च, 2024 से 18 मार्च, 2024 तक निर्धारित तिथि के अनुसार Electrol Literacy clubs की वर्कशॉप दिनांक 13.03.2024 को बरियार शाह इं0का0 भरखरे लम्भुआ सुलतानपुर में आयोजित की गयी। जिसमें नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य बरियार शाह इं0का0 भरखरे, लम्भुआ सुलतानपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें निम्नवत् विद्यालयों के नोडल एवं छात्र/छात्राए प्रतिभाग किये। नोडल अधिकारी जितेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य बरियार शाह इं0कॉ0 भरखरे, लम्भुआ द्वारा मतदान हेतु जागरूक किया गया। उन्होंने उक्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मत का प्रयोग जरूर करना चाहिये, इसके माध्यम से हम सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग के लिये प्रेरित करें, मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें, ताकि अपने देश के लिये महान और सदाचारी श्रेष्ठ व्यक्ति का चुनाव कर सकें। दिनांक-13.03.2024 1-प्रतिभागी विद्यालयों की संख्या-11 विद्यालय 2-प्रतिभागी छात्र/छात्राओं की संख्या-64 रही।