महाशिवरात्रि में उमडे श्रद्धालू,भक्तिमय हुआ माहौल
रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने भव्य जागरण का किए उद्धघाटन
रामगढ़:-महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र कैथा के प्राचीन शिव मंदिर कैथा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड पडा। अहले सुबह से भगवान भोले के दर्शन व पूजन को लेकर भक्तों का तांता लगा रहा। केमेटि के द्वारा भव्य जागरण एवं झाँकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर विधायक रामगढ़ सुनीता चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया।
तत्पश्चात भक्तो के बीच खीर महाभोग वितरण किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सुनीता चौधरी ने कहा कि भगवान भोले भक्तो के कल्याण करने वाले ईष्ट प्रभु है।इनके पूजन से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।भगवान शंकर विवधता में एकता के प्रतीक हैं।
इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा मेले का भी आयोजन कियागया। मेले में सैलानी लुत्फ उठाते दिखे।वहीं भक्त भक्तिमय माहौल में भजन कीर्तन करते दिखे। माननीय विधायक जी ने भगवान से क्षेत्र की मंगल कामना की।वहीं मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने महाशिवरात्रि के अवसर पर कैथा प्राचीन शिव मंदिर से भक्तों की जुडी आस्था व प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दिव्य मेले के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद एवं मंदिर कमेटी कोषाध्यक्ष देवधारी महतो,सचिव राजकुमार महतो, वार्ड पार्षद रोशन कुमार, राजेंद्र महतो,कमेटी उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,नीरज मंडल मंडल,संदीप महतो,अमित कुमार,संजय कुमार, पुजारी समीर चटर्जी, मिंटू सोनू,इत्यादि। सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।
Mar 14 2024, 18:10