सांसद लल्लू सिंह ने दिखाई झंडी
![]()
अयोध्या।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर सांसद लल्लू सिंह ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, प्रधानमंत्री ने आज इसी ट्रेन को दिखाई थी अहमदाबाद से हरी झंडी, पूरे देश में 100 चल रही है वंदे भारत ट्रेन, रेलवे अपने विकास की गति को कर रहा है तेज, 13 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया है रेलवे ने, देश के कोने-कोने में रेलवे लाइन का हुआ है विस्तारीकरण, रेलवे स्टेशन का हो रहा है आधुनिक करण, देशभर में रेलवे लाइन के लिए बनाई जा रही है सुरंगे आरोवी भी, आम जनमानस की सुविधा पर रेलवे कर रहा है।
अयोध्या के संतों की तरफ से रेल मंत्री और प्रधानमंत्री को सांसद लल्लू सिंह ने दिया बधाई,किया वंदन अभिनंदन, सरकार का है कार्य आमजन को रेलवे हवाई और सड़क मार्ग से कराई उपलब्ध, 2047 में प्रधानमंत्री की है मनसा दुनिया में विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल हो भारत, देश के कोने से दूसरे कोने तक विकास के सभी कार्यों को प्रधानमंत्री कर रहे हैं संपन्न, सांसद लल्लू सिंह ने दी जानकारी, 14 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीआईसी ग्राउंड पर करेंगे।
जनसभा को संबोधित, लाखों रुपए के विकास के कार्य का लोकार्पण और करेंगे शिलान्यास।
Mar 13 2024, 16:03