राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
रामगढ़,:-राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: संभावनाएं एवं चुनौतियां'' विषय पर विभिन्न वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम 25 फरवरी 2024 को संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन के मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम की शुरूआत की गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ ,अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ तकनीकी सत्र-2 में सभी शोधार्थी एवं विधार्थियो ने अपने विषय पर विचार प्रस्तुत किया।
कुलाधिपति बी. एन. साह ने सभी अतिथियों को हार्दिक अभिनंदन किए और कार्यक्रम की काफी सराहना की। सफल कार्यक्रम के लिए शिक्षा विभाग को हार्दिक बधाई दी।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में उपस्थित सभी अतिथियों का परिचय डॉ अरविंद कुमार ने कराया एवम स्वागत भाषण डॉ कारलोस टोप्पो ने दिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड शिक्षा विभाग के प्रो. (डॉ.) विमल किशोर ,कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा शिक्षा विभाग के प्रो (डॉ) शिशिर कुमार बेज, ताम्रलीपत महाविद्यालय विद्यासागर विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल शिक्षा विभाग के डॉ. अजय बाबू उपस्थित,भारतीय ग्रुप ऑफ एजुकेशन मांडर रांची के डीन डॉ. उपेंद्र उपाध्याय उपस्थित थे।इस सभी वक्ताओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: संभावनाएं एवं चुनौतियों विषय पर अपने -अपने विचार व्यक्त किए।
विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति महोदय प्रो.( डॉ.) एम.राज़ीउद्दीन ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कुलसचिव डॉ.निर्मल कुमार मंडल ने कहा की राष्ट्रीय शिक्षा नीति व्यक्ति के सर्वांगीण विकास , गुणवतापूर्ण शिक्षा आत्मविश्वास एवं आदर्श नेतृत्व तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका है एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय सफल सेमिनार की प्रशंसा की और हार्दिक बधाई दी।
राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी तकनीकी सत्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र का वितरण मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया।
सेमिनार रिपोर्ट डॉ.उमेश चंद्र महतो ने किया।
राष्ट्रीय संगोष्ठी की सफलता शिक्षा विभाग विभागाध्यक्ष डॉ.अंजू तिवारी , व्याख्याता डॉ. रंजना पाण्डेय, डॉ. अमरेश पांडेय, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. आशा प्रकाश,अनिल कुमार केशरी ,राहुल चंद्र मंडल ,बुद्धदेव महतो एवं सभी संकाय के शिक्षकों के सहयोग से पूर्ण हुआ।
कार्यक्रम के संचालन शिक्षा विभाग के व्याख्याता डॉ. अनामिका कुमारी और अर्चना राणा ने की तथा धन्यवाद ज्ञापन उषा किरण श्रीवास्तव ने की।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार,विभिन्न विभागों संकायाध्यक्ष,विभागाध्यक्ष,
व्याख्यातागण,देश के विभिन्न राज्यों से आए शोधार्थी ,छात्र -छात्राएं उपस्थित थे।
Mar 09 2024, 15:59