रामगढ़ पुलिस ने शराब तस्करो के मनसूबे को किया नाकाम,किया 750 एमएल का 320 पीस शराब जप्त
रिपोर्ट-सौरभ नारायण सिंह
रामगढ़: पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के द्वारा गठित टीम को 29 फरवरी को संध्या में गुप्त सूचना मिली कि रामगढ़ से भारी मात्रा में अवैध शराब को वाहन पर लोड कर चोरी-छिपे बिहार में खपाने हेतू ले जाया जा रहा है।
मिली गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू थाना में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ रामगढ़ पटले चौक ओभर ब्रीज के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में दो संदिग्ध वाहन को चेक किया। जिस पर भारी मात्रा में शराब का पेटी लोड पाया।
पकड़ाये वाहन चालकों से नाम-पता पुछते हुए वाहन पर लदा शराब से संबंधित कागजात की मांग की गयी। परंतु वाहन चालकों के द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया तथा बताया गया कि वाहन पर लोड शराब नकली शराब है। रामगढ़ के शराब कारोबारी के द्वारा अवैध रूप से नकली शराब को बनाकर बोतल में पैककर नकली स्टीकर लगाकर उसे उंचे दामों पर बेचने हेतू बिहार भेजा जा रहा था। पकड़ाये दोनो वाहन एवं उसपर लदा शराब का जांच किया गया तो पाया कि दोनो वाहन पर Night Girl (नाईट गर्ल) कंपनी का व्हिस्की (whsky) 750 एमएल का बोलत करीब 320 पीस तथा जिसे विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया।
गिरफ्तारी अपराधकर्मी में 1.संजु सिंह पिता रामअनेक सिंह पता-दाउदनगर, मदारीपुर बिदुपुर जिला वैशाली , 2. अभितोष कुमार पिता-वशिष्ट नारायण सिंह सा०-दाउदनगर बिदुपुर जिला वैशाली के रहने वाले हैं।
इस छापामारी में बरामद सामान में 1. स्वीफट डिजायर कार नं० BR01AQ-3988 , 2. सुमो विक्टा नं० BR01PA-4611, 3. नाइट गर्ल (Night Girl) कंपनी का व्हिस्की (whsky) 750 एमएल का बोलत करीब 320 पीस ।
इस छापामारी दल में शामिल परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़। पु०नि० सह थाना प्रभारी अजय कुमार साहु, रामगढ़ थाना। पु०अ०नि० सुमन्त कुमार राय, रामगढ़ थाना। स०अ०नि० मालती कुमारी, रामगढ़ थाना। रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल।
Mar 01 2024, 18:45