25 फरवरी को रांची में होगा पासवान समाज के लोगों का महाजुटान, राज्य स्तरीय महासम्मेलन में जुटेंगे महत्वपूर्ण लोग
रामगढ़ दुसाध मोहल्ला स्थित पासवान धर्मशाला में पासवान कल्याण समिति की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया आयोजन।
जिसमें सबसे पहले संत शिरोमणि रविदास की प्रतिमा पर माला अर्पण कर प्रदेश वासियों को रविदास जयंती की शुभकामनाएं दिया गया और 25 फरवरी को रांची में पासवान महा सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय महाजुटान में पासवान कल्याण समिति के नेतृत्व में रामगढ़ से हजारों की संख्या में लोग शामिल होने जा रहे हैं जिसमें ढोल नगाड़े के साथ पासवान समाज के लोग हर्ष उल्लास के साथ इस सम्मेलन में भाग लेंगे ।
इस पासवान सम्मेलन में झारखंड प्रदेश के 24 जिला के पासवान समाज के लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं जहां लाखों की संख्या में लोग जुटेंगे और पासवान समाज की एकता अखंडता और हक अधिकार की बात को रखेंगे । यह सम्मेलन रांची राजधानी के हरमू मैदान में होने जा रहा है जिसमें पासवान समाज के अनेक विधायक और सांसद भी शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
इस सम्मेलन में झारखंड के अलावा अनेकों राज्य से भी लोग शामिल होने के लिए आ रहे हैं यह सम्मेलन झारखंड प्रदेश के लिए एक अलग इतिहास लिखने का काम करेगा।।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से उपस्थित उत्तम पासवान, लखेन्दर पासवान, पप्पू पासवान, अजय पासवान, राजू पासवान, रामदास पासवान, बबन पासवान, छोटेलाल पासवान, देवानंद पासवान, सुनील पासवान,बोधन पासवान, विकास पासवान, सूरज पासवान, गुड्डू पासवान, अरुण पासवान, बिट्टू पासवान, टिभर पासवान, सुमित पासवान,दिपक पासवान, आदि लोग उपस्थित थे।
Feb 25 2024, 17:37