बच्चों के द्वारा छोड़ी जा रही आतिशबाजी की चिंगारी से टेंट के गोदाम में लगी आग
![]()
मुरादाबाद। आतिशबाजी की चिंगारी से एक टेंट के गोदाम में आग लग गई, आग की इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया, आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी गई,मगर दमकल विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही क्षेत्र के लोगों के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।
जनपद के नागफनी थाना क्षेत्र में टेंट के गोदाम में आग लगने से क्षेत्र के लोगों में हड़कम्प मच गया, आग की इस घटना से टेंट स्वामी को भारी नुकसान हुआ है, जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक क्षेत्र के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बच्चों के द्वारा आतिशबाजी छोड़ी जा रही थी, आतिशबाजी की चिंगारी से टेंट के गोदाम में आग लग गई,जिससे गोदाम स्वामी को भारी नुकसान हुआ है।
बता दे की नागफनी थाना क्षेत्र दसवां घाट इलाके में रहने वाले शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका टेंट का काम है।
बच्चे पटाखे छोड़ रहे थे अभी थोड़ी देर पहले ही यहां गोदाम से गए थे, कि इस दौरान उनके भतीजे ने सूचना दी की गोदाम में आग लग गई है। उन्होंने कहा कि हमारा शादी विवाह के टैंट कारपेट आदि सामान का गोदाम है, आग की इस घटना में लगभग उनका 50 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया है, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है।
मौके पर नागफनी थाना पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम भी पहुंची मगर तब तक क्षेत्र के लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। हालांकि गोदाम में लगी आग की इस घटना से गोदाम स्वामी को भारी नुकसान हुआ है।






Feb 25 2024, 16:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k