विधायक ने दोहकातू, बनखेता,छतरमाडू एवं बारलोंग में ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
*
रामगढ़:- रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थान में करोड़ों की लागत से सड़क सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मती निर्माण कार्य हेतु सड़क का शिलान्यास किया गया, इस मौके पर विधायक ने सभी स्थानों में शीलापट्ट का अनावरण किया और नारियल फोड़कर शिलान्यास किया, इस मौके पर उन्होंने बताया कि झारखंड के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान सांसद गिरिडीह के चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा रामगढ़ विधानसभा में अनगिनत ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं।
पूरा रामगढ़ जिला एक विकसित जिला के रूप में जाना जाता है, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जो अब तक अधूरा कार्य पड़ा हुआ है जिसे मैं पूरा करने के लिए कटिबंध हूं और ग्रामीण सड़कों को राष्ट्रीय मार्ग से जोड़ने का प्रयास किया गया है सड़क निर्माण कार्य होने से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाका के लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिल सकेगी, तथा लोग दो पहिया अथवा चार पहिया वाहनों से सुलभ व सुगमता पूर्वक एक दूसरे स्थान पर ग्रामीण आवागमन कर सकते हैं.
हमारा मकसद है कि पूरे विधानसभा का सर्वांगीण विकास करने में किसी प्रकार की कोताही नहीं रहे
सुदूरवरती दोहाकातू पंचायत के सुभाष चौक से पंचायत सचिवालय तक 450 मी पीसीसी पथ का निर्माण कराया जाना है जिसकी लागत 19 लाख 98 हजार 969 राशि से बनाया जाएगा जबकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 33 रांची रामगढ़ मार्ग चुटुपालु से वामनकट्टा हरेटोला होते हुए पर 1 करोड़ 68 लाख की लागत से बनखेता मध्य विद्यालय तक 3:19 क़ि मी तक सड़क का निर्माण किया जाएगा, छतरमांडू तालाब से लोधमा तक 1 करोड़ 36 लाख की लागत से 3.10 किलोमीटर तक सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं मरम्मती कार्य किया जाना है तथा 29 लाख की लागत से बारलोंग के राष्ट्रीय उच्च मार्ग 23 से पंचायत सचिवालय तक पहुंच सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसमें करोड़ों रुपया की राशि से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, रामगढ़ जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो, कुंदरु कला मुखिया किसुन राम मुंडा,दोहकातू मुखिया कलावती देवी, आजसू पार्टी के रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष मोहरलाल महतो, पूर्व अध्यक्ष बबलू करमाली, महेश करमाली, पूर्वमुखिया भोला महतो हीरा गोप,धनेश्वर यादव, दिलीप यादव, अनूप यादव, विक्की कुमार, गोविंद महतो, पवन महतो, पंकज महतो प्रशांत महतो, मोहराय महतो, प्रदीप नायक,संदीप आर्यन,जगदेव महतो बहादुर महतो चुरामन महतो सहित कई दर्जन आजसू पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे.
Feb 24 2024, 17:48