राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई
Ramgarh:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर स्नातक एवं स्नाकोत्तर के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कुल 45 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। तथा इसमें विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया।
छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती पर विषय वस्तु का परिचय कराते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. पूनम कुमारी ने उनके वीरगाथा की जानकारी छात्रों को दी और कहा की शिवाजी एक बहादुर शासक होने के साथ साथ एक दयालु व्यक्ति भी थे।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन .साह ने कहा कि शिवाजी महाराज का जीवन अनुशासन पूर्ण था।हमे उनके आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए।
कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि शिवाजी के विचार हमें सफल होने और लक्ष्य की प्राप्ति की प्रेरणा देते हैं।
विभाग के व्याख्याता डॉ.ममता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हमें शिवाजी के उन महत्वपूर्ण बातों को याद रखना चाहिए क्योंकि हमारे आने वाली पीढ़ी उसी का अनुसरण करती है।
इस अवसर पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार ,सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि ,प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्याता गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Feb 20 2024, 22:03