कांग्रेस छोड़कर कहीं नहीं जा रहे कमलनाथ! पूर्व सीएम के करीबी ने बताया-ताउम्र रहेंगे कांग्रेस में
#kamalnath_nakulnath_will_not_leave_congress
![]()
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर अटकलों का दौर जारी है। सियासी गलियारों में चर्चा है दोनों पिता-पुत्र कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। हालांकि, इस, बीच खबरें आ रहीं हैं कि पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी में नहीं जाएंगे।कांग्रेस के सीनियर नेता, विधायक और कमलनाथ के करीबी सज्जन सिंह वर्मा ने ये बड़ा दावा किया है।उन्होंने कहा है कि कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ दोनों ही बीजेपी में नहीं जा रहे हैं।
मध्य प्रदेश में चर्चा के बीच कमलनाथ के आवास पर सांसद सज्जन वर्मा सहित कुछ लोगों की दो घंटे की बैठक चली। बैठक के बाद सज्जन वर्मा ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस नहीं छोड़ रहे। उन्होंने बताया कि कमलनाथ ने खुद मीटिंग में इस बात को कहा है।सज्जन वर्मा की मानें तो कमलनाथ ने मीटिंग में साफ तौर पर कहा है कि वो कल भी कांग्रेसी थे, वो आज भी कांग्रेसी हैं और वो ताउम्र कांग्रेस में रहेंगे। कांग्रेस में अंदरूनी मतभेद जरूर था लेकिन मनभेद नहीं है। अब सब सुलझ गया है और वो कांग्रेस को छोड़कर कहीं कहीं नहीं जाएंगे। ऐसे में नकुलनाथ को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उस पर भी उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जब पिता नहीं जाएगा तो बेटा कहां जाएगा कांग्रेस छोड़ के।
उन्होंने आगे कहा कि जाने का सवाल ही नहीं उठता, जिस आदमी ने कांग्रेस के साथ 40 साल बिताए हैं, वो ऐसे पार्टी छोड़कर जा ही नहीं सकते। वह बहुत जल्दी भोपाल जाकर लोकसभा की तैयारी करेंगे। नुकलनाथ भी कहीं नहीं जाएंगे, वो छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। सज्जन वर्मा का कहना है कि कमलनाथ ने कहा है कि वो मीडिया से बात नहीं करेंगे, कहा, मैं अफवाह का जवाब देने नहीं जाऊंगा, पता नहीं कहां से ये अफवाह उठी है।
दरअसल, कमलनाथ ने इन दिनों दिल्ली में डेरा डाल रखा है।उनके साथ कई विधायक भी दिल्ली पहुंचे हैं, जो विधायक दिल्ली पहुंचे हैं वो फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद और वर्तमान में इस सीट से विधायक कमलनाथ पूर्व में मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके हैं। पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था।
Feb 19 2024, 16:22