किसानों और केंद्र सरकार के बीच चौथे दौर की बैठक शुरू, क्या आज निकल पाएगा समाधान, या जारी रहेगा आंदोलन

डेस्क: किसानों के आंदोलन का आज छठा दिन है। किसान शंभू बॉर्डर पर अड़े हुए हैं और प्रशासन द्वारा लगातार किसानों को दिल्ली की तरफ बढ़ने से रोका जा रहा है। इस बीच चंडीगढ़ में किसानों और सरकार के बीच चौथे दौर की बातचीत चल रही है। किसान संगठनों के 14 नेता इस बैठक में शामिल हुए हैं। इस बैठक में पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा केंद्र सरकार की तरफ से बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं। बता दें कि चौथे दौर की यह बैठक शुरू हो चुकी है।

'किसानों की मांग माने सरकार'

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच तीन राउंड की बैठक चंडीगढ़ में असफल रही है। इससे पूर्व हुए बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार एमएसपी की गारंटी देने की बात पर आनाकानी कर रही है। हालांकि कुछ किसानों ने इस बाबत सोचने का वक्त मांगा लेकिन बावजूद वो इस बात पर अड़े रहे कि किसानों की कर्जमाफी की जाए और उन्हें फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी दी जाए। इससे पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा था कि केंद्र सरकार को टाल-मटोल की नीति नहीं अपनानी चाहिए। 

किसानों ने क्या कहा?

उन्होंने इस बैठक से पूर्व कहा था कि आचार संहिता लागू होने से पहले किसानों की मांगे मान लेनी चाहिए। लोकसभा चुनाव की घोषणा अगले महीने हो सकती है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने और कर्ज माफी पर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के नेताओं के बीच बैठक जारी है। इस बीच हजारों किसान अलग-अलग मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू और खनौरी में डटे हुए हुए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में किसानों को प्रवेश करने से रोकने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

अयोध्या: भीड़ की वजह से 3 और नए पथ बनाने जा रही योगी सरकार, रामलला के दर्शन के लिए रोज उमड़ रहा जनसैलाब

डेस्क: यूपी के अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ आ रही है। 22 जनवरी से अब तक 45 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन कर लिए हैं। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत 3 नए पथ बनाए जाएंगे।

क्या है पूरा मामला? 

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए योगी सरकार अब अयोध्या में तीन और नए पथ बनाने जा रही है। पहला पथ लक्ष्मण पथ होगा, जो 6.70 किलोमीटर का होगा। लक्ष्मण पथ गुप्तार घाट से राजघाट तक बनेगा और ये फोर लेन होगा। वहीं दूसरा पथ अवध आगमन पथ होगा, जो 0.30 किलोमीटर का होगा। तीसरा पथ क्षीर सागर पथ होगा, जो 0.400 किलोमीटर लंबा होगा।

अयोध्या में योगी सरकार पहले से ही राम मंदिर जाने के लिए राम पथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और धर्मपथ बनवा चुकी है लेकिन राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की वजह से ये पथ कम पड़ रहे हैं। अयोध्या की सड़कों पर भारी भीड़ है। सरकार को उम्मीद है कि लक्ष्मण पथ,अवध आगमन पथ और क्षीर सागर पथ बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन में और आसानी होगी।

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, सांस लेने में दिक्कत के बाद से जारी था इलाज

डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को रविवार की दोपहर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मणिपाल अस्पताल ओल्ड एयरपोर्ट रोड के एचओड और रिपिरेटरी मेडिसिन और ट्रांसोलैंट फिजिशियन ड़ॉ. सत्य नारायण मैसूर ने कहा कि वह फिट और काम करने लायक हो गए हैं। 

दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को तबियत बिगड़ने के बाद गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए मणिपाल अस्पताल में भर्तीय कराया गया था। जहां डॉ. सत्यनारायण मैसूर ने उनका इलाज करा दिया। अस्पताल ने इस दौरान बयान दिया था कि वो सत्यनारायण मैसूर की देखरेख में हैं और विशेषज्ञों की टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। 

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए एचडी देवगौड़ा

देवगौड़ा के दामाद मंजूनाथ ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री को पिछले तीन दिनों से तेज बुखार और गंभीर रूप से खांसी हो रही थी। साथ ही उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेंक्शन भी है। उन्होंने बताया पिछले तीन दिनों में घर पर ही एंटीबायोटिक्स और कफ सप्रेसेंट्स देकर उनका इलाज किया जा रहा था। 

इसके बाद जब उनकी तबियत गुरुवार को खराब हुई तो उन्हें दोपहर के वक्त अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बता दें कि देवगौड़ा का जन्म 18 मई 1933 को कर्नाटक के वोक्कालिगा परिवार में हुआ था। वो ओबीसी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने 1950 के दशक में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। उनकी शादी चेन्नमा से हुई, जिनसे उनकी 6 संताने हैं। बात दें कि उनके बेटे एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

कैसा रहा देवगौड़ा का राजनीतिक सफर

अगर देवगौड़ा के राजनीतिक सफर की बात करें तो साल 1953-62 तक वो कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे। साल 1962 में उन्होंने होलेनारासिपुरा सीट ले पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। निर्दलीय लड़े चुनाव में वो जीत गए। इसके बाद साल 1989 तक लगातार वो 6 बार विधायक चुने गए।

साल 1972-77 के दौरान कर्नाटक विधानसभा में वो नेता प्रतिपक्ष भी रहे। इसके बाद जब इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की तो उन्हें 2 साल के लिए जेल भी जाना पड़ा। इंदिरा गांधी आपातकाल की घोषणा के बाद वो 2 बार कर्नाटक में जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। साल 1994 में उन्हीं के नेतृत्व में जनता दल ने कर्नाटक में विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गाय। जून 1996 को उन्हें भारत का प्रधानमंत्री भी बनाया गया।

राहुल गांधी को बड़ा झटका, न्याय यात्रा में फिलहाल शामिल नहीं होंगे अखिलेश यादव

डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल की न्याय यात्रा में फिलहाल अखिलेश यादव शामिल नहीं होंगे। समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि पहले सीट शेयरिंग पर फैसला होना चाहिए। आज राहुल गांधी की यात्रा से अमेठी के सपा कार्यकर्ताओ को भी कार्यक्रम से दूरी बनाने के लिए कहा गया है। बता दें कि सोमवार को राहुल गांधी की न्याय यात्रा अमेठी पहुंचेगी।

क्या है पूरा मामला?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को अमेठी और मंगलवार को रायबरेली आ रही है। समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि अखिलेश यादव राहुल की यात्रा में अमेठी या रायबरेली में शामिल होंगे। लेकिन यात्रा में शामिल होने का अखिलेश का कार्यक्रम अभी नहीं बना है। रायबरेली और अमेठी के समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्षों को अभी तैयारी के लिए नहीं कहा गया है।

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस से सीटो पर बंटवारा तय हो जाने के बाद ही अखिलेश का यात्रा में शामिल होने के कार्यक्रम बनेगा। सपा नेताओं का कहना है कि कल दोपहर तक सीट का बंटवारा होने की उम्मीद है। समाजवादी पार्टी यूपी में कांग्रेस को 15 से 16 सीट देने को तैयार है लेकिन कांग्रेस 21-22 सीट मांग रही है। विवाद सीटों की संख्या के साथ-साथ कुछ मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है, जिस पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी दोनों लड़ना चाहते हैं।

समाजवादी पार्टी को उम्मीद है कि सोमवार दोपहर तक गठबंधन को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

IND vs ENG: टीम इंडिया ने हासिल की लीड, इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत

डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को एकतरफ अंदाज में यह मुकाबला हरा दिया। एक पल के लिए ऐसा लग रहा था कि यह मैच पांचवें दिन खत्म होगा, लेकिन टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज टिक नहीं सका और 557 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए वे 122 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। यह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है।

टीम इंडिया ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अब तक की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में 372 रनों से मैच जीता था। वह जीत टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन अब लिस्ट में बड़ा फेरबदल हुआ है। वहीं बात करे पूरी दुनिया में तो यह किसी भी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में 8वीं सबसे बड़ी जीत है। इस लिस्ट में इंग्लैंड की ही टीम पहले स्थान पर है। उन्होंने साल 1928 में ऑस्ट्रेलिया को 675 रनों से हराया था।

कैसा रहा पूरे मैच का हाल

इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। खेल के पहले दिन रोहित का ये फैसला एक पल के लिए गलत साबित होता नजर आया, जब टीम इंडिया ने सिर्फ 33 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे, लेकिन वहां के कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया के लिए साझेदारी की और एक मुश्किल स्थिति में टीम को बाहर निकाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों का साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने पहली पारी 131 रन बनाए, वहीं जडेजा ने 112 रन। अंत में सरफराज खान ने कुछ दमदार शॉट खेल 62 रन बनाए और टीम इंडिया खेल के दूसरे दिन 445 के स्कोर पर ऑलआउट हुई।

भारत के युवा खिलाड़ियों का कमाल

इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए काफी तेज शुरुआत की और दिन खत्म होने तक दो विकेट खोकर 207 रन बना डाले, लेकिन टीम तीसरे दिन प्लान के साथ उतरी और आर अश्विन के बिना ही भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 319 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया के पास 126 रनों की लीड थी। इस लीड का भारत के युवा खिलाड़ियों ने जमकर फायदा उठाया और फियरलेस क्रिकेट खेलते हुए भारत को 556 रनों की लीड दिल दी। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 214 रनों की पारी खेली। 

दूसरी ओर शुभमन गिल ने 91 रन बनाए और सरफराज खान ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 4 विकेट खोकर 430 के स्कोर पर पारी घोषित की इंग्लैंड के सामने एक विशाल लक्ष्य था, लेकिन ऐसा लग रहा था कि मैच तो बड़ा आसानी से पांचवें दिन तक जाएगी। मगर भारतीय गेंदबाज कुछ और इरादे से उतरे थे। उन्होंने इंग्लैंड को 122 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर इस मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। इस दौरान जडेजा ने 5 विकेट झटके।

यशस्वी जायसवाल ने बदल दिया टेस्ट क्रिकेट का इतिहास, 147 साल में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

डेस्क: राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में दोहरा शतक जड़ दिया। इस पारी में उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए छक्कों की छड़ी लगा दी। यशस्वी जायसवाल ने इस सीरीज में एक ऐसा कारनामा कर दिया है जो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में कोई नहीं कर सका था। 

ऐसा करन वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में काफी शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। वह सीरीज में 20 से ज्यादा छक्के जड़ चुके हैं। इसी के साथ यशस्वी जायसवाल क्रिकेट के इतिहास में एक टेस्ट सीरीज के अंदर 20 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है। रोहित शर्मा ने साल 2019 साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 19 छक्के लगाए थे। 

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

22 छक्के - यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड (2024)*

19 छक्के - रोहित शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका (2019)

15 छक्के - शिमरेन हेमीमीर बनाम बांग्लादेश (2018)

15 छक्के - बेन स्टोक्स बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)

जायसवाल ने इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी 

यशस्वी जायसवाल इस पारी में 236 गेंदों पर नाबाद 214 रन बनाए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 14 चौके और 12 छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इससे पहले 1996 में वसीम अकरम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट पारी में 12 छक्के लगाए थे। 

टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी 

12 छक्के - यशस्वी जायसवाल

12 छक्के - वसीम अकरम 

11 छक्के - नाथन एस्टल 

11 छक्के - मैथ्यू हेडन 

11 छक्के - ब्रेंडन मैकुलम 

11 छक्के - ब्रेंडन मैकुलम 

11 छक्के - बेन स्टोक्स ब

11 छक्के - कुसल मेंडिस

जम्मू-कश्मीर में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, लेह में पारा -1.5 डिग्री लुढका, जानें IMD अपडेट

डेस्क: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है। रविवार को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई तो वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने रविवार से बुधवार तक केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कश्मीर में कई जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन 

मौसम विभाग ने बांडीपेारा, बाारमुला, कुपवाड़ा, गांदरबल व शोपियां जिलों के ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन की आशंका जताई है। कश्मीर में शनिवार को मौसम शुष्क रहा। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव की वजह से श्रीनगर समेत ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की धूप के बीच आसमान बादलों से ढका रहा। 

गुलमर्ग में पारा - 1.4 डिग्री रहा

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.8, गुलमर्ग में माइनस 1.4 और पहलगाम में 2.5 डिग्री रहा। लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 और कारगिल में 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 13, कटरा में 11.8, बटोटे में 8.1, भद्रवाह में 2.4 और बनिहाल में 7 डिग्री रहा।

जम्मू में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने शनिवार से उत्तर, उत्तर पश्चिम, मध्य और दक्षिण कश्मीर में हल्की से बर्फबारी की संभावना जताई। 19-20 फरवरी को हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। जम्मू में 19-20 को हल्की वर्षा की संभावना है। जम्मू संभाग के रामबन, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़ में बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है।

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की संभावनाओं पर बोले संजय राउत, 'ऐसे लोग बेईमान और बेवफा होते हैं'

डेस्क: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयास चल रहे हैं। सूत्र दावा कर रहे हैं कि 19 फरवरी को वह अपने बेटे नकुल नाथ और कई विधायकों समेत बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। हालांकि एमपी कांग्रेस इसे केवल अफवाह बता रहे हैं। लेकिन कमल नाथ और उनके बेटे के अचानक दिल्ली आना इस आशंका को और भी प्रबल कर रहे हैं। 

सभी पार्टियों में ऐसा होता है- राउत

इसी बीच उनके बीजेपी में जाने की संभावनाओं पर संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा कि सभी पार्टियों में ऐसा होता है। हमारे शिवसेना के लोग चले गए। एनसीपी के अजित पवार चले गए। इससे क्या ही फर्क पड़ता है। इन लोगों को लगता है कि इनके होने से पार्टी चल रही है। असल में पार्टी के कार्यकताओं और संगठन से पार्टी आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा कि संघर्ष के दिनों में पार्टी छोड़कर जाने वाले लोग डरपोक होते हैं। 

 बेईमान और बेवफा लोग पार्टियां छोड़ रहे- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि इन लोगों ने पार्टी के नाम पर धन कमाया और अब ये ईडी से डर रहे हैं। यह बेईमान और बेवफा लोग हैं और पार्टियों को छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी नहीं हार सकती थी। यह सबको पता था लेकिन लोगों को लगता है कि कमलनाथ जैसे लोगों ने इस इलेक्शन में गड़बड़ी की और कांग्रेस चुनाव हार गई। 

'भ्रष्ट और डरने वाले लोगों से पार्टी नहीं बनती'

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि पूरा जीवन कांग्रेस में बिताने के बाद कमलनाथ अब बीजेपी में जाएंगे। अगर फिर भी वह जाते हैं तो उन्हें 2024 के विधानसभा चुनावों में पता लग जाएगा कि उनकी क्या हैसियत है। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी डरपोक लोगों की वजह से पार्टी नहीं खड़ी है। भ्रष्ट और डरने वाले लोगों से पार्टी नहीं बनती पार्टी कार्यकर्ता से बनती है।

Go-First को खरीदेंगे स्पाइसजेट के चेयरमैन, बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर लगाई बोली

Go-First एयरलाइन की बोली लगनी शुरू हो गई है। स्पाइसजेट के MD अजय सिंह ने गो-फर्स्ट एयरलाइन को खरीदने के लिए बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बोली लगाई है। एयरलाइन ने कहा कि अजय सिंह ने यह बोली अपनी पर्सनल कैपेसिटी से लगाई है। अगर डील पक्की हो जाती है तो स्पाइसजेट नई एयरलाइन के ऑपरेशन में मदद करेगी। जरूरी स्टाफ, सर्विस और इंडस्ट्री एक्सपर्टिज प्रोवाइड करेगा।

एयरलाइन पर 6,521 करोड़ रुपये बकाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गो फर्स्ट पर अपने लेंडर्स का 6,521 करोड़ रुपये बकाया है। एक्यूइट रेटिंग्स एंड रिसर्च ने 19 जनवरी की रिपोर्ट में कहा था कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सबसे ज्यादा 1,987 करोड़ रुपये का एक्सपोजर था, वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का 1,430 करोड़ रुपये, डॉयचे बैंक का 1,320 करोड़ रुपये और IDBI बैंक का 58 करोड़ रुपये बकाया था। गो फर्स्ट लगातार फ्लाइट्स सस्पेंड करने की डेट आगे बढ़ा रही है। खबर है कि फ्लाइट नहीं उड़ने के कारण उसके पास कैश की कमी हो गई और फ्यूल भरने के लिए भी पैसे नहीं बचे। एयरलाइन के CEO कौशिक खोना का दावा है कि इंजन की खराबी से कंपनी को बीते तीन साल में 1.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.9 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गो फर्स्ट वाडिया ग्रुप की बजट एयरलाइन है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 29 अप्रैल 2004 को गो फर्स्ट की शुरुआत हुई थी। नवंबर 2005 में मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट उड़ान भरी थी। एयरलाइन के बेड़े में 59 विमान शामिल हैं। इनमें से 54 विमान A320 NEO और 5 विमान A320 CEO हैं। गो फर्स्ट 35 डेस्टिनेशन के लिए अपनी फ्लाइट ऑपरेट करता है। इसमें से 27 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन शामिल हैं। एयरलाइन ने साल 2021 में अपने ब्रांड नाम को गोएयर से बदलकर गो फर्स्ट कर दिया था। इस बीच स्पाइसजेट के MD अजय सिंह ने मीडिया से कहा, ‘मेरा विश्वास है कि गो-फर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं और इसे स्पाइसजेट के साथ काम करने के लिए ऑपरेट किया जा सकता है। इससे दोनों कैरियर्स को फायदा होगा। गो फर्स्ट यात्रियों के बीच एक ट्रस्टेड और वैल्यूएबल ब्रांड है। इसके अलावा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर स्लॉट भी है।

गो फर्स्ट को 60 दिनों का एक्सटेंशन मिला था

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने गो-फर्स्ट को कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) को पूरा करने के लिए 60 दिनों का एक्स्ट्रा टाइम दिया था। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि एयरलाइन की ओर से NCLT को बताया गया था कि तीन पार्टियों ने गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।

भाजपा ने 2024 के चुनाव के लिए 'मिशन 370' का खाका किया तैयार, पीएम मोदी ने हरियाणा में कहा, जनता कह रही 370 हटाने पर पार्टी को 370 सीटें देकर लाए

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के चुनाव के लिए 'मिशन 370' का खाका तैयार कर लिया है। शनिवार को हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था, 'जनता कह रही है कि इस बार 370 हटाने वालों को 370 सीटें देकर लाएगी।' इस मिशन को पूरा करने के लिए भाजपा ने उन 161 सीटों पर फोकस करने का फैसला किया है जो 2019 में उसके हाथ नहीं आई थी। भाजपा आलाकमान का कहना है कि अगर इनमें से 67 सीटें भी भाजपा के खाते में आ जाती हैं तो आसानी से 370 सीटों का टारगेट पूरा हो जाएगा।

नई दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हमें 370 सीटों को पार करना है और एनडीए का टारकेट 400 पार है। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी की अगुआई में भाजपा तीसरी बार भी केंद्र में सरकार बनाएगी। बता दें कि शनिवार को इस कार्यक्रम में कम से कम 11500 नेता शामिल हुए थे। जेपी नड्डा ने कहा कि जिन लोकसभा क्षेत्रों में पिछली बार भाजपा की जीत नहीं हुई थी वहां प्रवास मंत्रियों की देखरेख में विकास के काम किए गए हैं। इससे ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अगले 100 दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बूथ लेवल पर काम करके 'विकसित भारत' और 'GYAN'का संदेश जनता तक पहुंचाना है। GYAN से मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता औऱ नारी से है।

बंगाल में भी होगी जीतः नड्डा

नड्डा ने बाताया कि 2019 के बाद के 26 चुनावों में भाजपा ने 16 में बाजी मारी है। यह सब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों के भरोसे की वजह से संभव हो पाया है। मोदी जी ने जनता से जो भी वादे किए, वे पूरे करके दिखाए. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में भी अगले चुनाव के बाद भाजपा ही आने वाली है। इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भाजपा का बेहतर प्रदर्शन होने वाला है। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को सीएए से भी फायदा मिल सकता है। गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दे दिए थे कि लोकसभा चुनाव से पहले वह सीएए लागू करने वाले हैं जिसके तहत पड़ोसी देशों में अत्याचार झेल रहे धार्मिक अल्पसंख्यक भारत आ सकेंगे और उन्हें नागरिकता दी जाएगी। इसके अलावा जो हिंदू पाकिस्तान, बांग्लादेश या फिर अफगानिस्तान से भागकर भारत आ गए हैं उन्हें नागरिकता दी जाएगी। बात करें पश्चिम बंगाल की तो भाजपा तीन सीट से 77 सीटों तक आ गई है। 

अधिवेशन की शुरुआत में ही राम मंदिर का भी जिक्र किया गया। जेपी नड्डा ने 1989 के अधिवेशन को याद करते हुए कहा कि तब कुछ लोग इसका उपहास उड़ाया करते थे। लेकिन राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई।