अयोध्या: भीड़ की वजह से 3 और नए पथ बनाने जा रही योगी सरकार, रामलला के दर्शन के लिए रोज उमड़ रहा जनसैलाब
डेस्क: यूपी के अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ आ रही है। 22 जनवरी से अब तक 45 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन कर लिए हैं। हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भारी भीड़ को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत 3 नए पथ बनाए जाएंगे।
क्या है पूरा मामला?
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए योगी सरकार अब अयोध्या में तीन और नए पथ बनाने जा रही है। पहला पथ लक्ष्मण पथ होगा, जो 6.70 किलोमीटर का होगा। लक्ष्मण पथ गुप्तार घाट से राजघाट तक बनेगा और ये फोर लेन होगा। वहीं दूसरा पथ अवध आगमन पथ होगा, जो 0.30 किलोमीटर का होगा। तीसरा पथ क्षीर सागर पथ होगा, जो 0.400 किलोमीटर लंबा होगा।
अयोध्या में योगी सरकार पहले से ही राम मंदिर जाने के लिए राम पथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और धर्मपथ बनवा चुकी है लेकिन राम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की वजह से ये पथ कम पड़ रहे हैं। अयोध्या की सड़कों पर भारी भीड़ है। सरकार को उम्मीद है कि लक्ष्मण पथ,अवध आगमन पथ और क्षीर सागर पथ बन जाने के बाद श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन में और आसानी होगी।





Feb 18 2024, 21:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.7k