जम्मू-कश्मीर में कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी, लेह में पारा -1.5 डिग्री लुढका, जानें IMD अपडेट

डेस्क: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का दौर जारी है। रविवार को मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई तो वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने रविवार से बुधवार तक केंद्र शासित प्रदेश में व्यापक बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कश्मीर में कई जिलों के ऊपरी क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन 

मौसम विभाग ने बांडीपेारा, बाारमुला, कुपवाड़ा, गांदरबल व शोपियां जिलों के ऊपरी इलाकों में हिमस्खलन की आशंका जताई है। कश्मीर में शनिवार को मौसम शुष्क रहा। हालांकि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव की वजह से श्रीनगर समेत ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की धूप के बीच आसमान बादलों से ढका रहा। 

गुलमर्ग में पारा - 1.4 डिग्री रहा

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 5.8, गुलमर्ग में माइनस 1.4 और पहलगाम में 2.5 डिग्री रहा। लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 और कारगिल में 2.8 डिग्री दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 13, कटरा में 11.8, बटोटे में 8.1, भद्रवाह में 2.4 और बनिहाल में 7 डिग्री रहा।

जम्मू में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर ने शनिवार से उत्तर, उत्तर पश्चिम, मध्य और दक्षिण कश्मीर में हल्की से बर्फबारी की संभावना जताई। 19-20 फरवरी को हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है। जम्मू में 19-20 को हल्की वर्षा की संभावना है। जम्मू संभाग के रामबन, पुंछ, डोडा, किश्तवाड़ में बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है।

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की संभावनाओं पर बोले संजय राउत, 'ऐसे लोग बेईमान और बेवफा होते हैं'

डेस्क: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के कयास चल रहे हैं। सूत्र दावा कर रहे हैं कि 19 फरवरी को वह अपने बेटे नकुल नाथ और कई विधायकों समेत बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। हालांकि एमपी कांग्रेस इसे केवल अफवाह बता रहे हैं। लेकिन कमल नाथ और उनके बेटे के अचानक दिल्ली आना इस आशंका को और भी प्रबल कर रहे हैं। 

सभी पार्टियों में ऐसा होता है- राउत

इसी बीच उनके बीजेपी में जाने की संभावनाओं पर संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी है। राउत ने कहा कि सभी पार्टियों में ऐसा होता है। हमारे शिवसेना के लोग चले गए। एनसीपी के अजित पवार चले गए। इससे क्या ही फर्क पड़ता है। इन लोगों को लगता है कि इनके होने से पार्टी चल रही है। असल में पार्टी के कार्यकताओं और संगठन से पार्टी आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा कि संघर्ष के दिनों में पार्टी छोड़कर जाने वाले लोग डरपोक होते हैं। 

 बेईमान और बेवफा लोग पार्टियां छोड़ रहे- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि इन लोगों ने पार्टी के नाम पर धन कमाया और अब ये ईडी से डर रहे हैं। यह बेईमान और बेवफा लोग हैं और पार्टियों को छोड़कर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी नहीं हार सकती थी। यह सबको पता था लेकिन लोगों को लगता है कि कमलनाथ जैसे लोगों ने इस इलेक्शन में गड़बड़ी की और कांग्रेस चुनाव हार गई। 

'भ्रष्ट और डरने वाले लोगों से पार्टी नहीं बनती'

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि पूरा जीवन कांग्रेस में बिताने के बाद कमलनाथ अब बीजेपी में जाएंगे। अगर फिर भी वह जाते हैं तो उन्हें 2024 के विधानसभा चुनावों में पता लग जाएगा कि उनकी क्या हैसियत है। उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी डरपोक लोगों की वजह से पार्टी नहीं खड़ी है। भ्रष्ट और डरने वाले लोगों से पार्टी नहीं बनती पार्टी कार्यकर्ता से बनती है।

Go-First को खरीदेंगे स्पाइसजेट के चेयरमैन, बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर लगाई बोली

Go-First एयरलाइन की बोली लगनी शुरू हो गई है। स्पाइसजेट के MD अजय सिंह ने गो-फर्स्ट एयरलाइन को खरीदने के लिए बिजी बी एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ बोली लगाई है। एयरलाइन ने कहा कि अजय सिंह ने यह बोली अपनी पर्सनल कैपेसिटी से लगाई है। अगर डील पक्की हो जाती है तो स्पाइसजेट नई एयरलाइन के ऑपरेशन में मदद करेगी। जरूरी स्टाफ, सर्विस और इंडस्ट्री एक्सपर्टिज प्रोवाइड करेगा।

एयरलाइन पर 6,521 करोड़ रुपये बकाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गो फर्स्ट पर अपने लेंडर्स का 6,521 करोड़ रुपये बकाया है। एक्यूइट रेटिंग्स एंड रिसर्च ने 19 जनवरी की रिपोर्ट में कहा था कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सबसे ज्यादा 1,987 करोड़ रुपये का एक्सपोजर था, वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा का 1,430 करोड़ रुपये, डॉयचे बैंक का 1,320 करोड़ रुपये और IDBI बैंक का 58 करोड़ रुपये बकाया था। गो फर्स्ट लगातार फ्लाइट्स सस्पेंड करने की डेट आगे बढ़ा रही है। खबर है कि फ्लाइट नहीं उड़ने के कारण उसके पास कैश की कमी हो गई और फ्यूल भरने के लिए भी पैसे नहीं बचे। एयरलाइन के CEO कौशिक खोना का दावा है कि इंजन की खराबी से कंपनी को बीते तीन साल में 1.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.9 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गो फर्स्ट वाडिया ग्रुप की बजट एयरलाइन है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 29 अप्रैल 2004 को गो फर्स्ट की शुरुआत हुई थी। नवंबर 2005 में मुंबई से अहमदाबाद के लिए पहली फ्लाइट उड़ान भरी थी। एयरलाइन के बेड़े में 59 विमान शामिल हैं। इनमें से 54 विमान A320 NEO और 5 विमान A320 CEO हैं। गो फर्स्ट 35 डेस्टिनेशन के लिए अपनी फ्लाइट ऑपरेट करता है। इसमें से 27 डोमेस्टिक और 8 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन शामिल हैं। एयरलाइन ने साल 2021 में अपने ब्रांड नाम को गोएयर से बदलकर गो फर्स्ट कर दिया था। इस बीच स्पाइसजेट के MD अजय सिंह ने मीडिया से कहा, ‘मेरा विश्वास है कि गो-फर्स्ट में अपार संभावनाएं हैं और इसे स्पाइसजेट के साथ काम करने के लिए ऑपरेट किया जा सकता है। इससे दोनों कैरियर्स को फायदा होगा। गो फर्स्ट यात्रियों के बीच एक ट्रस्टेड और वैल्यूएबल ब्रांड है। इसके अलावा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर स्लॉट भी है।

गो फर्स्ट को 60 दिनों का एक्सटेंशन मिला था

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने गो-फर्स्ट को कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (CIRP) को पूरा करने के लिए 60 दिनों का एक्स्ट्रा टाइम दिया था। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि एयरलाइन की ओर से NCLT को बताया गया था कि तीन पार्टियों ने गो फर्स्ट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।

भाजपा ने 2024 के चुनाव के लिए 'मिशन 370' का खाका किया तैयार, पीएम मोदी ने हरियाणा में कहा, जनता कह रही 370 हटाने पर पार्टी को 370 सीटें देकर लाए

भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के चुनाव के लिए 'मिशन 370' का खाका तैयार कर लिया है। शनिवार को हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा था, 'जनता कह रही है कि इस बार 370 हटाने वालों को 370 सीटें देकर लाएगी।' इस मिशन को पूरा करने के लिए भाजपा ने उन 161 सीटों पर फोकस करने का फैसला किया है जो 2019 में उसके हाथ नहीं आई थी। भाजपा आलाकमान का कहना है कि अगर इनमें से 67 सीटें भी भाजपा के खाते में आ जाती हैं तो आसानी से 370 सीटों का टारगेट पूरा हो जाएगा।

नई दिल्ली में राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन के मौके पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हमें 370 सीटों को पार करना है और एनडीए का टारकेट 400 पार है। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी की अगुआई में भाजपा तीसरी बार भी केंद्र में सरकार बनाएगी। बता दें कि शनिवार को इस कार्यक्रम में कम से कम 11500 नेता शामिल हुए थे। जेपी नड्डा ने कहा कि जिन लोकसभा क्षेत्रों में पिछली बार भाजपा की जीत नहीं हुई थी वहां प्रवास मंत्रियों की देखरेख में विकास के काम किए गए हैं। इससे ज्यादा सीटें जीतने में मदद मिलेगी। इसके अलावा अगले 100 दिनों में पार्टी कार्यकर्ताओं को भी बूथ लेवल पर काम करके 'विकसित भारत' और 'GYAN'का संदेश जनता तक पहुंचाना है। GYAN से मतलब गरीब, युवा, अन्नदाता औऱ नारी से है।

बंगाल में भी होगी जीतः नड्डा

नड्डा ने बाताया कि 2019 के बाद के 26 चुनावों में भाजपा ने 16 में बाजी मारी है। यह सब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में लोगों के भरोसे की वजह से संभव हो पाया है। मोदी जी ने जनता से जो भी वादे किए, वे पूरे करके दिखाए. उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में भी अगले चुनाव के बाद भाजपा ही आने वाली है। इसके अलावा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी भाजपा का बेहतर प्रदर्शन होने वाला है। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को सीएए से भी फायदा मिल सकता है। गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दे दिए थे कि लोकसभा चुनाव से पहले वह सीएए लागू करने वाले हैं जिसके तहत पड़ोसी देशों में अत्याचार झेल रहे धार्मिक अल्पसंख्यक भारत आ सकेंगे और उन्हें नागरिकता दी जाएगी। इसके अलावा जो हिंदू पाकिस्तान, बांग्लादेश या फिर अफगानिस्तान से भागकर भारत आ गए हैं उन्हें नागरिकता दी जाएगी। बात करें पश्चिम बंगाल की तो भाजपा तीन सीट से 77 सीटों तक आ गई है। 

अधिवेशन की शुरुआत में ही राम मंदिर का भी जिक्र किया गया। जेपी नड्डा ने 1989 के अधिवेशन को याद करते हुए कहा कि तब कुछ लोग इसका उपहास उड़ाया करते थे। लेकिन राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

बिहार के बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह’ का खूनी अंत! डिटेल में पढ़िए, ट्रिपल मर्डर की दिल दहलाने वाली खौफनाक कहानी

बिहार के बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई है। यहां एक पिता अपनी बेटी को उसके ससुराल लेकर गया था, साथ में अपने बेटे को भी लेकर गया था। बेटी की ससुराल पहुंचते ही ससुराली भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बेटी के ससुर ने तीनों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को बताया गया कि पकड़ौआ विवाह के बाद से ससुराली नाराज थे, जिस कारण गोलीकांड की वारदात को अंजाम दिया गया। दो पक्षों के बीच पहले जमकर बहसबाजी हुई। फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी।गोलीकांड में एक पक्ष के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक परिवार के लोगों का कहना है कि उनकी बेटी की लव मैरिज गोबिंदपुर के रहने वाले एक युवक से हुई थी। लेकिन ससुराल वाले उनकी लड़की को अपना नहीं रहे थे।

डेढ़ साल से लड़की अपने मायके में ही रह रही थी। फिर जब लड़के के बड़े भाई की शादी की खबर लड़की के परिवार को हुई तो वे एक बार फिर अपनी बेटी को लेकर उसके ससुराल पहुंचे। उन्हें लगा कि शायद अब उनकी बेटी के ससुराल वाले उसे अपना लेंगे। लेकिन जैसे ही वे लोग वहां पहुंचे तो लड़के के घर वालों के साथ उनका विवाद हो गया। लड़के के घर वालों ने लड़की को अपने यहां रखने से साफ कर दिया। फिर दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई। बहस के बाद मारपीट. उसी दौरान लड़के के पिता ने लड़की, उसके पिता और भाई को गोली मार दी।

 पुलिस को सूचना दी गई। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। वहीं, आरोपी पक्ष फरार है. उनकी तलाश में हर जगह पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी मनीष के मुताबिक, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीनगर छर्रापट्टी निवासी उमेश यादव की बेटी की शादी गोविंदपुर वार्ड नंबर 9 निवासी संजय यादव के बेटे ललन यादव के साथ हुई थी। जिसके बाद संजय यादव के परिवार के लोगों का बराबर अपने रिश्तेदार के यहां श्रीनगर छर्रापट्टी आना-जाना शुरू हो गया। उमेश की 21 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी भी अपनी बड़ी बहन के घर गोविंदपुर आती-जाती थी।

इसी दौरान बड़ी बहन के चचेरे देवर हिमांशु से नीलू की नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। दोनों अक्सर छुप-छुप कर एक दूसरे से मिलते थे। लेकिन उनके अफेयर की भनक दोनों की परिवारों को नहीं थी। डेढ़ साल पहले एक दिन परिवार वालों ने नीलू और हिमांशु को एक कमरे में साथ में देख लिया। जैसे ही उन्हें पता चला कि दोनों के बीच अफेयर है तो वहां उन लोगों ने हिमांशु को पीटना शुरू कर दिया। जिसके बाद इस बात पर सहमति बनी कि हिमांशु और नीलू की शादी करवा दी जाए। फिर मंदिर में उनकी शादी करवा दी गई। लेकिन हिमांशु के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए उन्होंने नीलू को अपने यहां रखने से इनकार कर दिया।

15 लाख रुपये दहेज की शर्त

जिसके बाद से नीलू अपने ही मायके में रह रही थी. जबकि, हिमांशु अपने घर में। नीलू के घर वालों की मानें तो, हिमांशु के घर वाले बाद में 15 लाख दहेज की शर्त पर उनकी बेटी को रखने के लिए तैयार हो गए। नीलू के घर वालों ने जैसे तैसे करके पैसों का इंतजाम भी कर लिया। तभी उन्हें पता चला कि हिमांशु के बड़े भाई की कहीं शादी होने वाली है। नीलू के घर वालों को जब इस बात का पता चला तो वे लोग 15 लाख रुपये लेकर नीलू के ससुराल पहुंचे। उन्हें लगा कि घर में शादी का माहौल है। क्या पता अब नीलू के ससुराल वाले उसे स्वीकार कर लें। नीलू, उसके पिता 60 वर्षीय उमेश यादव और 25 वर्षीय भाई राजेश यादव जैसे ही गोबिंदपुर पहुंचे तो वहां हिमांशु के परिवार वालों के साथ उनकी बहस हो गई। हिमांशु के पिता अशोक यादव ने कहा कि वो उनकी बेटी को अपने यहां नहीं रखेंगे। वो उसे बहू नहीं मानते हैं। यह सुनते ही नीलू के परिवार और हिमांशु के परिवार के बीच मारपीट शुरू हो गई।

पकड़ौआ विवाह की बात आई सामने

तभी अशोक यादव ने बंदूक से नीलू, उमेश और राजेश को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी बीच हिमांशु और उसके परिवार वाले मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमों का गठन किया गया है। एसपी मनीष की मानें तो लोगों से पूछताछ के बाद कहीं न कहीं ये मामला पकड़ौआ विवाह का भी लग रहा है। आरोपी पक्ष के रिश्तेदारों ने बताया जा रहा है कि हिमांशु की शादी जबरन नीलू से करवा दी गई थी। जिस कारण अशोक इस रिश्ते के लिए मंजूर नहीं थे। कौन सच बोल रहा है, पुसिस की पूरी जांच के बाद ही ये सब साफ हो पाएगा।

हत्या के विरोध में आक्रोशित परिजनों ने एनएच 31 को जामकर जमकर हंगामा किया तथा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अरे रहे। हालांकि, प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद जाम को हटा लिया गया है। पीड़ित परिवार ने यह जाम साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था।

24 फरवरी को अल्मोड़ा के लोगों से वर्चुअली संवाद करेंगे प्रधानमंत्री, तैयारियों में जुटा प्रशासन

 24 फरवरी को जिले की सभी विधानसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअली संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इसकी तैयारी में प्रशासन जुट गया है। डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को कलक्ट्रेट में डीएम विनीत तोमर ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में डायट, जागेश्वर में ब्लॉक मुख्यालय, द्वाराहाट में रामली  ला मैदान, सल्ट में तहसील मुख्यालय, रानीखेत में श्रद्धानंद मैदान ताड़ीखेत, सोमेश्वर में रामलीला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने चयनित स्थलों में टैंट, खाने सहित स्क्रीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे, डीडीओ संतोष कुमार पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने ली समाधि; पीएम मोदी ने जताया शोक

डेस्क: जैन धर्म में दिगंबर मुनि परंपरा के आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने अपना शरीर त्याग दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चन्द्रगिरि तीर्थ में शनिवार (17 फरवरी) की रात 2:35 पर समाधि ली। वहीं इससे पहले उन्होंने आचार्य पद का त्याग कर दिया था और तीन दिन का उपवास और मौन धारण कर लिया था। तीन दिन उपवास के बाद उन्होंने शरीर त्याग दिए।

उनके समाधि लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा, "आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे।"

पीएम मोदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट मेरे लिए अविस्मरणीय रहेगी। तब आचार्य जी से मुझे भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था। समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

आज बंद रहेंगी जैन समाज के दुकानें

आचार्य विद्यासागर जी महाराज के समाधि लेने पर देशभर में जैन समाज के लोग आज अपनी-अपनी दुकानें बंद रखेंगे। वहीं उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर एक बजे चंद्रगिरि तीर्थ में ही होगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए देशभर से उनके शिष्य चंद्रगिरी पहुंचे हैं। गौरतलब है कि आचार्य विद्यासागर ने 6 फरवरी को योग सागर जी से चर्चा की और फिर आचार्य पद का त्याग कर दिया था। उन्होंने मुनि श्री समय सागर महाराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित करते हुए उन्हें आचार्य पद देने की घोषणा कर दी थी।

विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच विश्वास मत हासिल करने के दाैरान बोले, अरविंद केजरीवाल - आप भाजपा के लिए बड़ी चुनौती

दिल्ली विधानसभा ने आज विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शक्ति प्रदर्शन किया। विधानसभा में विश्वास मत मांगने के दौरान सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "AAP बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, यही वजह है कि उस पर हर तरफ से हमले हो रहे हैं."

CM केजरीवाल ने विधानसभा में मांगा विश्वास मत

यह दूसरी बार है जब अरविंद केजरीवाल सरकार ने विधानसभा में विश्वास मत मांगा है। 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं और बीजेपी के आठ विधायक हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, "सदन में हमारे पास बहुमत है, लेकिन इस विश्वास प्रस्ताव की जरूरत थी क्योंकि बीजेपी AAP विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही थी।

सीएम केजरीवाल का BJP पर आरोप

शुक्रवार को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा था कि AAP के दो विधायकों ने उन्हें बताया कि उनसे बीजेपी के सदस्यों ने संपर्क कर दावा किया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा, "विधायकों को बताया गया कि 21 AAP विधायक पार्टी छोड़ने पर सहमत हो गए हैं और अन्य भी बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की. विधायकों ने मुझे बताया कि उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया। जब हमने अन्य विधायकों से बात की तो हमने पाया कि उन्होंने 21 नहीं, बल्कि सात से संपर्क किया था. वे एक और ऑपरेशन लोटस को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे।

"AAP के किसी विधायक ने दल नहीं बदला"

सीएम केजरीवाल ने कहा, ''मैं यह बताना चाहता हूं कि हमारे किसी भी विधायक ने दल नहीं बदला और सभी मजबूती से हमारे साथ बने हुए हैं.'' बता दें कि यह दूसरी बार है जब अरविंद केजरीवाल सरकार ने विश्वास मत मांगा है। 70 सदस्यीय विधानसभा में आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं और बीजेपी के आठ विधायक हैं।

बता दें कि विश्वास मत से पहले, शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी किए गए पांच समन को नजरअंदाज करने पर अरविंद केजरीवाल आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली की एक अदालत में पेश हुए. कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को करेगी. उस दौरान केजरीवाल को फिजिकली अदालत में पेश होना होगा.

संदेशखाली में नरक भोग रहीं दलित महिलाएं ..! सारे दलित प्रेमी राजनेता खामोश, राष्ट्रीय SC आयोग ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने शुक्रवार (16 फरवरी) को पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के दौरे के बाद राज्य में पूर्ण अराजकता का हवाला देते हुए राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हुए महामहिम द्रौपदी मुर्मू को एक रिपोर्ट सौंपी है। दलित समुदाय के लिए कार्य करने वाले आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर ने भी राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की है। बाद में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "हमने सिफारिश की है कि अनुच्छेद 338 के तहत पश्चिम बंगाल की स्थिति को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जातियों के अधिकारों की रक्षा करना है।"

अरुण हलदर ने कहा कि राष्ट्रपति ने NCSC टीम को आश्वासन दिया है कि वह मामले को देखेंगी और कार्रवाई करेंगी। जब NCSC टीम ने यौन उत्पीड़न के पीड़ितों से मिलने के लिए संदेशखाली में प्रवेश करने की कोशिश की, तो बंगाल के कई पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। हलदर ने बताया कि, ''राज्य सरकार ने अपराधियों से हाथ मिला लिया है।'' 8 फरवरी को, पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली की महिलाएं फरार TMC नेता और ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी शेख शाहजहां और उसके कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर उतरीं हैं। 

 

महिलाओं ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने क्षेत्र में गरीबों की जमीनें जबरदस्ती हड़प लीं और महिलाओं के साथ रात-रात भर यौन उत्पीड़न किया और संतुष्ट होने पर ही उन्हें रिहा किया। आरोपियों ने ग्रामीणों को उनके द्वारा चलाए जा रहे व्यवसाय में काम भी करवाया और उन्हें उसका भुगतान भी नहीं किया। NCSC प्रमुख ने कहा कि, "हमने सिफारिश की है कि अनुच्छेद 338 के तहत पश्चिम बंगाल की स्थिति को देखते हुए वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए, जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति के अधिकारों की रक्षा करना है।"

 

बता दें कि, संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत, NCSC अनुसूचित जाति (SC) के संवैधानिक सुरक्षा उपायों के कामकाज पर सालाना और अन्य वक़्त पर राष्ट्रपति को रिपोर्ट पेश करने के लिए बाध्य है। आयोग के अध्यक्ष अरुण हलदर ने कहा कि संदेशखाली में हिंसा अनुसूचित जाति समुदाय के लोगों को प्रभावित कर रही है, यह देखते हुए कि पश्चिम बंगाल में देश में SC की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है। इसके अलावा आयोग ने बंगाल की TMC सरकार को भी नोटिस भेजकर फरार आरोपियों के खिलाफ फ़ौरन कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

उन्होंने कहा कि, "राज्य को उनकी (SC) रक्षा करनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है और वे वास्तव में राज्य सरकार के शासन के तहत पीड़ित हैं।" भाजपा की एक केंद्रीय टीम ने भी शुक्रवार को संदेशखाली का दौरा किया और कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज (शनिवार) आने वाला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा संदेशखाली जाने के लिए गठित 6 सदस्यीय भाजपा प्रतिनिधिमंडल को शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में पुलिस ने रोक दिया। टीम में पार्टी नेता अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और बृज लाल शामिल थे। भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल प्रतिनिधिमंडल के साथ संदेशखाली जा रहे हैं।

इस बीच, लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार की शिकायत पर पश्चिम बंगाल के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तलब किया था। विशेषाधिकार समिति ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को 19 फरवरी को भाजपा राज्य प्रमुख की शिकायत पर उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया है। हालाँकि, गौर करने वाली बात ये भी है कि, संदेशखाली में दलित और आदिवासी महिलाएं नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, लेकिन दलितों-आदिवासियों के नाम पर राजनीती करने वाले भीम आर्मी, बसपा, जैसे दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है, वहीं, भाजपा और कांग्रेस धुर विरोधी होते हुए भी इस मुद्दे पर एकसाथ नज़र आ रहीं हैं और संदेशखाली की महिलाओं की आवाज़ बुलंद कर रहीं हैं।

शर्मनाक! MP में सरेआम बुजुर्ग महिला के कपड़े फाड़कर मुंह में भरा मानव मल, लगाया ये गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि यहां कुछ लोगों ने एक वृद्ध महिला पर जादू-टोने का आरोप लगाते हुए मुंह में मानव मल भर दिया। घटना के पश्चात् अपराधी स्वयं पीड़ित महिला को पुलिस थाने ले गए थे। आरोप है कि पुलिस ने भी मामले की लीपापोती करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। पुलिस ने एक कागज पर महिला का केवल नाम लिखकर उसे भगा दिया। फिलहाल पीड़ित वृद्ध महिला एवं उसके पति ने पुलिस के सीनियर अफसरों से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

पीड़ित वृद्ध महिला सिला नगर की रहने वाली है। पीड़िता का आरोप है कि 15 फरवरी की प्रातः लगभग 10 बजे वह अपने घर वापस आ रही थी। इस के चलते वृद्ध महिला को उसके घर के पास रहने वाली देवका एवं उसके घर वालों ने बीच रास्ते में रोक लिया। देवका एवं उसका पूरा परिवार वृद्ध महिला पर जादू-टोने का आरोप लगाने लगे। पीड़िता के अनुसार, जब उसने जादू-टोने की बात से मना किया तो देवका एवं उसके घर वालों ने मारपीट आरम्भ कर दी।

वही इसके चलते अपराधियों ने पीड़िता के कपड़े भी फाड़ दिए। फटे कपड़ों की हालत में ही अपराधी परिवार ने वृद्ध महिला को पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं अपराधियों ने वृद्ध महिला के मुंह में जबरदस्ती मानव मल भर भी दिया। पीड़िता के अनुसार, पूरा गांव यह सब कुछ देख रहा थे मगर किसी ने उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। महिला का आरोप है कि घटना के पश्चात् जब वह अपने पति के साथ अमोला पुलिस थाने पहुंची तथा पुलिस से शिकायत दर्ज करने के लिए कहा तो पुलिस ने केवल उसका नाम एक कागज पर लिखकर थाने से भगा दिया। 

महिला ने उन पुलिसकर्मियों पर भी अपराधियों के साथ मिले होने का आरोप लगाया है। तत्पश्चात, पीड़ित महिला एवं उनका पति न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस अधिक्षक के घर पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक रघुवंशी सिंह भदोरिया के सामने आपबीती बताई तथा अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं रघुवंशी सिंह भदोरिया ने पीड़ित वृद्ध लोगों को मामले में तहकीकात कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।