*मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बागवानी टोला में मामूली विवाद के चलते हुई मारपीट में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार को मोहम्मद सईद उर्फ चीना पुत्र मोहम्मद इस्माइल 85 वर्ष निवासी मोहल्ला बागवानी टोला ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि, गुरुवार को उसके लड़के से विपक्षी अरबाज पुत्र कल्लू निवासी मोहल्ला गांधीनगर से लड़ाई झगड़ा हुआ था।
वही रंजिश मानते हुए शुक्रवार को उपरोक्त व्यक्ति व हसरत अली पुत्र अशरफ, राजू पुत्र इशरत, शानू पुत्र इशरत चारों ने मिलकर पीड़ित के घर के अंदर घुसकर गंदी-गंदी गालियां दी और लात घुसों व लाठी डंडों से मारपीट की, मेरे पुत्र दानिश के द्वारा बीच बचाव करते समय उपरोक्त लोगों ने दानिश की भी जमकर मारा पीटा।
शुक्रवार को हुई मारपीट में घायल सईद उर्फ चीना को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर देखते हुए रविवार को लखनऊ रेफर कर देने पर परिजन उसे लखीमपुर इलाज के लिए ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
सईद की मृत्यु की खबर पाकर भारी संख्या में लोग उसके आवास पर जमा हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना में सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज है और घायल की मृत्यु होने पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Feb 12 2024, 14:53