रामगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की चैंबर ने की एसपी से मांग
रामगढ़:- रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल, चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल के अध्यक्षता में एक बैठक रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे जी के साथ हुई। जिसमें शहर में आए दिनों चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं के रोक के लिए गंभीरतापूर्वक विचार किया गया।
इस पर श्री पांडे ने कहा कि हम शहर की हर गली में पेट्रोलिंग की व्यवस्था को बढ़ाएंगे तथा सभी चिन्हित अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने यह आश्वासन भी दिया की हाल ही में चट्टी बाजार स्थित नेहरू रोड में पिलानिया के यहां के यहां हुई चोरी का बहुत जल्द ही उद्वेदन कर लिया जाएगा।
साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था पर एवं शहर में घूमते आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के संबंध में बात हुई जिस पर पुलिस अधीक्षक का रूख सकारात्मक रहा शहर के सुभाष चौक पर प्रतिदिन होने वाली हेलमेट की चेकिंग पर श्री पांडे जी ने बताया कि जल्द ही स्वयं चालित कैमरा की मदद से जुर्माना की व्यवस्था की जाएगी एवं पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग को बंद किया कर दिया जाएगा।
आज की बैठक में चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह ,उपाध्यक्ष मंजीत सहानी, सचिव मानु चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सैनी एवं कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल उपस्थित थे।
Feb 11 2024, 18:48