*किशोरी को बहला फुसलाकर दूसरे समुदाय के युवक लेकर फरार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम से 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर दूसरे समुदाय के युवक लेकर फरार, पुलिस ने दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के निवासी पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को बृहस्पतिवार प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव का मोहम्मद राज उर्फ शाबान अली उनकी 17 वर्षी पुत्री को बहला फुसलाकर रात 11:00 बजे फरार हो गया ।

सुबह उठने पर उसने अपनी पुत्री को गायब देखा फोन करने पर उसका फोन बंद है, पीड़ित पिता ने कोतवाली पुलिस को पत्र देकर गांव के मोहम्मद राज उर्फ शाबान अली एवं गांव के ही सादिक अली व उनकी पत्नी पर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने उसकी पुत्री को भगाने में सहयोग किया है। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, पिता की तहरीर पर अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

*मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मौन व्रत रखकर पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर पर शुक्रवार को मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मौन व्रत रखकर पवित्र सरोवर में स्नान कर भोले शंकर की विशेष पूजा अर्चना की व सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के सैलाब ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

मौनी अमावस्या के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने पवित्र सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की, मान्यता है कि इस पवित्र सरोवर में स्नान करने से मनुष्य सभी रोगों से मुक्त हो जाता है। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और सुख समृद्धि हेतु भगवान शंकर का रुद्राभिषेक कर भगवान की कथा को श्रवण कर यथाशक्ति जरूरतमंदों को दान किया।

इस मौके पर आयोजित भंडारों में भारी संख्या श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया। मौनी अमावस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

*आंगनबाड़ी मिनी केंद्र भौनहापुर का निर्माण 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत राही के अंतर्गत बन रहे आंगनबाड़ी मिनी केंद्र भौनहापुर का निर्माण 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा। ज्ञातव्य है कि उक्त मिनी आंगनबाड़ी केंद्र वर्ष 2016 में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के द्वारा प्रारंभ किया गया था लेकिन संबंधित ठेकेदार व विभागीय उदासीनता के चलते समाचार लिखने तक उक्त केंद्र का निर्माण पूरा नहीं हो सका । जिससे ग्रामीण में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है जिससे कि ग्रामीणों को भवन का लाभ मिल सके।

गांव के राजेश राठौर, संतोष राठौर ,पप्पू राठौर, विनोद राठौर, प्रेम राठौर अखिलेश सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने भवन को ठीक कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान राही के प्रतिनिधि ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि, उक्त भवन अधूरा होने के कारण अभी ग्राम पंचायत को सौंपा भी नहीं गया है जबकि बरसात में छतें बुरी तरह टपक रही हैं और खिड़की दरवाजे भी नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते उक्त परिसर में शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है और नन्हे मुन्नों को अपने भवन के स्थान पर विद्यालय परिसर में ही शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। इस संबंध में अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा शैलेश वर्मा ने बताया कि मैंने अभी-अभी चार्ज लिया है, स्थिति की सही जानकारी नहीं है शीघ्र ही जांच कर भवन का निर्माण पूरा कराया जाएगा।

*आंगनबाड़ी मिनी केंद्र भौनहापुर का निर्माण 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत राही के अंतर्गत बन रहे आंगनबाड़ी मिनी केंद्र भौनहापुर का निर्माण 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा। ज्ञातव्य है कि उक्त मिनी आंगनबाड़ी केंद्र वर्ष 2016 में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के द्वारा प्रारंभ किया गया था लेकिन संबंधित ठेकेदार व विभागीय उदासीनता के चलते समाचार लिखने तक उक्त केंद्र का निर्माण पूरा नहीं हो सका । जिससे ग्रामीण में भारी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है जिससे कि ग्रामीणों को भवन का लाभ मिल सके।

गांव के राजेश राठौर, संतोष राठौर ,पप्पू राठौर, विनोद राठौर, प्रेम राठौर अखिलेश सिंह सहित भारी संख्या में लोगों ने भवन को ठीक कराए जाने की मांग की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान राही के प्रतिनिधि ओम प्रकाश शुक्ला ने बताया कि, उक्त भवन अधूरा होने के कारण अभी ग्राम पंचायत को सौंपा भी नहीं गया है जबकि बरसात में छतें बुरी तरह टपक रही हैं और खिड़की दरवाजे भी नहीं लगाए गए हैं, जिसके चलते उक्त परिसर में शाम होते ही अराजक तत्वों का जमावड़ा लगता है और नन्हे मुन्नों को अपने भवन के स्थान पर विद्यालय परिसर में ही शिक्षा ग्रहण करनी पड़ रही है। इस संबंध में अवर अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा शैलेश वर्मा ने बताया कि मैंने अभी-अभी चार्ज लिया है, स्थिति की सही जानकारी नहीं है शीघ्र ही जांच कर भवन का निर्माण पूरा कराया जाएगा।

*लेखपालों का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध लेखपालों का बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। लेखपाल संघ के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि आंदोलन को दबाने के लिए धरना स्थल पर लगाए गए साउंड बॉक्स की लाइट कटवा दी गई।

उन्होंने बताया कि आंदोलन की अग्रिम रणनीति तय करने के लिए शुक्रवार को धरना स्थल पर जिला कार्यकारिणी की बैठक संघ के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आहूत की गई है, जिसमें जिले की सभी तहसीलों के अध्यक्ष व मंत्री प्रतिभाग करेंगे।

ज्ञातव्य है कि लेखपालों की हड़ताल और अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत होने के कारण दूर दराज से आने वाले वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में लेखपाल संघ लहरपुर इकाई के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि, जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

*इलाही बक्स इंटर कॉलेज में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के तहत, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के तत्तावधान में चलाए जा रहे कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के तह इसत बुधवार को विकासखंड परसेंडी के इलाही बक्स इंटर कॉलेज में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संजय वर्मा पीएमडब्ल्यू व आशुतोष जोशी ने उपस्थित शिक्षकों और छात्र छात्राओं को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुष्ठ रोगियों से कोई भी भेदभाव न करें कुष्ठ रोग एक ठीक होने वाली बीमारी है। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ,भगत सिंह , दुर्गेश, प्रतिभा यादव ,कामना बाजपेई ने भी कुष्ठ रोग के लक्षणों से अवगत कराया व कुष्ठ रोगियों से सामान्य व्यवहार करने की अपील की। डॉक्टर बालकृष्ण ने बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त कराने की जिला अधिकारी की शपथ सभी बच्चों को दिलवाई गई।

*फत्तेपुर से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर से घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद रेहान पुत्र उस्मान निवासी मोहल्ला हुसैनगंज कोतवाली देहात ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, वह अपनी मोटरसाइकिल से कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर मजरा नबीनगर में मोहम्मद नईम के यहां शादी में मंगलवार को आया था।

बाइक नईम के घर के बाहर खड़ी थी बाहर निकलने पर बाइक गायब थी, जिसे अज्ञात चोर मंगलवार देर शाम चोरी कर ले गए, काफी तलाश के उपरांत भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका, पीड़ित ने बताया कि उसकी बाइक उसके ससुर मोहम्मद फारूक पुत्र अहमद शाह निवासी ग्राम फत्तेपुर कोतवाली लहरपुर के नाम थी।

काफी प्रयास करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चल सका है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

*विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव व मतदाता जागरूकता अभियान*

 शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) प्राथमिक विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव व मतदाता जागरूकता अभियान 

विकास खंड सकरन के सोहरिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम तथा मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम मनाया गया।

 कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती पूजन व वंदना के साथ किया गया इस अवशर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता,गीत प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को अध्यापकों द्वारा पुरस्कृत किया गया ।

 सम्बोधन के दौरान प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने अभिभावकों से कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को प्रति दिन विधालय अवश्य भेजें ,जिससे बच्चों की शिक्षा बेहतर होगी और आप के बच्चे पढ़ लिख कर काबिल बनेंगे इससे आप का और आपके गांव का नाम रोशन होगा।

 इस मौके पर रामकिशोर, राजेश,अनिल,लक्ष्मेन्द्र,सोबरन लाल,आदि के अलावा अध्यापक,छात्र -छात्राऐं तथा अभिभावक मौजूद थे

*लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसीलदार के विरुद्ध कार्रवाई न होने से क्षुब्ध लेखपालों ने लेखपाल संघ के आवाहन पर बुधवार को जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और घोषणा की कि जब तक तहसीलदार का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

ज्ञातव्य है कि, लेखपालों के विरुद्ध अमानवीय ,अभद्र व असंसदीय व्यवहार राजस्व निरीक्षक के द्वारा किए जाने पर लेखपालों ने तहसीलदार से न्याय के लिए मांग पत्र दिया था , जिस पर तहसीलदार ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान को ठेस पहचाने, न्याय के सिद्धांत के विपरीत मांग पत्र पर प्रतिक्रिया दी थी जिससे लेखपाल संवर्ग के मान सम्मान पर हुए आघात के चलते मंगलवार को लेखपाल संघ की स्थानीय शाखा ने पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया था और निर्णय लिया था जब तक तहसीलदार मनीष त्रिपाठी का लहरपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता तब तक अनवरत धरना प्रदर्शन व कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

लेखपाल संघ के अध्यक्ष अवध यादव ने बताया कि, बुधवार को तहसील प्रांगण में समस्त लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर सभी लेखपाल उपस्थित थे। ।

इसी क्रम में लहरपुर बार एसोसिएशन के महासचिव एस के जायसवाल ने बुधवार को प्रमुख सचिव राजस्व परिषद लखनऊ, जिला अधिकारी, अध्यक्ष/ सचिव विधिक परिषद प्रयागराज, आयुक्त महोदय लखनऊ मंडल, अध्यक्ष सचिव राजस्व परिषद को पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि विगत 31 जनवरी को अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को दिया था परंतु तहसीलदार के हठ धर्मिता पूर्ण रवैये के चलते अधिवक्ता गण अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं, जिसके चलते निर्णय लिया गया है कि सभी अधिवक्ता जब तक तहसीलदार लहरपुर का स्थानांतरण नहीं हो जाता, तब तक राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

*बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर,(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें अभिभावक, छात्र और ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

बैठक में शिक्षकों, अभिभावकों और स्वयं सेवी संस्था के पदाधिकारियों ने विभिन्न शैक्षिक मुद्दों पर चर्चा की व बेहतर उपस्थिति , निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले और खेलों में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

बैठक में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्वयं सेवी संस्था के सरबजीत सिंह ने अभिभावकों का आवाहन किया कि ,सभी लोग अपने बच्चों को प्रति दिन विधालय अवश्य भेजें ,जिससे बच्चों की शिक्षा बेहतर होगी और आप के बच्चे पढ़ लिख कर काबिल बनेंगे इससे आप का और आपके गांव का नाम रोशन होगा।

बैठक में प्रधानाध्यापक अनवर अली ने निपुण भारत मिशन, शारदा कार्यक्रम, कायाकल्प योजना तथा समर्थ कार्यक्रम के महत्व और विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने डी बी टी से प्राप्त धनराशि को संबोधित मद में व्यय करने के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने स्कूल रेडीनेस एवं चहक कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। ए एन एम व आशा बहू ने बच्चों के टीकाकरण के महत्व पर चर्चा की।इस मौके उपस्थित अभिभावकों ने विधालय को बेहतर सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लल्ली देवी , मैनादेवी, सरला देवी, उमाशंकर, गुलाली , रामपाल, हरिपाल, भोली तथा ज्ञानवती आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।