जिले में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस
जिले के सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने दी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में योगदान देने वाले लोगों/ संस्थाओं को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से किया गया सम्मानित।
नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपायुक्त द्वारा प्रदान किया गया ब्लेजर।
संरचनाएँ, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच-डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, रामगढ़ जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम के तहत् पठन-पाठन प्रारम्भ किया गया है। साथ ही, DMFT मद से मध्याह्न भोजना योजनान्तर्गत 69 विद्यालयों में गैस चुल्हा एवं सिलेंडर क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
नई पहल करते हुए सरकारी विधालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय जिला प्रशासन रामगढ द्वारा लिया गया है। बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने एवं मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कर कक्षा पांच तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी एवं कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लेजर से सम्मानित किया जाएगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से DMFT मद से कुल 67 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ जिले में नवजात शिशुओं के बेहतर ईलाज के लिए जिले के Health & Wellness सेन्टरों में कुल 30 Radiant Warmer क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, सदर अस्पताल, रामगढ़ में मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए Dialysis मशीन क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, छावनी परिषद् अस्पताल में कुल 72.00 लाख की लागत से Digital X-Ray मशीन, Ultrasound Machine एवं आवश्यक दवाईयों के क्रय की स्वीकृति दी गयी है।
समाज कल्याण द्वारा रामगढ़ जिले में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आवश्यक पोषाहार उपलब्ध कराये जा रहे है। साथ ही, DMFT मद से सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन की आपूर्ति की गयी है।
कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 79,869 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 37.01 करोड़ रुपये की छात्रवृति PFMS के माध्यम से प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 694 बीमार व्यक्तियों के बीच कुल 46 लाख रूपये उनके बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया है। साथ ही, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत् विगत वर्षों में 241 आवेदकों के बीच कुल 6.42 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया गया है।
झारखण्ड सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृह विहिन लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्प है। ऐसे गृह विहिन या कच्चे घरों में रह रहे गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सम्पोषित योजना के रूप में अबुआ आवास योजना प्रारम्भ किया गया है। अबुआ आवास योजना हेतु आवेदन दिनांक-24.11.2023 से 26.12.2023 तक आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लिया गया है। रामगढ़ जिला अंतर्गत "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना हेतु कुल 58,798 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनका सत्यापन के उपरान्त कुल-40,070 योग्य लाभार्थी पाये गये हैं। अबुआ आवास योजना हेतु रामगढ़ जिला को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4236, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7410 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5293 लक्ष्य आवंटित किया गया है। अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 2 लाख रूपये सहयोग राशि का भुगतान 4 किस्तों में किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त लक्ष्य 4236 ईकाई आवास निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में कूल 35,362 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 18.70 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ। अब तक 2795 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा के 8671 योजनाओं को पूर्ण किया गया है
पंचायती राज अन्तर्गत जिले में 90 पंचायत सचिवों की नियुक्ति करते हुए प्रखण्डों में पदस्थापित किया गया है। साथ ही, पंचायत ज्ञान केन्द्र के तहत् कुल 53 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का अधिष्ठापन कराया जा रहा है।
नियोजन-सह-कौशल विकास विभाग वर्ष 2023 में कुल 17,619 युवक/युवतियों का निबंधन जिला नियोजनालय, रामगढ़ में किया गया है। वर्ष 2023 में 05 भर्ती कैम्प एवं 02 रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 712 युवक/युवतियों का चयन राज्य एवं देश के विभिन्न कम्पनियों में हुआ है। साथ ही, जिले के 300 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कृषि विभाग द्वारा झारखण्ड ऋण माफी योजना के तहत् जिले के 9174 किसानों को 34.38 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया है। साथ ही, बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50% अनुदान पर जिले के कृषकों को 300 क्विंटल गेहूँ एवं 05 क्विंटल सरसों बीज का वितरण किया गया है। साथ ही, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के कुल 9472 कृषकों द्वारा e-KYC कराया गया है। PM-KISAN के तहत् 14वाँ किस्त के रूप में कुल 30,238 लाभुक किसानों को कुल 6.61 करोड़ उनके खातों में भेजा गया है
खनिज प्रधान होने के साथ-साथ रामगढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खेती भी होती है। वर्तमान समय में खेती करने हेतु कई तरह के आधुनिक तकनीक व उपकरण उपलब्ध है पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण के अभाव में किसान इनका लाभ नहीं ले पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के कैथा क्षेत्र में कृषक पाठशाला स्थापित करने हेतु तीव्र गती से कार्य किया जा रहा है। कृषक पाठशाला में कृषि के साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालन आदि से संबंधित आवासीय प्रशिक्षण किसानो को दिया जाएगा। साथ ही किसानो को कृषि एवं पशुपालन से जुड़े आधुनिक उपकरण व तकनीक आदि की भी जानकारी दी जाएगी
पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 180 लाभुकों को 60.23 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है। इसी वित्तीय वर्ष में जिले के सभी 125 पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में कुल 59,059 पशु चिकित्सा कार्य किया गया है। वहीं गव्य विकास के तहत् 133 लाभुकों को 59.48 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है।
जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा रामगढ़ जिला में प्रस्तावित लक्ष्य 9000 टन के विरूद्ध 8000 टन मत्स्य उत्पादन गत माह तक कर लिया गया है। 310 मत्स्य बीज उत्पादकों को तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास योजना अन्तर्गत अनुदान पर स्पॉन, जाल एवं फीड की आपूर्ति की गयी है। वहीं 05 समिति सदस्यों को सामान्य नाव एवं 01 समिति को मोटर नाव उपलब्ध कराया गया है। विस्थापित मत्स्य पालकों को स्वरोजगार हेतु परित्यक्त कोलपिट्स में DMFT से 45 केज बैटरी का अधिष्ठापन किया गया है जिससे लगभग 45 टन मछली उत्पादन संभव होगा।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत् यह जिला पूर्व में "खुले में शौच से मुक्त" है। एक भी घर बिना शौचालय के नहीं रहे. इस अभियान के तहत् पूरे जिले में फिर से घर-घर सर्वे कराते हुए लगभग 12000 नये शौचालय का निर्माण, उन लोगों के लिए किया जा रहा है, जिनका पूर्व में किसी कारण से शौचालय उपलब्ध नहीं हो सका था। सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने व अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा प्रबंधन आदि पर ध्यान देते हुए, एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रामगढ़ की स्थापना में अपना सहयोग देना है।
राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् विभिन्न पेंशन योजनाओं में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में लाभुकों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 27,585 के विरूद्ध 25,963 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं में 69.419 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में कुल 95,382 पेंशनधारियों को माह जनवरी 2024 तक 1000.00 रूपये की दर से भुगतान किया जा चुका है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिलान्तर्गत निर्धन, दिव्यांग, विधवा, भूमिहीन, निःसहाय वृद्ध वृद्धा एवं भिक्षुकों के बीच कुल 30,320 कम्बल का वितरण किया गया है।
जिले में अपराध नियंत्रण एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 65 स्थानों पर कुल 172 सी०सी०टी०वी० कैमरों के अधिष्ठान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है व अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई तथा जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत् शान्तिपूर्ण व भयमुक्तमाहौल सभी को प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रशासन व पुलिस सदैव कृतसंकल्प है।
जिले के समग्र विकास के लिए सभी जिलावासियों का प्रशासन को पूरा सहयोग व समन्वय लगातार मिल रहा है. जिसके लिए मैं आप सबों का आभार व्यक्त करता हूँ। विभिन्न Social Mediaमाध्यमों, Twitter, Facebook, Whatsapp आदि द्वारा लोग अपने सुझाव, शिकायतें, समस्याएँ लगातार जिला प्रशासन को बताया जा रहा है व प्रशासन द्वारा उसका निष्पादन किया जा रहा है।
आज के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर, आईये हम सब पुनः संकल्प लें कि संविधान की मूल भावना को केन्द्र में रखते हुए, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। महान स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं को आज के अवसर पर हम सभी श्रद्धापूर्वक नमन कर स्मरण करते हैं।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिधो- कान्हो मैदान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के बैंड समूह द्वारा बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जिसके उपरान्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, समाज कल्याण, वन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खनन, जेएसएलपीएस रामगढ़, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, निर्वाचन, कृषि, नगर परिषद, पर्यटन एवं परिवहन कार्यालय के द्वारा झांकि का प्रदर्शन किया गया। खास बात यह रही के इस बार सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ तक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन कर गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी एयर गर्ल्स को प्रथम, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी नेवी बॉयज को द्वितीय एवं एसएआरबी महिला कैंप उपकारा रामगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने प्रथम एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा कार्यालय को प्रथम, जेएसएलपीएस रामगढ़ को द्वितीय, जिला निर्वाचन कार्यालय रामगढ़ को तृतीय एवं परिवहन कार्यालय रामगढ़ को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पहली बार गणतंत्र दिवस जिला पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री देवधारी करमाली रजरप्पा विकलांग सेवा समिति, श्री वैभव कुमार शर्मा नई सराय करमाली टोला रामगढ़, श्री ओम प्रकाश महतो मुर्रामकला रामगढ़, श्री राजेश कुमार नागी डिवाइन ओंकार मिशन रामगढ़ को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में केबी +2 उच्च विद्यालय लारी चितरपुर की स्वीटी कुमारी, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स रामगढ़ कैंट की ज्योति कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय होन्हे दुलमी की रूपा कुमारी, आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय साण्डी चितरपुर की पुष्पा कुमारी, गांधी मेमोरियल जिला सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस रामगढ़ की ईशा कुमारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की काजल कुमारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के तीन विद्यालयों के सभी शिक्षकों को ब्लेजर से सम्मानित करने की घोषणा भी की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू संजय कुमार कोंगडी, अंचल अधिकारी चितरपुर दीपक मिंज प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चितरपुर चंद्रमौली, बैंक सखी रुकसाना प्रवीण, नजारत शाखा से तालेश्वर कुमार महतो, सिविल सर्जन कार्यालय से राजन कुमार दास, गोपनीय शाखा से सज्जाद हुसैन, जनसंपर्क कार्यालय से नीतीश कुमार पासवान, नगर परिषद कार्यालय से सविता देवी, उप निर्वाचन कार्यालय से अभिषेक कुमार प्रसाद, पशुपालन कार्यालय से पुनीत एक्का, नजारत शाखा से शंकर कुमार, भू अर्जन कार्यालय से अरुण कुमार, कल्याण कार्यालय से कुलदीप राम रजक, सूचना विज्ञान कार्यालय से रोशन लाल महतो, अवर निबंधक कार्यालय से स्मृति कोमल, कोषागार कार्यालय से राजकुमार सिंह, शिक्षा कार्यालय से सोमनाथ सिंह, गोपनीय शाखा से सत्येंद्र महतो, राजस्व शाखा से अनिल कुमार दास, उप विकास आयुक्त कार्यालय से नीलकमल दास, जिला अभी लेखागार से राकेश कुमार रवि, सामान्य शाखा से शफीक खान, समाज कल्याण कार्यालय से दीपशिखा विजयलक्ष्मी, उप विकास आयुक्त कार्यालय से विद्यार्थी कर्मेंद्र अग्रणी, स्थापना शाखा से संजय उरांव को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन समाज सेवी कमल किशोर बगड़िया एवं प्रधानाध्यापक कोयरीटोला उच्च विद्यालय रामगढ़ दिलीप शाह ने किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।*
Feb 06 2024, 16:31