Sitapur

Feb 06 2024, 16:24

*अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तालगांव थाना क्षेत्र के मोहरैया पुल के पास से ₹25,000 का इनामी अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम एसओजी एवं थाना तालगांव की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तालगांव क्षेत्र के ग्राम मोहरैया पुल के पास से थाना तालगांव में वांछित 25,000/- रूपए का इनामी अन्तर्जनपदीय शातिर अपराधी बिल्लू पुत्र शत्रोहन निवासी ग्राम बेदौरा थाना रेउसा को जवाबी फायरिंग में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट व 8500/- की नगदी बरामद हुई है। अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी हैं, जिसके विरुद्ध पूर्व में करीब दो दर्जन अभियोग जैसे गैंगेस्टर एक्ट, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र एवं चोरी नकबजनी, मारपीट आदि से संबंधित अभियोग पंजीकृत है।

पुलिस ने यह भी बताया कि अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, जिसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई थी जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी के गोली लगी है, जिसके बाद उसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Sitapur

Feb 06 2024, 15:56

*30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ पाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली तालगांव क्षेत्र के ग्राम टकेली में 30 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ पाया गया गया, पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम टकेली निवासिनी मूला देवी पत्नी स्वर्गीय राजू ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका 30 वर्षीय पुत्र रामभरोसे सोमवार को पड़ोस गांव करसैयरा में नाच देखने गया था, सुबह गांव के लोगों के लोगों ने बताया कि उसका लड़के राम भरोसे का शव गांव के उत्तर सड़क के किनारे चिलबल के पेड़ में गमछे से लटका है।

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, मृतक की मां के द्वारा सूचना दी गई है, शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है, प्रार्थना पत्र में कोई आरोप नहीं लगाया गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Sitapur

Feb 05 2024, 21:24

*कोतवाली का पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने निरीक्षण किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय कोतवाली का पुलिस क्षेत्राधिकारी ने किया निरीक्षण और लंबित विवेचनाओं को तेजी से निस्तारण करने के दिए निर्देश। सोमवार को शाम कोतवाली का पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने निरीक्षण किया ।

इस दौरान उन्होंने मालखाना, कंप्यूटर रूम, महिला हेल्प डेस्क, बैरकों का गहनता से निरीक्षण कर कोतवाली परिसर में बन रहे भवन का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में साफ सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने व विवेचना में तेजी लाने के लिए मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के बाद उन्होंने कोतवाली परिसर में समस्त पुलिस कर्मियों की एक बैठक भी आहूत की गई, जिसमें आगामी चुनाव व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी मुकुंद प्रकाश वर्मा सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Sitapur

Feb 05 2024, 20:43

*कुष्ठ रोग से मुक्त करने की शपथ दिलाई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परसंडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के निर्देशन में बीएमडब्ल्यू संजय वर्मा ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को कुष्ठ रोग के लक्षणों एवं इलाज के बारे में जागरूक करते हुए कुष्ठ रोगियों से भेदभाव न करने की अपील की व इस मौके पर जिलाधिकारी का संदेश पढ़ कर सुनाया व उपस्थित सभी लोगों को जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त करने की शपथ दिलाई ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से, शिशु मंदिर के प्राचार्य शरद कुमार श्रीवास्तव, वीरेंद्र कुमार, धीरज सिंह, मनोज कुमार, लाइक राम, रजनीश कुमार, रोशन लाल, अरविंद कुमार, अनिरुद्ध कुमार, श्रीमती माया, उदित प्रताप, जितेंद्र कुमार, राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती सीमा, बबलू राम सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Sitapur

Feb 05 2024, 18:08

*मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) रास्ता नही तो वोट नही के नारे लगाकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन इस दौरान कई गांवों के सैकडों लोग मौजूद थे । विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत नकैला में गेरूगा सम्पर्क मार्ग अभी तक नही बन पाया है जिससे पिपरा, गेरुहा, जमालपुर, जमसकरा, हरैया आदि गांवों के लोगों के आने जाने व अपने वाहन निकालने में काफी परेशानी होती है ग्रामीणों का आरोप है कि मार्ग को बनवाने के लिए वह लोग अधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके है उसके बाद भी मार्ग को नही बनवाया गया ग्रामीणों ने बताया चुनाव के समय नेता लोग आकर मार्ग बनवाने का वादा करते है।

उसके बाद चुनाव जीतकर दोबारा गांव को नही आते प्रदर्शन कारियों ने बताया कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले मार्ग नही बना तो सभी लोग आने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे आने वाले लोकसभा चुनाव मे अगर पक्की सड़क नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे भीड की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया इस मौके पर महेश, जाबिर अली, दीपू, रशीद, अहमद ,आजम, रामपाल, गोकरन, मनीष ,प्रमोद ,के अलावा सैकडों की संख्या में लोग मौजूद थे |

Sitapur

Feb 05 2024, 18:07

शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी: डॉ राजशेखर

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नगरीय क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज में सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का उद्घाटन नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुरू होने से शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं और भी बेहतर होंगी। यहां पर बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा, साथ ही लक्षित दंपति को उनकी मनपसंद की परिवार नियोजन की सेवाएं भी प्रदान की जाएगीं।

उन्होंने यह भी बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक के अलावा दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू हो जाने से मुंशीगंज सहित आसपास के नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को सामान्य उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। यहां पर पहले ही दिन से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं।

डॉ. राजशेखर ने बताया कि सीतापुर नगरीय क्षेत्र की यह चौथा स्वास्थ्य केंद्र है। इसके खुलने के बाद अब जिले भर में आठ नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर हो गए हैं। इनमें से चार सीतापुर शहर में हैं। इसके अलावा लहरपुर, बिसवां, महमूदाबाद और खैराबाद में एक-एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। उन्होंने बताया कि जिले की वर्तमान आबादी करीब 51.95 लाख है।

जिसमें से करीब 76.95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिले में 19 ब्लॉक सीएचसी, तीन अन्य सीएचसी, 66 पीएचसी, सात शहरी पीएचसी और 446 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। इस मौके पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एतेश, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा, शहरी स्वास्थ्य मिशन की जिला समन्वयक सीता मिश्रा, स्टाफ नर्स रंजना श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट हिमांशु मिश्रा, लैब टेक्नीशियन गौरव मिश्रा, अश्वनी शुक्ला, आरएस पाल, साेमवती, कंचन निषाद, रमेश निषाद, विकास आदि मौजूद रहे।

Sitapur

Feb 05 2024, 16:18

*एएमआर मॉडर्न पब्लिक स्कूल ओदरहा का वार्षिकोत्सव भारी उल्लास पूर्वक संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के एएमआर मॉडर्न पब्लिक स्कूल ओदरहा का वार्षिकोत्सव रविवार को भारी उल्लास पूर्वक संपन्न । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरगांव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आशीष कश्यप क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा, अमित भार्गव सदस्य जिला पंचायत सीतापुर, डा एहतशाम शानू थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सागर राजवंशी स्कूल संस्थापक ने की उन्होंने इस मौके पर विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष वर्मा , मनोज यादव, अखिलेश मिश्रा, सुधाकर मिश्रा,राम नरेश यादव,रणधीर सिंह, अरविंद मिश्र सहित भारी संख्या में अभिभावक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे। उपस्थित रहे। स्कूल के चेयरमैन अजय राजवंशी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया

Sitapur

Feb 04 2024, 19:06

*केशरी गंज जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हमेशा की तरह रविवार को भी केशरी गंज जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम, लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया जाम।

ज्ञातव्य है कि रविवार को हरगांव लखीमपुर मार्ग बंद होने के कारण सीतापुर, लखनऊ, बिस्वां जाने वाले वाहन केशरीगंज लहरपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जा रहे हैं जिसके चलते वाहनों की संख्या बढ़ जाने के कारण केशरी गंज बाजार के अंदर बार-बार जाम लग रहा था, जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने उक्त मार्ग के दोनों छोरों पर पुलिस की व्यवस्था कराकर भारी वाहनों को एक साथ निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, जाम की सूचना पर केसरीगंज तिराहे एवं हरगांव लखीमपुर जाने वाले मार्ग पर पुलिस बल तैनात कर आवागमन को सुगम बना दिया गया है।

Sitapur

Feb 04 2024, 13:59

*मरकज मस्जिद के सामने मोबाइल की बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शहर बाजार स्थित मरकज मस्जिद के सामने मोबाइल की बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात नगर के शहर बाजार चौराहा स्थित मरकज मस्जिद के सामने असद पुत्र मौलाना खालिद निवासी मोहल्ला बहलोलपुर की A To Z मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम असद अपनी मोबाइल की दुकान का शटर गिराकर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे इसी बीच शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई,नमाज समाप्त होने के बाद लोगों ने उन्हें दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी, आनन-फानन दौड़कर आने पर उन्होंने शटर उठाकर दुकान खोला तो देखा कि दुकान धू धू कर जल रही थी।

आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, और शीशे को तोड़कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। दुकानदार असद ने बताया कि, इस अग्निकांड में दुकान में रख्खा एलसीडी, लैपटॉप एसी, मोबाइल सहित लगभग 4 से 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

Sitapur

Feb 03 2024, 18:48

*भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत नगर मंडल की बैठक का आयोजन,लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर की गई चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत नगर मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बिंदवार चर्चा की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं गांव चलो अभियान की सह संयोजक बबिता गुप्ता ने डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनसंपर्क कर लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दें व उन्हें भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत करायें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश त्रिवेदी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी लोग अपने आप को पूर्ण रूप से तैयार रखें तथा पूरे मनोयोग से पार्टी से संबंधित कार्यों में लग जाए सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाएं, हर बूथ पर कार्यकर्ता पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क करें ताकि हर बूथ पर भाजपा नंबर एक पर रहे ऐसा प्रयास हम सभी का होना चाहिए।

नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बाजपेई ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर चुनाव कार्य में लग जाएं जिससे पार्टी 2024 का चुनाव अबकी बार 400 के पार के साथ विजयी हो। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, राजकुमार दत्ता, बंशीधर पाठक, राजू तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, आकाश रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी, देवेंद्र पांडे, श्याम किशोर निगम,प्रमोद बाजपेई,योगेश मिश्रा, सियाराम शर्मा, प्रदीप वाल्मीकि, अवधेश शुक्ला, विनीत गुप्ता, रामचंद्र द्विवेदी, दिलीप शुक्ला, राम प्रकाश गुप्ता, संतोष कश्यप, सुमन श्रीवास्तव, विमला मौर्य, माधव पाठक, मनीष पाठक, बलराम सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।