IIM रांची ने आयोजित किया अंतर-विश्वविद्यालय बैडमिंटन टूर्नामेंट: राधा गोविंद विश्वविद्यालय की टीम बनी विजेता

*

रामगढ़:-IIM रांची ने एक अंतर-विश्वविद्यालय खेल और खेल टूर्नामेंट का आयोजन किया, जिसमें राधा गोविंद विश्वविद्यालय के छात्रों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। 

टूर्नामेंट में शारीरिक शिक्षा के विद्यार्थी मनीषा रानी तिर्की,विनय महतो एवं सत्यम सिंह जैसे खिलाड़ी ने अपने कौशल और उत्साह का प्रदर्शन किया। इन छात्रों को तैयार करने में शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ. अमन वर्मा और कोच टीम के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

 इस जीत से राधा गोविंद विश्वविद्यालय की टीम ने उच्चतम कौशल और ऐक्य भावना की ऊँचाइयों को छूने में सफलता हासिल की है, जो आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत होगी।

छात्रों के जीत के खुशी पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह, शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव प्रियंका कुमारी,कुलसचिव डॉ.निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय कुमार,शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष एवम व्याख्याताओ ने सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुवे उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

रामगढ़:साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र:राहुल गांधी


रामगढ़:-राहुल गांधी साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज़ 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। 

बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता। 

इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा।

सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से बरही रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को मिली स्वीकृति

रामगढ़:- हम सभी अवगत हैं कि सांसद हज़ारीबाग सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति जयंत सिन्हा के प्रयासों से हज़ारीबाग को वंदे भारत और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिली है। इन ट्रेनों के संचालन से लाखों यात्रियों को अत्यंत सुविधा हो रही है।

जयंत सिन्हा से क्षेत्रवासियों ने बरही रेलवे स्टेशन पर भी इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। इस संबंध में वे निरंतर प्रयास कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया था। साथ ही वे रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क में थे। उनके प्रयासों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

रांची-मधुपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के बरही रेलवे स्टेशन पर ठहराव को स्वीकृति मिल गई है। इसका संचालन बरही से सुबह 8:59 बजे और शाम को 6:43 बजे किया जायेगा। बरही में इस ठहराव से यात्रियों को अत्यंत सुविधा होने वाली है।

जयंत सिन्हा ने कहा कि इंटरसिटी एक्सप्रेस का बरही में ठहराव होना हम सभी क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष की बात है। हम सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र के साथ काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास यात्रियों के लिए सदैव हर बेहतर सुविधा सुनिश्चित करवाना रहा है। क्षेत्र में रेल संबंधी विभिन्न विकास कार्य जारी हैं। 

अमृत स्टेशन योजना से बरकाकाना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जा रहा है। इससे क्षेत्र में रेल सेवाओं का परिदृश्य बदलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हज़ारीबाग लोकसभा निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से लगातार मुलाकात कर क्षेत्र में रेल संबंधी कार्यों पर चर्चा कर रहा हूँ।

वंदे भारत और इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत होना इन्हीं प्रयासों का परिणाम है। इसके साथ ही हम हज़ारीबाग से राजधानी एक्सप्रेस शुरू करवाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके शुरू होने पर नई दिल्ली और कोलकाता की यात्रा कर पाएंगे।

जयंत सिन्हा ने क्षेत्र में रेल सेवाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार प्रकट किया। साथ ही इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।

शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सर्वे का आयोजन


 रामग़ढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक ग्रामीण सर्वे चैप्टर गांव के विभिन्न मोहल्लों में किया गया । इस कार्यक्रम में सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

 विधार्थियो का 18 ग्रुप बनाकर गांव के विभिन्न मोहल्लों में जा कर सर्वे किया गया ।

ग्रामीण सर्वे का उद्देश्य अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना था । कुलाधिपति बी.एन.साह ने इस तरह के आयोजन को आयोजित कर समाज को जागरूक करते रहने पर बल दिया ।

राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी ने सर्वे के दौरान ग्रामीणों के सहयोग की सराहना की ।कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने हरी झंडी दिखाकर सर्वे टीम को विश्वविद्यालय परिसर से चेटर के लिए रवाना किया साथ ही अनुशासन में रहने की अपील की।कार्यक्रम शिक्षा विभाग के सभी शिक्षकों के देख-रेख में संपन्न हुआ ।

मौके पर विश्वविद्यालय के वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ.संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य अजय कुमार, शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी, व्याख्याता डॉ. रंजना पांडेय, डॉ.आशा प्रकाश, डॉ. करलुस टोप्पो, डॉ. राकेश रंजन, डॉ. अमरेश पांडेय, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. उमेश चंद्र महतो, डॉ. अनामिका कुमारी, उषा किरण श्रीवास्तव, अर्चना राणा, अनिल केशरी, बुद्धदेव महतो, राहुल चंद्र मंडल, अनुराधा लकड़ा उपस्थित रहे ।

जिले के नए अपर समाहर्ता ने किया पदभार ग्रहण*

*

रामगढ़: रामगढ़ जिले के नए अपर समाहर्ता के रूप में श्रीमती गीतांजलि कुमारी ने विधिवत रूप से निवर्तमान प्रभारी अपर समाहर्ता सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो से प्रभार ग्रहण किया। 

मौके पर उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो नव पदस्थापित अपर समाहर्ता को शुभकामनाएं दी।

रामगढ़ शहर की जन समस्याओं को लेकर एसडीओ से मुलाकात शहर में समस्याओं का अंबार:-राजेश ठाकुर


 रामगढ़ की जन समस्याओं को लेकर रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी से एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया। एक प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व में भारतीय जनता युवा मोर्चा जयपुर जिला अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने किया। जिसमें संजय जयसवाल रूपेश महतो अनुसूचित जाति उत्थान परिषद की जिला महामंत्री संतोष नायक सुनील पासवान उपस्थित थे।

 लिखित ज्ञापन में शहर के सड़क किनारे अतिक्रमण एवं सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करना, साफ सफाई, छावनी परिषद के द्वारा साफ सफाई वाला वाहन सड़क किनारे लगाकर जाम करना ऐसे विभिन्न समस्याओं को लेकर रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी को ध्यान आकृष्ट कराते हुए एसडीओ ने स्वस्थ किया. इन सारे विषयों को लेकर कार्रवाई की जाएगी श्री ठाकुर ने एसडीओ से कहा कि दिन प्रतिदिन शहर में समस्या बढ़ती जा रही है और छावनी परिषद के द्वारा कोई काम नहीं किया जाता.

 छावनी परिषद शहर के लिए कोई काम नहीं करता और दिन प्रतिदिन समस्याओं का अंबार लगता जा रहा है साफ सफाई की स्थिति बिल्कुल भी नहीं होता है शहर की सड़क नालियां की जर्जर स्थिति है.

जिले में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस


जिले के सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने दी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में योगदान देने वाले लोगों/ संस्थाओं को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

 नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपायुक्त द्वारा प्रदान किया गया ब्लेजर।

 संरचनाएँ, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच-डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, रामगढ़ जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम के तहत् पठन-पाठन प्रारम्भ किया गया है। साथ ही, DMFT मद से मध्याह्न भोजना योजनान्तर्गत 69 विद्यालयों में गैस चुल्हा एवं सिलेंडर क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

नई पहल करते हुए सरकारी विधालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय जिला प्रशासन रामगढ द्वारा लिया गया है। बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने एवं मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कर कक्षा पांच तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी एवं कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लेजर से सम्मानित किया जाएगा।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से DMFT मद से कुल 67 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ जिले में नवजात शिशुओं के बेहतर ईलाज के लिए जिले के Health & Wellness सेन्टरों में कुल 30 Radiant Warmer क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, सदर अस्पताल, रामगढ़ में मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए Dialysis मशीन क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, छावनी परिषद् अस्पताल में कुल 72.00 लाख की लागत से Digital X-Ray मशीन, Ultrasound Machine एवं आवश्यक दवाईयों के क्रय की स्वीकृति दी गयी है।

समाज कल्याण द्वारा रामगढ़ जिले में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आवश्यक पोषाहार उपलब्ध कराये जा रहे है। साथ ही, DMFT मद से सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन की आपूर्ति की गयी है।

कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 79,869 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 37.01 करोड़ रुपये की छात्रवृति PFMS के माध्यम से प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 694 बीमार व्यक्तियों के बीच कुल 46 लाख रूपये उनके बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया है। साथ ही, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत् विगत वर्षों में 241 आवेदकों के बीच कुल 6.42 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया गया है।

झारखण्ड सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृह विहिन लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्प है। ऐसे गृह विहिन या कच्चे घरों में रह रहे गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सम्पोषित योजना के रूप में अबुआ आवास योजना प्रारम्भ किया गया है। अबुआ आवास योजना हेतु आवेदन दिनांक-24.11.2023 से 26.12.2023 तक आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लिया गया है। रामगढ़ जिला अंतर्गत "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना हेतु कुल 58,798 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनका सत्यापन के उपरान्त कुल-40,070 योग्य लाभार्थी पाये गये हैं। अबुआ आवास योजना हेतु रामगढ़ जिला को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4236, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7410 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5293 लक्ष्य आवंटित किया गया है। अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 2 लाख रूपये सहयोग राशि का भुगतान 4 किस्तों में किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त लक्ष्य 4236 ईकाई आवास निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में कूल 35,362 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 18.70 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ। अब तक 2795 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा के 8671 योजनाओं को पूर्ण किया गया है

पंचायती राज अन्तर्गत जिले में 90 पंचायत सचिवों की नियुक्ति करते हुए प्रखण्डों में पदस्थापित किया गया है। साथ ही, पंचायत ज्ञान केन्द्र के तहत् कुल 53 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का अधिष्ठापन कराया जा रहा है।

नियोजन-सह-कौशल विकास विभाग वर्ष 2023 में कुल 17,619 युवक/युवतियों का निबंधन जिला नियोजनालय, रामगढ़ में किया गया है। वर्ष 2023 में 05 भर्ती कैम्प एवं 02 रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 712 युवक/युवतियों का चयन राज्य एवं देश के विभिन्न कम्पनियों में हुआ है। साथ ही, जिले के 300 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कृषि विभाग द्वारा झारखण्ड ऋण माफी योजना के तहत् जिले के 9174 किसानों को 34.38 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया है। साथ ही, बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50% अनुदान पर जिले के कृषकों को 300 क्विंटल गेहूँ एवं 05 क्विंटल सरसों बीज का वितरण किया गया है। साथ ही, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के कुल 9472 कृषकों द्वारा e-KYC कराया गया है। PM-KISAN के तहत् 14वाँ किस्त के रूप में कुल 30,238 लाभुक किसानों को कुल 6.61 करोड़ उनके खातों में भेजा गया है

खनिज प्रधान होने के साथ-साथ रामगढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खेती भी होती है। वर्तमान समय में खेती करने हेतु कई तरह के आधुनिक तकनीक व उपकरण उपलब्ध है पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण के अभाव में किसान इनका लाभ नहीं ले पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के कैथा क्षेत्र में कृषक पाठशाला स्थापित करने हेतु तीव्र गती से कार्य किया जा रहा है। कृषक पाठशाला में कृषि के साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालन आदि से संबंधित आवासीय प्रशिक्षण किसानो को दिया जाएगा। साथ ही किसानो को कृषि एवं पशुपालन से जुड़े आधुनिक उपकरण व तकनीक आदि की भी जानकारी दी जाएगी

पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 180 लाभुकों को 60.23 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है। इसी वित्तीय वर्ष में जिले के सभी 125 पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में कुल 59,059 पशु चिकित्सा कार्य किया गया है। वहीं गव्य विकास के तहत् 133 लाभुकों को 59.48 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है।

जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा रामगढ़ जिला में प्रस्तावित लक्ष्य 9000 टन के विरूद्ध 8000 टन मत्स्य उत्पादन गत माह तक कर लिया गया है। 310 मत्स्य बीज उत्पादकों को तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास योजना अन्तर्गत अनुदान पर स्पॉन, जाल एवं फीड की आपूर्ति की गयी है। वहीं 05 समिति सदस्यों को सामान्य नाव एवं 01 समिति को मोटर नाव उपलब्ध कराया गया है। विस्थापित मत्स्य पालकों को स्वरोजगार हेतु परित्यक्त कोलपिट्स में DMFT से 45 केज बैटरी का अधिष्ठापन किया गया है जिससे लगभग 45 टन मछली उत्पादन संभव होगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत् यह जिला पूर्व में "खुले में शौच से मुक्त" है। एक भी घर बिना शौचालय के नहीं रहे. इस अभियान के तहत् पूरे जिले में फिर से घर-घर सर्वे कराते हुए लगभग 12000 नये शौचालय का निर्माण, उन लोगों के लिए किया जा रहा है, जिनका पूर्व में किसी कारण से शौचालय उपलब्ध नहीं हो सका था। सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने व अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा प्रबंधन आदि पर ध्यान देते हुए, एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रामगढ़ की स्थापना में अपना सहयोग देना है।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् विभिन्न पेंशन योजनाओं में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में लाभुकों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 27,585 के विरूद्ध 25,963 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं में 69.419 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में कुल 95,382 पेंशनधारियों को माह जनवरी 2024 तक 1000.00 रूपये की दर से भुगतान किया जा चुका है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिलान्तर्गत निर्धन, दिव्यांग, विधवा, भूमिहीन, निःसहाय वृद्ध वृद्धा एवं भिक्षुकों के बीच कुल 30,320 कम्बल का वितरण किया गया है।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 65 स्थानों पर कुल 172 सी०सी०टी०वी० कैमरों के अधिष्ठान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है व अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई तथा जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत् शान्तिपूर्ण व भयमुक्तमाहौल सभी को प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रशासन व पुलिस सदैव कृतसंकल्प है।

जिले के समग्र विकास के लिए सभी जिलावासियों का प्रशासन को पूरा सहयोग व समन्वय लगातार मिल रहा है. जिसके लिए मैं आप सबों का आभार व्यक्त करता हूँ। विभिन्न Social Mediaमाध्यमों, Twitter, Facebook, Whatsapp आदि द्वारा लोग अपने सुझाव, शिकायतें, समस्याएँ लगातार जिला प्रशासन को बताया जा रहा है व प्रशासन द्वारा उसका निष्पादन किया जा रहा है।

आज के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर, आईये हम सब पुनः संकल्प लें कि संविधान की मूल भावना को केन्द्र में रखते हुए, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। महान स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं को आज के अवसर पर हम सभी श्रद्धापूर्वक नमन कर स्मरण करते हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिधो- कान्हो मैदान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के बैंड समूह द्वारा बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जिसके उपरान्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, समाज कल्याण, वन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खनन, जेएसएलपीएस रामगढ़, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, निर्वाचन, कृषि, नगर परिषद, पर्यटन एवं परिवहन कार्यालय के द्वारा झांकि का प्रदर्शन किया गया। खास बात यह रही के इस बार सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ तक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन कर गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी एयर गर्ल्स को प्रथम, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी नेवी बॉयज को द्वितीय एवं एसएआरबी महिला कैंप उपकारा रामगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने प्रथम एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा कार्यालय को प्रथम, जेएसएलपीएस रामगढ़ को द्वितीय, जिला निर्वाचन कार्यालय रामगढ़ को तृतीय एवं परिवहन कार्यालय रामगढ़ को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया।

कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पहली बार गणतंत्र दिवस जिला पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री देवधारी करमाली रजरप्पा विकलांग सेवा समिति, श्री वैभव कुमार शर्मा नई सराय करमाली टोला रामगढ़, श्री ओम प्रकाश महतो मुर्रामकला रामगढ़, श्री राजेश कुमार नागी डिवाइन ओंकार मिशन रामगढ़ को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में केबी +2 उच्च विद्यालय लारी चितरपुर की स्वीटी कुमारी, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स रामगढ़ कैंट की ज्योति कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय होन्हे दुलमी की रूपा कुमारी, आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय साण्डी चितरपुर की पुष्पा कुमारी, गांधी मेमोरियल जिला सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस रामगढ़ की ईशा कुमारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की काजल कुमारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के तीन विद्यालयों के सभी शिक्षकों को ब्लेजर से सम्मानित करने की घोषणा भी की।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू संजय कुमार कोंगडी, अंचल अधिकारी चितरपुर दीपक मिंज प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चितरपुर चंद्रमौली, बैंक सखी रुकसाना प्रवीण, नजारत शाखा से तालेश्वर कुमार महतो, सिविल सर्जन कार्यालय से राजन कुमार दास, गोपनीय शाखा से सज्जाद हुसैन, जनसंपर्क कार्यालय से नीतीश कुमार पासवान, नगर परिषद कार्यालय से सविता देवी, उप निर्वाचन कार्यालय से अभिषेक कुमार प्रसाद, पशुपालन कार्यालय से पुनीत एक्का, नजारत शाखा से शंकर कुमार, भू अर्जन कार्यालय से अरुण कुमार, कल्याण कार्यालय से कुलदीप राम रजक, सूचना विज्ञान कार्यालय से रोशन लाल महतो, अवर निबंधक कार्यालय से स्मृति कोमल, कोषागार कार्यालय से राजकुमार सिंह, शिक्षा कार्यालय से सोमनाथ सिंह, गोपनीय शाखा से सत्येंद्र महतो, राजस्व शाखा से अनिल कुमार दास, उप विकास आयुक्त कार्यालय से नीलकमल दास, जिला अभी लेखागार से राकेश कुमार रवि, सामान्य शाखा से शफीक खान, समाज कल्याण कार्यालय से दीपशिखा विजयलक्ष्मी, उप विकास आयुक्त कार्यालय से विद्यार्थी कर्मेंद्र अग्रणी, स्थापना शाखा से संजय उरांव को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन समाज सेवी कमल किशोर बगड़िया एवं प्रधानाध्यापक कोयरीटोला उच्च विद्यालय रामगढ़ दिलीप शाह ने किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।*

रामगढ़: 449 परिवारों को आशियाना में सहयोग, अपना घर एक जरूरी आवश्यकताः शालू जिन्दल


रामगढ़:- जेएसपी फाउंडेशन देश में आर्थिक रूप से कमजोर 1000 परिवारों को कर रहा घर निर्माण में सहयोग नई दिल्ली, 23 जनवरी को कुछ महत्वपूर्ण मानकों के आधार पर किसी भी देश के आर्थिक विकास को मापने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में सुधार के लिए प्रतिबद्ध जेएसपी फाउंडेशन ने अपने अनूठे कार्यक्रम “आशियाना” के दूसरे चरण में भारत के अनेक राज्यों के 449 वंचित परिवारों को अपना घर का सपना पूरा करने के लिए सहयोग प्रदान किया है। 

फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिन्दल ने शनिवार को एक विशेष कार्यक्रम में “आशियाना” के इस चरण की शुरुआत की और चयनित परिवारों को वित्तीय सहायता की चिट्ठी सौंपी। इसी कड़ी में चालू वित्त वर्ष में ही कुछ और हिताधिकारी शामिल किये जाएंगे। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिन्दल ने कहा, "हम मानते हैं कि हर व्यक्ति के सिर पर छत होनी चाहिए। हमें गर्व है कि “आशियाना” के पहले चरण में जिन 521 परिवारों को सहायता दी गई, उनमें से अनेक ने अपने सपनों का घर बना लिया है। मुझे खुशी हो रही है कि जेएसपी फाउंडेशन ने 449 और परिवारों का चयन इस योजना के लिए किया है। मुझे यकीन है कि यह उनके और उनके परिवारों के जीवन में खुशहाली लाएगा।”

वित्त वर्ष 2022-23 में लॉन्च “प्रोजेक्ट आशियाना” जिन्दल स्टील एंड पावर (जेएसपी) की सीएसआर शाखा यानी जेएसपी फाउंडेशन की एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य सीमित वित्तीय संसाधनों के कारण “अपना आशियाना” से वंचित परिवारों को उनके सपनों के घर के निर्माण में सहयोग करना है। 

इस कार्यक्रम के तहत जेएसपी फाउंडेशन प्रत्येक पात्र परिवार को शौचालय, पेयजल व्यवस्था और बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ घर बनाने के लिए 250,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता देता है। 

इस वर्ष जेएसपी फाउंडेशन ने वित्तीय सहायता के लिए 773 आवेदन प्राप्त किये, जिनमें से 449 परिवारों के आवेदन को मानकों के अनुरूप पाया गया। इनमें छत्तीसगढ़ में 304, ओडिशा में 91, उत्तर प्रदेश में 16, झारखंड में 14, बिहार में 7, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 6-6, उत्तराखंड में 3, और राजस्थान व आंध्र प्रदेश में 1-1 घर के निर्माण में सहयोग किया जाएगा। पहले चरण में 13 राज्यों के 521 परिवारों को घर के निर्माण में सहयोग किया गया। 

जेएसपी फाउंडेशन के आशियाना कार्यक्रम के तहत यह वित्तीय सहयोग अनेक चरणों में, निर्माण की प्रगति के आधार पर प्रदान किया जाता है। फाउंडेशन निर्माण कार्यों का मूल्यांकन करता है और समय पर निर्माण पूरा होने के आधार पर योग्य मामलों में बिजली, पानी, शौचालय आदि के लिए अतिरिक्त वित्तीय सहयोग भी प्रदान करता है। जेएसपी के ग्रुप हेड (सीएसआर) प्रशांत कुमार होता ने इस अवसर पर समाज में बदलाव लाने वाले फाउंडेशन के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। 

इस अवसर पर जेएसपी-अंगुल के सीएचआरओ श्री सुभदीप खान, बड़बिल के यूनिट हेड पुरुषोत्तम एम.डी., रायगढ़ प्लांट के प्रेसिडेंट एवं सीएफओ हनुमान शर्मा, पतरातू के यूनिट हेड आशीष जैन, जेपीएल-तमनार के यूनिट हेड श्री छविनाथ सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।

दिल की सेहत का रखना चाहते है ख्याल तो अपने डायट में शामिल करे ये चार चीजे


आज कल के बेतरतीब जीवनशैली में हार्ट की बीमारी आम हो गई है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोगो को बस काम की चिंता होती है, काम के प्रेशर के कारण लोग अपनी सेहत को नजर अंदाज कर देते है। अपने खान पान का ठीक से ख्याल नहीं रखते। जिस कारण कम आयु के युवा वर्ग को भी हार्ट अटैक,हार्ट फेल का खतरा बढ़ गया हैं।

दिल को हेल्दी रखने के लिए वर्कआउट के साथ-साथ सही डाइट का भी अहम रोल होता है. हेल्दी डाइट शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ रोगों से लड़ने की क्षमता देता है।

रिसर्च के मुताबिक जो लोग हेल्दी डाइट फॉलो करते हैं, उनमें दिल की बीमारियों का खतरा 31 फीसदी तक कम होता है.आइए जानते है,दिल की सेहत को स्वस्थ रखने के लिए कौन-कौन से फूड खाने चाहिए।

अखरोट

अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है. ये हमारे शरीर का कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करता है. रोजाना अखरोट खाने से धमनियों की सूजन को कम किया जा सकता है. अखरोट के हेल्दी फैट्स से दिल भी स्वस्थ रहता है.

संतरा

हाई ब्लड प्रेशर भी दिल की बीमारियों का संकेत हो सकता है. हाई बीपी की शिकायत रहने पर संतरा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें विटामिन सी के अलावा पेक्टिन फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. इसे नियमित खाने से हाई बीपी की समस्या भी दूर रहती है.

अलसी

अलसी भी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. अलसी को डाइट में शामिल करने ब्लड का फ्लो ठीक रहता है. बॉडी में फाइबर और फाइटोकेमिकल्स की कमी को पूरा करने वाली अलसी को भून कर और दूसरी रेसिपीज में एड करके खा सकते हैं.

हरे रंग की सब्जियां

हरे रंग की सब्जियों में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. इसके अलावा, इनमें नाइट्रेट भी पाया जाता है. दिल को स्वस्थ रखने के लिए पालक, बीन्स, सरसों का सार और मेथी को डाइट में शामिल करना चाहिए. इन्हें खाने से शरीर में आयरन की कमी भी दूर होती है. हरी सब्जियां खाने से ऑक्सीजन रिच ब्लड आपके हार्ट तक आसानी से पहुंच पाता है।

सदियों की प्रतिक्षा के बाद हमारे राम आ गए, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम मोदी


अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। इसी के साथ रामभक्तों का 500 साल का लंबा इंतजार खत्म हो गया है।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि सदियों के इंतजार के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। वो अब टेंट में नहीं रहेंगे। वो भव्य मंदिर में रहेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि गर्भगृह में साक्षी बनकर आपके सामने खड़ा हूं। ये क्षण आलौकिक है। उन्होंने कहा कि ये क्षण पवित्र है। प्रभु राम का हम सबपर आर्शीवाद है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह सामान्य समय नहीं है। यह काल के चक्र पर सर्वकालिक स्याही से अंकित हो रही अमिट स्मृति रेखाएं हैं। साथियों हम सब जानते हैं कि जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान अवश्य विराजमान होते हैं। मैं रामभक्त हनुमान को प्रणाम करता हूं। मैं माता जानकी, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को प्रणाम करता हूं। मैं सबको प्रणाम करता हूं। मैं इस पल दैवीय अनुभव कर रहा हूं। वे दिव्य आत्माएं, वे दैवीय विभूतियां भी हमारे आसपास उपस्थित हैं। मैं इन सबको नमन करता हूं। मैं प्रभु श्रीराम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, हमारे त्याग और तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य नहीं कर पाए।

हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की चर्चा करेंगे-पीएम मोदी

अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से हजार साल बाद भी लोग आज की इस तारीख की, आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं और इसे साक्षात घटित होते देख रहे हैं। मैं आज प्रभु श्री राम से क्षमा याचना भी करता हूं। हमारे पुरुषार्थ, त्याग, तपस्या में कुछ तो कमी रह गई होगी कि हम इतनी सदियों तक यह कार्य कर नहीं पाए। आज वह कमी पूरी हुई है। मुझे विश्वास है कि प्रभु श्री राम आज हमें अवश्य क्षमा करेंगे।

अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा-पीएम मोदी

लंबे वियोग से आई आपत्ति का अंत हो गया। त्रेता युग में तो वह वियोग केवल 14 वर्षों का था, तब भी इतना असह्य था। इस युग में तो अयोध्या और देशवासियों ने सैकड़ों वर्षों का वियोग सहा है। हमारी कई-कई पीढ़ियों ने वियोग सहा है। भारत के तो संविधान की पहली प्रति में भगवान राम विराजमान है। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद भी दशकों तक प्रभु राम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं भारत की न्यायपालिका का आभार व्यक्त करूंगा, जिसने न्याय की लाज रख ली। न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना।