शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर होंगी: डॉ राजशेखर

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। नगरीय क्षेत्र के मोहल्ला मुंशीगंज में सोमवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर) का उद्घाटन नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजशेखर ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुरू होने से शहरी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं और भी बेहतर होंगी। यहां पर बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण किया जाएगा, साथ ही लक्षित दंपति को उनकी मनपसंद की परिवार नियोजन की सेवाएं भी प्रदान की जाएगीं।

उन्होंने यह भी बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र पर एक चिकित्सक के अलावा दो अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई है। इस स्वास्थ्य केंद्र के शुरू हो जाने से मुंशीगंज सहित आसपास के नगरीय क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को सामान्य उपचार के लिए जिला चिकित्सालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। यहां पर पहले ही दिन से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं।

डॉ. राजशेखर ने बताया कि सीतापुर नगरीय क्षेत्र की यह चौथा स्वास्थ्य केंद्र है। इसके खुलने के बाद अब जिले भर में आठ नगरीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर हो गए हैं। इनमें से चार सीतापुर शहर में हैं। इसके अलावा लहरपुर, बिसवां, महमूदाबाद और खैराबाद में एक-एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। उन्होंने बताया कि जिले की वर्तमान आबादी करीब 51.95 लाख है।

जिसमें से करीब 76.95 प्रतिशत लोग ग्रामीण इलाके में रहते हैं। ग्रामीण इलाके की स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए जिले में 19 ब्लॉक सीएचसी, तीन अन्य सीएचसी, 66 पीएचसी, सात शहरी पीएचसी और 446 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। इस मौके पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एतेश, जिला मलेरिया अधिकारी मंजूषा, शहरी स्वास्थ्य मिशन की जिला समन्वयक सीता मिश्रा, स्टाफ नर्स रंजना श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट हिमांशु मिश्रा, लैब टेक्नीशियन गौरव मिश्रा, अश्वनी शुक्ला, आरएस पाल, साेमवती, कंचन निषाद, रमेश निषाद, विकास आदि मौजूद रहे।

*एएमआर मॉडर्न पब्लिक स्कूल ओदरहा का वार्षिकोत्सव भारी उल्लास पूर्वक संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के एएमआर मॉडर्न पब्लिक स्कूल ओदरहा का वार्षिकोत्सव रविवार को भारी उल्लास पूर्वक संपन्न । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश वर्मा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरगांव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आशीष कश्यप क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र भाजपा, अमित भार्गव सदस्य जिला पंचायत सीतापुर, डा एहतशाम शानू थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राम सागर राजवंशी स्कूल संस्थापक ने की उन्होंने इस मौके पर विद्यालय की प्रगति की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संतोष वर्मा , मनोज यादव, अखिलेश मिश्रा, सुधाकर मिश्रा,राम नरेश यादव,रणधीर सिंह, अरविंद मिश्र सहित भारी संख्या में अभिभावक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे। उपस्थित रहे। स्कूल के चेयरमैन अजय राजवंशी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया

*केशरी गंज जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। हमेशा की तरह रविवार को भी केशरी गंज जाने वाले मार्ग पर लगा लंबा जाम, लोगों को उठानी पड़ी भारी परेशानी, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया जाम।

ज्ञातव्य है कि रविवार को हरगांव लखीमपुर मार्ग बंद होने के कारण सीतापुर, लखनऊ, बिस्वां जाने वाले वाहन केशरीगंज लहरपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जा रहे हैं जिसके चलते वाहनों की संख्या बढ़ जाने के कारण केशरी गंज बाजार के अंदर बार-बार जाम लग रहा था, जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन ने उक्त मार्ग के दोनों छोरों पर पुलिस की व्यवस्था कराकर भारी वाहनों को एक साथ निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया।

कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, जाम की सूचना पर केसरीगंज तिराहे एवं हरगांव लखीमपुर जाने वाले मार्ग पर पुलिस बल तैनात कर आवागमन को सुगम बना दिया गया है।

*मरकज मस्जिद के सामने मोबाइल की बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के शहर बाजार स्थित मरकज मस्जिद के सामने मोबाइल की बंद दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात नगर के शहर बाजार चौराहा स्थित मरकज मस्जिद के सामने असद पुत्र मौलाना खालिद निवासी मोहल्ला बहलोलपुर की A To Z मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम असद अपनी मोबाइल की दुकान का शटर गिराकर मस्जिद में नमाज पढ़ने गए थे इसी बीच शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई,नमाज समाप्त होने के बाद लोगों ने उन्हें दुकान से धुआं निकलने की सूचना दी, आनन-फानन दौड़कर आने पर उन्होंने शटर उठाकर दुकान खोला तो देखा कि दुकान धू धू कर जल रही थी।

आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए, और शीशे को तोड़कर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया। दुकानदार असद ने बताया कि, इस अग्निकांड में दुकान में रख्खा एलसीडी, लैपटॉप एसी, मोबाइल सहित लगभग 4 से 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

*भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत नगर मंडल की बैठक का आयोजन,लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर की गई चर्चा*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत नगर मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बिंदवार चर्चा की गई।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं गांव चलो अभियान की सह संयोजक बबिता गुप्ता ने डॉo श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर जनसंपर्क कर लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दें व उन्हें भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत करायें। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामनरेश त्रिवेदी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी लोग अपने आप को पूर्ण रूप से तैयार रखें तथा पूरे मनोयोग से पार्टी से संबंधित कार्यों में लग जाए सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाएं, हर बूथ पर कार्यकर्ता पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क करें ताकि हर बूथ पर भाजपा नंबर एक पर रहे ऐसा प्रयास हम सभी का होना चाहिए।

नगर मंडल अध्यक्ष रमेश बाजपेई ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि, सभी कार्यकर्ता सक्रिय होकर चुनाव कार्य में लग जाएं जिससे पार्टी 2024 का चुनाव अबकी बार 400 के पार के साथ विजयी हो। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख उमाशंकर वर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनमोहन गुप्ता, राजकुमार दत्ता, बंशीधर पाठक, राजू तिवारी, धर्मेंद्र पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, आकाश रस्तोगी, प्रखर रस्तोगी, देवेंद्र पांडे, श्याम किशोर निगम,प्रमोद बाजपेई,योगेश मिश्रा, सियाराम शर्मा, प्रदीप वाल्मीकि, अवधेश शुक्ला, विनीत गुप्ता, रामचंद्र द्विवेदी, दिलीप शुक्ला, राम प्रकाश गुप्ता, संतोष कश्यप, सुमन श्रीवास्तव, विमला मौर्य, माधव पाठक, मनीष पाठक, बलराम सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

*स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन,स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को दी गई जानकारी*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- विकास खंड परसेंडी के जनता इंटर कॉलेज तालगांव में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र के एमपीडब्ल्यू संजय कुमार वर्मा ने विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आगामी 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने वाला पूर्ण रूप से इलाज योग बीमारी है। इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षणों की विस्तार से जानकारी दी व उपस्थित लोगों को जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के प्रयास करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रमुख रूप से रियाजुद्दीन, अमित कुमार अवस्थी, सौरभ, संजय सिंह, मोहम्मद मेराज, अरविंद, शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

*अचानक लगी आग,30 हजार नकद सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बस्ती पुरवा में अचानक लगी आग,30000 नकद सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर पाया काबू।

जानकारी के अनुसार ग्राम बस्ती पुरवा निवासी परसादी पुत्र कढिले के घर जब परिवार के सभी लोग खेतों पर काम कर रहे थे, दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते चल रही तेज हवाओं ने सभी पांच छप्परों को अपनी चपेट में ले लिया, घर में मौजूद बच्चों ने आग देखकर शोर मचाया और आग की सूचना पर भारी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए पास के तालाब से पानी लाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब परसादी की बहू अर्चना का छप्पर भी जल गया, पीड़ित परसादी ने बताया कि आग से उसका व उसकी बहू के 5 छप्पर, धान, गेहूं, लाही रजाई गद्दा साइकिल, घर गृहस्ती का सामान एवं 30000 नकद भी जल गए, परसादी ने बताया कि रविवार को लड़की की शादी की बरीक्षा करने जाना था। आग लगने से लगभग ₹100000 मूल्य का सामान जलकर राख हो गया है।

सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अंकुत वर्मा ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत की जा रही है।

*स्कूल में किचन गार्डन का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विद्यालय की किचन गार्डन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किया। इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि सभी शिक्षक विभागीय निर्देशों के अनुसार अपने अपने विद्यालयों में खाली पड़ी भूमि पर किचन गार्डन की स्थापना कर उस में उगने वाली सब्जियां मध्यान्ह भोजन के प्रयोग में लाएं, जिससे छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण पौष्टिक आहार मिलेगा और विधालय का परिवेश भी सुन्दर होगा।

उन्होंने कहा कि अपने किचन गार्डन में उगाई हुई सब्जियों में पोषण तत्व अधिक होते हैं जो बच्चों की सेहत के लिए बेहतर होते हैं। यदि शिक्षक थोड़ा सा प्रयास कर लें तो इस तरह की व्यवस्था अधिकतर स्कूलों में की जा सकती हैं। विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने बताया कि किचेन गार्डन से ताज़ा मौसमी सब्जियां और साग तो मिलता ही है इस से विधालय में हरियाली और सुन्दरता भी बढ़ती है।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किचन गार्डन का भ्रमण कर गोभी,पालक, धनिया आलू,टमाटर आदि की क्यारियों का अवलोकन कर विधालय के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, इन्दु देवी, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, तथा उमेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

शिकायतों का समय से निस्तारण करें अधिकारी : शशांक त्रिवेदी *सीके सिंह(रूपम)*

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओें को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील महोली में शनिवार को विधायक महोली शशांक त्रिवेदी की उपस्थिति में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विधायक महोली ने शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये। जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार शिकायत न करनी पड़े।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्ष कार्यवाही करते हुये शिकायतों को तय समय मेें निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे वह डिफाल्टर न होने पाये। उन्होंने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक निस्तारण हो तथा शिकायतकर्ता अवश्य संतुष्ट होना चाहिए। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी महोली अभिनव कुमार यादव सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील महोली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 58 शिकायतों में से 02 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 72 प्रार्थना पत्रों में से 07, लहरपुर में प्राप्त 39 प्रार्थना पत्रों में से 04, सिधौली में प्राप्त 90 प्रार्थना पत्रों में से 07, मिश्रिख में प्राप्त 29 प्रार्थना पत्रों में से 04, सदर में प्राप्त 31 प्रार्थना पत्रों में से 06, बिसवां में प्राप्त 50 प्रार्थना-पत्रों में से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर निर्धारित समयावधि के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेटरों और आशाओं का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र वितरण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरों के चल रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत शनिवार को पियर एजुकेटरों व आशाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

प्रशिक्षक अर्श काउंसलर सविता दीक्षित, डॉक्टर जामिद अली डॉक्टर प्रणव, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, बीपीएम गौरव सक्सेना ने पियर एजुकेटरों व आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था में बदलाव, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वस्थ व्यवहार के लिए स्वस्थ मस्तिष्क, किशोरावस्था में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, हिंसा और मेरे अधिकार, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि विषयों पर जो आपको जानकारी दी गई है उससे किशोर किशोरियों को जागरूक करें।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, पियर एजुकेटरों व आशाओं के तीन बैचों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, शनिवार को 40 पियर एजुकेटरों व 10 आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए ।