*स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन,स्कूली बच्चों एवं शिक्षकों को दी गई जानकारी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- विकास खंड परसेंडी के जनता इंटर कॉलेज तालगांव में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया गया। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र के एमपीडब्ल्यू संजय कुमार वर्मा ने विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आगामी 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग आसानी से पहचाने जाने वाला पूर्ण रूप से इलाज योग बीमारी है। इस मौके पर उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षणों की विस्तार से जानकारी दी व उपस्थित लोगों को जनपद को कुष्ठ रोग से मुक्त करने के प्रयास करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रमुख रूप से रियाजुद्दीन, अमित कुमार अवस्थी, सौरभ, संजय सिंह, मोहम्मद मेराज, अरविंद, शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
Feb 03 2024, 18:48