*अचानक लगी आग,30 हजार नकद सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बस्ती पुरवा में अचानक लगी आग,30000 नकद सहित घर गृहस्थी का सामान जलकर राख। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग पर पाया काबू।
जानकारी के अनुसार ग्राम बस्ती पुरवा निवासी परसादी पुत्र कढिले के घर जब परिवार के सभी लोग खेतों पर काम कर रहे थे, दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते चल रही तेज हवाओं ने सभी पांच छप्परों को अपनी चपेट में ले लिया, घर में मौजूद बच्चों ने आग देखकर शोर मचाया और आग की सूचना पर भारी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए पास के तालाब से पानी लाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब परसादी की बहू अर्चना का छप्पर भी जल गया, पीड़ित परसादी ने बताया कि आग से उसका व उसकी बहू के 5 छप्पर, धान, गेहूं, लाही रजाई गद्दा साइकिल, घर गृहस्ती का सामान एवं 30000 नकद भी जल गए, परसादी ने बताया कि रविवार को लड़की की शादी की बरीक्षा करने जाना था। आग लगने से लगभग ₹100000 मूल्य का सामान जलकर राख हो गया है।
सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल अंकुत वर्मा ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत की जा रही है।
Feb 03 2024, 18:46