*स्कूल में किचन गार्डन का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विद्यालय की किचन गार्डन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किया। इस मौके खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के इस अनुकरणीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि सभी शिक्षक विभागीय निर्देशों के अनुसार अपने अपने विद्यालयों में खाली पड़ी भूमि पर किचन गार्डन की स्थापना कर उस में उगने वाली सब्जियां मध्यान्ह भोजन के प्रयोग में लाएं, जिससे छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण पौष्टिक आहार मिलेगा और विधालय का परिवेश भी सुन्दर होगा।

उन्होंने कहा कि अपने किचन गार्डन में उगाई हुई सब्जियों में पोषण तत्व अधिक होते हैं जो बच्चों की सेहत के लिए बेहतर होते हैं। यदि शिक्षक थोड़ा सा प्रयास कर लें तो इस तरह की व्यवस्था अधिकतर स्कूलों में की जा सकती हैं। विद्यालय के शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने बताया कि किचेन गार्डन से ताज़ा मौसमी सब्जियां और साग तो मिलता ही है इस से विधालय में हरियाली और सुन्दरता भी बढ़ती है।

खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने किचन गार्डन का भ्रमण कर गोभी,पालक, धनिया आलू,टमाटर आदि की क्यारियों का अवलोकन कर विधालय के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर शिक्षक अनवर अली, जुबेर वारिस, रामचन्द्र वर्मा, इन्दु देवी, राजीव कुमार, रामावती वर्मा, तथा उमेश चन्द्र आदि मौजूद थे।

शिकायतों का समय से निस्तारण करें अधिकारी : शशांक त्रिवेदी *सीके सिंह(रूपम)*

सीतापुर- जनता की शिकायतों एवं समस्याओें को स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देशानुसार तहसील महोली में शनिवार को विधायक महोली शशांक त्रिवेदी की उपस्थिति में जिलाधिकारी अनुज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उन्होंने सभी शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना एवं उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विधायक महोली ने शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाये। जिससे शिकायतकर्ता को बार-बार शिकायत न करनी पड़े।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जोर देकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागाध्यक्ष कार्यवाही करते हुये शिकायतों को तय समय मेें निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे वह डिफाल्टर न होने पाये। उन्होंने कहा कि समस्त विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापरक निस्तारण हो तथा शिकायतकर्ता अवश्य संतुष्ट होना चाहिए। आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों को सुनकर उनके प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी महोली अभिनव कुमार यादव सहित संबंधित विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील महोली में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 58 शिकायतों में से 02 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 72 प्रार्थना पत्रों में से 07, लहरपुर में प्राप्त 39 प्रार्थना पत्रों में से 04, सिधौली में प्राप्त 90 प्रार्थना पत्रों में से 07, मिश्रिख में प्राप्त 29 प्रार्थना पत्रों में से 04, सदर में प्राप्त 31 प्रार्थना पत्रों में से 06, बिसवां में प्राप्त 50 प्रार्थना-पत्रों में से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष बची हुयी शिकायतों को पृष्ठांकित कर निर्धारित समयावधि के अन्दर संबंधित अधिकारी को निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।

*राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत पियर एजुकेटरों और आशाओं का प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र वितरण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

सीतापुर- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पियर एजुकेटरों के चल रहे 6 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत शनिवार को पियर एजुकेटरों व आशाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

प्रशिक्षक अर्श काउंसलर सविता दीक्षित, डॉक्टर जामिद अली डॉक्टर प्रणव, डॉ प्रज्ञा शरण आनंद, बीपीएम गौरव सक्सेना ने पियर एजुकेटरों व आशाओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोरावस्था में बदलाव, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वस्थ व्यवहार के लिए स्वस्थ मस्तिष्क, किशोरावस्था में यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, हिंसा और मेरे अधिकार, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि विषयों पर जो आपको जानकारी दी गई है उससे किशोर किशोरियों को जागरूक करें।

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, पियर एजुकेटरों व आशाओं के तीन बैचों को प्रशिक्षित किया जा चुका है, शनिवार को 40 पियर एजुकेटरों व 10 आशाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित कर उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए ।

*संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- संपूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम की अध्यक्षता में संपन्न। समाधान दिवस में 39 शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी शिकायतों के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए जिसमें से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने शेष 35 शिकायतों को संबंधित विभागों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी, नायब तहसीलदार अशोक यादव, उप वन क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव , नगर अधिशासी अधिकारी अनिरुद्ध पटेल, डॉक्टर भारतेंदु पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत जयप्रकाश वर्मा, सहायक विकास अधिकारी कृषि राजकुमार वर्मा, सिंचाई नवीन कुमार, डॉक्टर भारतेंदु पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ओमेंद्र वर्मा सहित सभी तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

*युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 93 छात्र छात्राओं में बांटे गए स्मार्टफोन*

कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- क्षेत्र के सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल गणेशपुर में शनिवार को युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 93 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह ने सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिवेश में छात्र जीवन में मोबाइल की सकारात्मक उपयोगिता अति अनिवार्य है, उन्होंने सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के लिए परिश्रम के साथ सेवाभावी बनने पर जोर दिया तथा छात्र-छात्राओं को मन, वचन एवं कर्म से निर्धारित कर्तव्यों को करते हुए सफलता के सोपानों को छूने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रबंधक अशरफ बिलाल ने कहाकि प्रदेश के अध्यनरत युवाओ के सशाक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारभ्भ किया गया है, छात्र और छात्राओं को फोन के माध्यम से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए।

संस्था प्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खुले आसमान में अपनी ऊंची उड़ान के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर डा० वरुण, डा० सुधीर बघेल, डा० कृति सिंह, राम सेवक, नरेंद्र सिंह, जकी बशर, हाशिम अंसारी, रियाजुदीन अंसारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

संस्था की डायरेक्टर सबाहत बिलाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*ज्ञान वापी मामले में पूजा के अधिकार को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ज्ञान वापी मामले में पूजा के अधिकार को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर।अपर पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र का भ्रमण कर स्थित का लिया जायजा।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर नगर व ग्रामीण अंचलों में भारी पुलिस बल ने गश्त कर शांत व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।

नगर के शहर बाजार चौराहा स्थित प्रमुख मरकज मस्जिद व अन्य मुख्य स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। ज्ञातव्य है कि ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद पूरे प्रदेश में व्यापक सतर्कता बरती जा रही है शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के चलते क्षेत्र की सभी मस्जिदों पर

पुलिस अलर्ट रही।

नगर के शहर बाजार चौराहे पर उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा व पुलिस के द्वारा संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।

शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण किया गया। क्षेत्र में जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई।

*कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक ग्राहकों को उठानी पड़ी भारी परेशानी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की अग्रणी बैंक इण्डियन बैंक की स्थानीय शाखा में शुक्रवार को कनेक्टिविटी न होने के कारण बैंक ग्राहकों को उठानी पड़ी भारी परेशानी, दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले खाताधारक कनेक्टिविटी ठीक होने की उम्मीद में बैठे रहे अन्त में शाम को निराश हो कर लौट गए।

। बैंक शाखा प्रबंधक दीपक कुमार रस्तोगी ने बताया कि, नेटवर्क समस्या के कारण कार्य बाधित है, समस्या ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है, शीघ्र ही समस्या का समाधान कर बैंकिंग सेवाएं बहाल कर दी जाएगी।

इस मौके पर उपस्थित खाता धारक अनवर अली, कामिनी देवी, रामस्वरूप, स्वामी दयाल आदि ने बताया कि सहालग का मौसम होने के कारण पैसे की अत्यंत आवश्यकता है, परंतु बैंक में नेटवर्क समस्या होने के चलते पैसा नहीं मिल पा रहा है।

*ई रिक्शा चालक का मस्जिद के बाहर से ई रिक्शा हुआ चोरी*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर में शुक्रवार को नमाज पढ़ने गए ई रिक्शा चालक का मस्जिद के बाहर से ई रिक्शा हुआ चोरी।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मीरा टोला निवासी रशीद अहमद पुत्र मजीद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार दोपहर विश्वा चुंगी मस्जिद के पास अपना ई रिक्शा खड़ा करके मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया नमाज पढ़ कर वापस आने पर उसे अपना रिक्शा नहीं मिला।

काफी तलाश करने के बाद भी ई रिक्शा का कुछ पता नहीं चल सका ।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया की प्रार्थना पत्र मिला है सीसीटीवी कैमरों की जांच कर शीघ्र ही ई रिक्शा चोरी का अनावरण कर दिया जाएगा।

*प्राथमिक विद्यालय उमरिया एवं पिपरिया झील पर बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बर्ड फेस्टिवल के तहत शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय उमरिया एवं पिपरिया झील पर बच्चों को पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर डिप्टी रेंजर हरीश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार व वन दरोगा ओम प्रकाश, अरविंद कुमार ने पिपरिया झील पर पक्षियों व विदेशी पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

प्राथमिक विद्यालय उमरिया पर शिक्षक टी एन चौरसिया के द्वारा बर्ड फेस्टिवल के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को विभिन्न चिड़ियों के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें संरक्षित करने के लिए जागरूक किया।

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राजकीय पशु चिकित्सालय के द्वारा ग्राम सुल्तानपुर हरिप्रसाद में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का शुभारंभ ग्राम प्रधान उमेश शुक्ला ने किया।

पशु मेले में 572 पशुओं की जांच की गई जिसमें 18 पशुओं का गर्भ परीक्षण किया गया, 8 पशु गर्भित पाए गए शेष खाली थे, मेले में 350 पशुओं को पेट के कीड़े की दवा पिलाई गई और 118 पशुओं को मिनरल मिक्सचर दिया गया तथा 28 पशुओं को गर्मी में लाने हेतु दवाई दी गई व 45 पशुओं को चारा खाने और दूध बढ़ाने की दवाइयां दी गई ।

मेले में प्रमुख रूप से डॉक्टर राकेश कुमार उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी भारतेंदु कुमार ,रामकृष्ण वर्मा ,सूर्यपाल, रहमत अली, विजय कुमार, हरद्वारी लाल, योगेंद्र वर्मा, आशुतोष मिश्र सहित भारी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे।