*युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 93 छात्र छात्राओं में बांटे गए स्मार्टफोन*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- क्षेत्र के सेंट बिलाल कान्वेंट स्कूल गणेशपुर में शनिवार को युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 93 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक रजनीश कुमार सिंह ने सरकार द्वारा छात्रों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिवेश में छात्र जीवन में मोबाइल की सकारात्मक उपयोगिता अति अनिवार्य है, उन्होंने सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण के लिए परिश्रम के साथ सेवाभावी बनने पर जोर दिया तथा छात्र-छात्राओं को मन, वचन एवं कर्म से निर्धारित कर्तव्यों को करते हुए सफलता के सोपानों को छूने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रबंधक अशरफ बिलाल ने कहाकि प्रदेश के अध्यनरत युवाओ के सशाक्तिकरण के लिए स्मार्टफोन वितरण योजना का शुभारभ्भ किया गया है, छात्र और छात्राओं को फोन के माध्यम से अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाना चाहिए।
संस्था प्राचार्य भूपेंद्र सिंह ने छात्र व छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा खुले आसमान में अपनी ऊंची उड़ान के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर डा० वरुण, डा० सुधीर बघेल, डा० कृति सिंह, राम सेवक, नरेंद्र सिंह, जकी बशर, हाशिम अंसारी, रियाजुदीन अंसारी सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
संस्था की डायरेक्टर सबाहत बिलाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Feb 03 2024, 16:47