Sitapur

Feb 02 2024, 20:11

*टहनियों की छंटाई के चलते बाधित रहेगी बिजली*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।विद्युत बंदी की सूचना

सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 03- 02.2024 दिन शनिवार को लहरपुर तहसील उपकेंद्र के बिसवा रोड फीडर पर अनुरक्षण माह के अंतर्गत लाइनों के समीप पेड़ों की टहनियों की कटाई छटाई का कार्य सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होना सुनिश्चित किया गया है, कृपया उक्त समय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें और पानी इत्यादि पहले से ही भर लें उक्त जानकारी

उपखंड अधिकारी,विद्युत वितरण उपखंड लहरपुर ने दी।

Sitapur

Feb 02 2024, 20:09

*गांव चलो अभियान को लेकर बैठक का आयोजन*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) बिकास खंड सकरन के गोडियनपुरवा चौराहे पर भाजपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव चलो अभियान कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।

जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी तथा मंडल अध्यक्ष हरगोबिन्द मौर्या सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में गांव चलो अभियान कार्यक्रम की रूप रेखा को लेकर चर्चा की गई। गांव चलो अभियान में सभी शक्ति केंद्रों के प्रभारियों को बढ चढ कर हिस्सा लेने के लिये कहा गया।

जिसके तहत सभी प्रभारियों को शक्तिकेंद्र में प्रवास करना है। साथ ही लोगों से संपर्क कर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही।

जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी देने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अजय पटेल,अनिल निषाद,रंजीत सिंह, शैलेन्द्र द्विवेदी,सुधाकर मिश्रा, ममता मिश्रा, रोहित प्रताप वर्मा,पप्पू मिश्रा (प्रधान),सुभाष अवस्थी,उषा देबी,सुशील पांडेय सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sitapur

Feb 02 2024, 15:42

*नेत्र शिविर में 265 मरीजों ने कराया अपना पंजीकरण*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र की बी पैक्स साधन सहकारी समिति बेहटा पकौड़ी की ग्राम सभा जालिमपुर मडोर में सहकारिता विभाग के तत्वाधान में अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से 15 वें नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 265 मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। डॉक्टर कोमल यादव, डॉक्टर बृजेंद्र सिंह व पैरामेडिकल स्टाफ रोहित श्रीवास्तव, आशा लता, नेहा, सादिया, अंकित दीक्षित, शाहनवाज हुसैन, सत्यार्थ पांडे, मोहिनी सिंह ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। शिविर के आयोजक अपर जिला सहकारी अधिकारी सिद्धार्थ कुमार आर्य ने बताया कि 95 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर आंख अस्पताल ऑपरेशन हेतु भेजा गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जयकुमार वर्मा, राज किशोर कनौजिया, सलिल श्रीवास्तव, अमित सिंह, सचिन दीक्षित, रामनारायण मिश्र, प्रमोद सिंह, अमर सिंह, पवन मिश्रा, रमाकांत शुक्ला सहित भारी संख्या में ग्रामीण व नेत्र रोगी उपस्थित थे।

Sitapur

Feb 01 2024, 18:21

*पेट के कीड़ों से एनीमिया के शिकार हो जाते किशोर-किशोरिया: डॉ. अग्रवाल*

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अर्थात नेशनल डीवर्मिंग डे (एनडीडी) का आयोजन गुरुवार को स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों पर किया गया। मुख्य आयोजन शहर के सदर बाजार स्थित हिन्द आदर्श इंटर कॉलेज में किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के उप प्रबंधक डॉ. एके अग्रवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके बाद उन्होंने छात्र-छात्राओं को पेट में कीड़े (कृमि) होने के कारणों और दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजॉल को खाने से होने वाले लाभों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पेट में कीड़े होने के चलते बच्चों और किशोरों में खून की कमी हो जाती है, दरअसल कीड़े पूरा पोषण खा जाते हैं, जिससे बच्चे और किशोर-किशोरियां कुपोषण का शिकार होकर खून की कमी (एनीमिया) से ग्रसित हो जाते हैं।

इसीलिए एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर/किशोरियों के पेट से कीड़े (कृमि) निकालने के लिए एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जा रही है। आज दवा खाने से छूटे हुए बच्चों को पांच फरवरी को माॅपअप राउंड चला कर दवा खिलाई जाएगी। इस मौके पर उप प्रबंधक डॉ. ने शहर के हिन्दू कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के अलावा खैराबाद के प्राथमिक विद्यालय गुरपलिया, रहीमाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर, खैरमपुर, रहीमाबाद, कम्पोजिट विद्यालय कमाल सराय के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र कमाल सराय, रहीमाबाद का निरीक्षण कर बच्चों व किशोर-किशोरियों को पेट के कीड़े निकालने की दवा खिलाने की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि बच्चे अक्सर जमीन में गिरी चीज उठाकर खा लेते हैं। कई बार वह नंगे पैर ही घूमते हैं। इससे उनके पेट में कीड़े (कृमि) चले जाते हैं। जिससे कि शरीर में आयरन की अवशोषण क्षमता बढ़ जाती है और खून की कमी दूर होती है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरकेएसके) के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि हर वर्ष, साल में दो बार अभियान चलाकर दो बार पेट के कीड़े निकालने वाली दवा खिलाई जाती है।

इस अभियान के तहत जिले के 5,854 सरकारी और निजी विद्यालयों के अलावा 4,232 आंगनबाड़ी केंद्रों को शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत 24,63,800 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाने का लक्ष्य है।

इस मौके पर सदर पीएचसी के चिकित्साधिकारी डॉ. शानू कुमार, आरकेएसके के जिला समन्वयक शिवाकांत, आरबीएसके की डीईआईसी प्रबंधक डॉ. सीमा कसौंधन, किशोर स्वास्थ्य काउंसलर कुलदीप, रीता दीक्षित, एएनएम सरोजनी देवी, आशा कार्यकर्ता सुदामा, साधना, रेखा, काॅलेज के प्रबंधक अफजल खान, प्राचार्य नेहा रहमान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Sitapur

Feb 01 2024, 17:37

*आई केयर नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष मोहम्मद हसीन खान ने किया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय शहर बाजार चौराहे पर सीतापुर आई केयर नेत्र जांच केंद्र का शुभारंभ पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष मोहम्मद हसीन खान ने किया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद हसीन खां ने कहा कि, क्षेत्र में आंखों की जांच और ईलाज के लिए लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था और इलाज के लिए सीतापुर दौड़ना पड़ता था,अब नगर क्षेत्र में आंखों की जांच हेतु सीतापुर आई केयर नेत्र जांच केंद्र के खुलने से लोगों को नेत्र संबंधी सारी सुविधाएं यही उपलब्ध हो रही हैं।

इस मौके पर डॉ लुबना जमशेद, खुर्शीद अहमद, डॉ एस के जायसवाल, जमशेद, मुशीर बेग, हसन खां, अवधेश मिश्रा, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Sitapur

Feb 01 2024, 16:00

*साइबर ठगों ने एक बी फार्मा कर रहे छात्र को बनाया निशाना*


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौशीपुर कलां में साइबर ठगों ने एक बी फार्मा कर रहे छात्र को बनाया निशाना, धोखाधड़ी करके खाते से उड़ाए 3211रुपये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रौशीपुर कलां मजरा निबौरी निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र हनीफ ने पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई के तहत शिकायत भेज कर आरोप लगाया है कि, बुधवार शाम उसके मोबाइल पर सद्दाम नामक व्यक्ति का एक फोन आया कि तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें ₹25000 भेजे हैं, जिसका मैसेज भी मेरे मोबाइल पर दिख रहा था, उसने कहा कि मेरे दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है मेरे अकाउंट से पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है तुम इन्हीं रुपयों में से₹15000 तुरंत भेज दो।

इसी बीच उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट से 3211रुपये निकाल लिए गए। मोहम्मद इमरान ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग करते हुए अपने रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।

Sitapur

Feb 01 2024, 15:59

*जलभराव व कीचड़ युक्त रास्ते से निकलने पर मजबूर नौनिहाल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) जलभराव व कीचड में निकल कर विद्यालय जा रहे नौनिहाल लोगों के घरों का पानी स्कूल के पास भरने से रहता है जलभराव |

कस्बा सकरन के प्राथमिक विद्यालय के सामने मोहल्ले के लोगों के घरों के नापदान का गन्दा पानी भर जाता है जिसके चलते विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को कीचड़ व पानी से गुजरना पडता है कीचड़ में गिरकर बच्चे चोटिल हो जाते है इसके अलावा बाजार जाने वाले रास्ते पर तथा शीतला माता मंदिर के पास जलभराव की समस्या बनी रहती है घरों के गंदे पानी से हर समय दुर्गंध आती रहती है।

जिसके चलते बाजार आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है विद्यालय के सामने लोगों के घरों का पानी भरने की शिकायत अध्यापक माधवराम अवस्थी द्वारा कई बार प्रधान व पुलिस से की गयी उसके बाद भी लोगों ने अपने घरों का पानी नही बंद किया ग्रामीण प्रदीप कुमार,जयदीप,सतीश,कमल आदि ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है |

Sitapur

Feb 01 2024, 15:58

*आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम गंगा दीन पुरवा में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन एम एस मेडिकल स्टोर पर किया गया।

शिविर के आयोजक डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने बताया कि शिविर में 120 नेत्र रोगियों ने इलाज के लिए अपना पंजीकरण कराया आंख अस्पताल सीतापुर से आई टीम की डॉक्टर अनुज्ञा व पैरामेडिकल स्टाफ के आरिफ बुशरा, आदित्य, स्वाती, कृपाल व राम किशोर शुक्ला ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया और साठ नेत्र रोगियों को जांच के उपरांत ऑपरेशन के योग्य पाया जिन्हें ऑपरेशन के लिए बस द्वारा आंख अस्पताल सीतापुर ले जाया गया ।

जहां उनका सफल ऑपरेशन किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य उत्तम शर्मा, ग्राम प्रधान राजेश कुमार मोहम्मद उमर, मोहम्मद सलीम, डॉक्टर मोहम्मद अनीस सहित दूर दराज से आए नेत्र रोगी उपस्थित थे।

Sitapur

Feb 01 2024, 15:57

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। एक फरवरी बृहस्पतिवार राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के रूप में क्षेत्र के विभिन्न विधालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया गया।इस मौके पर बच्चों को पेट के कीड़ों से छुटकारा दिलाने के लिए एलबेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई।

ज्ञातव्य है कि कृमि मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए खण्डशिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी ने समस्त शिक्षकों और अभिभावकों का आवाहन किया कि सभी लोग इस पुनीत कार्य में अपना सक्रिय योगदान करें, जिससे सभी बच्चों को पेट के कीड़ों से छुटकारा मिले और वह अपना सेहतमंद भविष्य सुनिश्चित कर सकें।

क्षेत्र के ओम कमल इण्टर कालेज में प्रबंधक दिव्य कृष्ण मिश्रा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर के चिकित्सक डाक्टर सैय्यद राशिद अली ने बच्चों और अभिभावकों को एलबेंडाजोल टेबलेट के फायदे के बारे में जानकारी दी तथा उपस्थित बच्चों को दवा खिलायी।

प्राथमिक विद्यालय ईरापुर, प्राथमिक विद्यालय नव्वापुर, प्राथमिक विद्यालय शाहाबाद तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुर और मस्जिदया आदि विधालयों में भी उपस्थित बच्चों को एलबेंडाजोल टेबलेट खिलायी गई।

Sitapur

Feb 01 2024, 14:20

*दबंगों ने महिला को पीटा केस दर्ज*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) खेत से घर आ रही महिला को दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा महिला की तहरीर पर चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज |

सकरन थाना क्षेत्र के बाछेपुर गांव निवासी आरती बुधवार की साम करीब सात बजे अपने खेत से घर आ रही थी घर के करीब पहुंचते ही गांव के ही निवासी कमलकिशोर,मानी,कामिनी,मीना आदि ने उसे गालियां देते हुये लाठी डंडों से मारने लगे आरती द्वारा शोर मचाने पर बीच बचाव करने आयी उसकी ननद रेशू को भी दबंगो ने मारा पीटा चीख पुकार सुनकर मौके पर पहंचे ग्रामीणों को देख दबंग भाग गये आरती ने चारों लोगों के बिरूद्ध सकरन थाने पर तहरीर दी है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल आरती को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेजा है |

एसओ दिग्विजय पांडेय ने बताया कि मामले में चार लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |