*साइबर ठगों ने एक बी फार्मा कर रहे छात्र को बनाया निशाना*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौशीपुर कलां में साइबर ठगों ने एक बी फार्मा कर रहे छात्र को बनाया निशाना, धोखाधड़ी करके खाते से उड़ाए 3211रुपये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रौशीपुर कलां मजरा निबौरी निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र हनीफ ने पुलिस अधीक्षक को जनसुनवाई के तहत शिकायत भेज कर आरोप लगाया है कि, बुधवार शाम उसके मोबाइल पर सद्दाम नामक व्यक्ति का एक फोन आया कि तुम्हारे पिताजी ने तुम्हें ₹25000 भेजे हैं, जिसका मैसेज भी मेरे मोबाइल पर दिख रहा था, उसने कहा कि मेरे दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है मेरे अकाउंट से पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है तुम इन्हीं रुपयों में से₹15000 तुरंत भेज दो।
इसी बीच उसके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट से 3211रुपये निकाल लिए गए। मोहम्मद इमरान ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग करते हुए अपने रुपए वापस दिलाए जाने की मांग की है।
Feb 01 2024, 17:37