*जलभराव व कीचड़ युक्त रास्ते से निकलने पर मजबूर नौनिहाल*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) जलभराव व कीचड में निकल कर विद्यालय जा रहे नौनिहाल लोगों के घरों का पानी स्कूल के पास भरने से रहता है जलभराव |
कस्बा सकरन के प्राथमिक विद्यालय के सामने मोहल्ले के लोगों के घरों के नापदान का गन्दा पानी भर जाता है जिसके चलते विद्यालय आने वाले छात्र छात्राओं को कीचड़ व पानी से गुजरना पडता है कीचड़ में गिरकर बच्चे चोटिल हो जाते है इसके अलावा बाजार जाने वाले रास्ते पर तथा शीतला माता मंदिर के पास जलभराव की समस्या बनी रहती है घरों के गंदे पानी से हर समय दुर्गंध आती रहती है।
जिसके चलते बाजार आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है विद्यालय के सामने लोगों के घरों का पानी भरने की शिकायत अध्यापक माधवराम अवस्थी द्वारा कई बार प्रधान व पुलिस से की गयी उसके बाद भी लोगों ने अपने घरों का पानी नही बंद किया ग्रामीण प्रदीप कुमार,जयदीप,सतीश,कमल आदि ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है |
Feb 01 2024, 16:00